आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति अपनी योग्यता के आधार पर पैसे कमाता है, ताकि वह अपने परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा कर सके| लेकिन जिस तरह से महंगाई रोज बरोज तेजी से बढ़ रही है, उस तरह से पैसे जोड़ पाना काफी मुश्किल होता है | ऐसे में हमें कभी जब ज्यादा पैसो की जरूरत होती है, तो हमारे पास पैसे नहीं होते है | पहले के मुकाबले चीजों के दाम भी काफी अधिक बढ़ते ही जा रहे है, ऐसे में अपनी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे कम पड़ ही जाते है, और हमें दूसरे व्यक्ति से पैसे उधर लेने पड़ते है | लेकिन दूसरो से पैसे मिल ही जाए यह भी संभव नहीं होता है | जिस वजह से अक्सर लोग चिंता करने लगते है, कि वह पैसे कहा से ले| ऐसे में आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन ले सकते है |

यूनिक बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 15 लाख रूपए की राशि दे देता है | इतने पैसो में कोई भी व्यक्ति अपनी किसी भी तरह की निजी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है| अगर आपको भी अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए पैसो की जरूरत है, तो आप भी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से पर्सनल लोन ले सकते है, इस लेख में आपको Union Bank of India (UBI) से पर्सनल लोन कैसे ले तथा UBI लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |
YES Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन (Union Bank Of India Personal Loan)
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया से कोई भी व्यक्ति मेडिकल इमरजेंसी, शादी-ब्याह का खर्च, बच्चो की फीस और उच्च शिक्षा के खर्च के लिए पर्सनल लोन ले सकता है | कोई भी वेतनभोगी या स्वरोजगार व्यक्ति यूनियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है | यूनियन बैंक ग्राहकों को Instant Personal Loan की कई तरह की योजनाए प्रदान करता है | आप जिस भी तरह के पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहते है, उसके लिए आवेदन कर सकते है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में अगर आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, और आप यूनियन बैंक के मौजूदा ग्राहक भी है, तो आप आकर्षक ब्याज दर व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते है | ऋण आवेदन के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित सभी शर्तो को पूरा करना होता है, जिसके बाद आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की नजदीकी शाखा में जाकर या वेबसाइट के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर (Union Bank Of India Personal Loan Interest Rate)
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया हमें कई तरह के पर्सनल लोन की सुविधा देता है, जिसके लिए अलग-अलग ऋण पर भिन्न – भिन्न ब्याज दर लगाई जाती है| इसमें आपको बता दे कि यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में पर्सनल लोन की सालाना ब्याज दर 10.20% से आंरभ होती है | अगर आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर की सही जानकारी नहीं है, और आप लोन के लिए आवेदन कर देते है, तो आपको लोन का भुगतान करते समय काफी दिक्कत हो सकती है | यूनियन बैंक से आप विभिन्न बैंको से तुलना करके सस्ता लोन प्राप्त कर सकते है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में पर्सनल लोन के प्रकार (Union Bank Of India Personal Loan Types)
- यूपीएलसीटी – कोविड उपचार के लिए केंद्रीय व्यक्तिगत ऋण योजना |
- पर्सनल लोन वेतनभोगी व्यक्ति के लिए |
- यूनियन पर्सनल लोन गैर वेतनभोगी व्यक्ति के लिए |
- व्यक्तिगत ऋण योजना के तहत विशेष खुदरा ऋण योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए |
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया आशियाना ओवरड्राफ्ट योजना |
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना |
वेतनभोगी व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन (Salaried Person Personal Loan )
- वेतनभोगी व्यक्ति यूनियन बैंक से वस्तुओं की खरीद, शादी, यात्रा और छुट्टी के लिए पर्सनल लोन ले सकता है |
- इस ऋण योजना को आवेदक के लिए दो श्रेणियों में बांटा गया है-
- Scheme A (tie-up) :- इसके ग्राहक अधिकतम बैंक से 15 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकता है |
- Scheme B (Non tie-up) :- इसमें नया ग्राहक बैंक से अधिकतम 5 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकता है |
- मार्जिन – शून्य
- वेतनभोगी व्यक्ति की आयु आवेदन करते समय 18 वर्ष या उससे अधिक हो |
- लोन अवधि 5 वर्ष |
- यदि वेतनभोगी आवेदक सह-आवेदक के रूप में अपने जीवन साथी को जोड़ता है, तो उसे किसी तरह की सुरक्षा नहीं देनी होती है |
- अगर आवेदक विधवा, तलाकशुदा या अविवाहित है, तो भी उसे व्यक्तिगत गारंटी नहीं देनी होती है |
इस तरह के दोनों लोन की पात्रता इस प्रकार है –
Scheme A (tie-up) | Scheme B (Non tie-up) |
प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के स्थायी कर्मचारी इस श्रेणी के अंतर्गत आते है | | निजी संस्थानों या संगठनों के स्थायी कर्मचारी इस श्रेणी में आते है | |
आवेदक का बैंक में वेतन खाता होना जरूरी नहीं है | | इस श्रेणी में आने वाले आवेदक का न्यूनतम 6 माह पुराना बैंक खाता इस बैंक में होना चाहिए | |
आवेदक मासिक आय की न्यूनतम 15000 रुपए हो तथा बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और पुणे जैसे शहरो में रहने वाले आवेदक की मासिक आय 20 हज़ार रूपए हो | | आवेदक का अनिवार्य रूप से इस बैंक में वेतन खाता होना चाहिए | |
इस श्रेणी में आने वाले आवेदक की मासिक आय न्यूनतम 15 हज़ार रूपए हो, तथा कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे मेट्रो शहर में रहने वाले आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 20 हज़ार रूपए हो | |
यूनियन बैंक पर्सनल लोन गैर वेतनभोगी व्यक्ति के लिए (Union Bank Personal Loan For Non Salaried Individual)
- सभी गैर वेतनभोगी व्यक्ति वस्तुओं की खरीद, यात्रा और शादी के लिए यूनियन बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है |
- नियमित आय स्रोत वाला गैर-वेतनभोगी व्यक्ति भी पर्सनल लोन आवेदन के लिए पात्र है |
- आवेदन करते समय गैर-वेतनभोगी व्यक्ति की आयु 25 वर्ष से 75 वर्ष के मध्य हो |
- आवेदक का न्यूनतम 24 माह पुराना बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में होना अनिवार्य है |
- यूनियन बैंक में आवेदक का कोई भी बचत या चालू खाता होना चाहिए |
- नया ग्राहक जो पहली बार लोन ले रहा है, वह अधिकतम 5 लाख रूपए तक ही लोन ले सकता है |
- मौजूदा ग्राहक यूनियन बैंक से 15 लाख रूपए तक लोन ले सकते है |
- लोन अवधि 5 वर्ष |
- अगर आवेदक अपने जीवनसाथी को सह – आवेदक के रूप में जोड़ना चाहता है, तो उसे कोई सुरक्षा नहीं देनी होगी |
यूनियन बैंक विशेष खुदरा ऋण योजना सरकारी कर्मचारियों के लिए (Union Bank Special Retail Loan Scheme for Government Employees)
- इसमें आवेदक अपने किसी भी व्यक्तिगत खर्च के लिए लोन ले सकता है |
- यह योजना सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए है |
- सरकारी कर्मचारी के पास सैलरी अकॉउंट होना अनिवार्य नहीं है |
- आयु सीमा 18 वर्ष |
- ऋण को Overdraft या Term Loan के रूप में स्वीकृत किया जाएगा |
- इसमें आवेदक अधिकतम 15 लाख रूपए की राशि ले सकता है |
- जीवनसाथी को सह-आवेदक के रूप में आसानी से बिना किसी सुरक्षा के जोड़ा जा सकता है |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया आशियाना पर्सनल लोन योजना (Union Bank Of India Ashiana Personal Loan Scheme)
- व्यक्तिगत जरूरतों के लिए आवेदक यह लोन ले सकता है |
- मौजूदा या नए होम के लिए आवेदन यह लोन ले सकता है |
- आयु 18 से 65 वर्ष |
- अधिकतम ऋण राशि 15 लाख रूपए तक |
- किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं |
यूनियन बैंक प्रोफेशनल पर्सनल लोन योजना (Union Bank Professional Personal Loan Scheme)
- व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह का ऋण ले सकते है |
- गैर-वेतनभोगी और वेतनभोगी दोनों ही व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- वेतनभोगी या गैर-वेतनभोगी व्यक्ति यदि निम्नलिखित में से कोई व्यवसाय कर रहे है, तो वह 12 लाख या उससे अधिक ऋण राशि ले सकते है |
- चार्टर्ड अकाउंटेंट |
- कंपनी सेक्रेटरी |
- कोस्ट एकाउंटेंट्स |
- डॉक्टर |
- इंजीनियर्स |
- वेतनभोगी व्यक्ति न्यूनतम आयु 18 वर्ष और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति न्यूनतम 25 वर्ष की आयु में ऋण के लिए आवेदन कर सकता है |
- अधिकतम आयु 65 वर्ष |
- अधिकतम ऋण 20 लाख रूपए |
- सिबिल स्कोर 700 या उससे अधिक |
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताए (Union Bank Of India Personal Loan Benefits and Features)
- वेतनभोगी और गैर-वेतनभोगी व्यक्ति ऋण आवेदन के लिए पात्र है |
- अधिकतम ऋण राशि 15 लाख रूपए |
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 10.20% से आरंभ |
- लोन अवधि 5 वर्ष |
- लोन की राशि कई कारक जैसे :- आवेदक का क्रेडिट स्कोर, आयु, रहने का स्थान और चुकौती की क्षमता के आधार पर तय होती है |
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में पर्सनल लोन आवेदन के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से लोन का स्टेटस चेक कर सकते है |
- दस्तावेज और सभी कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात् 3 वर्किंग दिनों में लोन स्वीकृत हो जाता है |
- लोन आवेदन यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ऑफलाइन शाखा में जाकर भी कर सकते है |
- पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.5% देना होता है |
- यूनियन बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए न्यूतनम आयु 18 वर्ष है |
- यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन की अन्य जानकारी के लिए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है |
IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स (Union Bank Of India Personal Loan Documents)
- क्रेडिट जानकारी के साथ भरा हुआ आवेदन पत्र |
- केवाईसी दस्तावेज आवेदक और सह-आवेदक के |
- पहचान के लिए :- पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार / मतदाता पहचान पत्र |
- पते के लिए :- पासपोर्ट / आधार / ड्राइविंग लाइसेंस / व्यापार / कार्यालय के पते का प्रमाण |
- दो फोटो |
- वेतनभोगी के लिए :- 2 वर्ष का ITR / फार्म 16, वर्तमान 3 माह की सैलरी स्लिप |
- बैंक स्टेटमेंट पिछले 12 माह का |
यूनियन बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (Union Bank Personal Loan Comparison with Other Banks)
बैंक | ब्याज दर | लोन अवधि | लोन राशि | प्रक्रिया शुल्क |
Union Bank of India | 9.99% से शुरू | 12 से 60 महीने तक | 2 लाख रूपए तक | ऋण राशि का 1 से 2% |
Axis Bank | 15.75 – 24% तक | 12 से 60 महीने तक | 50 हज़ार से 15 लाख रूपए तक | ऋण राशि का 2% |
HDFC Bank | 11.25 – 21.50% तक | 12 से 60 महीने तक | 40 लाख रूपए तक | ऋण राशि का 2.50% |
Bajaj Finserv | 12.99% से शुरू तक | 12 से 60 महीने तक | 25 लाख रूपए तक | ऋण राशि का 3.99% |
City Bank | 10.99% से शुरू तक | 12 से 60 महीने तक | 30 लाख रूपए तक | ऋण राशि का 3% |
यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Union Bank Personal Loan Apply)
- यूनियन बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए आप पहले Union Bank Of India की आधिकारिक वेबसाइट https://www.unionbankofindia.co.in/english/home.aspx पर जाए |

- यूनियन बैंक की वेबसाइट के होम पर आने के बाद Products > Loans > Retail का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करे |
- अगले पेज में आपको लोन के कई प्रकार दिखाई देंगे, जिसमे से आप Personal Loan पर क्लिक करे |

- अब इस पेज में पर्सनल लोन के प्रकार दिखाई देंगे, इसमें आप जिस योजना का लाभ लेना चाहते है, उस पर क्लिक करे |

- अब आपको पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी दिख जाएगी, और Apply Now का विकल्प भी मिलेगा |
- अप्लाई नाउ पर क्लिक करते ही आवेदन फार्म ओपन हो जाएगा |
- यूनियन बैंक पर्सनल लोन के इस आवेदन फार्म को भरकर आप Submit कर दे |
- इसके बाद बैंक प्रतिनिधि पर्सनल लोन आवेदन के बारे में आपसे संपर्क करेगा |
इसके अलावा आप ऑफलाइन यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की नजदीकी शाखा में जाकर भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए बस आपको शाखा में जाकर पर्सनल लोन लेने के बारे में बैंक कर्मचारी को जानकारी देनी होती है, जिसके बाद वह कर्मचारी लोन से जुड़ी जानकारी और आवेदन पत्र भरने में आपकी मदद करेगा |
Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया पर्सनल लोन ग्राहक सेवा नंबर (Union Bank Of India Personal Loan Customer Care Number)
- All India Toll Free Number :- 1800222244, 18002082244
- Charged Numbers :- 08061817110
- NRI Helpline Number :- +918061817110
FAQ
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन की न्यूनतम ऋण राशि क्या है ?
यूनियन बैंक पर्सनल लोन पर न्यूनतम 50 हज़ार रूपए का ऋण दे देता है |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन आवेदन की प्रोसेसिंग फीस क्या है ?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में लोन आवेदन की प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 1% है |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन कैसे बंद कर सकते है ?
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में पर्सनल लोन को आप निम्न चरणों के अनुसार बंदकर सकते है:-
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर नेट-बैंकिंग पेज ओपन करे |
- लॉगिन आईडी द्वारा लॉगिन करें।
- अपने पर्सनल लोन का भुगतान करें।
- लेन-देन रसीद प्राप्त करे |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन लोन किश्त का भुगतान कैसे करें ?
यूनियन बैंक में पर्सनल लोन की क़िस्त का भुगतान आप नेट-बैंकिंग द्वारा कर सकते है |