भारतीय स्टेट बैंक लोगो को ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा प्रदान कर रहा है | अगर आप अपना ऑनलाइन सेविंग अकॉउंट खुलवाना चाहते है, तो आप SBI बैंक में अपना अकॉउंट खुलवा सकते है | SBI Bank लोगो को Online बचत खाता खोलने के दो विकल्प देता है, पहला इंस्टा बचत खाता और दूसरा डिजिटल बचत खाता | ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने में आप इनमे से किसी एक विकल्प को चुन सकते है | SBI Yono App प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर आप अपना एसबीआई इंस्टा सेविंग बचता खाता खुलवा सकते है | इस तरह के सेविंग अकाउंट में आपको वह सभी फीचर्स मिल जाते है, जो आपको एक सामान्य बचत खाते में मिलते है |

इस तरह से ग्राहक अपनी बैंक शाखा में जाए बिना ही परेशानी मुक्त, सुविधाजनक और पेपरलेस बैंकिंग का अनुभव ले सकते है | यह बचत खाता शून्य खाता होता है, जिसमे ग्राहक को बैलेंस मैंटेन रखने की जरूरत नहीं होती है | इसके अलावा आपको डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग की भी सुविधा दी जाती है, जिसे आपके घर पर डाक सेवा द्वारा भेजा जाता है | अगर आप भी एसबीआई में अपना ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाना चाहते है, तो इस लेख में आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी दी जा रही है |
इंडियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
एसबीआई बैंक अकॉउंट ऑनलाइन खोलने की योग्यता (SBI Bank Account Online Open Eligibility)
- केवल भारत का नागरिक ही SBI Bank में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवा सकता है |
- ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष के कम न हो |
- आवेदक के नाबालिग होने पर माता-पिता अपने बच्चे के लिए खाता खुलवा सकते है |
- सरकार द्वारा मान्य वैध पहचान पत्र व् एड्रेस प्रूफ होना चाहिए |
एसबीआई अकॉउंट ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स (SBI Account Online Documents)
- आईडी प्रूफ के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट में कोई एक डॉक्यूमेंट |
- एड्रेस प्रूफ :- पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस |
- फ़ोन नंबर |
- ईमेल आईडी |
- अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज :- पैन कार्ड, फार्म 16
एसबीआई ऑनलाइन बैंक अकॉउंट किट (SBI Online Bank Account kit)
- SBI ATM डेबिट कार्ड |
- बचत खाते की पासबुक |
- 10 पेज वाली चेक बुक |
- इसके अलावा डेबिट कार्ड के पिन को अलग पोस्ट द्वारा भेजा जाता है |
- जानकारी वाउचर या बुकलेट |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट कैसे खोले (SBI Bank Open Online Account)
- अगर आप SBI बैंक में अपना ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाना चाहते है, तो उसके लिए पहले आप Google Play Store पर जाए, और सर्च में जाकर Yono SBI सर्च करें, आपके सामने SBI की ऑफिशियल एप आ जाएगी |
- इस एप को इनस्टॉल कर ले, और फिर एप को इस्तेमाल करने के लिए खोल ले |
- आपके सामने SBI Yono App का इंटरफ़ेस खुलकर आ जाएगा, यहाँ पर आप एक नया खाता खुलवाने के लिए New to SBI के लिंक पर क्लिक करे |

- न्यू टू एसबीआई पर जाने के पश्चात् आपको अकॉउंट टाइप सेलेक्ट करना होगा, जिसमे आपको दो तरह के अकॉउंट दिखाई देंगे |
- इसमें से अगर आप डिजिटल सेविंग अकॉउंट को सेलेक्ट करते है, तो आपको बैंक जाने की जरूरत होती है, वही अगर आप दूसरे ऑप्शन इंस्टा सेविंग्स अकॉउंट को चुनते है, तो आपको बैंक नहीं जाना पड़ता है | इस तरह के अकॉउंट में आपको बैलेंस भी नहीं मैंटेन करना पड़ता है, तथा आपको तुरंत ही बैंकिंग यूजर आईडी और लॉगिन पासवर्ड भी मिल जाएगा |
- आप SBI Online अकॉउंट ओपन करने के लिए Apply Now पर क्लिक करे, जिसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे |
- यह विकल्प Apply New और Resume का होगा, अगर आप नए अकॉउंट को ओपन करना चाहते है, तो Apply New पर क्लिक करे, जिसके बाद आपके सामने एक इंट्रोडक्शन का पेज खुलकर आ जाएगा, जहा पर आपको यह बताया जाएगा, कि आप जो अकॉउंट खुलवा रहे है, उसमे आपको कौन-कौन से फायदे मिलने वाले है |

- इसके अलावा और भी कई टर्म्स एंड कंडीशन होगी, जिसे पढ़कर आप Next पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आएगा, जिसमे आप उस मोबाइल नंबर को दर्ज करे, जिसे आप अपने खाते से जोड़ना चाहते है, अब पेज पर नीचे की तरफ आए और सबमिट कर दे | आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे डालकर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर ले |

- अब अगले स्टेप में आप एप्लीकेशन का पासवर्ड क्रिएट कर ले, जिसके लिए आप 8 अंक या उससे ज्यादा अंक वाला भी पासवर्ड क्रिएट कर सकते है |
- अब आपको नेक्स्ट ऑप्शन में सिक्योरिटी क्वेश्चन मिलेंगे, जिसमे आप आंसर टाइप करके Next पर क्लिक करे |

- अब आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी, जिसे भरने के लिए आपको तीन विकल्प मिलेंगे, पहला ऑप्शन QR Code Scan, दूसरा आधार नंबर डालकर और तीसरा वर्चुअल ID डालकर |

- आधार नंबर डालने के पश्चात् सबमिट करे फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP को डालकर OK पर क्लिक कर दे |
- OTP वेरीफाई के पश्चात् आपके सामने आपका नाम, डेट ऑफ़ बर्थ जैसी सारी जानकारी अपने आप ही आ जाएगी |
- इन जानकारियों को वेरीफाई करे, और आगे बढ़े अब आप व्यक्तिगत जानकारी जैसे :- सिटी का नाम, जन्म स्थान, नागरिकता को सेलेक्ट कर नेक्स्ट पर जाए जिसके बाद आपके आधार की जानकारी आ जाएगी |

- अब आपको आय से जुड़ी जानकारी भरनी होगी तथा नॉमिनी डिटेल और होम ब्रांच को सेलेक्ट करे |


- इसके बाद आप अपने डेबिट में जो नाम रखना चाहते है, उसे लिखे | आपके ATM को 15 दिनों के अंदर घर के पते पर भेज दिया जाता है |

- अब यहाँ पर आपका SBI Online Account ओपन हो जाएगा, और आपके ऑनलाइन अकॉउंट का अकॉउंट नंबर, CIF Number और IFSC कोड के अलावा अन्य जानकारी दिखाई देगी, जिसे आप सुरक्षित कर ले |
- ऑनलाइन अकॉउंट में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आप SBI की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाए, जहा पर आपको पर्सनल बैंकिंग के सेक्शन में जाना होगा, और लॉगिन पर क्लिक करना होगा, यहाँ पर आपको New User ? Register here/Activate का लिंक मिलेगा |

- इस लिंक पर क्लिक करे और अपने यूजरनेम को चुने, और CIF नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड सबमिट कर दे |
- इस तरह से आप यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट कर सकते है, और आपका ऑनलाइन बैंक अकॉउंट इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है |
यूको बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
FAQ :
एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर कितना शुल्क लगता है ?
एसबीआई बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर ग्राहक से किसी तरह का शुल्क नहीं लेता है |
एसबीआई बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर कौन से दस्तावेज लगते है ?
एसबीआई ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर आवेदक को आधार कार्ड, पैन कार्ड और Video KYC करनी होती है|
क्या एसबीआई ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर पासबुक प्राप्त होती है ?
अगर आप एसबीआई बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाते है, तो आपको बैंक डाक पोस्ट द्वारा पासबुक और ATM भेजता है |