Yono SBI Registration कैसे करे

Yono SBI Registration Process in Hindi: देश के सबसे बड़े बैंकों में से एक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अन्य बैंकों की भांति अपने ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार की मोबाइल बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है। बैंक समय के साथ चलने का प्रयास कर रहा है, और इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं को शुरू करने के बाद, अब यह अपनी मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के साथ आया है। बैंक के पास अपने ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर विभिन्न प्रकार के बैंकिंग एप्लिकेशन उपलब्ध हैं। इनमें एसबीआई एनीवेयर पर्सनल (SBI Anywhere Personal), एसबीआई योनो (SBI YONO), भीम एसबीआई पे (BHIM SBI Pay) और एसबीआई बडी शामिल हैं। भारत के वित्त मंत्री नें 24 नवंबर, 2017 को योनो की शुरुआत की।

योनो ऑनलाइन शॉपिंग, यात्रा बुकिंग, टैक्सी बुकिंग, ट्रेन टिकट, मूवी टिकट, ऑनलाइन शिक्षा और रिटेल पर विशेष छूट सहित 100 से अधिक ई-कॉमर्स फर्मों से सेवाएं प्रदान करता है। यदि आप भी एसबीआई योनो एप के माध्यम से अपने अनेकों कार्यों को सरलता से सम्पादित करना चाहते है, तो Yono SBI Registration कैसे करे ? इससे सम्बंधित समस्त प्रकार की जानकारी साझा करने के साथ ही आपको यहाँ Yono SBI Online Activation Process in Hindi के बारें में विस्तार पूर्वक बताया जा रहा है|

योनो एसबीआई ऐप क्या है (YONO SBI App)

भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र (Public Area) के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) काफी  लंबे समय से अपने ग्राहकों को असंख्य बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करता आ रहा हैं। अपने ग्राहकों की संतुष्टि को पूरा करने के लिए बैंक नें वर्ष 2017 में अपना बिल्कुल नया मोबाइल एप्लिकेशन एसबीआई योनो लॉन्च किया, जो बैंकिंग और जीवन शैली सुविधाओं को एकीकृत करता है। YONO ऐप में 6 बड़े ई-कॉमर्स प्लेयर्स, Flipkart, Amazon, Yatra, Ola, आदि की मदद से 14 विभिन्न श्रेणियों के लाइफस्टाइल उत्पाद शामिल हैं। SBI का लक्ष्य इस पहल के साथ हर वित्तीय और जीवन शैली की जरूरत के लिए वन-स्टॉप समाधान सर्च करना है।

योनो का फुल फॉर्म और अर्थ (YONO Full Form & Meaning)

योनो का फुल फॉर्म यू ओनली नीड वन (You Only Need One) है| भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल बैंकिंग ऐप (Digital Banking App) है। योनो का लक्ष्य बैंकिंग, जीवन शैली, बीमा, निवेश और खरीदारी की जरूरतों के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनना है। इस ऐप के माध्यम से कई कार्य किए जा सकते हैं, जिनमें लोन के लिए आवेदन करना, तत्काल सेविंग अकाउंट ओपन करना, यहां तक ​​कि ऑनलाइन शॉपिंग करना शामिल है।

योनो एप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एसबीआई और उसके सहायक वित्तीय उत्पादों जैसे एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards), एसबीआई कैप्स (SBI Caps), एसबीआई म्यूचुअल फंड्स (SBI Mutual Funds), एसबीआई जनरल (SBI General) और एसबीआई लाइफ़ (SBI General and SBI Life) को योनो ऐप में एकीकृत किया गया है।

इस ऐप के उपयोगकर्ता होम लोन और ऑटो लोन जैसे ऋणों के लिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा YONO का उपयोग फंड ट्रांसफर और यहां तक ​​कि आपकी सावधि जमा (Fixed Deposit) पर लोन/ओवरड्राफ्ट प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है। YONO अपनी तरह का एक अनूठा डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म (Digital Banking Platform) है और 60 से अधिक ई-कॉमर्स ऑफ़र और सौदों सहित अनुकूलित उत्पादों की एक श्रृंखला प्रदान करता है। यह ऐप एक एकीकृत और निर्बाध अनुभव (Seamless Experience) के लिए डिज़ाइन किया गया है।

योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन कैसे करे (Yono SBI Online Activation Process in Hindi)

 1. इन्टरनेट बैंकिंग द्वारा योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन (YONO SBI Registration Through Internet Banking)

  • योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन के लिए  सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से SBI YONO App डाउनलोड कर Open करना होगा।
  • यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में Existing Customer है, तो उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको रजिस्टर विद माई एटीएम कार्ड (Register With My ATM Card) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • अगले स्टेप में आपको अपना CIF Code और अपने अकाउंट नंबर को भरना होगा, इसके पश्चात Submit पर क्लिक करना होगा|
  • आपके अकाउंट से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा, जिसे आपको फिल कर Next पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको यहाँ अपने ATM Card से सम्बंधित डिटेल्स को भरने के बाद Submit पर क्लिक करना होगा|
  • अब स्क्रीन पर SBI Account Details प्रदर्शित होगी, जिसे देखने के पश्चात Next पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको पहली बार लॉग इन करने के लिए Temporary Password Create करना होगा, आप अपनी इच्छानुसार पासवर्ड दर्ज कर Submit पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नमबर पर एक SMS आएगा, जिसमें पहली बार लॉग इन करने के लिए User Name दिया गया होगा| जिससे आप लॉग इन कर सकते है|
  • इस प्रक्रिया के पूरा होने के पश्चात आप अपना एक New Unique User Name & Password बना सकते है।
  • नया User Name और Password आप जैसे ही एप में सबमिट करेंगे, आपको Successful Internet Banking का मैसेज प्राप्त हो जायेगा|

2. एसएमएस के माध्यम से योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (YONO SBI Registration Process Through SMS)

  • ‘MBSIRG’ लिखकर 9223440000/9223567676 पर SMS करें।
  • आपको SMS द्वारा यूजर आईडी (User ID) और एमपिन (M-Pin) मिल जायेगा।

3. एसबीआई एटीएम के माध्यम से योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (YONO SBI Registration Process through SBI ATM)

  • आपको अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाना होगा और स्क्रीन पर मोबाइल रजिस्ट्रेशन के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपना पंजीकृत सेल नंबर इंटर करना होगा, जो बैंक के साथ रजिस्टर्ड है।
  • अब आपको एक एसएमएस (SMS) प्राप्त होगा।
  • बैंक द्वारा दी जाने वाली मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

4. ब्रांच के माध्यम से योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (YONO SBI Registration Process through Branch)

  • आपको अपनी बैंक के  होम ब्रांच में जाकर और मोबाइल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म फिल करना होगा।
  • मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज का लाभ प्राप्त करने हेतु आपको संबंधित कर्मचारियों को फॉर्म जमा करना होगा।

एसबीआई योनो ऐप में MPIN क्या है और इसे कैसे सेट करें (What is SBI YONO App MPIN and How to Set It)

  • एमपिन मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या है। यह 6 अंकों का होता है| इसके सेट हो जाने के बाद आप किसी भी समय मोबाइल नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन कर सकते है।
  • YONO MPIN सेट करने के लिए YONO ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद दोबारा लॉग इन करें, जिसमें आपको MPIN You will Get the Option to Set आप्शन में अपना 6 डिजिट का Yono SBI MPIN सेट करने के बाद आपको Next ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर अंतिम बार एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी वेरीफाई करने के बाद एसबीआई योनो में आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन में एसबीआई योनो नेट बैंकिंग का उपयोग कर पाएंगे।
  • इस तरह से आप आसानी से अपने मोबाइल में एसबीआई योनो ऐप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल से आप अपने एसबीआई सेविंग अकाउंट से सम्बंधित  सभी प्रकार के कार्य आप अपने घर में बैठकर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।   

योनो एप्लीकेशन कितना सुरक्षित है (How Safe is YONO Application)

योनो एप्लिकेशन का उपयोग करते समय एक और महत्वपूर्ण बात जो दिमाग में आती है, वह है इससे जुड़ी सुरक्षा। योनो किसी भी अन्य ऐप की तुलना में अधिक सुरक्षित है, जिसका उपयोग ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए किया जाता है। इसके पीछे कारण यह है, कि ग्राहकों की सुरक्षा और सुरक्षा भारतीय स्टेट बैंक की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ग्राहकों की सुरक्षा के लिए वह सर्वोत्तम डेटा सुरक्षा तंत्र का उपयोग करते हैं ताकि ग्राहक की जानकारी सुरक्षित रहे और कोई समझौता न हो। 

ऐप को ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही लॉन्च किया जाता है। चूंकि यह एक एसबीआई प्रमाणित उत्पाद है इसलिए इसकी विश्वसनीयता पर संदेह नहीं किया जा सकता है| लेकिन योनो ऐप की प्रामाणिकता तभी प्रभावित होती है जब ग्राहक किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपना व्यक्तिगत विवरण साझा करते है। हालांकि कभी-कभी योनो एप्लिकेशन कुछ त्रुटि दिखाता है और धीरे-धीरे काम करता है, लेकिन किए गए सभी लेनदेन प्रोफाइल पासवर्ड, लेनदेन पासवर्ड और ओटीपी के माध्यम से सुरक्षित हैं। कोई भी लेनदेन होने से पहले, संदेश पंजीकृत नंबर पर भेजे जाते हैं। इसके अलावा ऐसे आवेदनों का परीक्षण आरबीआई द्वारा किया जाता है और गुणवत्ता और सुरक्षा को विभिन्न चरणों में नियंत्रित और मॉनिटर किया जाता है।

योनो एसबीआई एप्लीकेशन की विशेषताएं (YONO SBI Application Features)

  • यदि आप किसी करणवश अपना एटीएम घर में भूल जाते है, तो योनो कैश का उपयोग करके आप बिना एटीएम कार्ड के एसबीआई एटीएम से पैसे निकाल सकते है।
  • इस ऐप की सहायता से कस्टमर अपनी दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों जैसे मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, बिलों का भुगतान और मोबाइल रिचार्ज, और बैलेंस पूछताछ कर सकते हैं। 
  • योनो एप्लिकेशन के साथ आप एसबीआई के साथ एक नया अकाउंट भी ओपन कर सकते है।
  • YONO ऐप की एक और खास बात यह है, कि यह बिना इंटरनेट बैंकिंग के भी काम कर सकता है। जब ऐप आपसे पूछे कि आपके पास इंटरनेट बैंकिंग है या नहीं, तो नहीं पर क्लिक करें और एटीएम कार्ड के माध्यम से लॉगिन चुनें। YONO ऐप द्वारा मांगी गई डिटेल्स भरने पर आप बिना इंटरनेट बैंकिंग आईडी के भी ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। 
  • YONO ऐप से ग्राहक तुरंत 10,000 रुपये ट्रांसफर कर सकता है और 10,000 रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर करने में 4 घंटे तक का समय लगता है।
  • फिलहाल योनो में ट्रांजैक्शन लिमिट है। प्रति लेनदेन 10,000 रुपये की सीमा है और 25,000 रुपये दैनिक सीमा है। 

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग में उपलब्ध सेवाएँ (SBI Mobile Banking Available Services)

एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग अपने ग्राहकों के लिए कुछ बेहतरीन और सुविधाजनक सुविधाओं के साथ आती है, जो इस प्रकार है-

1. योनो लाइट एसबीआई (YONO Lite SBI)

यह एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन रिटेल उपयोगकर्ताओं के लिए है। यह एसबीआई ग्राहकों को चलते-फिरते अपनी बैंकिंग जरूरतों का प्रबंधन करने की अनुमति देता है। यह गूगल प्ले स्टोर, आईओएस ऐप स्टोर और विंडोज मार्केटप्लेस पर मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यह सुझाव दिया जाता है कि इस एप्लिकेशन को किसी अन्य वेबसाइट से डाउनलोड न करें।

योनो लाइट एसबीआई की विशेषताएं (YONO Lite SBI Features)
  • एमकैश सुविधा (MCASH Facility) – एसबीआई की मैकैश सुविधा फंड क्लेम करने का सबसे तेज और आसान तरीका है। इंटरनेट बैंकिंग सुविधा वाला कोई भी एसबीआई ग्राहक लाभार्थी के ई-मेल आईडी के मोबाइल नंबर के माध्यम से या तो लाभार्थी पंजीकरण के बिना किसी तीसरे पक्ष को धन हस्तांतरित कर सकता है।
  • डेबिट कार्ड ब्लॉक करना (Debit Card Blocking) – आप एप्लिकेशन के माध्यम से अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं। यह चोरी या खो जाने की स्थिति में किया जा सकता है।
  • चेक बुक अनुरोध (Check Book Request) – ग्राहक ऐप के माध्यम से चेक बुक के लिए अनुरोध कर सकते हैं। यह इसे एक सुविधाजनक विकल्प बनाता है। तत्काल सावधि जमा आप ई-टीडीआर/ई-एसटीडीआर और आवर्ती जमा जैसे तत्काल सावधि जमा कर सकते हैं ।
  • पोस्टपेड बिल भुगतान (Postpaid Bill Payment) – आप ऐप के जरिए पोस्टपेड बिल का भुगतान कर सकते हैं। यह हाथ में बिल के साथ या बिना किया जा सकता है।

2. एसबीआई क्विक (SBI Quick) – SBI क्विक या मिस्ड कॉल बैंकिंग SBI द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई सुविधा है। इसमें बैंकिंग शामिल है, जहां ग्राहक मिस्ड कॉल दे सकता है या पूर्व-निर्धारित कीवर्ड के साथ पूर्व-निर्धारित नंबर पर एसएमएस भेज सकते है। इस सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल नंबर को बैंक में अकाउंट के साथ पंजीकृत करना होगा।

एसबीआई क्विक की विशेषताएं (SBI Quick Features)

  • बैलेंस पूछताछ (Balance Inquiry) – ग्राहक इस फीचर के माध्यम से बैंक बैलेंस के बारे में पूछताछ कर सकते हैं। करंट अकाउंट बैलेंस तुरंत चेक किया जा सकता है।
  • एटीएम कार्ड ब्लॉक करना (ATM Card Blocking) – आप एटीएम को ब्लॉक कर सकते हैं। एटीएम कार्ड के चोरी हो जाने या खो जाने की स्थिति में इस फीचर को एक्टिवेट किया जा सकता है।
  • खाता विवरण (Account Details) – आप इस फीचर के जरिए अपने अकाउंट स्टेटमेंट तक पहुंच सकते हैं। ईमेल के माध्यम से खाता विवरण के लिए अनुरोध कर सकते है।
  • गृह ऋण प्रमाण पत्र (Home Loan Certificate) – ग्राहक इस सुविधा के माध्यम से होम लोन प्रमाणपत्र के लिए अनुरोध किया जा सकता है। होम लोन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा सेंड किया जाएगा।
  • एजुकेशन लोन सर्टिफिकेट (Education Loan Certificate) – आप इस फीचर के माध्यम से एजुकेशन लोन सर्टिफिकेट के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। शिक्षा ऋण प्रमाण पत्र ईमेल के माध्यम से सेंड किया जाएगा।

3. कहीं भी कॉर्पोरेट (Anywhere Corporate) – एसबीआई का एनीव्हेयर कॉर्पोरेट मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए दी जाने वाली इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है। मोबाइल खाता प्लस, व्यापार और विस्तार उपयोगकर्ता इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। एसबीए-कॉर्पोरेट ऐप आईएनबी यूजरनेम और पासवर्ड के आधार पर कॉरपोरेट इन्क्वायरर, मेकर और ऑथराइज़र भूमिकाओं के लिए उपलब्ध है।

4. एसबीआई फाइंडर (SBI Finder) – एसबीआई फाइंडर ग्राहक को एसबीआई एटीएम, सीडीएम, शाखाओं और पुनर्चक्रणकर्ताओं (Recyclers) को सर्च करने में सहायता करेगा। कैश डिस्पेंसिंग टचप्वाइंट के साथ स्थान का पता लगाया जा सकता है। ग्राहक निर्धारित स्थान, चयनित श्रेणी और दायरे के आधार पर नेविगेट कर सकता है। इस फीचर को भारत में कहीं भी एक्सेस किया जा सकता है।

5. एसबीआई पे (SBI Pay) – SBI Pay एक UPI ऐप है। यह एक भुगतान समाधान है, जो सभी बैंकों के खाताधारकों को पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है और मोबाइल रिचार्ज और खरीदारी के साथ-साथ ऑनलाइन बिल भुगतान भी करता है। इस फीचर को ग्राहकों के स्मार्टफोन में एक्सेस किया जा सकता है। आप मोबाइल वॉलेट को BHIM SBI Pay UPI से लिंक नहीं कर सकते। आप इस सुविधा से बैंक खातों को लिंक कर सकते हैं।

6. एसबीआई सिक्योर (SBI Secure) – एसबीआई सिक्योर ओटीपी एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग और योनो लाइट एसबीआई एपीपी के माध्यम से किए गए लेनदेन को सत्यापित करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) जनरेशन ऐप है। इस सुविधा का उपयोग करने के लिए वाईफाई कनेक्शन या मोबाइल इंटरनेट की आवश्यकता होती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Question-FAQ)

1. क्या मैं ऐप पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूं? 

हां, ऐप पर कार्ड के लिए आवेदन करना संभव है। ऐसा करने के लिए, ऐप में लॉग इन करें और ‘एसबीआई क्रेडिट कार्ड’ पेज पर जाएं। आप किस कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, इसका सिलेक्शन करने के लिए आपको Browse Card के आप्शन पर जाना होगा।

2. क्या मैं एसबीआई योनो का उपयोग करके अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकता हूं?

हाँ यह माई क्रेडिट कार्ड्स (My Credit Cards) सेक्शन में जाकर किया जा सकता है।

3. क्या मैं उन कार्डों को डीलिंक कर सकता हूं जिन्हें मैंने ऐप में लिंक किया है?

हाँ, यह ‘डीलिंक एसबीआई क्रेडिट कार्ड’ विकल्प का उपयोग करके किया जा सकता है। ऐप का उपयोग करके किसी भी समय उसी कार्ड को फिर से वापस लिंक करना संभव है।

4. क्या मुझे कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे? इसकी गणना कैसे की जाएगी?

आप पुरस्कार पॉइंट (Reward Point) प्राप्त करेंगे और इन रिवॉर्ड पॉइंट्स की कैलकुलेशन आपके द्वारा धारित कार्ड के प्रकार और उस विशेष कार्ड पर किए गए नंबर ऑफ़ ट्रांसक्शन्स की संख्या पर निर्भर करता है।

5. यदि मुझे ट्रांसक्शन हिस्ट्री में अपना लेन-देन नहीं मिल रहा है, तो क्या करें?

ज्यादातर मामलों में सभी लेन-देन ट्रांसक्शन हिस्ट्री टैब में दिखाई देंगे। हालांकि कुछ मामलों में यदि कोई बिल न किए गए लेनदेन हैं, तो यह 24 से 48 घंटों तक दिखाई नहीं देगा।

6. यदि योनो एसबीआई का उपयोग नहीं किया जाता है, तो क्या यह निष्क्रिय हो जाएगा?

यदि आप 6 महीने तक योनो एसबीआई एप्लिकेशन का उपयोग नहीं करते हैं, तो सुविधा निष्क्रिय अर्थात इनएक्टिव हो जाएगी। आपको सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए एक बार पुनः रजिस्ट्रेशन करना होगा।

7. यदि कोई विवाद हो तो मैं क्या कर सकता हूँ?

ऐसे में एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन नंबर 18601801290 या 39020202 पर कॉल करके विवाद को उठाएं। आप चार्जबैक@sbicard.com पर ईमेल भी कर सकते हैं।

8. एसबीआई फाइंडर क्या है?

एसबीआई फाइंडर (SBI Finder) आपके योनो मोबाइल एप का एक भाग है, जो आपको नजदीकी एसबीआई एटीएम (SBI ATM) या एसबीआई शाखा (SBI Branch) का पता लगाने में सहायता करता है।

9. क्या मैं पंजीकरण के लिए किसी ऐसे मोबाइल के माध्यम से एसएमएस भेज सकता हूं जिस तक मेरी पहुंच है?

नहीं, मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए पंजीकरण के लिए SMS रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजना होता है।

10. योनो एसबीआई आवेदन के लिए कौन रजिस्ट्रेशन कर सकता है?

जिन व्यक्तियों का भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी ब्रांच में सेविंग अकाउंट है, वह योनो एसबीआई मोबाइल एप्लिकेशन पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।