आज के समय में अधिकांश व्यक्तियों का बैंक में खाता होता है | क्योकि अब काफी हद तक पैसो का लेन-देन ऑनलाइन ही किया जाने लगा है, और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक अकॉउंट होना बहुत जरूरी है, क्योकि बिना बैंक अकॉउंट के आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते है | किन्तु बैंक खाता खुलवाने के लिए लोगो को बैंक जाने में दिक्कत होती है, क्योकि इसके लिए अलग से समय निकलना पड़ता है, और काम में व्यवस्थता के चलते वह अपना अकॉउंट नहीं खुलवा पाते है | ऐसे में आप यूको बैंक में ऑनलाइन ही अपना खाता खुलवा सकते है, जिसके लिए न ही आपको बैंक शाखा में जाने की जरूरत होती है, और न समय की फिकर करनी होती है |

आप समय निकाल कर कभी भी यूको बैंक में ऑनलाइन ही अपना खाता खुलवा सकते है | लेकिन इसके लिए आपके पास यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने की जानकारी होनी चाहिए, इस लेख में आपको यूको बैंक (UCO Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे है |
UCO Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
यूको बैंक की से जुड़ी जानकारी (UCO Bank Information)
यूको बैंक भारत का एक पुराना बैंक है, जिसका पूरा नाम यूनाइटेड कमर्शियल बैंक है | इस बैंक की स्थापना 6 जनवरी वर्ष 1943 में की गई थी | यूको लिमिटेड बैंक का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है, तथा 19 जुलाई वर्ष 1969 से यह बैंक भारत सरकार के स्वामित्व में लोगो को बैंकिंग सेवाओं का लाभ दे रही है | यूको बैंक पूरे देश में बैंकिंग सेवाए देने के साथ ही सिंगापुर और हांगकांग जैसे विदेशो में भी अपनी 2500 से अधिक शाखाओ के साथ बैंकिंग सेवा प्रदान कर रही है | पहले यूनाइटेड कमर्शियल बैंक लिमिटेड का नाम काफी बड़ा था, जिसे वर्ष 1985 में बदलकर सिर्फ यूको बैंक कर दिया गया, तब से लेकर आज तक इस बैंक को यूको बैंक के नाम से ही जाना जाता है |
यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने की पात्रता (UCO Bank Online Account Opening Eligibility)
- इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो |
- बच्चो के लिए यह आयु न्यूनतम 10 वर्ष रही गई है, 10 वर्ष से कम आयु वाले बालको का खाता यूको बैंक में नहीं खोला जा सकता है |
यूको बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स (UCO Bank Online Account Opening Documents)
- पहचान प्रमाण के लिए :- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस |
- पते के लिए :- वोटर आईडी कार्ड (Voter ID), आधार कार्ड |
- मोबाइल नंबर |
- ईमेल आईडी |
यूको बैंक बचत खाते की ब्याज दर (UCO Bank Savings Account Interest Rate)
यूको बैंक बचत खाते में जमा की राशि पर ग्राहकों को कुछ ब्याज दर प्रदान करता है, जो इस प्रकार है :-
जमा राशि | ब्याज दर |
25 लाख रूपए की राशि पर | 2.75% |
25 लाख रूपए से ऊपर की राशि पर | 3% |
यूको बैंक बचत खाते में पहले यह ब्याज दर 4% हुआ करती थी, जिसे बदल कर अब 3% कर दिया गया है |
यूको बैंक बचत खाते के प्रकार (UCO Bank Savings Account Types)
UCO बैंक ग्राहकों को कई तरह के बचत खाते की सुविधा प्रदान कर रहा है, जो इस प्रकार है:-
यूको सरल बचत जमा योजना (Saral Savings Deposit Scheme)
यह एक सरल बचत जमा योजना खाता है, जिसमे ग्राहकों को निम्न प्रकार की सेवाए दी जाती है:-
- मुफ्त डेबिट कार्ड
- 40 पेज की मुफ्त चेक बुक|
- नेट बैंकिंग
- मोबाइल बैंकिंग
- NEFT / RTGS की सुविधा|
यूको स्टार बचत जमा योजना (UCO Star Savings Deposit Scheme)
इस तरह के बचत खाते में ग्राहकों को कुछ अच्छी सेवाए प्रदान की जाती है, जो इस प्रकार है:-
- इस तरह के खाते में ग्राहक को अपने खाते में मासिक न्यूनतम राशि 25 हज़ार रूपए रखनी होती है |
- इसमें कोई भी व्यक्ति सिंगल या जॉइंट अकॉउंट खुलवा सकता है |
- प्रत्येक 6 महीने में 40 पेज वाली 2 चेक बुक मुफ्त में दी जाती है |
- मुफ्त में NEFT और RTGS की सुविधा दी जाती है |
- फ्री वीसा डेबिट कार्ड और Net & Mobile Banking की सुविधा दी जाती है |
- इस खाते में आपको Auto Sweep-In Facility की भी सुविधा मिलती है |
- जिसमे आप 25 हज़ार रूपए से अधिक राशि होने पर अतिरिक्त राशि को अपने अकॉउंट से फिक्स्ड डिपाजिट अकॉउंट में भेज सकते है, जहां पर आप हाई इंटरेस्ट कमा सकते है |
यूको बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
नो-फ्रिल्स बचत खाता (No-Frills Savings Account)
- इस तरह की योजना में आपको जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने की सुविधा दी जाती है |
- जिसमे आप सिर्फ 5 रूपए से अपना अकॉउंट ओपन कर सकते है |
- इसके साथ ही 6 महीने में 25 डेबिट ट्रांजेक्शन की सुविधा दी जाती है |
वीर शक्ति बचत खाता (Veer Shakti Savings Account)
- यह खाता Para-Military Forces और Indian Armed Forces के लिए होता है |
- इस तरह के खाते में वीर अपनी सैलरी और पेंशन को रिसीव करते है |
- इस खाते में उन्हें फ्री डेबिट कार्ड और बिना किसी चार्ज के लोन की सुविधा दी जाती है |
यूको स्मार्ट किड्स बचत योजना (UCO Smart Kids Savings Scheme)
- इस तरह का खाता 10 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चो के लिए होता है |
- यह खाता शून्य बैलेंस के साथ खोला जाता है |
यूको बैंक बचत खाता न्यूनतम राशि (UCO Bank Savings Account Minimum Balance)
बचत खाता | न्यूनतम राशि |
UCO Veer Shakti Savings A/C | शून्य |
No-frills Savings Account | शून्य |
UCO Smart Kids Savings Scheme | शून्य |
UCO Star Savings Deposit Sche. | Rs. 25, 000 |
यूको सरल बचत जमा योजना न्यूनतम राशि :-
चेक बुक के साथ | ||||
खाते का प्रकार | Metro | Urban | Semi-Urban | Rural |
Individual | 1000 | 1000 | 500 | 250 |
Pensioners | 250 | 100 | 100 | 100 |
Others | 1500 | 1500 | 1000 | 250 |
चेक बुक के बिना | ||||
Pensioners | 50 | 50 | 50 | 50 |
Depositors of every class | 500 | 500 | 250 | 100 |
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले
यूको बैंक ऑनलाइन अकॉउंट पर मिलने वाली सुविधाए (UCO Bank Online Account Facilities Available)
- पासबुक की सुविधा |
- इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking)
- मुफ्त चेकबुक |
- डेबिट कार्ड |
- नॉमिनी फैसिलिटी |
- मोबाइल बैंकिंग |
- DD पे आर्डर |
- फंड ट्रांसफर |
यूको बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खोलने की प्रक्रिया (UCO Bank Account Open Online)
- यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको यूको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ucobank.com/Hindi/homehindi.aspx पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पर पहुंच कर आप Online Services पर जाए |

- यहाँ पर आपको Apply Online for Savings / Current Account का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करे, आपके सामने इस तरह का फॉर्मेट आ जाएगा, जिसके माध्यम से आप आगे बढ़कर Individual Account खोल सकते है |

- इस पेज में आपसे Do You Have Email Id और Do You Have PAN No पूछा जाएगा, इसमें आप Yes पर टिक करे |
- इसके बाद जन्मतिथि को भरकर Next पर क्लिक कर आगे बढ़े |
- इसके बाद आपके सामने UCO Bank Saving अकॉउंट ओपनिंग का फार्म खुलकर आ जाएगा |
- इस आवेदन फार्म को कई स्टेप्स में भरना होता है |
- सबसे पहले आपको अपने खाते का प्रकार चुनना होगा, जिसमे आप Saving Account को सेलेक्ट करे |

- इसके बाद आप अकॉउंट फार्म में राज्य, शहर और ब्रांच को चुने |
- अब अगले स्टेप में आवेदक की पर्सनल जानकारी मांगी जाती है, जिसमे आवेदक को अपना नाम, माता-पिता का नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, जन्म स्थान, मोबाइल नंबर, पैन नंबर और अन्य जानकारियों को भरना होगा |

- अब Next Step में आय से जुड़ी जानकारी जैसे :- नौकरी, पेशा, सालाना आय और Residence Tax Related जानकारी भी देनी होती है |


- अगले स्टेप में पते से जुड़ी जानकारी जैसे :- पते का प्रूफ, बिल्डिंग नाम/ फ्लैट नंबर और पिन कोड को डालें |

- यदि आपका करंट और परमानेंट एड्रेस एक ही है, तो आप अगले एड्रेस प्रूफ में Same As Current पर टिक कर आगे बढ़े |
- इसके बाद आपको डाक्यूमेंट्स का प्रकार और उसकी जानकारी भरकर Upload करना होगा |

- अब कैप्चा कोड भरे और Save पर क्लिक करे, आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, इसे एंटर कर वेरीफाई करे |

- इस तरह की प्रक्रियाओ को करने के बाद लास्ट में आपको रेफरेंस नंबर मिल जाएगा, और आपका यूको बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुल जाएगा |
पंजाब एण्ड सिंध बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
यूको बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने की प्रक्रिया (UCO Bank Zero Balance Account Opening Process)
- यूको बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाने के लिए आप यूको बैंक के आधिकारिक एप का इस्तेमाल कर सकते है |
- इसके लिए अपने मोबाइल फ़ोन में UCOPAY+ एप को इनस्टॉल कर ले |
- यूकोपे एप के होम पेज पर पहुंच कर आप मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर दे |
- इसके बाद कुछ बेसिक जानकारी में आपको अपना नाम, Gender, DOB, ई-मेल आईडी और आधार नंबर दर्ज कर Process पर क्लिक करे |
- इसके बाद OTP वेरिफिकेशन करे |
- अब आपको MPIN और TPIN करना होगा |
- इसके बाद Secret Question को चुने और उसका जवाब दे ताकि आपकी सिक्योरिटी बनी रहे |
- अब इस MPIN के साथ लॉगिन करना है |
- इसके बाद आप लास्ट में बने Opening Instant Account के लिंक पर जाए, आपके सामने जीरो बैलेंस अकॉउंट ओपनिंग फार्म आ जाएगा |
- इस जीरो बैलेंस अकॉउंट फार्म को आप सरल प्रक्रिया के साथ 5 स्टेप में भर ले, जिसके बाद यूको बैंक में आपके जीरो बैलेंस अकॉउंट को ओपन कर दिया जाएगा |
यूको बैंक बचत खाता खोलने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया (UCO Bank Savings Account Open Offline Process)
- अगर आप ऑफलाइन तरीके से यूको बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको यूको बैंक की नजदीकी शाखा में जाना होता है |
- यदि आपके आस-पास यूको बैंक की कोई शाखा नहीं है, तो आप यूको बैंक ग्राहक सेवा केंद्र भी विजिट कर सकते है |
- बैंक शाखा में पहुंचने के बाद आप बैंक कर्मचारी से मिले और बचत खाता खुलवाने के लिए आवेदन पत्र मांगे |
- यूको बैंक का स्टाफ आपको बचत खाता खुलवाने के लिए फार्म दे देगा, इस आवेदन फार्म को आप यूको बैंक की ऑफिशियल ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड का सकते है |
- बैंक से प्राप्त फार्म को सावधानी से भरे और संबंधित डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि को फार्म के साथ अटैच कर शाखा में जमा कर दे |
- यूको बैंक के कर्मचारी तत्काल ही आपके बचत खाते को खोल देंगे और पासबुक भी दे देंगे, किन्तु कुछ बैंको की शाखाओ में खाता खोलने के लिए 2 से 3 दिन भी लग सकते है |
- बचत खाता आवेदन फार्म में यदि आपने ATM कार्ड के लिए भी टिक किया है, तो आपका खाता खुल जाने के पश्चात् एटीएम कार्ड को आपके पते पर डाक सेवा द्वारा 10 से 15 दिन में भेज दिया जाता है |
- इस तरह से आप यूको बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है |
FAQ :
यूको बैंक में मेंटनेंस और ATM चार्जेस क्या है ?
यूको बैंक में मेंटनेंस चार्ज 100 रूपए से 150 रूपए है, तथा ATM के लिए 100 रूपए त्रैमाही चार्ज लिया जाता है |
यूको बैंक में बचत खाता कैसे फ्रीज हो जाता है ?
जब कोई व्यक्ति अपने बचत खाते को 12 महीने तक इस्तेमाल नहीं करता है, तो उसके खाते को फ्रीज़ कर दिया जाता है, जिसे दोबारा चालू करने के लिए बैंक की ब्रांच में जाकर फार्म जमा करना होता है |
यूको बैंक में किड्स अकॉउंट खोलने की न्यूनतम आयु क्या है ?
यूको बैंक में किड्स अकॉउंट खोलने के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष से कम न हो |
यूको बैंक में बचत खाते का बैलेंस किन तरीको से चेक कर सकते है ?
यदि आपने अपना बचत खाता यूको बैंक में खुलवाया है, और आप बिना बैंक जाए अपने बचत खाते में मौजूद बैलेंस देखना चाहते है, तो उसके लिए आपको यूको बैंक MPasbook, Internet Banking और Miss call की सुविधा देता है, जिसके माध्यम से आप अपना बैलेंस पता कर सकते है|
यूको बैंक में बचत खाते का बैलेंस मिस कॉल से कैसे चेक करे ?
यूको बैंक में आप अपने बचत खाते का बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 092787 92787 इस नंबर पर मिस्ड कॉल करके चेक कर सकते है |
यूको बैंक M-Pasbook से बैलेंस कैसे चेक करे ?
अगर आप अपने यूको बैंक खाते का बैलेंस M-Pasbook से चेक करना चाहते है, तो उसके लिए आपको प्ले स्टोर से Uco M-Pasbook App को डाउनलोड करना होता है, और फिर खाते से लिंक मोबाइल नंबर को डालकर OTP के जरिए लॉगिन कर ले| लॉगिन करने के बाद आप अपने बचत खाते के शुरू से लेकर लास्ट तक सभी लेन-देन व् बकाया राशि को देख सकते है |