अर्बन कंपनी घरेलू सेवाओं के लिए एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी मार्केटप्लेस है। कंपनी अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के घरेलु कार्यों के अलावा घर पर सौंदर्य और स्पा, सफाई, बढ़ईगीरी, उपकरण मरम्मत, पेंटिंग आदि जैसी सेवाएं प्राप्त कर सकते है। यह भारत, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब के साम्राज्य में 50+ शहरों में संचालित होता है ।

इसके पास 42,000 से अधिक चुने हुए सेवा प्रोफेशनलस का एक पार्टनरशिप नेटवर्क है, जो उन्हें संगठित और हाई क्वालिटी वाले स्माल बिजनेस में परिवर्तित कर रहा है। इसके अलावा यह कम्पनी आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन अर्थात ऋण देने का भी कार्य करती है | Urban Company Pay Later Loan ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे ? इसके विषय में जानकारी देने के साथ ही यहाँ आपको सबसे सस्ता पर्सनल लोन कौन देता है – डाक्यूमेंट्स, ब्याज दर के बारें में विस्तार से बताया जा रहा है |
अर्बन कम्पनी पे लेटर क्या है (What is Urban Company Pay Letter)
अर्बन कंपनी घरेलू सेवाओं के लिए एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी मार्केटप्लेस है। कंपनी अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से घर पर ब्यूटी और स्पा, क्लीनिंग, कारपेंटर से सम्बंधित कार्य, एप्लायंस रिपेयर, पेंटिंग आदि जैसी सेवाएं प्रदान करती है। अभी तक इस प्रकार के कार्यों के लिए हमें मार्किट से उस सम्बंधित शॉप या व्यक्ति से सपर्क करना पड़ता था, जिससे वह कार्य जुड़ा होता है | लेकिन इस कम्पनी ने लोगो इस तरह की अनेक प्रकार की समस्याओं को बहुत ही आसन बना दिया है |
आप इस प्रकार की सर्विसेज के लिए डिजिटल केवाईसी (Digital KYC) द्वारा सिर्फ 5 मिनट के अन्दर एक्टिवेट कर सकते हैं | इसके अलावा कस्टमर चेकआउट के दौरान प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए तत्काल शून्य लागत अर्थात कम लागत वाली ईएमआई (Instant Zero Cost/Low-Cost EMI) वाले वाले ईएमआई आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है | सबसे खास बात यह है, कि इस सभी सर्विसेज के लिए आपको तत्काल रूप से पेमेंट नही करना होता है | आप कैशे ऐप के माध्यम से आसन किश्तों में पे लेटर (Pay Later) ऋण प्राप्त कर सकते है |
अर्बन कंपनी पे लेटर लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे (Urban Company Pay Letter Loan Online Apply in Hindi)
कैशे (CASHe) भारत में एक फीडबैक कंपनी (Feedback Company) के रूप में कार्य करती है, जो पर्सनल अर्थात व्यक्तिगत ऋण प्रदान करनेके साथ ही ऑनलाइन खरीददारी के लिए पे लेटर (Pay Later) लोन की फैसेलिटी प्रदान करती है | सबसे खास बात यह है, कि इस कम्पनी की पार्टनरशिप फ्लिप्कार्ट (Flipkart), Myntra, Amazon जैसी भरोसेमंद कंपनियों के साथ है, और यह भारतीय रिजर्व बैंक और एनबीएफसी (NBFC) द्वारा रजिस्टर्ड है | अर्बन कंपनी पे लेटर लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के स्टेप्स इस प्रकार है-
- अर्बन कंपनी पे लेटर लोन ऑनलाइन अप्लाई करने के सबसे पहले आपको Googl Play Store से CASHe App इंस्टॉल करना होगा |

- एप को ओपन करने के पश्चात अपने मोबाइल नंबर द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करे |

- ऋण हेतु आवेदन करने के लिए शॉपिंग लोन (Shopping Loan) के आप्शन को सेलेक्ट करे |

- अब आपको अर्बन कंपनी शॉपिंग लोन (Urban Company Shopping Loan) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |

- अब आपको स्वयम से सम्बंधित पर्सनल इनफार्मेशन जैसे- आपका नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि फिल करना होगा |

- अगले आप्शन में यदि आपकी लोन राशि को कम्पनी द्वारा स्वीकृत कर दिया जाता है, तो आपको ईएमआई प्लान सेलेक्ट करना होगा |
- अब आपको अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स (KYC Documents) को अपलोड करना होगा |
- इसके पश्चात आपको अपने बैंक अकाउंट से सम्बंधित डिटेल जैसे अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड आदि फिल करना होगा अर्थात जिस अकाउंट में आप लोन राशि प्राप्त करना चाहते है |
- कुछ समय के पश्चात आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर दिए जाते हैं |

महत्त्वपूर्ण जानकारी:- इस ऋण को आप कैशे एप (Cashe App) की अधिकारिक वेबसाइट पर अपना अकाउंट क्रिएट कर वहां से भी इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |
IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
अर्बन कंपनी पे लेटर लोन राशि (Urban Company Pay Letter Loan Amount)
कैशे एप द्वारा अर्बन कम्पनी पे लेटर ऋण प्रारंभिक दौर में कम से कम 1 हजार रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है | इसके पश्चात जैसे-जैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है, तो आप अधिकतम 60 हजार रुपये तक का शापिंग लोन प्राप्त कर सकते है और आप इस धनराशि को किसी भी कार्य के लिए उपयोग कर सकते है |
अर्बन कंपनी पे लेटर लोन पर ब्याज दर (Urban Company Pay Letter Loan Interest Rate)
अर्बन कम्पनी पे लेटर से ऋण लेने पर 3 महीनें अर्थात 90 दिनों के लिए 0% प्रत्येक माह के अनुसार ब्याज दर का भुगतान करना होगा | इसके अलावा 6 महीने अर्थात 180 दिनों के लिए आपको 0.5 प्रतिशत प्रतिमाह के अनुसार लोन की वापसी करनी होगी | आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह कम्पनी लोन लेने वाले व्यक्ति की प्रोफाइल का मूल्यांकन करने के पश्चात ही ब्याज की दर निर्धारित की जाती है |
अर्बन कंपनी पे लेटर से लोन लेने पर शुल्क (Urban Company Pay Later Loan Availing Charges)
अर्बन कंपनी पे लेटर से ऋण प्राप्त करने पर आपको कुछ अतिरिक्त शुल्कों का भुगतान करना होता है, जो इस प्रकार है-
एप का नाम | कैश ऐप |
लोन का प्रकार | शहरी कंपनी अभी खरीदें बाद में भुगतान करें |
लोन आवेदन | अर्बन कंपनी अभी खरीदें बाद में भुगतान करें कैसे ले |
वैधता या वैलिडिटी | जारी किए गए प्रत्येक वाउचर के लिए 1 वर्ष |
स्वीकार | सभी ऑनलाइन स्टोर्स पर सभी बिग बाजार /फूड बाजार /फैशन @बिग बाजार और हाइपर सिटी में मान्य |
लोन अवधि (90 दिन) | प्रत्येक किश्त के लिए 7 दिनों की ब्याज मुक्त ग्रेस पीरियड के साथ 30 दिनों (1 माह) की 3 किस्तें |
ऋण अवधि (180 दिन) | प्रत्येक किश्त के लिए 7 दिनों की ब्याज मुक्त ग्रेस पीरियड के साथ 30 दिनों (1 माह) की 6 किस्तें |
न्यूनतम ऋण राशि | 1,000 रुपये 3 माह के लिए और 6,000 रुपये 6 माह के लिए |
अधिकतम ऋण राशि | 10,000 रुपये 3 माह और 6 माह के लिए |
ऑफिशियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
अर्बन कंपनी पे लेटर लोन डाक्यूमेंट्स (Urban Company Pay Later Loan Documents)
अर्बन कंपनी पे लेटर लोन कम्पनी से ऋण प्राप्त करने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स को जमा करना होता है, जो इस प्रकार है-
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Permanent Account Number-Pan Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address proof)
- डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग (Debit Card, Net Banking)
- सेल्फ़ी (Selfie)
अर्बन कंपनी पे लेटर लोन लेने हेतु पात्रता मानदंड (Urban Company Pay Letter Loan Eligibility Criteria)
- एप्लिकेंट को भारत का नागरिक (Citizen of India) होना चाहिए |
- आवेदक की आयु अर्थात 23 वर्ष (Twenty Three Years) से अधिक होनी चाहिए |
- एप्लिकेंट के पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट (Active Bank Account) होना चाहिए |
- आपके पास पैन कार्ड (Permanent Account Number) और पते का प्रमाण (Residence Proof) होना अनिवार्य है |
- आवेदक का हमारी पार्टनरशिप वेबसाइट पर एक सक्रिय अकाउंट होना आवश्यक है |
अर्बन कंपनी पे लेटर ग्राहक सेवा संपर्क (Urban Company Pay Later Customer Service Contact)
यदि आपको इस कम्पनी से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप कैशे एप ईमेल (CasHe App Email) के माध्यम से अपनी समस्या का निराकरण प्राप्त कर सकते है | सबसे खास बात यह है, कि यह फैसेलिटी आपको 24 घंटे मिलती है |
अर्बन कंपनी पे लेटर ग्राहक सेवा संपर्क – ईमेल: support@cashe.co.in
भारत में 10 सबसे कम और सबसे सस्ते पर्सनल लोन (10 Lowest & Cheapest Personal Loan in India)
बैंक का नाम | ब्याज दर (पीए) | ऋण राशि (रु) | क़िस्त प्रति लाख (1 वर्ष) |
यूको बैंक | 8.45% से शुरू | 10 लाख तक | 8,720 |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया | 8.45% से शुरू | 20 लाख तक | 8,720 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया | 8.90% से शुरू | 15 लाख तक | 8,741 |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.95% से शुरू | 25,000 से 15 लाख | 8,743 |
इंडियन बैंक | 9.05% से शुरू | आवेदक के प्रोफाइल के अनुसार | 8,747 |
बैंक ऑफ इंडिया | 9.35% से शुरू | 10 लाख तक | 8,761 |
आईडीबीआई बैंक | 9.50% से शुरू | 25,000 से 5 लाख | 8,768 |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र | 9.55% से शुरू | 20 लाख तक | 8,771 |
भारतीय स्टेट बैंक | 9.60% से शुरू | 20 लाख तक | 8,773 |
एचएसबीसी | 9.75% से शुरू | 30 लाख तक | 8,780 |
RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
सबसे सस्ते पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय धयन रखने योग्य बातें (Things To Look For While Applying For The Cheapest Personal Loan)
सबसे सस्ते पर्सनल लोन का सिलेक्शन करते समय कुछ महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-
- लोन प्रदान करने वाले संस्थान एक बार की लागत लगाते हैं, जिसे प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में जाना जाता है। भले ही आपको सिर्फ मामूली ब्याज दर का भुगतान करते है, फिर भी विभिन्न उधारदाताओं द्वारा लगाए गए लेनदेन शुल्क का अध्ययन और तुलना करना आवश्यक है।
- यदि आप लोन चुकौती अवधि समाप्त होने से पहले शेष ऋण ऋण का भुगतान करते हैं, तो कुछ बैंक आपसे पूर्व-समापन शुल्क ले सकते हैं। इस प्रकार आप जिस बैंक या वित्तीय संस्थान में आवेदन कर रहे हैं, वह प्री-क्लोजर शुल्क की मांग कर सकता है, इसलिए पूछताछ करने में सावधानी बरतें।
- अपना लोन आवेदन पूरा करने से पहले आपको ग्राहक सेवा के लिए उपलब्ध नेटवर्क की जांच करनी चाहिए और यह देखना चाहिए कि प्रदाता आपके समर्थन अनुरोधों का कितनी जल्दी जवाब दे रहा है।
- भले ही कोई बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान कम ब्याज वाले व्यक्तिगत ऋण की पेशकश कर सकता है, आपको यह पुष्टि करने का प्रयास करना चाहिए कि आप ऋणदाता की पात्रता आवश्यकताओं का पालन करते हैं। इस कारण से आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपका वेतन और उल्लिखित आयु आवश्यकताओं का अनुपालन सत्यापित है।
- यदि आप किसी आपात स्थिति के कारण व्यक्तिगत ऋण मांगते हैं तो आपको ऋण की भुगतान अवधि पर विचार करना चाहिए।
- हालाँकि ऋणदाता आपसे थोड़ी अधिक ब्याज दर ले सकता है, आपको प्रोसेसिंग शुल्क, डिफ़ॉल्ट शुल्क, पूर्व भुगतान शुल्क, ऋण रद्दीकरण शुल्क, स्टाम्प शुल्क शुल्क, डुप्लिकेट स्टेटमेंट शुल्क और अन्य शुल्क पर भी ध्यान देना चाहिए।
न्यूनतम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के टिप्स (Tips To Get A Personal Loan At The Lowest Interest Rates)
सबसे सस्ते व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करते समय सबसे कम संभव ब्याज दर प्राप्त करने के लिए यहाँ बतायी जा रही इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है, यह इस प्रकार है-
- पर्सनल लोन का आवेदन करते समय एक सॉलिड क्रेडिट हिस्ट्री सबसे इम्पोर्टेन्ट होती है| बैंक और अन्य वित्तीय संगठन अच्छे क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहकों को सबसे कम ब्याज दर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करते हैं। इसलिए पर्सनल लोन का अनुरोध करने से पहले आपको अपनी क्रेडिट रेटिंग जांचनी होगी। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से कम है, तो आपको इसे सुधारने के लिए अपने विकल्पों पर विचार करना चाहिए। यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है, तो आपके पास सर्वोत्तम संभव दर पर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने की अधिक संभावना है।
- यदि आप लोन भुगतान या क्रेडिट कार्ड प्रतिपूर्ति करने में विफल रहते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है। पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरों पर निर्णय लेने से पहले, ऋणदाता अक्सर उधारकर्ता के ऋण इतिहास को ध्यान में रखते हैं। जिन लोगों ने अपनी पूर्व ईएमआई और क्रेडिट कार्ड का भुगतान समय पर या समय सीमा से पहले किया है, उन्हें आम तौर पर कम ब्याज दर प्राप्त होती है।
- बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान अक्सर छुट्टियों के मौसम में सीमित समय के लिए आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। इसलिए सर्वोत्तम दरों को प्राप्त करने के लिए छुट्टी के दौरान पर्सनल लोन हेतु आवेदन करने की सलाह दी जाती है।
- किसी विशेष बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले अन्य एनबीएफसी और बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की जांच करना आवश्यक है। यह आपको उचित ब्याज दर पर पर्सनल लोन का लाभ प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
- यदि आप बैंक के वर्तमान ग्राहक हैं या ऋणदाता के साथ आपके अच्छे कामकाजी संबंध हैं, तो आप सर्वोत्तम कम ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं।