यूको बैंक भारत का एक सार्वजनिक बैंक है | इस बैंक की कुल संपत्ति 3934 करोड़ रूपए है | यूको बैंक की स्थापना 6 जनवरी 1943 में हुई थी | पूरे भारत में इस बैंक की 3020 शाखाएं है, तथा इसका मुख्यालय कोलकाता में स्थित है | यूको बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट, रेकरिंग डिपॉजिट, सेविंग डिपॉजिट, लॉकर, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, अटल पेंशन योजना, प्रधान मंत्री जनधन योजना, RTGS, NEFT, IMPS, ई-वॉलेट, पीपीएफ अकाउंट, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कार लोन, एजूकेशन लोन, होम लोन, गोल्ड लोन और पर्सनल लोन जैसी कई सेवाए प्रदान कर रहा है |

इसी में से पर्सनल लोन को लोगो के लिए सबसे जरूरी सेवा के रूप में देखा जाता है | यूको बैंक से पर्सनल लोन लेकर कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होता है | अगर आप भी यूको बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख में आपको UCO Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा UCO Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दे रहे है |
Union Bank of India (UBI) से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूको बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (UCO Bank Personal Loan)
अगर आपको अपने बच्चो की फीस जमा करने, उच्च शिक्षा, मेडिकल खर्च, ट्रैवलिंग या शादी ब्याह के खर्चो को पूरा करने के लिए पैसो की जरूरत है, तो आप यूको बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है| यह तो आप जानते ही होंगे कि व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) एक अनसिक्योर्ड लोन है, जिसे बैंक अपने रिस्क पर देता है| इसलिए जब भी आप इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन करे, तो उसके लिए आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए| अच्छा सिबिल स्कोर आपको पर्सनल लोन लेने में मदद करता है, यदि आपकी आय और सिबिल स्कोर दोनों अच्छा है, तो आप यूको बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
कोई भी आवेदक यूको बैंक में अपनी सैलरी का 10 गुना और अधिकतम 10 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकता है | यूको बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है| UCO Bank ग्राहकों से 2 लाख रूपए के पर्सनल पर किसी तरह की सिक्योरिटी नहीं लेता है, तथा लोन चुकाने के लिए महिलाओ को 60 महीने का और पुरुषो को 48 महीने का समय देता है |
यूको बैंक में आपको पर्सनल लोन के कई विकल्प मिल जाएंगे, जिसमे आप अपने घर का नवीनीकरण कराने जैसे बड़े काम को करने के लिए भी लोन आवेदन कर सकते है | यूको बैंक में आप पर्सनल लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके अपना सकते है |
यूको बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (UCO Bank Personal Loan Interest Rate)
यूको बैंक में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर सालाना 6.90% से आरंभ होती है| इस बैंक में महिलाओ के लिए UCO Float Rate + 3.15% और पुरुषो के लिए UCO Float Rate + 3.40% सालाना है | अगर आप यूको बैंक पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है, तो आप पर्सनल लोन पर आकर्षक ब्याज दर का लाभ भी ले सकते है | इसके अलावा आप विभिन्न पर्सनल लोन ब्याज दर की तुलना कर सबसे सस्ते लोन की तलाश भी कर सकते है, क्योकि किसी भी लोन की ब्याज दर EMI को प्रभावित करती है |
यूको बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (UCO Bank Personal Loan Types)
- यूको कैश ऋण (UCO Cash Loan)
- यूको पेंशनभोगी ऋण (UCO Pensioner Loan)
- यूको शॉपर ऋण योजना (UCO Shopper Loan Scheme)
- यूको सिक्योरिटीज ऋण (UCO Securities Loan)
- स्वर्ण ऋण योजना (Gold Loan Scheme)
यूको बैंक व्यक्तिगत ऋण के लाभ और विशेषताएं (UCO Bank Personal Loan Benefits and Features)
- व्यक्तिगत खर्च में शिक्षा, बच्चो की फीस, शादी ब्याह के खर्च और ट्रेवलिंग शामिल है| इस तरह के खर्चो को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण का लाभ ले सकते है |
- यूको बैंक में व्यक्तिगत ऋण के लिए वेतनभोगी और स्वरोजगार व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- इस बैंक से आप अपनी मासिक आय का 10 गुना और अधिकतम 10 लाख रूपए तक का व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
- यूको बैंक में आपको 2 लाख रुपए के पर्सनल लोन पर कोई सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ती है |
- यह लोन चुकाने के लिए महिला आवेदकों को 60 महीने और पुरुष आवेदकों को 48 महीने का समय मिलता है |
- यूको बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 1% और न्यूनतम 750 रूपए है |
- यूको बैंक में पर्सनल लोन की सालाना ब्याज दर 6.90% से आरंभ है |
- यह बैंक लोन राशि को आवेदक की आय और क्रेडिट स्कोर के आधार पर देता है |
- इस पर्सनल लोन के लिए आवेदक यूको बैंक की शाखा में जाकर या बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
यूको बैंक पर्सनल लोन की योग्यता (UCO Bank Personal Loan Eligibility)
- कोई भी स्वरोजगार (Self Employed) या वेतनभोगी व्यक्ति (Salaried Person) यूको बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- वेतनभोगी आवेदक उस संगठन में न्यूनतम 3 वर्ष से कार्य कर रहा हो |
- आयु 21 से 65 वर्ष |
- आपकी आय IT, PF और अन्य वैधानिक कटौतियों के पश्चात् आपका कुल वेतन 40% से कम न हो |
- सभी अनिवार्य डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए |
यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (UCO Bank Personal Loan Documents)
- हस्ताक्षरित आवेदन के साथ फोटो |
- पहचान के लिए :- पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड |
- पते के लिए :- राशन कार्ड / आधार कार्ड / बिजली बिल / पासपोर्ट |
- बैंक स्टेटमेंट 3 माह का |
- वेतनभोगी आवेदक के लिए :- फार्म 16, नवीनतम वेतन प्रमाण, 3 माह की वेतन पर्ची |
- स्वा-नियोजित आवेदक के लिए :- ITR या फार्म 16 और नवीनतम बैंक विवरण |
YES Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूको बैंक पर्सनल लोन के अन्य शुल्क (UCO Bank Personal Loan Other Charges)
संसाधन शुल्क | 1% |
तिरती शुल्क | – |
ब्याज दर | 9.99% |
बाउंस शुल्क | उस क्षेत्र के कानून द्वारा लागु| |
स्टाम्प शुल्क | उस क्षेत्र के कानून द्वारा लागु| |
यूको बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (UCO Bank Personal Loan Compare with Other Banks)
बैंक | ब्याज दर | लोन अवधि | लोन राशि | प्रक्रिया शुल्क |
UCO Bank | 9.99% से शुरू | 12 से 60 माह | 10 लाख रूपए | ऋण राशि का 1% |
Axis Bank | 15.75 – 24% तक | 12 से 60 माह | 50 हज़ार से 15 लाख रूपए | ऋण राशि का 2% |
HDFC Bank | 11.25 – 21.50% तक | 12 से 60 माह | 40 लाख रूपए | ऋण राशि का 2.50% |
Bajaj Fivserv | 12.99% से शुरू | 12 से 60 माह | 25 लाख रूपए | ऋण राशि का 3.99% |
Citi Bank | 10.99% से शुरू | 12 से 60 माह | 30 लाख रूपए | ऋण राशि का 3% |
ICICI Bank | 11.50 – 19.25% तक | 12 से 60 माह | 20 लाख रूपए | ऋण राशि का 2.25% |
यूको बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (UCO Bank Personal Loan Apply)
- यूको बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन UCO Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ucobank.com/English/home.aspx पर जाकर कर सकते है |

- यूको बैंक की वेबसाइट ओपन करने पर आपको Borrow वाले सेक्शन में जाना होगा |

- Borrow के सेक्शन में जाने के बाद आपको लोन के कई विकल्प मिलेंगे, जिसमे से आप Personal Loan पर क्लिक करे |

- अब आप पर्सनल लोन वाले पेज में पहुंच जाएंगे, जिसमे आपको पर्सनल लोन की कई योजनाए दिखाई देंगी, आप जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है, उस पर क्लिक करे, या फिर डायरेक्ट पर्सनल लोन के लिए Apply Now पर क्लिक करे |

- यहाँ पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमे आपको Prospect Customer Name, Address, Pincode, State, District, Preferred Processing Branch, Mobile Number, Email Id., Facilities Interested, Tentative, Amount (INR) और Additional information(if any) जैसी जानकारियों को भरने के बाद निचे लिखे हुए I authorize UCO Bank & its representative to call or SMS me with reference to my application. This consent will override any registration by me for DNC/NDNC. के सामने बने बॉक्स में टिक करना होगा |
- इसके बाद OTP Generate करे |
- आपके द्वारा दर्ज किए मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालने के पश्चात् लोन आवेदन के आगे की प्रक्रिया को पूर्ण करे |
- इसके अलावा आप यूको बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है, बैंक शाखा में जाकर आपको यूको बैंक के कर्मचारी से पर्सनल लोन लेने के बारे में जानकारी लेनी होती है, और आवेदन पत्र लेकर लोन के लिए आवेदन करना होता है |
IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूको बैंक पर्सनल लोन सहायता नंबर (UCO Bank Personal Loan Help Number)
Toll Free Number | 1800 103 0123 |
For ATM hotlisting & helpline mail | uco.custcare@ucobank.co.in |
Other ATM Queries | hoatm.calcutta@ucobank.co.in |
E-banking related queries | hoe_banking.calcutta@ucobank.co.in |
Customer Grievances | hopgr.calcutta@ucobank.co.in |
Customer Feedback / suggestions | customercare.calcutta@ucobank.co.in |
M-banking related queries | uco.mbanking@ucobank.co.in |
FAQ
यूको बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए न्यूनतम कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए ?
यूको बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले आवेदक का न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 700 होना चाहिए |
यूको बैंक में पर्सनल का पूर्ण भुगतान कैसे करे ?
अगर आप यूको बैंक से लिए गए ऋण का पूर्ण भुगतान करना चाहते है, तो उसके लिए आप अपने सभी ऋण दस्तावेजों को लेकर शाखा में जाए और पूर्ण ऋण समापन के लिए आवेदन करे | इसके बाद बकाया राशि का भुगतान करे और लागु होने वाले अन्य शुल्क दे, इसके बाद आपके यूको बैंक के ऋण को बंद कर दिया जाता है |
अगर यूको बैंक से लिए गए व्यक्तिगत ऋण की EMI को न चुकाया जाए तो क्या होगा ?
यदि आप यूको बैंक से लिए गए व्यक्तिगत ऋण की EMI को समय से नहीं चुकाते है, तो आपको EMI पर दंडात्मक ब्याज लगेगा, और साथ ही अगर आप लगातार EMI नहीं चुकाते है, तो आपको कानूनी कार्यवाही का भी सामना करना पड़ेगा |