यूको बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

यूको बैंक एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र अर्थात इंडियन पब्लिक सेक्टर का बैंक है | इस बैंक को कोलकाता में वर्ष 1943 में स्थापित किया गया था।पूरे भारत में बैंक के 34 क्षेत्रीय कार्यालय हैं। सिंगापुर और हांगकांग में 2 महत्वपूर्ण वित्तीय केंद्रों में 4 विदेशी शाखाओं के साथ बैंक की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति है और चीन में कुआलालंपुर मलेशिया और ग्वांगझू में प्रतिनिधि कार्यालय हैं। अपने अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को विशेष सेवाएं प्रदान करने के लिए बैंक के पास एक एनआरआई कॉर्नर भी है। वर्ष 1943 में यूको बैंक कोयूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड के रूप में शामिल किया गया था। जुलाई 1969 में बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया और भारत सरकार द्वारा 100 प्रतिशत स्वामित्व ले लिया गया।

बैंक ग्राहकों को कई प्रकार की व्यावसायिक ऋण योजनाएं प्रदान करता है। यूको बैंक द्वारा पेश किया जाने वाला बिजनेस लोन या एमएसएमई लोन ब्याज दर 9.85% प्रति वर्ष है देश भर में एमएसएमई और एसएमई को प्रमुख रूप से व्यावसायिक ऋण प्रदान किए जाते हैं। यदि आप भी सी बैंक के माध्यम से व्यवसायिक ऋण प्राप्त करना चाहते है, तो UCO Bank Business Loan Kaise Le (यूको बैंक बिज़नेस लोन) – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी साझा की जा रही है |

सीएसबी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

यूको बैंक बिज़नेस एमएसएमई उत्पाद या प्रोडक्ट्स (UCO Bank MSME Products)

यूको बैंक द्वारादेश भर में एमएसएमई (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises-MSME) और एसएमई (Small and Medium Enterprises-SME) मुख्य रूप से बिजनेस लोन प्रदान किए जाते हैं, जिसका विवरण इस प्रकार है-

1. यूको व्यापार समृद्धि (UCO Vyapar Samraddhi)

  • MSE के अंतर्गत नई और मौजूदा दोनों बिजनेस यूनिट्स के लिए रिटेल बिजनेस  सहित स्माल बिजनेस
  • क्रेडिट गारंटी फण्ड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज-सीजीटीएमएसई दिशानिर्देशों के अनुसार सीजीटीएमएसई द्वारा गारंटी कवरेज का प्रावधान |
  • एफबी+एनएफबी क्रेडिट सुविधा : रु. 1.00 लाख और रु. 100.00 लाख प्रति एमएसई उधारकर्ता |
  • आवश्यकता आधारित तदर्थ सुविधाएं भी स्वीकृत की गई हैं।
  • सीजीटीएमएसई/सीजीएफएमयू/सीजीएसएसआई के अंतर्गत  मामला दर मामला आधार पर गारंटी कवरेज की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए नकद ऋण/सावधि ऋण की चुकौती अवधि निर्धारित की जाती है।
  • कोई संपार्श्विक सुरक्षा (Collateral Security) पर जोर नहीं दिया जाता है |
  • लोन जोखिम को सीजीटीएमएसई के “हाइब्रिड सुरक्षा” उत्पाद के अंतर्गत कवर किया जाता है |
  • जहां उधारकर्ता ऋण राशि को कवर करने के लिए 100% संपार्श्विक सुरक्षा प्रदान करता है, तो CGTMSE कवरेज को माफ किया जा सकता है |
  • यदि हम लोन प्रोसेसिंग शुल्क की बात करे तो यह 5 लाखरुपये तक के लिए शून्य है |

2.मुद्रा स्कीम के अंतर्गत ई-रिक्शा (E-rickshaw under Mudra Scheme)

क्र.सं.विवरणदिशा-निर्देश
1.उद्देश्यइस स्कीम का उद्देश्य महत्वाकांक्षी युवाओं के पहली पीढ़ी के उद्यमी बनने के साथ-साथ मौजूदा छोटे व्यवसायों के लिए अपनी गतिविधियों का विस्तार करने का विश्वास बढ़ाना है।
2.प्रयोज्यता (Applicability)सभी शाखाओं में लागू
3.सुविधा की प्रकृतिसिर्फ टर्म लोन
4.दृष्टि बंधकशाखा को यह सुनिश्चित करती है, कि ई-रिक्शा पंजीकृत है और/या राज्य सरकार/स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर दृष्टिबंधक के रूप में चिह्नित है |
5.आज्ञा देनाई-रिक्शा चलाने के लिए आवश्यक परमिट/मंजूरी स्थानीय अधिकारियों से प्राप्त की जानी है, जैसा लागू हो।
6.ऋण और मूल्यांकन की सीमामुद्रा योजना के अनुसार आवश्यकता आधारित सावधि ऋण।
कोई न्यूनतम राशि नहीं।
7.अंतरशून्य
8.सुरक्षाप्राथमिक प्रतिभूति:- ऋण राशि से सृजित आस्तियों का दृष्टिबंधक। संपार्श्विक सुरक्षा:- कोई संपार्श्विक या तृतीय पक्ष गारंटी नहीं ली जानी है। लागू होने पर सीजीएफएमयू/सीजीटीएमएसई के तहत कवर किया जाएगा।
9.ब्याज की दरयूको फ्लोट रेट+ 0.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू)
10.वापसीटर्म लोन : लोन को 45 से 84 समान मासिक किश्तों (EMI) में चुकाया जाएगा, जिसमें 3 महीने की मोहलत होगी।
11.बीमाई-रिक्शा का बीमा व्यापक बीमा के तहत अपेक्षित बैंक क्लॉज के साथ किया जाना चाहिए।

3. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PradhanMantri Mudra Yojana-PMMY)

क्र.सं.विवरणदिशा-निर्देश
1.उद्देश्यपहली पीढ़ी के उद्यमी बनने के इच्छुक युवाओं के साथ-साथ मौजूदा छोटे व्यवसायों के लिए अपनी गतिविधियों का विस्तार करने के लिए विश्वास बढ़ाने के लिए |
2.पात्रतापात्र उधारकर्ता: – व्यक्ति, स्वामित्व वाली संस्था, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सार्वजनिक कंपनी और कोई अन्य कानूनी रूप |
3.वित्त की मात्राअधिकतम राशि – 10 लाखरुपये तक |
4.ब्याज दरयूको फ्लोट रेट+ 0.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू)

4. स्टैंडअप इंडिया (Standup India)

क्र.सं.विशेषताएँविवरण
1.उद्देश्यस्टैंड-अप इंडिया योजना का उद्देश्य कम से कम एक अनुसूचित जाति (SC) या अनुसूचित जनजाति (ST) उधारकर्ता और प्रति बैंक शाखा में कम से कम एक महिला उधारकर्ता को 10 लाख (Ten Lakh) रुपये से 1 करोड़ (One Crore) रुपये के बीच बैंक loan की सुविधा प्रदानकी जाती है।
2.पात्रताअनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST) और/या महिला उद्यमी (Women entrepreneurs), जिनकी आयु या उम्र 18 वर्ष से अधिक है |
3.लोन की प्रकृति10 लाख (Ten Lakh) से लेकर 1 करोड़ One Crore रुपये तक का कम्पोजिट क्रेडिट (टर्म लोन और वर्किंग कपिटल सहित)।
4.लोन का उद्देश्यSC/ST/महिला उद्यमी द्वारा मैन्युफैक्चरिंग , ट्रेडिंग या सेवा क्षेत्र में एक नया उद्यम स्थापित करने के लिए |
5.ब्याज दर(एमसीएलआर + 3%+ अवधि प्रीमियम) ( जैसा कि समय-समय पर लागू होता है)

5. स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड (Self Employed Credit Card)

उत्पाद का शीर्षकएससीसी (स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड)
उद्देश्यस्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना या एससीसी का उद्देश्य छोटे कारीगरों, हथकरघा बुनकरों, सेवा क्षेत्र, मछुआरों, स्वरोजगार वाले व्यक्तियों, रिक्शा मालिकों, अन्य सूक्ष्म उद्यमियों आदि को पर्याप्त और समय पर ऋण यानि कार्यशील पूंजी / या ब्लॉक पूंजी या दोनों प्रदान करना है।शहरी क्षेत्रों में उधारकर्ताओं को भी एससीसी योजना के तहत कवर किया जाता है। प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लघु व्यवसाय भी एससीसी योजना के अंतर्गत पात्र हैं।
वित्तीय आवास की प्रकृतिइस स्कीम के अंतर्गत दी गई लोन सुविधा एक समग्र ऋण की प्रकृति में है, जिसमें मीयादी ऋण/नकद ऋण या दोनों शामिल हैं।
टर्म लोन की स्वीकृति/कार्यशील पूंजी सीमा का निर्धारण।सावधि ऋण निवेश आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रदान किया जाएगा और उपयुक्त किश्तों में 5 वर्षों के अन्दर चुकाया जाएगा।रिवॉल्विंग कैश क्रेडिट को निवेश के परिचालन चक्र/प्रकृति को ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा और टर्म लोन की मंजूरी के बाद उपलब्ध शेष राशि के आधार पर तय किया जाएगा।
सीमा की मात्रारु. 25,000/- प्रति उधारकर्ता समग्र ऋण के रूप में।
ब्याज की दरयूको फ्लोट रेट+ 1.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू)
वैधताएससीसी आम तौर पर खाते के संतोषजनक संचालन के अधीन 5 वर्ष के लिए वैध होता है और साधारण समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से वार्षिक आधार पर नवीनीकृत होता है |
योजना का संचालनबैंकों को एससीसी के लिए ग्राहक चुनने की पूर्ण स्वतंत्रता होगी। इस योजना के तहत सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं दी जाएगी।उधारकर्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार ऋण सुविधा का लाभ उठा सकता है अर्थात या तो टर्म लोंन या कार्यशील पूंजी लोन या दोनों का संयोजन।
सुरक्षा/मार्जिन/विवेकपूर्ण मानदंडबैंकों के मानदंडों के अनुसार।

यस बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

6. लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड (Small Entrepreneur Credit Card)

प्रोडक्ट का शीर्षकलघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड (LUCC)
उद्देश्यलघु व्यवसाय इकाइयों, रिटेल व्यापारियों, कारीगरों, ग्रामोद्योगों, लघु उद्योग इकाइयों, छोटे क्षेत्र की इकाइयों और व्यावसायिक रूप से स्वरोजगार आदि की ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए।
पात्रतापिछले 3 वर्षों से बैंक के साथ काम करने वाले मौजूदा सूक्ष्म और लघु उद्यमी |
सीमा की मात्राअधिकतम 10 लाख रुपये प्रति उधारकर्ता।
ब्याज की दरयूको फ्लोट रेट+1.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू)
सुरक्षाप्राथमिक सुरक्षा: मौजूदा सीमाओं के लिए निर्दिष्ट व्यापार, प्राप्य, मशीनरी, कार्यालय उपकरण आदि में स्टॉक का दृष्टिबंधक।
संपार्श्विक: खाते को एलयूसीसी खाते में परिवर्तित करते समय मौजूदा प्रतिभूतियों को बरकरार रखा जा सकता है। हालांकिएलयूसीसी योजना के तहत खाते को परिवर्तित करते समय अग्रिम के लिए ली गई संपार्श्विक सुरक्षा को माफ करने के लिएउधारकर्ताओं के उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड की मान्यता, बैंकों को अपने विवेक से विचार किया जा सकता है।
अंतरLUCC स्कीम के अंतर्गत कवर की गई क्रेडिट सुविधा का 10%।
वैधतास्वीकृत LUCC सीमा 3 वर्ष के लिए वैध होगी। हालांकिखाते में पिछले 12 महीनों के कारोबार के आधार पर बैंकों द्वारा वार्षिक समीक्षा की जा सकती है और आगे के संचालन की अनुमति केवल तभी दी जा सकती है जब खाता संतोषजनक ढंग से संचालित हो।

7. यूको ट्रेडर (UCO Trader)

उद्देश्यखुदरा, थोक व्यापार गतिविधियों (निर्यात को छोड़कर) और सेवा क्षेत्र में लगे ग्राहकों की कार्यशील पूंजी और सावधि ऋण की जरूरत है जो संपत्ति के बंधक और या पर्याप्त मूल्य की अन्य स्वीकार्य सुरक्षा प्रस्तुत करने के इच्छुक हैं।
कवर की गई गतिविधियांकवर की गई गतिविधियां निर्यात, खुदरा और थोक व्यापार और सेवा क्षेत्र के अलावा अन्य व्यापारिक गतिविधि |
उधार लेने वालाव्यक्तिगत, स्वामित्व, भागीदारी, लिमिटेड कंपनी (सार्वजनिक/निजी), एचयूएफ, उधार लेने वाली संस्था को केवल हमारे बैंक के साथ ही व्यवहार करना चाहिए।
लोन की मात्रापात्रता के आधार पर रु 1 लाख से रु 500 लाख रुपये तक |
उधार की सुविधाएंफंड आधारित और गैर-निधि आधारित मौजूदा दिशानिर्देशों के अधीन |
सुरक्षाप्राथमिक : कम से कम पिछले 2 वर्षों से लाभ कमाने वाली मौजूदा इकाइयों के लिए स्टॉक, बुक डेट और फिक्स्ड एसेट्स का दृष्टिबंधक।संपार्श्विक:  भूमि (गैर कृषि) और भवन के रूप में मूर्त संपार्श्विक प्रतिभूतियां, गिरवी रखी जाने वाली संपत्ति केवल उधारकर्ता, मालिक, भागीदार, निदेशक या किसी तीसरे पक्ष के नाम पर हो सकती है जो एक गारंटर होना चाहिए।
ब्याज की दर1 करोड़ तक: यूको फ्लोट रेट+1.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू)1 करोड़ रुपये से ऊपर: रेटिंग के आधार पर |

8. यूको उद्योग बंधु (UCO Udyog Bandhu)

उत्पाद का शीर्षकयूको उद्योग बंधु |
वित्त के लिए योग्य गतिविधियाँमाल और सेवा से संबंधित आर्थिक गतिविधियों के निर्माण, उत्पादन, प्रसंस्करण या संरक्षण में लगे उद्यमों के लिए क्रेडिट सीमा का विस्तार किया जाना है।
सुविधाओं का प्रकारटर्म लोन  / कैश लोन / कंपोजिट क्रेडिट / बैंक गारंटी सीमा (आवश्यकता आधारित)।
उधारकर्ता के लिए पात्रता मानदंडMSMED एक्ट 2006 की परिभाषा के अनुसार, तकनीकी रूप से योग्यहोनहार और अच्छी तरह से प्रशिक्षित / अनुभवी व्यक्ति / ग्रीन हॉर्न उद्यमियों सहित उद्यमशीलता की क्षमता वाले व्यक्ति, सूक्ष्म और लघु उद्यम के तहत विनिर्माण और सेवा उद्यम संचालित करना ।
वित्त की मात्रापात्रता के आधार पर रु. 1 लाख (One Lakh) से रु. 7.50 करोड़
इंटरेस्ट10 लाख रु.तक यूको फ्लोट रेट+ 0.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू) 10 लाख रुपये से ऊपर  और 1 करोड़ तक यूको फ्लोट रेट+ 1.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू) 1 करोड़रुपये से ऊपर  एमएसएमई ऋण खातों के लिए लागू आंतरिक रेटिंग के अनुसार। महिला उद्यमियों के लिए लागू ब्याज दर प्रभावी ब्याज दर से 0.50% कम होगी।
सुरक्षाप्राथमिक सुरक्षा का हाइपो 2 करोड़ रुपये तक की कोई संपार्श्विक/तृतीय पक्ष गारंटी नहीं लेकिन CGTMSE अनिवार्य है। 2 करोड़ से अधिक: सीमा के 50% की सीमा तक संपार्श्विक।
CGTMSE का हाइब्रिड सुरक्षा उत्पाद 2 करोड़ रुपये तक की सीमा के लिए पेश किया जाएगा। 

9. यूको बंकर ऋण योजना (UCO Bunker Loan Scheme)

क्र०विवरणदिशा-निर्देश
1.उद्देश्यबुनकरों को उनके लोन को पूरा करने के लिए बैंक से पर्याप्त और समय पर सहायता प्रदान करने का उद्देश्य यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू की गयी है।
2.पात्रतामौजूदा हथकरघा बुनकर, डीसी (हथकरघा) के कार्यालय द्वारा जारी बुनकर कार्ड या राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र।
3.लोन का  उद्देश्यबुनकरों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्किंग कपिटल /टर्म लोन  के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करना।
4.सीमा की प्रकृतिकार्यशील पूंजी और टर्म लोन को कवर करने वाला समग्र ऋण |
5.सीमा की मात्राव्यक्तिगत उधारकर्ता को दी गई कुल ऋण सुविधा जिसमें सीसी सीमा और सावधि ऋण शामिल हैं, 5.00 लाखरुपये से अधिक नहीं है । 
 6. अंतर कॅल्क्युलेटेड क्रेडिट लिमिट /प्रोजेक्ट कॉस्ट का 20%। यदि उपलब्ध हो तो अधिकतम रु. 10 हजार की लागत का 20% @ सरकारी सहायता |
7.ब्याज दरयूको फ्लोट रेट + 0.40% से 1.90% तक भिन्न (सीमा के आधार पर)

10. यूको रूप संगम (UCO Roop Sangam)

प्रोडक्ट शीर्षकयूको रूप संगम |
उद्देश्यमहिला उद्यमियों को प्रोत्साहित और सशक्त बनाने के लिए |
सुविधाओं का प्रकारटर्म लोन और नकद ऋण |
उधारकर्ता के लिए पात्रता मानदंडकोई भी महिला व्यक्तिगत रूप से या महिलाओं के समूह द्वारा स्थापित कोई भी इकाई, अन्य महिलाओं / पुरुषों के साथ साझेदारी में साझेदारी फर्म जहां साझेदारी में प्रमुख हिस्सा महिला साझेदार (ओं) / प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है, जिसमें पूंजी का बड़ा हिस्सा महिलाओं के पास है। न्यूनतम आयु 20 वर्ष (20 Years), अधिकतम 60 वर्ष (60 Years)।
अनुभवसंभावित उधारकर्ताओं को अधिमानतः व्यवसाय की इच्छित लाइन में कार्य कौशल/अनुभव होना चाहिए।
वित्त की मात्राअधिकतम: 10 लाख रुपये, जिसमें से WC 3 लाख  से अधिक नहीं होना चाहिए
लोन का आकलनसावधि ऋण: आवश्यकता आधारित।कार्यशील पूंजी: अनुमानित वास्तविक वार्षिक कारोबार का 20%।
अंतर50,000 रुपये की सीमा तक: 50,000 रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक की शून्य सीमा: 15% इसके अलावा यदि आवेदन किसी सरकारी एजेंसी से प्रायोजित है, तो सब्सिडी उपलब्ध होने पर मार्जिन के रूप में माना जाएगा |
ब्याज की दरयूको फ्लोट रेट+ 0.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू)

साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

11. कारीगर क्रेडिट कार्ड (Karigar Credit Card)

शीर्षककारीगर क्रेडिट कार्ड |
उद्देश्यकारीगरों की कार्यशील पूंजी ऋण आवश्यकताओं के साथ-साथ पर्याप्त और समय पर निवेश प्रदान करना |
पात्रता उत्पादन/विनिर्माण प्रक्रिया में शामिल कारीगर। विकास आयुक्त, हस्तशिल्प/विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के साथ पंजीकृत कारीगरों के साथ पंजीकृत कारीगरों को वरीयता दी जा रही है।
लोन सीमाअधिकतम रु 2 लाख |
लोन का प्रकारनकद ऋण/सावधि ऋण |
ब्याज दरयूको फ्लोट रेट+ 1.55% (यूको फ्लोट रेट समय-समय पर लागू)
अंतर50,000रुपये तक की क्रेडिट सीमा : शून्य
50,000 रुपये से अधिक क्रेडिट सीमा : 15%

यूको बैंक व्यवसायिक ऋण ब्याज दर (UCO Bank Business Loan Interest Rate)

श्रेणियाँब्याज दर और शुल्क
मुद्रा ऋण 25 लाख रुपये तक की एमएसएमई ऋण राशि  8.85% प्रति वर्ष 9.85% पौनवर्ड  |
सेवा शुल्कयोजना से योजना में भिन्न होता है |
जारी करने के लिए अनुमत ऋण की अधिकतम और न्यूनतम राशि विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक 10,000,00लाख (दस लाख) रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक |
कार्यकाल/समय अवधियोजना के आधार पर 1 वर्ष से 10 वर्ष तक भिन्न हो सकते हैं |
पूर्व भुगतान उपलब्धता और शुल्कपूर्व भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं और किसी भी शुल्क से मुक्त हैं |

यूको बैंक बिजनेस लोन के लाभ और विशेषताएं (UCO Bank Business Loan Benefits and Features)

यूको बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विपरीत विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं-

  • ब्याज की कीमत दैनिक घटती शेष राशि के आधार पर तय की जाती है। दूसरे शब्दों में, ब्याज दर केवल चुकाई जाने वाली शेष पूंजी राशि पर जमा की जाएगी |
  • यदि आवेदक एक बार में अपना ऋण चुकाना चाहता है तो लोन का पूर्व भुगतान आसानी से किया जा सकता है|
  • यूको बैंक द्वारा कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लगाया जाता है |
  • यूको बिजनेस लोन के लिए आवेदन करते समय एक आवेदक बिना किसी सुरक्षा/संपार्श्विक प्रदान किए तुरंत 200 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकता है |
  • यूको बैंक आवेदक की धन की उपलब्धता के अनुसार पुनर्भुगतान के लिए समय अवधि में लचीलापन प्रदान करता है और इसे 10 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है |
  • यूको बैंक बिना किसी छिपे या नियामक शुल्क के ऋण आवेदन प्रणाली में पारदर्शिता प्रदान करता है |

यूको बैंकव्यवसायिक ऋण आवश्यक दस्तावेज (UCO Bank Business Loan Documents)

  • पासपोर्ट आकार (Passport Size) के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र (Application form)
  • व्यापार की योजना (Business Scheme)
  • व्यवसाय और आवेदक का पैन कार्ड (PAN Card of Business and Applicant)
  • पहचान (Identity) प्रमाण के लिए – मतदाता पहचान पत्र (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस (DL), वैध पासपोर्टऔर आधार कार्ड |
  • एड्रेस या निवास के प्रूफ हेतु – टेलीफोन बिल (Telephone Bill), बिजली बिल (Electricity Bill), रजिस्टर्ड लीज डीड (Registered Lease Deed) और बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
  • बिजनेस एड्रेस प्रूफ (Business Address Proof)
  • निगमन और भागीदारी विलेख का प्रमाण पत्र (Certificate of Incorporation and Partnership Deed)
  • आय या इनकम प्रमाण हेतु – पिछले 6 माह  के अद्यतन बैंक खाता विवरण, पिछले 2 वर्षों के आयकर विवरण (Income Tax Statement)
  • कंपनी स्थापना प्रमाण पत्र (Company Establishment Certificate)

इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

यूको बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले (How to take Business Loan from UCO Bank)

  • होम पेज ओपन होने पर आपको यहाँ कई प्रकार के आप्शन मिलेंगे, इनमे से आपको MSME Loan के आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब एक न्यू पेज ओपन होगा, यहाँ आपके सामनें बैंक द्वारा प्रदान किये जाने वाले सभी प्रकार के बिजनेस लोन की सूची प्रदर्शित होगी |
  • अब आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन को सेलेक्ट कर उस पर क्लिक करे |
  • अव आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये लोन से सम्बंधित पूरा विवरण प्रदर्शित होगा, जिसे आपको ध्यान से पढना होगा |
  • इसके अलावा वेबसाइट में नीचे की ओर Click Here To Download Loan Application Forms Of MSME का विकल्प दिखेगाइस पर क्लिक करे |
  • अब आपको लोन आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकाल लेना होगा |
  • इसके पश्चात लोन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अटेच कर बैंक में जमा करना होगा |
  • फॉर्म जमा करने के कुछ समय या कुछ दिनों में आपके पास एक कॉल आएगी, जिसमें आपसे लोन से सम्बंधित विवरण की जानकारी प्राप्त कर आगे के प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |

यूको बैंक ग्राहक सहायता संपर्क नंबर (UCO Bank Customer Support Contact Number)

Toll Free Number1800 103 0123
For ATM hotlisting& helpline mailuco.custcare@ucobank.co.in
Other ATM Querieshoatm.calcutta@ucobank.co.in
E-banking related querieshoe_banking.calcutta@ucobank.co.in
Customer Grievanceshopgr.calcutta@ucobank.co.in
Customer Feedback/ suggestionscustomercare.calcutta@ucobank.co.in
M-banking related queriesuco.mbanking@ucobank.co.in

आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले