तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड को ‘नादर बैंक लिमिटेड’ के नाम से 11 मई 1921 को थूथुकुडी तमिलनाडु में भारतीय कंपनी अधिनियम 1913 के तहत एक सीमित कंपनी के रूप में शामिल किया गया था | इसके पश्चात 27 नवंबर 1962 से बैंक का नाम बदलकर ‘तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड’ (Tamilnad Mercantile Bank Limited) कर दिया गया | पूरे भारत में टीएमबी की 509 शाखाएँ है, जिनमे से 106 शाखाएँ ग्रामीण में 247 अर्ध-शहरी में 80 शहरी और 76 महानगरीय केंद्रों में है। इसने तमिलनाडु राज्य में 369 शाखाओं और 941 एटीएम और 238 कैश रिसाइकलर मशीनों (CRM सीआरएम) के साथ एक मजबूत उपस्थिति बनाई ।

बैंक मुख्य रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) कृषि और रिटेल ग्राहकों को मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस और सर्विस सेक्टर में कार्य करने के लिए बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।Tamilnad Mercantile Bank Business Loan Kaise Le ? तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारें में यहाँ आपको विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है |

बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक व्यवसायिक ऋण के प्रकार (Tamilnad Mercantile Bank Business Loan Types)

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (TMB) को भारत में सबसे तेजी से बढ़ते निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक माना जाता है। बैंक देश भर में अपने ग्राहकों को बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करने में एक्सपर्ट है। बैंकिंग उत्पादों का प्रदाता होने के कारण बैंक अन्य लोन उत्पादों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के बिजनेस लोन प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित करता है।

बैंक द्वारा दी जाने वाली ट्रेडर/सर्विस लोन की ब्याज दर 10.80% से शुरू होती है। तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक द्वारा दिया जाने वाला ट्रेडर/सर्विस लोन सभी सामान्य व्यावसायिक समुदाय और एमएसएमई क्षेत्र के लिए उपयुक्त है। बैंक द्वारा दिए जाने वाले बिजनेस लोन इस प्रकार है-

1. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक वाणिज्यिक वाहन ऋण (TM Bank Commercial Vehicle Loan)

यह लोन छोटे सड़क परिवहन ऑपरेटरों को व्यावसायिक उपयोग के लिए कार, ऑटो, जीप, लॉरी, बस, हल्के मोटर वाहन (LMV), भारी मोटर वाहन (HMV) आदि खरीदने में मदद करता है। इस लोन के तहत स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि 2.5 करोड़रुपये है । आपको इस ऋण को 5 वर्षों के अन्दर वापस करना होता है।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक वाणिज्यिक वाहन ऋण की विशेषताएं (TM Bank Commercial Vehicle Loan Features)

  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक वाणिज्यिक वाहन ऋण परिवहन क्षेत्र के व्यवसायों के लिए मिनी, लघु, हल्के, मध्यम और भारी परिवहन वाहनों की श्रेणी में अपने व्यवसाय के लिए कमर्शियल व्हीकल खरीदने हेतु धन प्राप्त कर सकते है।
  • व्यवसाय पूर्व स्वामित्व (Pre-Owned) वाले कमर्शियल व्हीकल खरीदने के लिए भी इस लोन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस ऋण पर लागू ब्याज दर नए वाहनों के लिए 10.45% और पुराने वाहनों और कार्यशील पूंजी के लिए 10.90% से 12.20% के बीच है।

2. शैक्षणिक संस्थानों हेतु टीएमबी वाहन वित्त (TMB Vehicle Finance for Educational Institutions)

यह ऋण सोसायटियों, ट्रस्टों और शैक्षणिक संस्थानों को चलाने वाली अन्य कॉर्पोरेट संस्थाओं को छात्रों के परिवहन या कार्यालय उपयोग के लिए वाहन खरीदने में मदद करता है। इस ऋण के तहत स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि नए वाहनों की खरीद के लिए 3 करोड़ और पुराने वाहनों की खरीद के लिए 1 करोड़ रुपये है।

टीएमबी वाहन वित्त की विशेषताएं (TMB Vehicle Finance Features)

  • शैक्षिक संस्थानों के लिए तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक टीएमबी वाहन वित्त, छात्रों के कार्यालय उपयोग या परिवहन के लिए वाहनों की खरीद के लिए धन प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक संस्थान चलाने वाली कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए है।
  • इस ऋण पर लागू ब्याज दर नए वाहनों के लिए 10.45% और पुराने वाहनों के लिए 10.90% से 14.20% के बीच है।

3. टीएमबी सुरक्षित ओवरड्राफ्ट (TMB Secured Overdraft)

यह एक कार्यशील पूंजी ऋण योजना है जो व्यापार, निर्माण और परिवहन क्षेत्र के व्यवसायों को सुरक्षित ओवरड्राफ्ट के रूप में प्रदान की जाती है। बैंक इस योजना के तहत कार्यशील पूंजी अंतर का 75% तक प्रदान करता है।

टीएमबी सुरक्षित ओवरड्राफ्ट की विशेषताएं (TMB Secure Over Draft Features)

  • टीएमबी अर्थात तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट व्यापार, विनिर्माण और परिवहन क्षेत्र के बिजनेस हेतु धन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • यह योजना वार्षिक आधार पर पेश की जाती है और इसे हर साल शर्तों के अधीन नवीनीकृत किया जा सकता है |
  • इस ऋण पर लागू ब्याज दर 10.15% से 10.85% तक है |

4. टीएमबी ट्रेडर्स लोन (TMB Traders Loan)

यह एक अम्ब्रेला लोन स्कीम है, जो व्यापारियों को छोटी और लंबी अवधि में अपनी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए धन इकठ्ठा करने में सहायता प्रदान करती है। बैंक इस वित्त पोषित-सुविधा को टर्म लोन, डिमांड लोन, ओवरड्राफ्ट (OD), आदि के रूप में प्रदान करता है।

टीएमबी ट्रेडर्स लोन की विशेषताएं (TMB Traders Loan Features)

  • टीएमबी ट्रेडर्स लोन दिन-प्रतिदिन के आधार पर व्यवसाय चलाने से संबंधित सभी परियोजनाओं और गतिविधियों के लिए लिया जा सकता है।
  • इस लोन स्कीम के तहत स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि 50 लाख रुपये है।
  • इस लोन पर लागू ब्याज दर 10.15% से लेकर 12.85% तक है |

5.तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक राइस मिल लोन (Tamil Nadu Mercantile Bank Rice Mill Loan)

यह चावल मिलों को उनकी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक द्वारा दी जाने वाली एक छत्र ऋण योजना है। बैंक इस ऋण को कार्यशील पूंजी वित्त, सावधि ऋण आदि के रूप में प्रदान करता है। एक नई चावल मिल स्थापित करने, एक मौजूदा चावल मिल का अधिग्रहण करने या चावल मिल में उपकरण अपग्रेड करने के लिए ऋण का लाभ उठाया जा सकता है।

टीएमबी राइस मिल लोन की विशेषताएं (Features of TMB Rice Mill Loan)

  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक टीएमबी राइस मिल लोन योजना चावल मिलों के लिए उनकी कार्यशील पूंजी और पूंजीगत व्यय की जरूरतों के लिए धन प्राप्त करने के लिए सबसे उपयुक्त है।
  • इस योजना के तहत स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि 5 करोड़ रुपये है |
  • टीएमबी राइस मिल लोन योजना लागू ब्याज दर 8.70% से लेकर 8.95% तक है |

Tamilnad Mercantile Bank (TMB) से पर्सनल लोन कैसे ले

6. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ढल मिल ऋण (Tamil Nadu Mercantile Bank Dhal Mill Loan)

यह तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक द्वारा दी जाने वाली एक अम्ब्रेला लोन योजना है, जो ढल मिलों को उनकी व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। बैंक इस ऋण को कार्यशील पूंजी वित्त, सावधि ऋण, आदि के रूप में प्रदान करता है। ऋण एक नई ढल मिल स्थापित करने, मौजूदा ढल मिल का अधिग्रहण करने या ढल मिल में उपकरणों को अपग्रेड करने के लिए लिया जा सकता है।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक ढल मिल ऋण की विशेषताएं (TN Bank Dhal Mill Loan Features)

  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक टीएमबी ढल मिल लोन स्कीम ढल मिलों के लिए उनकी पूंजी और पूंजीगत व्यय की जरूरतों के लिए धन प्राप्त करने के लिए एक उपयुक्त कदम है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत अधिकतम लोन की धनराशि 25 करोड़ रुपये है |
  • टीएमबी ढल मिल लोन स्कीम पर लागू ब्याज दर 9.15% से 11.60% तक है |

7. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक फार्मा फाइनेंस (Tamil Nadu Mercantile Bank Pharma Finance)

यह लोन थोक विक्रेताओं (Wholesalers) और फार्मास्यूटिकल्स (Pharmaceuticals)का बिजनेस करने वाले डीलरों को आवश्यकतानुसार धन की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। इस ऋण योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि 6 करोड़रुपये है।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक फार्मा फाइनेंस की विशेषताएं (Features of Tamil Nadu Mercantile Bank Pharma Finance)

  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक फार्मा फाइनेंस योजना दवा व्यापार व्यवसाय में थोक विक्रेताओं और डीलरों के लिए है, जिन्हें अपने व्यवसाय के विस्तर हेतु धन की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक फार्मा फाइनेंस योजना पर लागू ब्याज दर 10.15% से 12.60% तक है |

8.तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक चैनल फाइनेंस (Tamil Nadu Mercantile Bank Channel Finance)

यह ऋण निर्माताओं और स्टॉकिस्टों द्वारा सीधे आपूर्ति की जाने वाली वस्तुओं के व्यवसाय में लगे प्रथम चरण के डीलरों को मदद करता है जो निर्माता से वस्तुओं की खरीद करते हैं या विदेशों से आयात करते हैं, अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस ऋण का लाभ उठा सकते हैं। यह एक आवश्यकता आधारित ऋण है।

टीएमबी चैनल फाइनेंस की विशेषताएं (TMB Channel Finance Features)

  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक चैनल फाइनेंस योजना उन थोक विक्रेताओं और डीलरों के लिए है जो फार्मास्युटिकल ट्रेडिंग व्यवसाय में हैं, जिन्हें अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन की आवश्यकता होती है।
  • टीएमबी चैनल फाइनेंस पर लागू ब्याज दर 10.15% से 12.60% तक है |
  • बैंक इस लोन के लिए सुरक्षा के रूप में लोन राशि के कम से कम 50% के बराबर संपार्श्विक (Collateral) की मांग करता है |

9. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक महलिर लोन (Tamil Nadu Mercantile Bank Mahalir Loan)

यह ऋण व्यवसाय चलाने वाली महिलाओं को 51% से अधिक हिस्सेदारी के साथ मालिक या भागीदार/शेयर धारक के रूप में उनकी कार्यशील पूंजी या पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त करने में मदद करता है। व्यवसाय के दिन-प्रतिदिन के खर्चों को पूरा करने या संयंत्र, मशीनरी, उपकरण इत्यादि जैसी अचल संपत्तियों को खरीदने के लिए ऋण का लाभ उठाया जा सकता है।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक महलिर लोन की विशेषताएं (Tamil Nadu Mercantile Bank Mahalir Loan Features)

  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक महलिर लोन महिलाओं द्वारा संचालित बिजनेस को उनकी पूंजी या पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • इस ऋण के तहत स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि 20 लाख रुपये है।
  • तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक महलिर लोन पर लागू ब्याज दर 10.15% से लेकर 12.85% तक है |

10. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक डॉक्टर ऋण (Tamil Nadu Mercantile Bank Doctor Loan)

यह लोन प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को अपना नर्सिंग होम (Nursing Home), क्लिनिक ( Clinic), ब्लड बैंक (Blood Bank), स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) या पैथोलॉजी केंद्र(Pathology Center) स्थापित करने हेतु डिज़ाइन किया गया है। चिकित्सा उपकरण (Medical Equipment), एम्बुलेंस, कंप्यूटर, दवा का स्टॉक आदि की खरीद के लिए भी ऋण का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। बैंक 15 लाख रुपये तक संपार्श्विक-मुक्त (Collateral-free) लोन प्रदान करता है।

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक डॉक्टर लोन की विशेषताएं (Tamil Nadu Mercantile Bank Doctor Loan Features)

  • टीएमबी डॉक्टर ऋण योजना चिकित्सकों को अपना नर्सिंग होम, क्लिनिक, स्वास्थ्य केंद्र या पैथोलॉजी केंद्र स्थापित करने और संबंधित खर्चों के लिए धन उपलब्ध करानें में सहायता प्रदान करता है।
  • व्यापारिक संस्थाएं जैसे कंपनियां, समाज या चिकित्सा सेवाओं में लगी फर्में, यदि निदेशकों, सदस्यों या भागीदारों में से एक डॉक्टर के रूप में योग्य है, यह भी इस लोन स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
  • टीएमबी डॉक्टर ऋण योजना पर लागू ब्याज दर 10.15% से लेकर 11.45% तक है |

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक व्यवसायिक ऋण ब्याज दर तथा अन्य शुल्क (TMB Business Loan Interest Rates & Other Charges)

ऋण या लोन की राशिरु. 50,000/- से रु. 10,00,000/-
लोन चुकौती समय अवधिन्यूनतम 12 महीने (एक वर्ष) से अधिकतम 84 महीने (सात वर्ष)
टीएमबी बिजनेस लोन ब्याज दर10.20% से 11.20%
ऋण प्रसंस्करण शुल्क(Loan Processing Fee)सावधि ऋण (Term loan):- बिना किसी अधिकतम सीमा के ऋण राशि का 1.00% + लागू कर।
ओवरड्राफ्ट (OD):- ओडी सीमा का 0.50% + नए प्रतिबंधों और नवीनीकरण दोनों के लिए बिना किसी अधिकतम सीमा के लागू कर।
पूर्व भुगतान शुल्कशून्य
क़िस्त का देर से भुगतान के लिए शुल्कEMI / बकाया मूलधन पर 2% प्रति माह न्यूनतम रु. 200/-
ऋण रद्दीकरण शुल्क (1Loan Cancellation Fee)शून्य (हालांकिऋण संवितरण (1loan disbursement) की डेट  और लोन कैंसिल करने की डेट के बीच की अंतरिम अवधि के लिए ब्याज लिया जाएगा और प्रोसेसिंग शुल्क बरकरार रखा जाएगा)

टीएमबी बिजनेस लोन ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कारक (TMB Business Loan Interest Rate Factors Affecting)

बैंक द्वारा व्यवसायिक ऋण किसी ऐसे व्यक्ति या फर्म को प्रदान किया जाता है, जो एक वैलिड बिजनेस का संचालन करने के साथ ही उनका टर्नओवर अच्छा हो। किसी भी व्यक्ति के बिजनेस को प्रमाणित या सत्यापित करने हेतु प्रत्येक बैंक द्वारा अपने अलग-अलग मानदंड और शर्ते निर्धारित किये जाते है | इन सभी चीजों का मूल्यांकन (Evaluation) करने के पश्चात लोन की धनराशि और लोन चुकौती अवधि, इंटरेस्ट रेट यहाँ तक कि लोन देना बैंक के दायरे और अधिकार के अंतर्गत आता है| हालाँकि इसके लिए कुछ विचाराधीन पैरामीटर हैं-

  • नए बिजनेस के मामले में मालिक/कंपनी का क्रेडिट स्कोर (Credit Score)
  • व्यवसाय या बिजनेस का प्रकार:- प्रोपराइटरशिप (Proprietorship), पार्टनरशिप (Partnership), प्राइवेट लिमिटेड (Private Limited) या पब्लिक लिमिटेड (Public Limited)
  • कारोबार का टर्नओवर (Turnover of Business)
  • व्यवसाय द्वारा किया गया लाभ (Profit made by the Business)
  • व्यवसाय का नकदी प्रवाह (Cash Flow of the Business)
  • व्यापार का ट्रैक रिकॉर्ड (Track Record of the Business)

टीएमबी एमएसएमई व्यवसायिक लोन के प्रकार और ब्याज दर (TMB MSME Business Loan Types & Interest Rates)

व्यवसाय ऋण प्रकारब्याज दर (पीए)
एमएसएमई क्रेडिट (MSME Credit)9.80%
सूक्ष्म उद्यमी (Micro Entrepreneur)10.35%
फार्मा व्यापार वित्त (Pharma Business Finance)10.80%
कार्यशील पूंजी (Working Capital)11.55%
स्टैंडअप इंडिया फाइनेंस (Standup India Finance)11.10%
चिकित्सक (Physician)10.80%

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक द्वारा दिए जाने वाले अन्य लोन (Tamilnad Mercantile Bank Offered by Other Loans)

केले की खेतीवित्त के पैमाने के 70% तक
खारे पानी के झींगा फार्म2500 लाखरुपये तक
चैनल वित्तपूर्व-मंजूरी मूल्यांकन पर निर्भर करता है
आसान बंधक ऋण50 लाखरुपये तक
जेनसेट फाइनेंस25 लाखरुपये तक
अंतर्देशीय मत्स्य फार्म1000 लाखरुपये तक
महलिर ऋण10 लाखरुपये तक
सूक्ष्म उद्यमी योजना10 लाखरुपये तक
फार्मा व्यापार वित्त600 लाखरुपये तक
ट्रैक्टर ऋण6 लाखरुपये तक
वाहन वित्त (वाणिज्यिक / कॉर्पोरेट / शैक्षिक संस्थान)500लाखरुपये तक

करूर वैश्य बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक व्यवसायिक लोन आवश्यक दस्तावेज (Tamilnad Mercantile Bank Business Loan Required Documents)

व्यापार विंटेज (Business Vintage)न्यूनतम 3 वर्ष
कारोबारन्यूनतम 30 लाख
आयु या उम्र (Age)ऋण आवेदन के समय न्यूनतम 21 वर्ष, ऋण अवधि के अंत में अधिकतम 65 वर्ष
निवास / कार्यालय स्थिरता (Residence / Office Fixture)कार्यालय या आवासीय संपत्ति का स्वामित्व होना चाहिएकिराए के आवास के मामले मेंनिवास की स्थिरता कम से कम 12 महीने की होनी चाहिए, यदि स्वामित्व वाले घर में स्थानांतरित किया गया हो, तो यह लागू नहीं होगाकार्यालय की स्थिरता कम से कम 24 महीने की होनी चाहिए
न्यूनतम आय (Minimum Income)व्यक्तियों के मामले मेंपिछले 2 वर्षों के आईटीआर के अनुसार न्यूनतम आय 2.5 लाख होनी चाहिए|नॉन-इंडिवीडुअल्स मामले मेंपिछले 2 वर्षों के लिए मिनिमम कैश बेनिफिट 3 लाख रुपये होना चाहिए|

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक व्यवसायिक लोन पात्रता मानदंड (Tamilnad Mercantile Bank Business Loan Eligibility Criteria)

  • आवेदन पत्र (Application Form):- एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर के साथ पूर्ण ऋण आवेदन पत्र
  • आवेदक की पहचान का वैध प्रमाण (Valid proof of identity of the Applicant): पासपोर्ट, फोटो पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और मैपिन कार्ड |
  • निवास का प्रमाण (Proof of residence):- राशन कार्ड / टेलीफोन बिल / पट्टा समझौता / बिजली बिल / पासपोर्ट / व्यापार लाइसेंस / बिक्री कर प्रमाण पत्र |
  • आयु का प्रमाण (Proof of Age):- पासपोर्ट, फोटो पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र |
  • वित्तीय दस्तावेज (Financial Documents):- पिछले दो वर्षों के आईटी रिटर्न की प्रतियां, 6 महीने के लिए नवीनतम बैंक स्टेटमेंट और सीए द्वारा ऑडिट किए गए पिछले दो वर्षों के लिए पी एंड एल और बैलेंस शीट |
    • सेल्फ एम्प्लॉयड (प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और पार्टनरशिप फर्म): पिछले दो वर्षों के आईटी रिटर्न की पी एंड एल प्रतियां और चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा ऑडिट किए गए पिछले दो वर्षों के पी एंड एल और बैलेंस शीट।सेल्फ एम्प्लॉयड पर्सन प्रोफेशनल:- पिछले दो वर्षों के आईटी रिटर्न ((IT Return)) की प्रतियां और पिछले 6 महीनों के बैंक विवरण और – पेशेवर: पी एंड एल और पिछले दो वर्षों के लिए बैलेंस शीट एक चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा ऑडिटेड
    • स्व-व्यवसायी व्यक्ति – गैर पेशेवर (Self Employed Individuals – Non Professionals):- चार्टर्ड एकाउंटेंट द्वारा ऑडिटेड पिछले  वर्षों के प्रॉफिट एंड लॉस और बैलेंस शीट और पिछले 2 वर्षों के आईटी रिटर्न (IT Return) की प्रतियां और बैंक विवरण (Bank Statement)

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक बिज़नेस लोनकैसे ले (How to get Tamilnad Mercantile Bank Business Loan)

  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से व्यवसायिक ऋण लेने हेतु पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज खुलने पर आपको MSME का आप्शन मिलेगा, इस आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे, यहाँ आपको Loans के नीचे Apply Online का विकल्प मिलेगा, इस आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने ऋण आवेदन हेतु लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी जानकारियों को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे |
  • लोन आवेदन फॉर्म कम्प्लीट करने के बाद सबसे अंत में सबमिट (Submit)पर क्लिक करे |
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक द्वारा आपसे संपर्क किया जायेगा और आपसे लोन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर ऋण के अगले प्रोसेस के बारें में बताया जायेगा |

नैनीताल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ग्राहक सेवा नंबर (Tamilnad Mercantile Bank Customer Care Number)

Toll Free Number18004250426 (10am 6pm)
All India Numbers9842461461 (Customer Care)
 9282112225 (For Whatsapp Banking)
 044-26223109 (To Report ATM Card Lost)
 044-26223106 (Another No. For ATM Card Lost)
 9211937373 (Balance- Missed Call)
 8467974343 (To Block ATM Card-Missed Call)
 9211947474 (Last 3Transaction -Missed Call)
 +9104428131028(International Banking Division)

टीएमबी व्यवसाय ऋण से सम्बंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (TMB Business Loan FAQs)

भारत में व्यावसायिक ऋणों के लिए सामान्य ब्याज दरें क्या हैं ?

भारत में बिजनेस लोन आमतौर पर 10% से 21% के बीच होता है। यह बैंक द्वारा परिभाषित पात्रता मानदंड के आधार पर एक बैंक से दूसरे बैंक में अलग-अलग होती है।

मैं तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (टीएमबी) बिजनेस लोन कैसे चुका सकता हूं ?

आप समान मासिक किस्तों (EquatedMonthlyInstallment-EMI) में लोन का पेमेंट  करते हैं। लोन का पेमेंट पोस्ट डेटेड चेक के माध्यम से किया जा सकता है। आप इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम (ECS) या अपने तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड (TMB) अकाउंट से EMI राशि डेबिट करने के स्थायी निर्देश के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं |

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक द्वारा दी जाने वाली अधिकतम पुनर्भुगतान अवधि क्या है ?

तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक द्वारा दी जाने वाली अधिकतम चुकौती अवधि 84 महीने अर्थात 7 वर्ष तक है।

मैं लघु (Small)/स्टार्टअप (Startup)बिजनेस लोन कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

आप ग्राहक को उपलब्ध कराए गए स्रोतों में से एक के माध्यम से टीएमबी (तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड) में लोन हेतु अप्लाई करके एक छोटा/स्टार्टअप बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं। जो ऑनलाइन हैं, कस्टमर केयर हैं या सीधे शाखा में जा रहे हैं। ऋण स्वीकृत होने से पहले आपको बैंक द्वारा तय किए गए पात्रता मानदंड से मेल खाना होगा और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

डीसीबी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले