महंगाई के इस दौर में नौकरी करके पैसे नहीं इकठ्ठा कर सकते है, और न ही कोई छोटी-मोटी नौकरी करके खुद का व्यवसाय किया जा सकता है | अगर आप अपना व्यवसाय शुरू करने का सपना देख रहे है, ताकि आप नौकर न रहकर स्वयं के कारोबार के मालिक बन सके, तो उसके लिए आप बिज़नेस लोन लेकर अपने व्यवसाय को आसानी से आरंभ कर सकते है | बिज़नेस लोन लेने के लिए आप Yes Bank में आवेदन कर सकते है, क्योकि यस बैंक सभी लोगो को आकर्षक ब्याज दर पर बिज़नेस लोन प्रदान कर रहा है |

बिज़नेस लोन लेने के लिए आपको यस बैंक में जाकर आवेदन करना होता है, जिसके लिए आवेदन करने की जानकारी होना भी जरूरी है| इस लेख में आपको YES Bank Business Loan Kaise Le तथा यस बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |
साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
यस बैंक बिज़नेस लोन की राशि (Yes Bank Business Loan Amount)
अगर आप यस बैंक से बिज़नेस लोन ले रहे है, तो आपको यह पता होना चाहिए, कि यस बैंक बिज़नेस लोन पर कितनी राशि दे रहा है| ताकि आपको इस बैंक से लोन लेने के पश्चात् किसी और बैंक से लोन लेने के लिए दौड़ भाग न करनी पड़े | यहाँ पर आपको बता दे कि यस बैंक बिज़नेस लोन पर 5 लाख रूपए कि राशि दे देता है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बड़ाकर 50 लाख रूपए तक कर सकते है | यस बैंक से 50 लाख रूपए का बिज़नेस लोन लेकर आप अपने व्यवसाय को अच्छी तरह से शुरू कर सकते है |
यस बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर (Yes Bank Business Loan Interest Rate)
यस बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर 16.25% है, जो बिज़नेस ऋण राशि पर सालाना के हिसाब से वसूली जाती है | यस बैंक से लिए गए बिज़नेस लोन की ब्याज दर किन्ही कारको के आधार पर कम ज्यादा की जा सकती है |
यस बैंक बिज़नेस लोन अवधि (Yes Bank Business Loan Tenure)
यस बैंक बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को 6 माह का समय दे देता है, जिसमे आपको बिज़नेस लोन की ऋण राशि को चुकाना होता है | यस बैंक में इस लोन की अवधि को 5 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, जो आवेदक की आय, रहने के स्थान, लोन राशि और सिबिल स्कोर के आधार पर तय की जाती है |
यस बैंक बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क (Yes Bank Business Loan Processing Fee)
किसी भी बैंक से बिज़नेस लोन लेने पर आवेदक को प्रक्रिया शुल्क भी देना होता है, यह प्रक्रिया शुल्क सभी बैंको में अलग-अलग होती है| यस बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन की प्रोसेसिंग चार्ज की बात करे तो यहाँ पर यह शुल्क ऋण राशि का 2% होता है |
यस बैंक बिज़नेस लोन फोरक्लोजर (Yes Bank Business Loan Foreclosure)
जब आप यस बैंक से लिए गए ऋण को समय से पहले चुकाना चाहते है, तो उस प्रक्रिया को फॉरक्लोजर प्रोसेस कहते है | इस प्रक्रिया में अगर आप यस बैंक से लिए गए बिज़नेस लोन को 12 माह के पश्चात् पूरा एक साथ चुकाना चाहते है, तो आपको इस राशि को पूरा चुकाने के लिए ऋण राशि का 4% फॉरक्लोजर शुल्क देना होता है | यस बैंक से लिए गए बिज़नेस ऋण का फॉरक्लोजर 12 माह से पहले नहीं किया जा सकता है |
इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
यस बैंक बिज़नेस लोन की पात्रता (Yes Bank Business Loan Eligibility)
- केवल भारत का नागरिक ही यस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- यस बैंक से बिज़नेस लोन को लेने के लिए आवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए |
- 750 सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति ही यस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- यस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति अन्य किसी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए |
यस बैंक बिज़नेस लोन डाक्यूमेंट्स (Yes Bank Business Loan Documents)
- आईडी प्रूफ के लिए :- मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट(Passport), ड्राइविंग लाइसेंस |
- एड्रेस प्रूफ के लिए :- राशन कार्ड, आधार कार्ड (Adhaar card), यूटिलिटी बिल |
- व्यवसायिक प्रमाण के लिए :- बिज़नेस लाइसेंस, एक्साइज वाट, पैन कार्ड (Pan Card)
- 2 वर्ष का ITR फाइल |
- 6 माह का बैंक स्टेटमेंट्स |
- RBI द्वारा पंजीकृत बिज़नेस सर्टिफ़िकेट |
आरबीएल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
यस बैंक बिज़नेस लोन के लिए आवेदन (Yes Bank Business Loan Apply)
- अगर आप यस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए पहले आपको यस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.yesbank.in/ पर जाना होगा |
- आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर आपको PERSONAL BANKING का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करे |

- इसके बाद आपको यस बैंक की कई सेवाओं के ऑप्शन मिलेंगे जिसमे से आप Loans के लिंक पर जाए |
- अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको यस बैंक लोन के प्रकार दिखाई देंगे |

- इसमें से आप BUSINESS LOAN पर जाए |
- आपके सामने यस बैंक बिज़नेस लोन का पेज खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको RETAIL BUSINESS LOANS की कुछ जानकारी भरनी होगी, जैसे :- First Name, Last Name, Email Id, Mobile Number, Select City Your Pancard No, Company Name, Select Turnover, Select Turnover और Start Date of Business भरे |

- इस तरह की जानकारियों को भरने के पश्चात् Submit पर क्लिक करे |
- इस तरह से आप यस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
अगर आप चाहे हो यस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है, इसके लिए आपको यस बैंक के कर्मचारी से संपर्क करना होता है, और बिज़नेस लोन लेने के बारे में जानकारी देनी होती है, जिसके बाद आप आवेदन पत्र लेकर यस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
यस बैंक बिज़नेस लोन कस्टमर केयर (Yes Bank Business Loan Customer Care)
- Toll Free Number :- 1800 1200