यस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आज के समय में लगभग सभी कार्यो को ऑनलाइन ही किया जाने लगा है, जिसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर में भी खाता खुलवाने और पेमेंट प्रक्रिया में बदलाव किए गए है | ऐसे में बैंकिंग प्रक्रिया को और भी बेहतर बनाने के लिए Yes Bank ने डिजिटल सेविंग अकॉउंट की सुविधा शुरू की है | इसमें ग्राहकों को भौतिक रूप में डॉक्यूमेंट लेकर बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होती है, और न ही किसी व्यक्ति से बातचीत करनी होती है | आप e-KYC या वीडियो वेरिफिकेशन के माध्यम से अपना अकॉउंट खोल सकते है | यस बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान करता है, साथ ही ग्राहक को 100 से अधिक फीचर्स का लाभ मिलता है |

इसमें फंड ट्रांसफर, ट्रांजेक्शन, ऑनलाइन शॉपिंग व् अन्य ऑनलाइन कार्य भी शामिल है| कोई भी व्यक्ति यस बैंक के पोर्टल पर जाकर अपना डिजिटल सेविंग अकॉउंट खुलवा सकता है | यहाँ पर आपको यस बैंक (YES Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा अकॉउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है, के बारे में बताने जा रहे है |

South Indian Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

यस बैंक में अकॉउंट खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स (Yes Bank Open Account Documents)

आईडी प्रूफ के लिए :-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • कॉलेज एडमिट कार्ड
  • सरकारी आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एड्रेस प्रूफ के लिए :-

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • हाउस टैक्स
  • टेलीफोन बिल
  • जलकल बिल
  • पासपोर्ट

यस बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खोलने की सुविधा और शुल्क (Yes Bank Online Account Opening Facility and Charges)

  • इसमें आप जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा सकते है, मतलब आपको अपने खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है |
  • यह एक लिमिटेड KYC अकॉउंट होता है |
  • आप ब्रांच में जाकर कैश डिपाजिट कर सकते है |
  • इसमें आपको वर्चुअल प्लैटिनम डेबिट कार्ड भी मिलता है, जिससे आप ऑनलाइन ही लेन-देन कर सकते है |
  • इस कार्ड के साथ आपको 50 हज़ार रूपए की लिमिट मिलती है |
  • यस बैंक के डेबिट कार्ड से आप उसी के एटीएम से फ्री में नकद निकासी कर सकते है, तथा अन्य एटीएम से 5 बार फ्री में प्रत्येक माह पैसे निकाल सकते है, इसके बाद एटीएम से नकद निकासी करने पर प्रत्येक निकासी पर 20 रूपए चार्ज लगता है |
  • इसके अलावा अगर आपके खाते में पैसे नहीं है, लेकिन फिर भी आप एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश करते है, तो आपको 25 रूपए अतिरिक्त शुल्क देना होता है |
  • यस बैंक के डेबिट कार्ड से आप देश के बाहर भी पैसे निकाल सकते है, किन्तु इसके लिए आपको प्रति ट्रांजेक्शन 120 रूपए देना होता है |
  • अगर आप अपने डेबिट को बदलना चाहते है, या फिर आपका कार्ड खो गया है, तो आपको नए एटीएम कार्ड के लिए 249 रूपए का भुगतान करना पड़ता है |

डीसीबी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

यस बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट के नियम (Yes Bank Zero Balance Account Rules)

  • यस बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट में आपको 1 लाख रूपए से अधिक पैसे रखने की इजाज़त नहीं होती है |
  • जीरो बैलेंस अकॉउंट में आप एक वर्ष में 2 लाख रूपए से अधिक लेन-देन नहीं कर सकते है |
  • इस खाते में आपको शाखा में जाकर पैसे निकालने की सुविधा नहीं मिलती है |
  • यस बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट में FD या RD नहीं की जा सकती है |
  • इस जीरो बैलेंस अकॉउंट में आपको ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा नहीं मिलती है |
  • इस खाते से साथ कोई वेलकम किट नहीं दी जाती है |
  • इस अकॉउंट में आपको चेकबुक भी नहीं मिलेगी |
  • जीरो बैलेंस अकॉउंट में पासबुक नहीं दी जाती है |
  • इस खाते में ग्राहक को भौतिक डेबिट कार्ड भी नहीं मिलता है |

यस बैंक बचत खाते के फ़ायदे (Yes Bank Savings Account Benefits)

  • यस बैंक ऑनलाइन खाता खुलवाने पर ग्राहक को वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है, जिससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते है |
  • 24×7 घंटे में आप किसी भी समय यस बैंक में अपना अकॉउंट ऑनलाइन खोल सकते है |
  • यस बैंक ऑनलाइन अकाउंट में RTGS ट्रांजेक्शन की मुफ्त सुविधा मिलती है, इसके साथ ही आप NEFT ट्रांजेक्शन भी मुफ्त में कर सकते है, तथा मुफ्त UPI पेमेंट करने की भी सुविधा मिलती है |
  • यस बैंक ऑनलाइन अकाउंट में मुफ्त नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की भी सुविधा प्रदान की जाती है |
  • ग्राहक अपने डिजिटल बचत खाते से प्राप्त ATM कार्ड से भुगतान कर ऑफर का फायदा उठाकर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते है, जिसे वह बाद में किसी भी जगह ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है |
  • इस बचत खाते में ग्राहक को सालाना 6% की दर से ब्याज मिलता है, किन्तु इसके लिए उसे अपने खाते में 10 लाख रूपए जमा करना अनिवार्य होता है |
  • यस बैंक ऑनलाइन बचत खाते में खाताधारक को अपने अकाउंट में 10 हज़ार रूपए औसत मासिक बैलेंस बनाए रखना होता है |
  • कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट में ग्राहक को औसत मासिक बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है, उनके लिए यह खाता नि:शुल्क होता है, जिसका इस्तेमाल वह अपने खाते में कोई राशि रखे बिना भी कर सकते है |

केनरा बैंक (Canara Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

यस बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट ऑनलाइन कैसे खोले (Yes Bank Zero Balance Account Open Online)

  • यस बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए आपको Yes Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.yesbank.in/ पर जाना होगा |
  • यहाँ पर आप Digital Savings Account के लिंक पर जाए |
  • आप जिस पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आपको OPEN YOUR YES DIGITAL SAVINGS ACCOUNT का लिंक मिलेगा |
  • इस लिंक को ओपन करते ही आप दूसरे पेज पर पहुंच जाएंगे |
  • अब यहाँ पर Open Savings Account का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा, इस फॉर्म को आपको चार चरणों में भरना होगा |
  • पहले चरण में आपको Let’s start with your mobile number में अपना मोबाइल नंबर डालना है, और कैप्चा कोड फिल करके आगे बढ़ना है |
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को यहाँ डालकर वेरीफाई करे |
  • ओटीपी डालने के पश्चात् आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा |
  • अब आपको अपना ईमेल आईडी डालना है, और वेरीफाई करना है, जिसके लिए आपके ईमेल एड्रेस पर बैंक द्वारा कन्फर्मेशन मेल भेजा जाता है | आप अपनी ईमेल आईडी पर जाए और यस बैंक के लिंक पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाएगी |
  • इसके बाद तीसरे चरण में आपको अपना पैन नंबर डालना है, जिसे लोड होने में थोड़ा समय लग सकता है | पैन कार्ड लोड होने के बाद आपके पैन कार्ड में दर्ज आपका नाम दिखाई देगा |
  • अब अगले चरण में आपको अपना आधार नंबर डालना है, और I agree के बॉक्स पर टिक करना है |
  • बॉक्स पर टिक करते ही आपको एक OTP का ऑप्शन मिलेगा, आपके आधार से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर यह OTP भेज दिया जाएगा, OTP प्राप्त कर उसे यहाँ पर डाले |
  • OTP डालने के बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, इन्हे टिक कर Proceed पर क्लिक करे |
  • आपके सामने प्रोडक्ट सेलेक्शन का पेज आ जाएगा, जहां पर आपको दो तरह के अकॉउंट दिखाई देंगे |
  • इसमें पहला ऑप्शन OPEN LIMITED KYC ACCOUNT का दूसरा OPEN FULL KYC ACCOUNT का होगा |
  • अगर आप जीरो बैलेंस अकॉउंट ओपन करना चाहते है, तो OPEN LIMITED KYC ACCOUNT पर क्लिक करे, और अगर आप OPEN FULL KYC ACCOUNT के ऑप्शन को चुनते है, तो आपको अपने खाते में 10 हज़ार रूपए बनाए रखने होते है |
  • जीरो बैलेंस अकॉउंट ओपन करने के लिए पहले ऑप्शन OPEN LIMITED KYC ACCOUNT पर क्लिक करे, और पॉपउप करके आए हुए OK पर क्लिक करे |
  • अब अकॉउंट खोलने के लिए एक पेज आएगा, इसमें आपको पर्सनल डिटेल जैसे :- अपना नाम, जेंडर, जन्मतिथि और माता-पिता का नाम लिखना है, और फिर अपने शहर का नाम बताए |
  • इसके बाद वेबसाइट आपके स्थाई पते को आपके आधार कार्ड से ले लेता है, यदि आपका स्थाई पता और वर्तमान पता एक ही है, तो आप Permanent Address पर टिक करे, और अगर अलग है, तो वर्तमान पते को भरे |
  • इसके बाद नजदीकी ब्रांच शाखा आ जाएगी, इसे सेलेक्ट करे, और फिर नॉमिनी डिटेल भरे |
  • अगर आप अपने खाते से नॉमिनी को एड नहीं करना चाहते है, तो No पर क्लिक करे |
  • कन्फर्म के बॉक्स पर टिक कर PROCEED करे, आपके सामने Customer Profile खुलकर आ जाएगी |
  • कस्टमर प्रोफाइल में आप मेरिटल स्टेटस, रेजिडेंस टाइप और Education Qualification बतानी है |
  • इसके बाद अपना व्यवसाय और Annual Income बताए |
  • इसी तरह से अन्य जानकारियों को भरने के बाद Proceed करे, आपके सामने एप्लीकेशन का रिव्यु आ जाएगा, यहाँ पर अगर आप कुछ बदलाव करना चाहते है, तो एडिट कर ले अन्यथा SUBMIT APPLICATION पर क्लिक करे |
  • इस तरह से यस बैंक में आपका जीरो बैलेंस अकॉउंट खुल जाएगा, और बैंक की तरफ से आपकी ईमेल आईडी पर एक PDF फाइल भेजी जाएगी, जिसमे आपका खाता संख्या, कस्टमर आईडी, IFSC Code और ब्रांच का नाम लिखा होगा |
  • इसके अलावा यह जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर भी भेजी जाती है, और मेल आईडी पर वर्चुअल डेबिट कार्ड भेजा जाता है, जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में कर सकते है |

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

यस बैंक में ऑफलाइन अकॉउंट कैसे खुलवाए (Yes Bank Open Offline Account)

  • अगर आप यस बैंक में ऑफलाइन अकॉउंट खुलवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको यस बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है |
  • यस बैंक की शाखा में जाकर बैंक के कर्मचारी से अकॉउंट खुलवाने के बारे में बताए |
  • यस बैंक का कर्मचारी आपको खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र देगा |
  • इस आवेदन पत्र को आप बारीकी से भरे, और जरूरी डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि को आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर दे, और यस बैंक अधिकारी के काउंटर पर जमा कर दे |
  • अगर आप यस बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा रहे है, तो आपको पैसे जमा करने की जरूरत नहीं होती है, और यदि कोई अन्य खाता खुलवा रहे है, तो आपको उस अकॉउंट के मान्य मिनिमम राशि को जमा करना होता है |
  • अब यस बैंक का अधिकारी आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा, और डाक्यूमेंट्स के वेरीफाई होने पर आपके अकॉउंट को खोल दिया जाएगा |
  • अकॉउंट ओपन होने के साथ ही आपको अकॉउंट से जुड़ी पासबुक, चेक बुक और ATM Card दे दिया जाएगा |

यस बैंक ग्राहक सेवा नंबर (Yes Bank Customer Care Number)

  • Toll Free Number India :- 1800 1200 (8:00 AM – 8:00 PM)
  • Board line Numbers :-  +91 (22) 5091 9800, +91 (22) 6507 9800
  • Email Address :- yestouch@yesbank.in

FAQ :

यस बैंक में कितनी तरह से खाता खुलवा सकते है ?

यस बैंक में कोई भी ग्राहक दो तरह से बचत खाता खुलवा सकता है, पहला अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन और दूसरा बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन, आप अपनी सरलता के हिसाब से खाता खुलवाने के आप्शन को चुन सकते है |

यस बैंक में बचत खाते में पड़ी राशि पर कितना ब्याज देता है ?

यस बैंक ग्राहक के बचत खाते में पड़ी बचत राशि पर 4% – 6% की दर से सालाना ब्याज देता है |

यस बैंक बचत खाते में न्यूनतम कितनी राशि रखनी पड़ती है ?

यस बैंक बचत खाते में ग्राहक को 10 हज़ार रूपए तक न्यूनतम राशि रखना होता है|

क्या यस बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा सकते है ?

हां, यस बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा सकते है |

क्या यस बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाने पर वेलकम किट मिलती है ?

अगर आप यस बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाते है, तो आपको वेलकम किट नहीं मिलेगी, वेलकम किट लेने के लिए आपको फुल केवाईसी करना होता है |

क्या यस बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाने पर वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है ?

अगर आपने यस बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाया है, तो आपकी ईमेल आईडी पर वर्चुअल डेबिट कार्ड भेज दिया जाता है | इसके अलावा अगर आप भौतिक डेबिट कार्ड चाहते है, तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा, साथ ही 249 रूपए भी भुगतान करने होंगे |

IDFC FIRST बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले