आज की इस महंगाई में अगर आप स्वयं का व्यवसाय आरंभ करना चाहते है, तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसो की जरूरत पड़ेगी | ऐसे में दिक्कत यह होती है, पैसे कहा से आएंगे, तो यहाँ पर आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताया जा रहा है, जहा से आप अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण ले सकते है | इस बैंक का नाम साउथ इंडियन बैंक है, यही बैंक लोगो को कम ब्याज दर पर ज्यादा से ज्यादा ऋण दे रही है |

अगर आप भी व्यवसाय करने के लिए पैसो की समस्या से जूझ रहे है, तो आप साउथ इंडियन बैंक में जाकर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इस लेख में आपको South Indian Bank Business Loan Kaise Le तथा साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |
इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन फीस व् चार्ज (South Indian Bank Business Loan Fees & Charges)
ब्याज दर | 12.55% से 16.55% सालाना | |
आयु सीमा | 21 से 65 वर्ष | |
ऋण राशि | 5 लाख से 50 लाख रूपए तक | |
लोन प्रक्रिया शुल्क | ऋण राशि का 2% |
ऋण अवधि | 12 माह से 48 माह तक | |
क्रेडिट स्कोर | 650+ |
लोन प्री-क्लोजर चार्ज | ऋण राशि का 3% |
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन की राशि (South Indian Bank Business Loan Amount)
अगर आप किसी बैंकिंग कंपनी या फाईनेंस कंपनी से व्यवसायिक ऋण लेने की सोच रहे है, तो एक बात का विशेष ध्यान रखे कि आप जिस कंपनी या संस्था से व्यवसायिक ऋण लेने जा रहे है, तो आप उस बैंक द्वारा दी जाने वाली राशि के बारे में जरूर पता कर ले, कि वह बैंक आपको कितनी राशि दे रहा है, और उस राशि से आपकी जरूरते पूरी हो पाएगी या नहीं | साउथ इंडियन बैंक ग्राहकों को 5 लाख रूपए तक ऋण दे देता है, लेकिन अगर आप अधिक राशि प्राप्त करना चाहते है, तो आप इस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए 50 लाख रूपए तक ऋण के लिए भी आवेदन कर सकते है |
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दर (South Indian Bank Business Loan Interest Rate)
अगर आप साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने जा रहे है, तो इस बैंक द्वारा उस ऋण पर लगने वाली ब्याज दर जरूर पता कर ले | ताकि व्यवसायिक ऋण की राशि को चुकाने में कोई दिक्कत न हो| साउथ इंडियन बैंक व्यवसायिक ऋण पर 12.55% की दर से ब्याज लेता है | यह ब्याज दर ऋण राशि और चुकौती समय के आधार पर कुछ ज्यादा भी हो सकती है | साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन पर अधिकतम 16.55% की दर से ब्याज ले सकता है |
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कारक (South Indian Bank Business Loan Factors Affecting Interest Rate)
साउथ इंडियन बैंक ऐसे व्यक्ति को बिज़नेस लोन देता है, जिसका व्यवसाय वैध हो और टर्नओवर भी अच्छा हो | किसी भी व्यक्ति के व्यवसाय को मान्यता देने के लिए सभी बैंको में अलग-अलग मानदंड और शर्तो को अपनाया जाता है | सभी कंडीशंस का मूल्यांकन करने के पश्चात् ही कार्यकाल, ऋण राशि और ब्याज दर तथा ऋण प्रदान करने के लिए क्षेत्र का मूल्यांकन कर उचित ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाता है | ब्याज दर को प्रभावित करने वाले पैरामीटर इस प्रकार है:-
- नवीनतम व्यवसाय के मामले में कंपनी का क्रेडिट स्कोर |
- बिज़नेस का प्रकार :- प्राइवेट लिमिटेड, पब्लिक लिमिटेड या पार्टनरशिप फार्म, प्रोपराइटरशिप |
- व्यवसाय का टर्नओवर भी ब्याज दर को प्रभावित करता है |
- व्यवसाय द्वारा प्राप्त लाभ |
- व्यवसाय का नकद लेन-देन |
- बिज़नेस का ट्रैक रिकॉर्ड |
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन अवधि (South Indian Bank Business Loan Tenure)
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को न्यूनतम 1 वर्ष का समय मिल जाता है | इसके अलावा साउथ इंडियन बैंक आपको ऋण चुकाने के लिए एक वर्ष से भी अधिक समय दे देता है, जिसमे यह समय अवधि ऋण राशि पर निर्भर करती है | साउथ इंडियन बैंक में आप ऋण को चुकाने के लिए अधिकतम 4 वर्ष का समय ले सकते है, ताकि आप इस लंबी अवधि में बैंक से लिए गए बिज़नेस लोन को आसानी से चुका सके |
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन प्रोसेसिंग फीस (South Indian Bank Business Loan Processing Fee)
अगर आप किसी बैंक से बिज़नेस लोन ले रहे है, तो आपको लोन लेते समय कुछ प्रक्रिया शुल्क भी देना होता है | साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन प्रोसेसिंग फीस की बात करे तो यह बैंक बिज़नेस लोन पर ऋण राशि का 0.99% प्रक्रिया शुल्क लेता है| इसके अलावा यह प्रक्रिया शुल्क अधिकतम 2% तक हो सकती है |
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन की पात्रता (South Indian Bank Business Loan Eligibility)
- साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन लेते समय आवेदक की आयु 21 वर्ष और लोन मेच्योरिटी के समय 65 वर्ष से अधिक न हो |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक हो |
- यदि आप पहले ऋण ले चुके है, तो उसकी चुकौती का ट्रैक अच्छा हो |
- स्वा – नियोजित पेशेवर व्यक्ति साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- स्व-नियोजित गैर-पेशेवर व्यक्ति भी साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- इसके अलावा व्यापारी, थोक व्यापारी और निर्माता भी साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन ले सकते है |
आईसीआईसीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (South Indian Bank Business Loan Documents)
- पहचान प्रमाण के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड (Pan Card), वोटर आईडी कार्ड |
- निवास प्रमाण के लिए :- बिजली बिल, बिजनेस लाइसेंस, बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट (PassPort), राशन कार्ड |
- पिछले 2 वर्ष का ITR.
- CA द्वारा प्रमाणित लाभ हानि का विवरण |
- आवेदक के हस्ताक्षर सहित आवेदन पत्र पासपोर्ट आकार फोटो लगा हुआ |
- आयु प्रमाण के लिए :- मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट |
- व्यवसाय से संबंधित जानकारी जैसे :- व्यवसाय किसका है, और कितना पुराना है बताना होता है |
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Apply for South Indian Bank Business Loan)
- अगर आप साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए सबसे पहले आप साउथ इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.southindianbank.com/ पर जाए |

- साउथ इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको Personal Banking के टैब में जाना होता है |
- इसमें आपको Loans के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने साउथ इंडियन बैंक से मिलने वाले लोन के प्रकार Personal Loan, Car Loan, Home Loans, Gold Loans, Education Loans, MSE – Micro & Small Enterprises, SIB Commercial Vehicle Loan, Property Loan, Top Up Loan For HL Borrowers, SIB DECOR और SIB Rental Loan Schemes जैसे विकल्प आ जाएंगे|

- इसमें से आप बिज़नेस लोन वाले लिंक पर जाए |
- आपके सामने बिज़नेस लोन की जानकारी आ जाएगी, और आवेदन का भी विकल्प मिलेगा |
- अब आप आवेदन के लिंक पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन का आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा |
- इस आवेदन पत्र को भरकर सबमिट करे, जिसके बाद आपका आवेदन पत्र साउथ इंडियन बैंक के पास पहुंच जाएगा |
- इस तरह से आप साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
अगर आप साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है, तो आप ऑफलाइन भी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, ऑफलाइन आवेदन के लिए आप साउथ इंडियन बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन ऑफिसर से संपर्क कर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
कोटक महिंद्रा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन ग्राहक सेवा नंबर (South Indian Bank Business Loan Customer Care Number)
- Toll Free Number :- 1800 425 1809, 1800 102 9408
- Email ID :– customercare@sib.co.in
FAQ :
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन की न्यूनतम आयु क्या है ?
साउथ इंडियन बैंक में न्यूनतम 25 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन की अधिकतम आयु क्या है ?
साउथ इंडियन बैंक में लोन चुकौती के समय आवेदक की आयु 65 वर्ष से अधिक न हो |
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन पर कितना ऋण दे देता है ?
साउथ इंडियन बैंक से न्यूनतम 5 लाख रूपए तक बिज़नेस लोन ले सकते है |
साउथ इंडियन बैंक से अधिकतम कितना बिज़नेस लोन ले सकते है ?
साउथ इंडियन बैंक में 50 लाख रूपए तक अधिकतम व्यवसायिक ऋण ले सकते है |
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क क्या है ?
साउथ इंडियन बैंक में बिज़नस लोन पर ऋण राशि का 2% प्रक्रिया शुल्क लिया जाता है |
साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?
साउथ इंडियन बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक का न्यूनतम सिबिल स्कोर 650 होना चाहिए |
बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए साउथ इंडियन बैंक कितना समय देता है ?
साउथ इंडियन बैंक बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए न्यूनतम 1 वर्ष और अधिकतम 4 वर्ष का समय दे देता है |