SBI से पर्सनल लोन कैसे ले

देश की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को बहुत ही कम दस्तावेजों और कम समय में पर्सनल लोन दे रहा है | एसबीआई ने अपने ऑफिसियल योनो ऐप पर रियल टाइम एक्सप्रेस क्रेडिट पेश किया गया है | बैंक ने यह भी कहा है, कि योनो ऐप पर जाकर ग्राहक बिना किसी कागजी कार्यवाही के भी 35 लाख रूपए तक का व्यक्तिगत लोन ले पाएंगे| इसके अलावा आप बैंक जाकर भी लोन लेना चाहते है, तो बैंक से भी पर्सनल ले सकते है | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का कोई भी ग्राहक अपने निजी खर्चो जैसे :- भाई-बहन की शादी, निजी खर्च, विदेशी यात्रा, उपभोक्ता टिकाऊ और उच्च शिक्षा के लिए व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से व्यक्तिगत ऋण लेना काफी बेहतर माना जाता है, क्योकि यह बैंक अपने ग्राहक से किसी तरह का छिपा हुआ शुल्क नहीं लेता है, तथा लोन लेने की प्रक्रिया भी काफी सरल है | अगर आप भी अपनी किसी व्यक्तिगत जरूरत पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको SBI से पर्सनल लोन कैसे ले तथा SBI लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट की जानकारी दे रहे है |

IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

एसबीआई पर्सनल लोन (SBI Personal Loan)

जिस लोन को अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए लिया जाता है, उसे पर्सनल लोन कहते है| पर्सनल लोन के कई लाभ और नुकसान भी है | पर्सनल लोन को छुट्टियों में घूमने, शादी करने, नियोजित खरीददारी करने, अनियोजित आपातकाल और घर की मरम्मत कराने के लिए लिया जा सकता है | यह एक अनसिक्योर्ड लोन होता है | जिस वजह से बैंक इस तरह के लोन को देने के लिए ग्राहक का CIBIL Score देखती है, और फिर उसी के आधार पर लोन देती है | आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, लोन की राशि उतनी ही ज्यादा और लोन स्वीकृत होने में समय भी कम लगेगा | एसबीआई से पर्सनल लोन लेने पर आपको किसी तरह की गारंटी नहीं देनी पड़ती है | आप पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते है | इसके अलावा महिलाओ को पर्सनल लोन पर ब्याज दर में छूट भी दी जाती है |

एसबीआई पर्सनल लोन की विशेषताए (SBI Personal Loan Features)

  • एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए 20 लाख रूपए तक की लोन राशि दे देता है |
  • कोई भी व्यक्ति छुट्टियों में घूमने के लिए, आपातकाल या नियोजित खरीददारी के लिए, शादी के लिए या अपनी किसी निजी जरूरत को पूरा करने के लिए एसबीआई से लोन ले सकते है |
  • अन्य बैंको की अपेक्षा एसबीआई में पर्सनल लोन की ब्याज दर काफी कम होती है |
  • एसबीआई अपने ग्राहकों को कई तरह की लोन योजनाए जैसे :- पेंशनरों, नौकरीपेशा और स्वरोजगार व्यक्तियों लिए लोन प्रदान करता है |
  • एसबीआई अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण चुकाने के लिए 6 माह से लेकर 6 वर्ष तक का समय दे देता है, इतनी अवधि में इस लोन को आसानी से चुकाया जा सकता है |
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से व्यक्तिगत ऋण लेने पर आपको ज्यादा कागजी कार्यवाही नहीं करनी पड़ती है, जिस वजह से आवेदन प्रक्रिया काफी आसान हो जाती है |
  • यदि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में आपका सैलरी अकॉउंट है, तो आपको बहुत ही कम समय में पर्सनल लोन मिल जाएगा |
  • एसबीआई में पर्सनल लोन की पात्रता को पूरा करने वाला कोई भी 21 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक का व्यक्ति लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है |
  • लोन आवेदन में आप अपने पति या पत्नी की आय को नहीं जोड़ सकते है, किन्तु पति या पत्नी स्वयं लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है |
  • लोन अवधि से पहले भी आप लिया गया लोन चुका सकते है |
  • पर्सनल लोन आपको फिक्स ब्याज दर पर मिल जाएगा |
  • लोन लेने से पहले आप EMI जरूर कैलकुलेट कर ले ताकि आपको यह पता चल जाए कि आपको कितने रूपए की क़िस्त चुकानी पड़ेगी |

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया व्यक्तिगत ऋण के प्रकार (State Bank Of India Personal Loan Types)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को कई तरह के पर्सनल लोन प्रदान करता है, जो इस प्रकार है:-

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण (SBI Express Credit)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पेंशन लोन (SBI Pension Loan)
  • एसबीआई कवच व्यक्तिगत ऋण (SBI KAVACH Personal Loan)
  • योनो पर पूर्व स्वीकृत व्यक्तिगत ऋण (YONO Pre Approved Personal Loans)
  • एसबीआई क्विक व्यक्तिगत ऋण (SBI QUICK Personal Loan)
  • प्रतिभूतियों के प्रति व्यक्तिगत ऋण (Loan Against Securities)

एसबीआई से पर्सनल लोन की सीमा (SBI Personal Loan Limit)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को न्यूनतम 20 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 20 लाख रूपए तक का व्यक्तिगत ऋण दे देता है | यह लोन राशि आवेदक के क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री, जॉब प्रोफाइल और मासिक वेतन के आधार पर तय की जाती है | वर्तमान समय में पर्सनल लोन लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है |

एसबीआई से पर्सनल लोन लेने की योग्यता (SBI Personal Loan Eligibility)

  • एसबीआई से पर्सनल लोन लेने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, तथा उसके पास आय का कोई जरिया होना चाहिए, साथ ही वह भारतीय नागरिक हो तभी वह एसबीआई में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • लोन लेने वाले व्यक्ति के पास KYC डाक्यूमेंट्स जैसे :- आधार कार्ड, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड होना चाहिए |
  • एसबीआई में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति सैलरीड पर्सन, स्टूडेंट, बिजनेसमैन, सेल्फ एंप्लॉयड, हाउसवाइफ या एक आम आदमी हो सकता है |

एसबीआई पर्सनल लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स (SBI Personal Loan Required Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • एड्रेस प्रूफ |
  • केवाईसी डाक्यूमेंट्स |
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • सेल्फी |

एसबीआई पर्सनल लोन की जानकारी (SBI Personal Loan Information)

न्यूनतम लोन राशि20 हज़ार रूपए
अधिकतम लोन राशि20 लाख रूपए
आयु सीमा21 वर्ष से 60 वर्ष तक|
लोन अवधि24 माह तक
ब्याज दर8.50% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग शुल्कYONO  ऍप द्वारा लोन राशि का 0.25% + GST | न्यूनतम 250 रूपए + जीएसटी
लोन आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन, ऑफलाइन|

एसबीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया (SBI Personal Loan Application Process)

  • अगर आप एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की नजदीकी शाखा में जाना होता है |
  • शाखा में जाने के बाद बैंक के कर्मचारी से संपर्क करे और व्यक्तिगत ऋण लेने के बारे में बताए |
  • बैंक अधिकारी आपको लोन से जुड़ी सभी जानकारी देगा, जिसके बाद अगर आप लोन लेने के लिए संतुष्ट है, और बैंक अधिकारी द्वारा लोन लेने के लिए योग्य पाए जाते है, तो आप लोन आवेदन के लिए फार्म ले सकते है |
  • आप अपने डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन फार्म को बैंक कर्मचारी की मदद से भरकर उसके पास जमा कर दे |
  • इसके बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा, और आपके क्रेडिट स्कोर को देखा जाएगा |
  • यदि आप लोन लेने के योग्य होते है, तो आपको आपकी योग्यता के अनुसार लोन राशि सीधा आपके बैंक खाते में दे दी जाएगी |

BOB से पर्सनल लोन कैसे ले

एसबीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (SBI Bank Personal Loan  Apply Online)

  • यदि आप पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आप इस लिंक पर https://sbi.co.in/hi/web/personal-banking/loans/personal-loans क्लिक करे |
  • आप पर्सनल लोन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे |
  • यहाँ पर आपको पर्सनल लोन के लिए कई विकल्प मिलेंगे, आप जिस तरह का पर्सनल लोन लेना चाहते है, उस पर जाए और Apply Now पर क्लिक करे |
  • आप Register वाले पेज में आ जाएंगे, जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और Email ID दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना होगा |
  • आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल पर एक OTP आएगा, जिसे भरे और आगे बढ़े |
  • इसके बाद आपको व्यक्ति जानकारी, खाते की जानकारी और आय के स्रोत की जानकारी देनी होगी |
  • सभी जानकारियों को भरने के बाद दस्तावेजों को भी स्कैन कर अपलोड करना होता है |
  • यदि आपके पर्सनल लोन के आवेदन को अप्रूव कर लिया जाता है, तो कुछ ही समय में लोन राशि को आपके खेत में भेज देते है, जिसे आप अपने मनमुताबिक खर्च कर सकते है |

एसबीआई बैंक में मिस्ड कॉल के माध्यम से पर्सनल लोन ले (SBI Bank Take Personal Loan Through Missed Call)

आप मिस्ड कॉल के जरिये भी एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है| इसके लिए आप बैंक लोन के आधिकारिक नंबर 7208933142 पर मिस्ड कॉल करे| जिसके बाद बैंक आपसे संपर्क करेगा, और आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी| इसके अलावा आप 7208933142 नंबर पर “PERSONAL” मैसेज लिखकर भी भेज सकते है |

जिस किसी भी व्यक्ति के पास आय का स्रोत है, और वह 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है, तो वह व्यक्ति एसबीआई में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इसमें लाभार्थी का न्यूनतम मासिक वेतन 15 हज़ार रूपए होना चाहिए |

एसबीआई बैंक पर्सनल लोन संपर्क सूत्र (Sbi Bank Personal Loan Contact Details)

यदि आपको एसबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है, या फिर आप किसी तरह का प्रश्न पूछना चाहते है, तो उसके लिए आप SBI पर्सनल लोन के लिए जारी किए गए सहायता नंबर पर संपर्क कर सकते है |

  • Customer Care Number :- 1800-425-3800, 1800-11-2211
  • Email ID :- contactcentre@sbi.co.in

Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?