South Indian Bank (SIB) से पर्सनल लोन कैसे ले

साउथ इंडियन बैंक भारत की एक निजी क्षेत्र (Private Sector) वाली बैंक है, जिसका हेड ऑफिस केरल में स्थित है | भारत में एसआईबी बैंक की 924 शाखाए, 4 सर्विस शाखाए औऱ 20 रीजनल ऑफिस व् 53 एक्सटेंशन काउंटर्स स्थापित है | इसके अलावा इस बैंक के 1500 ATM भी इनस्टॉल किए गए है | साउथ इंडियन बैंक ग्राहकों को कई तरह के लोन प्रदान कर रहा है, जिसमे पर्सनल लोन पर यह बैंक दो तरह के लोन दे रही है | इसमें ग्रुप पर्सनल लोन औऱ वेतनभोगी/ स्वानियोजित पर्सनल लोन शामिल है | यही बैंकिंग उत्पाद एसआईबी बैंक को अन्य बैंको से अलग बनाती है | इस बैंक में आप एक समूह बनाकर भी पर्सनल लोन ले सकते है, तथा एसआईबी बैंक इस लोन पर आपको काफी छूट भी देती है |

साउथ इंडियन बैंक विशेषकर स्व-नियोजित, वेतनभोगी, सार्वजनिक या निजी लिमिटेड कंपनियो, थोक व्यापारी, थोक व्यापारी, गैर-पेशेवर निर्माता, सेवा प्रदाता, व्यापारी, खुदरा विक्रेता, सेल्फ एम्प्लॉयड पर्सन सीएस, डॉक्टर, आईसीडब्ल्यूए, आर्किटेक्ट्स, इंजीनियर्स औऱ सीए को पर्सनल लोन दे रहा है | अगर आप भी इन्ही मे से कोई व्यक्ति और आप भी साउथ इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको South Indian Bank (SIB) से पर्सनल लोन कैसे ले तथा SIB लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व लगने वाले डॉक्यूमेंट की जानकारी दी जा रही है |

RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

एसआईबी पर्सनल लोन आवेदन के लिए पात्रता (SIB Personal Loan Application Eligibility)

  • वेतनभोगी / स्वानियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता :-
    • मासिक आय 25 हज़ार रूपए हो |
    • 21 से 60 वर्ष के मध्य वाले व्यक्ति एसआईबी बैंक में पर्सनल लोन आवेदन करने के पात्र है |
  • ग्रुप स्टाफ के लिए पात्रता :-
    • आय 10 हज़ार रूपए |
    • वर्तमान रोजगार में 1 वर्ष औऱ कुल रोजगार में 2 वर्ष का अनुभव हो |
    • 21 से 65 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति आवेदन के पात्र |
  • न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 740 |
  • आवेदक की आय 1 लाख रूपए से अधिक होने पर नेट टेक होम पे सिर्फ 30% आवश्यक |
  • वर्तमान पते पर 1 वर्ष का निवासी होना चाहिए |
  • NRI आवेदक को स्थानीय सह-आवेदक की जरूरत होती है |

एसआईबी बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट (SIB Bank Personal Loan Documents)

  • पहचान प्रमाण के लिए :- पैन कार्ड (Pan Card), पासपोर्ट औऱ आधार कार्ड में से कोई एक |
  • पते के सबूत के लिए :- पासपोर्ट (PassPort), नवीनतम बिजली का बिल, आधार कार्ड |
  • वेतनभोगी व्यक्ति के लिए :- बैंक स्टेटमेंट 12 माह का, दो फोटो, पिछले 2 वर्ष का आय प्रमाण, वेतन पर्ची/वेतन प्रमाण पत्र |
  • स्वरोजगार व्यक्ति के लिए :- वित्तीय विवरण, 2 वर्ष का ITR |

साउथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन फीस व् चार्ज (South Indian Bank Personal Loan Fees & Charges)

विवरणशुल्क
पर्सनल लोन की ब्याज दर10.15% से 14.45% प्रतिवर्ष
प्रक्रिया शुल्कऋण राशि का 2%
पुन: भुगतान शुल्क1 वर्ष के अंदर भुगतान करने पर ऋण राशि का 4% के साथ प्रीपेमेंट / पार्ट पेमेंट पेनल्टी औऱ 1 वर्ष के बाद भुगतान करने पर 2% है |

Nainital Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

एसआईबी बैंक पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करे (SIB Bank Personal Loan Apply)

  • एसआईबी बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदक अपनी इच्छानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
  • एसआईबी बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को SIB बैंक की आधिकारिक वेबसाइट  https://www.southindianbank.com/ पर जाना होगा |
  • एसआईबी बैंक के Home Page पर पहुंचने पर आपको Personal Banking के सेक्शन में जाकर Loans में जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको लोन के कई प्रकार जैसे :- Personal Loan, Car Loan, Home Loans, Gold Loans, Education Loans, OTS Scheme For MSE, Property Loan, SIB Commercial Vehicle Loan, Top Up Loan For HL Borrowers, SIB DECOR, SIB Rental Loan Schemes दिखाई देंगे |
  • आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना है, इसलिए आप Personal Loan के लिंक पर जाए |
  • आप SIB Bank के पर्सनल लोन वाले पेज में आ जाएंगे |
  • यहाँ पर आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा, जिसमे आपको Name of Customer, Address, Phone Number, E – mail Id, Type of Loan Customer Profile और Proposed Loan Amount के अलावा अन्य जानकारियों को भी भरना होगा |
  • इसके बाद I authorize South Indian Bank to के सामने बने बॉक्स में टिक करना होगा, और फिर Submit कर दे |
  • इस तरह से आप साउथ इंडियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा ऑफलाइन तरह से साउथ इंडियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको एसआईबी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर एसआईबी बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होता है, और पर्सनल लोन से जुड़े नियमो को जानने के बाद आवेदन पत्र लेकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

Federal Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

एसआईबी बैंक में पर्सनल लोन ग्राहक सेवा नंबर (SIB Bank Personal Loan Customer Care Number)

  • Toll Free Number India :- 1800 425 1809 / 1800 102 9408.
  • Toll Free Number For NRIs :- 91 – 484 – 2388555
  • Email ID :- customercare@sib.co.in

FAQ

एसआईबी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?

साउथ इंडियन बैंक में पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति को ब्याज दर के रूप में 10.15% से 14.15% सालाना और समूह आवेदकों के लिए ब्याज दर 10.25% से 14.45% सालाना है |

एसआईबी बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन की न्यूनतम आय क्या होनी चाहिए ?

एसआईबी बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25 हज़ार रूपए से कम न हो |

साउथ इंडियन बैंक पर्सनल लोन की राशि कितनी है ?

साउथ इंडियन बैंक में पर्सनल लोन पर एक लाख रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की राशि ले सकते है |

एसआईबी बैंक में पर्सनल लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ?

साउथ इंडियन बैंक में पर्सनल लोन को चुकाने के लिए न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष का समय मिलता है, जिसमे आप अवधि को अपनी सुविधानुसार चुन सकते है |

Dhanlaxmi Bank से पर्सनल लोन कैसे ले