South Indian Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

अगर आप एक ऐसे बैंक की तलाश में है, जहां पर आपको बचत खाता खुलवाने के लिए बैलेंस मेन्टेन रखने की जरूरत न हो और न ही आपको बैंक जाना पड़े, तो आप साउथ इंडियन बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है | साउथ इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा दे रहा है, साथ ही अगर आप चाहे तो यहाँ पर जीरो बैलेंस अकॉउंट भी खुलवा सकते है | साउथ इंडियन बैंक भारत की प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1929 में हुई थी, इसका मुख्यालय केरल के त्रिशूर शहर में है | इस बैंक की भारत में 852 शाखाए है, जो तक़रीबन 27 से भी अधिक राज्यों में फैली हुई है, अन्य बैंको की तरह ही साउथ इंडियन बैंक भी ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सेविंग अकॉउंट खोलने की सुविधा दे रहा है |

अगर आप भी साउथ इंडियन बैंक में किसी तरह का बचत खाता खुलवाना चाहते है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है, क्योकि आप SIB Insta Saving Account को शून्य बैलेंस पर भी खुलवा सकते है, और अकॉउंट खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इस लेख में आपको South Indian Bank (SIB) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट बताए जा रहे है |

डीसीबी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

साउथ इंडियन बैंक इंस्टा अकॉउंट की विशेषताएं (South Indian Bank Insta Account Features)

  • पेपरलेस प्रक्रिया के तत्काल खाता खोले |
  • पसंदीदा शाखा चुनने की सुविधा |
  • 6 माह तक न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं |
  • नि:शुल्क डेबिट कार्ड जारी |
  • पहले ट्रांजेक्शन पर 200 अंक अर्जित करे (न्यूनतम 1 हज़ार रूपए)
  • 24×7 इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा |

साउथ इंडियन बैंक ऑनलाइन अकॉउंट डाक्यूमेंट्स (South Indian Bank Online Account Documents)

  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)

साउथ इंडियन बैंक बचत खाते के प्रकार (South Indian Bank Savings Account Types)

साउथ इंडियन बैंक में आप अपनी सुविधानुसार विभिन्न प्रकार के बचत खाते खुलवा सकते है, बचत खाते इस प्रकार है:-

  • एसआईबी नियमित बचत खाता (SIB Regular Savings Account)
  • एसआईबी विशेषाधिकार बचत खाता (SIB Privilege Savings Account)
  • एसआईबी कॉर्पोरेट वेतन खाता (SIB Corporate Salary Account)
  • एसआईबी कनिष्ठ बचत खाता (SIB Junior Savings Account)
  • एसआईबी मूल बचत बैंक जमा खाता (SIB Basic Savings Bank Deposit Account)
  • एसआईबी एलीट सीनियर बचत खाता (SIB Elite Senior Saving Account)
  • एसआईबी यूथ प्लस (SIB Youth Plus Saving Account)
  • एसआईबी महिला डिलाइट बचत खाता (SIB Women’s Delight Saving Account)
  • एसआईबी निवेश बचत खाता (SIB Investments)

केनरा बैंक (Canara Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

साउथ इंडियन बैंक बचत खाते के लाभ (SIB Savings Account Profits)

खाते का प्रकारबचत खाते के लाभ
नियमित बचत खाताचेक, ड्राफ्ट और 4% वार्षिक ब्याज |
विशेषाधिकार बचत खाताइंटरनेशनल डेबिट कार्ड की सुविधा |
कॉर्पोरेट वेतन खाता2 लाख रूपए तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा |
कनिष्ठ बचत खाताप्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक / विभागाध्यक्ष के माध्यम से खाता खुलवा सकते है |
मूल बचत बैंक जमा खातानि:शुल्क चेक बुक, एटीएम कार्ड और मिनिमम बैलेंस मैंटेन करने की जरूरत नहीं |
एसआईबी एलीट सीनियरन्यूनतम बैलेंस 5 हज़ार रूपए |
एसआईबी यूथ प्लससॉफ्टवेयर, पेशेवर, निजी व् सार्वजनिक संगठन के कर्मचारी खाता खुलवा सकते है |
महिला डिलाइट खातामिनिमम बैलेंस ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2500 रूपए और शहरी व् मेट्रो शहरी क्षेत्रों के लिए 5 हज़ार रूपए |

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट कैसे खोले (South Indian Bank  Account Open Online)

  • साउथ इंडियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए पहले आपको साउथ इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.southindianbank.com/ पर जाना होगा |
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Online Account Opening का लिंक मिलेगा |
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, पहला Resident Customer और दूसरा NRI Customer का अगर आप भारतीय नागरिक है, तो आप Resident Customer पर क्लिक करे, तथा NRI होने पर NRI Customer पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर जब आप Resident Customer पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने दो विकल्प आएँगे, पहला Savings Bank Account और दूसरा Individual Current Account |
  • आप सेविंग बैंक अकॉउंट के नीचे लिखे CREATE ACCOUNT पर क्लिक करे |
  • आपके सामने SIB INSTA अकॉउंट का पेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस पेज में आपको अकॉउंट से जुड़ी कुछ जानकारी दिखाई देंगी, जिसे पढ़ ले और User Agreements में Terms and Conditions के बॉक्स पर टिक कर APPLY NOW पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक पेज आएगा, इसमें आपसे अपनी पसंदीदा शाखा (Choose Your Preferred Branch) चुनने के लिए कहा जाएगा, जिसमे आपको उस ब्रांच के बस कुछ शब्द लिखने है, जिसके बाद वेबसाइट ब्रांच को अपने आप ही ले लेती है |
  • ब्राँच चुनने के बाद आप जेसे ही, उस पर क्लिक करेंगे आपके सामने Let’s connect digitally का पेज आ जाएगा, इसमें आपको Aadhaar linked Mobile Number  डालना होगा, और ईमेल आईडी, रेफरेंस प्रोमो कोड के साथ कैप्चा कोड फिल कर Proceed पर क्लिक करे |
  • अब आपको आवेदन के लिए फॉर्म भरना होता है, जिसमे आपको बेसिक डिटेल, इनकम डिटेल और नॉमिनी डिटेल भरनी होती है |
  • इन जानकारियों को भरने के बाद आप SIB Insta अकॉउंट के फॉर्म को सबमिट कर दे |
  • इस तरह से साउथ इंडियन बैंक में आप ऑनलाइन अकॉउंट के लिए अप्लाई कर सकते है |
  • साउथ इंडियन बैंक 7 से 10 दिन में आपके पते पर वेलकम किट भेज देगा, जिसमे आपको साउथ इंडियन बैंक की चेक बुक, पासबुक और एटीएम कार्ड मिलेगा |

IDFC FIRST बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

साउथ इंडियन बैंक ग्राहक सेवा नंबर (SIB Customer Care Number)

  • Toll Free Number in India :- 1800 425 1809 / 1800 102 9408
  • Email ID :– customercare@sib.co.in 
  • NRI Service Centre Numbers :- +91 484 6689600 / +91 484 2388555

FAQ :

क्या साउथ इंडियन बैंक बचत खाते में पैसे रखने पर बैंक हमे ब्याज देता है ?

हां अगर कोई ग्राहक अपने बचत खाते में धन राशि को कुछ समय तक जमा रखता है, तो साउथ इंडियन बैंक द्वारा उसे उसके खाते के प्रकार पर निर्धारित ब्याज देता है |

क्या साउथ इंडियन बैंक में जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते है ?

साउथ इंडियन बैंक में कोई भी व्यक्ति शून्य बचत खाता खुलवा सकता है |

क्या साउथ इंडियन बैंक खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा देता है ?

साउथ इंडियन बैंक में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के अकाउंट को खुलवा सकता है |

फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले