YES Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

आज के समय में किसी भी कार्य को करने के लिए पैसो की जरूरत होती है, अगर आपके पास पैसा नहीं है, तो आप कुछ भी नहीं कर सकते है | पैसो के बिना न तो आप अपने घर की जिम्मेदारियों को पूरा कर सकते है, और न ही अपना जीवन अच्छे से गुजार सकते है | बच्चो की शिक्षा से लेकर मेडिकल इमरजेंसी तक पैसो की जरूरत होती है | अगर आप कोई छोटी-मोटी नौकरी कर रहे है, तो यह सब मैनेज कर पाना आपके लिए काफी मुश्किल होता है | खासकर तब जब हमें बच्चो की उच्च शिक्षा, कही घूमने जाने, घर का नवीनीकरण कराने या फिर मेडिकल इमरजेंसी की जरूरत होती है, तो हमारे पास पर्याप्त पैसे नहीं होते है, ऐसे में हमें पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है | पर्सनल लोन के लिए आप यस बैंक का चुनाव कर सकते है, क्योकि यस बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है | ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी सभी आवश्यकताओ की पूर्ती के लिए पर्सनल लोन ले सके |

यस बैंक भारत के सभी बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंको में से एक है, जो कि चौथे स्थान पर मौजूद है | यह एक मात्रा ऐसा बैंक है, जिसे RBI द्वारा पिछले 10 वर्षो में ग्रीनफील्ड बैंक लाइसेंस प्राप्त है | इस बैंक को वर्ष 2004 में अशोक कपूर और राणा कपूर द्वारा स्थापित किया गया था, तथा इस बैंक को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त है | इस बैंक को जिस उत्पाद ने सबसे ज्यादा बढ़ने में मदद की वह है, पर्सनल लोन | इसलिए यस बैंक पर्सनल लोन को और भी ज्यादा महत्त्व देता है | अगर आप भी यस बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको YES Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा YES Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |

SBI से पर्सनल लोन कैसे ले

यस बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (Yes Bank Personal Loan)

यस बैंक में आप बहुत ही सरलता से आवेदन कर पर्सनल लोन ले सकते है | पर्सनल लोन का इस्तेमाल घर की मरम्मत, मेडिकल इमरजेंसी, उच्च शिक्षा, ट्रेवल, बच्चो की फीस और शादी ब्याह के खर्चो में कर सकते है | पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) होता है | इस लोन को लेते समय बैंक आपसे कोई सुरक्षा या गारंटी नहीं मांगता है |

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड ऋण होने के कारण ऋणदाता ऋण लेने वाले व्यक्ति की किसी भी वस्तु की नीलामी करने या बिक्री करने में सक्षम नहीं होता है | यस बैंक इस तरह के ऋण को आवेदक के सिबिल स्कोर के आधार पर देता है | उच्च सिबिल स्कोर वाले आवेदको को लोन राशि अधिक मिल जाती है |

चूंकि पर्सनल लोन को बैंक अपने जोखिम पर देता है, इसलिए इसकी ब्याज दर होम लोन, गोल्ड लोन और कार लोन की तुलना में अधिक होती है | यस बैंक में पर्सनल लोन की मंजूरी आवेदक के कई कारको पर निर्भर होती है | इसमें आवेदक की आय, क्रेडिट स्कोर, चुकौती और रोजगार की स्थिति देखी जाती है | यस बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 1 लाख रूपए से लेकर अधिकतम 40 लाख रूपए तक ऋण दे देता है | यस बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है, जिसके लिए आप Yes Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है |

यस बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Yes Bank Personal Loan Interest Rate)

जिस तरह से होम लोन, कार लोन और गोल्ड लोन लेते समय इंटरेस्ट की जानकारी होना जरूरी होता है | उसी तरह से पर्सनल लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दर अवश्य पता कर ले | ताकि पर्सनल लोन इंटरेस्ट की तुलना कर आप सबसे सस्ते पर्सनल लोन की तलाश कर सके | पर्सनल लोन की EMI पर ब्याज दर का काफी प्रभाव पड़ता है | यस बैंक में पर्सनल लोन इंटरेस्ट की बात की जाए तो इस बैंक में व्यक्तिगत ऋण पर सालाना 10.99% की दर ब्याज लगाईं जाती है |

यस बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताए (Yes Bank Personal Loan Benefits and Features)

  • कोई भी व्यक्ति अपने निजी खर्चो के लिए यस बैंक से पर्सनल लोन ले सकता है |
  • पर्सनल लोन का इस्तेमाल शादी ब्याह, उच्च शिक्षा, ट्रैवलिंग, बच्चो की फीस और गृह नवीनीकरण के लिए कर सकते है |
  • यस बैंक पर्सनल लोन पर आपको अधिकतम 40 लाख रूपए की राशि दे देता है |
  • Yes Bank पर्सनल लोन चुकाने के लिए ग्राहक को अधिकतम 60 महीने का समय देता है |
  • यस बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको कोई सुरक्षा या गारंटी नहीं देनी होती है |
  • Yes Bank आपको अपनी सुविधानुसार ऋण अवधि चुनने का मौका देता है |
  • यदि आप यस बैंक पर्सनल लोन की सभी शर्तो के अनुरूप है, तो मात्र 1 मिनट में आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा |
  • पर्सनल लोन स्वीकृत होने के कुछ समय पश्चात् ही लोन राशि आपके बैंक खाते में डाल दी जाती है |
  • यस बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 10.99% से आंरभ होती है |
  • यस बैंक में आप न्यूतनम दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन सेवा लाभ लेकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • यस बैंक में आपके दस्तावेजों को मात्र 5 दिन के अंदर वेरीफाई कर यह बता दिया जाता है, आपके दस्तावेज बैंक से लोन के योग्य है, या नहीं |
  • ग्राहक अपने मौजूदा लोन को अन्य बैंक या संस्था में ट्रांसफर कर उसी अवधि में लोन को जोड़कर टॉप-अप फंडिंग भी ले सकते है |
  • यस बैंक अपने ग्राहकों को डोरस्टेप की भी सुविधा देता है |
  • यस बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय बैंक का प्रतिनिधि ऋण आवेदन पत्र को भरने के साथ ही दस्तावेजीकरण को पूर्ण करने के लिए घर या कार्यालय का दौरा भी करता है |
  • यस बैंक बैंकिंग कार्यो को कुशलतापूर्वक करने के लिए ग्राहकों को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा देता है |
  • इस बैंक में आप पार्ट प्री-पेमेंट के विकल्प को भी चुन सकते है |
  • अगर आप यस बैंक के मौजूदा ग्राहकों में से एक है, तो आपको आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे दिया जाएगा |

यस बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Yes Bank Personal Loan Types)

  • यस बैंक पर्सनल मैरिज लोन :- इस तरह का लोन यस बैंक उन लोगो को प्रदान करता है, जिन्हे अपने किसी करीबी की शादी पर खर्च करने के लिए धन की जरूरत होती है | इसमें आप ली गई ऋण राशि का इस्तेमाल शादी के किसी भी खर्च को पूरा करने में कर सकते है |
  • यस बैंक होम रेनोवेशन पर्सनल लोन :- इस योजना में उन लोगो को लोन दिया जाता है, जो अपने घर का रेनोवेशन करवाना चाहते है | इसमें ली गई ऋण राशि का उपयोग आप फर्नीचर, नए उपकरण और एक्सेसरीज़ खरीदने के लिए कर सकते है |
  • यस बैंक हॉलिडे पर्सनल लोन :- इस योजना में आपको अपने सपनो की छुट्टी बिताने के लिए धन का प्रबंध किया जाता है| इसमें ली गई राशि का उपयोग कई तरह के खर्चो को पूरा करने के लिए किया जा सकता है| इसमें होटल रेंट और फ़्लाइट टिकट शामिल है |
  • यस बैंक का त्वरित पर्सनल लोन :- यह एक तरह का प्री-अप्रूव्ड पर्सनल लोन होता है, जिसे कुछ चुनिंदा लोगो को ही बैंक देती है| इसे तत्काल वितरण के लिए जाना जाता है, जिसमे आप ऋण राशि का उपयोग गृह नवीनीकरण, चिकित्सा व्यय के अलावा और भी कई उद्देश्यों के लिए कर सकते है |
  • यस बैंक टॉप अप पर्सनल लोन :- इस योजना के अंतर्गत अगर आप मौजूदा पर्सनल लोन की 9 EMI का भुगतान बिना किसी चूक के कर दिया जाता है, तो बैंक द्वारा आपको न्यूनतम 50 हज़ार रूपए तक टॉप-अप लोन राशि की सुविधा दी जाती है |

IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

यस बैंक पर्सनल लोन की योग्यता (Yes Bank Personal Loan Eligibility)

पात्रता की जांच करने के लिए निम्न विवरण दर्ज करे –

  • मासिक आय |
  • आयु |
  • नियोक्ता |
  • अन्य आवर्ती मासिक खर्च मौजूदा EMI सहित |
  • वर्तमान समय में आवेदक 1 वर्ष से नौकरी कर रहा हो |
  • वर्तमान निवास में रहने की अवधि |

व्यक्तिगत ऋण के लिए एलिजिबल क्रिटेरिया –

  • वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति |
  • सिबिल स्कोर अच्छा हो |
  • आयु 21 से 60 वर्ष |

यस बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Yes Bank Personal Loan Documents)

  • आवेदन पत्र
  • पहचान प्रमाण के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी |
  • पते का सबूत |
  • आय प्रमाण के लिए :– 3 महीने की वेतन पर्ची |

यस बैंक पर्सनल लोन के अन्य शुल्क (Other Charges of Yes Bank Personal Loan)

प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 2.5%
फोरक्लोज़र शुल्क13 से 24 महीनों के मध्य :- बकाया मूल राशि का 4% 25 से 36 महीनों के मध्य :- बकाया मूल राशि का 3% 37 से 48 महीनों के मध्य :- बकाया मूल राशि का 2% 48 महीने या उससे अधिक महीने पर :- शून्य
पार्ट प्री-पेमेंट शुल्क (12 EMI भुगतान के पश्चात् अनुमति)शून्य
डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) / अदेयता प्रमाणपत्र250 रुपए
लेट ईएमआई भुगतान पर शुल्कचूक तारीख से बकाया राशि पर 24% सालाना
लोन कैंसिलेशन / रीबुकिंग शुल्क1000 रुपए + Tax
चेक स्वैपिंग शुल्क750 रुपए + Tax
चेक बाउंस शुल्क50 रुपए + Tax
स्टाम्प शुल्कराज्य कानूनों के अनुसार लागू
खाता शुल्क का विवरण750 रुपए
डुप्लीकेट चुकौती अनुसूची शुल्क750 रुपए

यस बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (Yes Bank Personal Loan Compare with Other Banks)

विवरणब्याज दरलोन अवधिलोन राशिसंसाधन शुल्क
Yes Bank6.7%12 – 60 माह40 लाख रूपए1-2%
HDFC Bank11.25-21.50%12 – 60 माह40 लाख रूपए2.50%
Bajaj Finserv12.99%12 – 60 माह25 लाख रूपए3.99%
Axis Bank15.75-24%12 – 60 माह50 हजार से 15 लाख रूपए2%
City Bank10.99%12 – 60 माह30 लाख रूपए3%
ICICI Bank11.50-19.25%12 – 60 माह20 लाख रूपए2.25%

BOB से पर्सनल लोन कैसे ले

यस बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (Yes Bank Personal Loan Apply Online)

  • यस बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए सर्वप्रथम आप Yes Bank के आधिकारिक वेबसाइट https://www.yesbank.in/ के लिंक पर क्लिक करे |
  • यस बैंक के होम पेज में बने मेनू बार में आपको Personal Banking > Individual > Loans पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन का विकल्प मिलेगा, जिस पर आप क्लिक करे |
  • इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी मिलेगी, और Apply करने के लिए एक फार्म भी मिलेगा |
  • इस आवेदन फार्म में आप नाम, ईमेल आईडी, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर को दर्ज करे |
  • इसके बाद इस फार्म को Submit कर दे |
  • इसके बाद बैंक का कर्मचारी लोन आवेदक से संपर्क करेगा, और आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी |

इसके अलावा अगर आप Yes Bank में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको यस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर वहां के बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होता है, जिसके बाद बैंक कर्मचारी आपको लोन की जानकारी देगा और लोन आवेदन करने में भी मदद करेगा |

Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

यस बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Yes Bank Personal Loan Customer Care)

Email & SMSyestouch@yesbank.in SMS ‘HELP’ space +91 9552220020
Call Us in IndiaToll Free :– 1800 1200
Call Us – Outside India+91 22 4935 0000 (From Outside India) 800 048 9153 (UK) 1833 380 0149 (USA) 8000 3570 2510 (UAE) 1833 491 0559 (CANADA)

FAQ

यस बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है ?

यस बैंक में पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 1% है |

यस बैंक में ग्राहक को पर्सनल लोन पर अधिकतम ऋण अवधि कितनी मिलती है ?

यस बैंक से पर्सनल लोन पर आवेदक को ऋण चुकाने के लिए अधिकतम 60 महीने मिलते है |

यस बैंक में पर्सनल लोन को कैसे बंद करें ?

यदि आपके फंड तैयार है, तो आप यस बैंक में प्रीक्लोजर के लिए अप्लाई कर सकते है, तथा सभी EMI का भुगतान करने के पश्चात् ऋण अपने आप बंद हो जाएगा |

यस बैंक में पर्सनल लोन की EMI ऑनलाइन कैसे चुकाएं ?

यस बैंक में पर्सनल लोन की EMI को ऑनलाइन चुकाने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है |

Bandhan Bank से पर्सनल लोन कैसे ले