RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

आरबीएल बैंक भारत का एक निजी बैंक है, जो तेजी से विकास कर रहा है | वर्तमान समय में RBL बैंक की 237 शाखाए 16 राज्य और केंद्र शासित राज्य में स्थित है, तथा इस बैंक के 375 ATM नेटवर्क देश के तक़रीबन दो मिलियन ग्राहकों को सेवाए प्रदान कर रही है | वर्ल्ड इकनोमिक फोरम ने RBL Bank को GCC – Global Growth Company की मान्यता दी है | आरबीएल बैंक कॉर्पोरेट, कमर्शियल बैंकिंग शाखा, इंस्टीटूशनल बैंकिंग, कृषि व्यवसाय बैंकिंग विकास, वित्तीय समावेशन ट्रेजरी, व्यवसाय बैंकिंग, वित्तीय बाजार संचालन और वित्तीय समावेशन ट्रेजरी के लिए विशेष सेवाएं प्रदान कर रही है |

आरबीएल बैंक जरूरत मंद लोगो को पर्सनल लोन की भी सुविधा प्रदान कर रहा है | ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण ले सके | इस लेख में आपको RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा RBL Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे बता रहे है |

Nainital Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (RBL Bank Personal Loan)

आरबीएल बैंक से आप शादी, मेडिकल इमरजेंसी, छुट्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, घर नवीनीकरण या क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करने के लिए 1 लाख रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकते है | किन्तु किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले आप यह जरूर जान ले, कि पर्सनल लोन होता क्या है | पर्सनल लोन में व्यक्ति अपने किसी भी खर्च जैसे :- घर की मरमत, शादी का खर्च, चिकित्सा खर्च, शिक्षा औऱ कही घूमने जाने के लिए पैसो की जरूरत होती है, उस दौरान हम बैंक से जिस लोन को लेते है, उसे पर्सनल लोन कहते है |

आरबीएल बैंक में इंस्टेंट लोन की सेवा का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन करना होता है | इस पर्सनल लोन के लिए आवेदक को 3.5% प्रक्रिया शुल्क देना होता है | इसके अलावा ब्याज दर भी 14% लगती है | आरबीएल बैंक के मौजूदा ग्राहक जिनका सिबिल स्कोर काफी अच्छा है, उन्हें बैंक कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराता है |

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्क औऱ अन्य चार्ज (RBL Bank Personal Loan Processing Fee & Other Charges)

विवरणशुल्क
प्रक्रिया शुल्कऋण राशि पर 3.5%
EMI का देर से भुगतान करने परअतिरिक्त EMI पर 2% प्रतिमाह
डुप्लीकेट ब्याज और मूलधन प्रमाणपत्र पर250 रूपए प्रतिकॉपी
चेक स्वैपिंग शुल्कप्रति स्वैप 250 रूपए|
चेक बाउंस शुल्कप्रति 250 रूपए|
सिबिल रिपोर्ट चार्ज50 रूपए प्रति रिपोर्ट
फोरक्लोज़र शुल्क13-18 माह के मध्य पूर्ण प्रीपेमेंट करने पर ऋण राशि का 5% औऱ 18 महीने पश्चात् भुगतान करने पर ऋण राशि का 3%|

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (RBL Bank Personal Loan Interest Rate)

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 14% प्रतिवर्ष से आरंभ होती है| पर्सनल लोन लेते समय आवेदक को व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की जानकारी को जानना जरूरी होता है | अगर पर्सनल लोन को ब्याज दर की जानकारी के बिना ले लिया जाए, तो बाद में ऋण को चुकाने में समस्या हो सकती है |  इसलिए जब भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन करे तो उस लोन पर लगने वाली ब्याज दर की सही जानकारी जरूर प्राप्त कर ले |

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की अवधि (RBL Bank Personal Loan Tenure)

अगर बात करे आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन को चुकाने में मिलने वाली अवधि की, तो यहाँ पर आप यह जान ले कि आरबीएल बैंक पर्सनल लोन को चुकाने के लिए ग्राहकों को 12 से 60 महीने का समय देता है, जिसे काफी अच्छा माना गया है| इस अवधि में आप आरबीएल बैंक के पर्सनल लोन को आसान EMI किस्तों में चुका सकते है| इसके अलावा EMI कैलकुलेटर का भी इस्तेमाल कर EMI को निर्धारित किया जा सकता है | आप लोन का भुगतान करने के लिए पोस्ट डेटेड चेक का भी इस्तेमाल कर सकते है, या NACH सुविधा भी उपयोग की जा सकती है |

Karur Vysya Bank (KVB) से पर्सनल लोन कैसे ले

आरबीएल बैंक व्यक्तिगत ऋण के लाभ औऱ विशेषताए (RBL Bank Personal Loan Benefits and Features)

  • कोई भी व्यक्ति पात्रता के साथ आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • पर्सनल लोन पर RBL बैंक से 1 से 20 लाख रूपए की राशि ले सकते है |
  • 12 से 60 महीने में आरबीएल बैंक को पर्सनल लोन चुका सकते है |
  • आरबीएल बैंक से इस लोन का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी संपार्श्विक सुरक्षा की जरूरत नहीं होती है |
  • निम्न दस्तावेजीकरण के साथ लोन प्राप्त हो जाता है |
  • इस पर्सनल लोन की ब्याज दर 14% से आरंभ होती है |
  • पर्सनल लोन लेकर आप अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बना सकते है |
  • आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग अधिक करते है, जिस वजह से आपका स्कोर कम हो रहा है, तो आप पर्सनल लोन ले सकते है |
  • आप अपने क्रेडिट कार्ड के ऋण का भुगतान कर सकते है, औऱ ऋण का भुगतान 5 वर्ष तक कर सकते है, इस तरह से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो जाएगा |
  • अगर किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक क्रेडिट कार्ड है, औऱ वह कर्ज में डूबा हुआ है, तो वह आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन लेकर अपने कर्ज को उतार सकता है |
  • घर-परिवार में शादी-ब्याह या कोई दुर्घटना हो जाती है, तो इन खर्चो से निपटने के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है |
  • यह एक अल्पकालिक ऋण है, जो व्यक्ति के दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को प्रभावित नहीं करता है |
  • आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आप ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है |
  • आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन लेते समय आप EMI Calculator का इस्तेमाल कर अपनी EMI को भी निर्धारित कर सकते है, औऱ आसान किस्तों में लोन की आदायगी कर सकते है |

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (RBL Bank Personal Loan Documents)

  • हस्ताक्षरित आवेदन पत्र के साथ आवेदक का रंगीन फोटो |

KYC डाक्यूमेंट्स के लिए

  • पैन कार्ड |
  • पहचान प्रमाण के लिए :- पासपोर्ट, वैध ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड में से कोई एक |
  • पते के प्रमाण के लिए :- वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वैध पासपोर्ट, आधार कार्ड, उपयोगिता बिल, मतदाता पहचान पत्र में से कोई एक |
  • क्रेडिट बैंक विवरण औऱ नवीनतम 3 माह की वेतन पर्ची |

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (RBL Bank Personal Loan Eligibility)

  • न्यूनतम मासिक आय प्रतिमाह 40 हज़ार रूपए हो |
  • ऋण आवेदन के समय आवेदक की आयु 25 वर्ष से कम न हो |
  • ऋण परिपक्वता के समय आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष हो |
  • आवेदक अपने वर्तमान नियोक्ता के साथ न्यूनतम 1 वर्ष से कार्य कर रहा हो, जिसमे उसे 3 वर्ष या उससे अधिक समय का अनुभव होना चाहिए |

Karnataka Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (RBL Bank Personal Loan Apply)

  • यह तो आप जान ही चुके है, कि RBL Bank में पर्सनल लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन औऱ ऑफलाइन दोनों तरीके अपनाए जा सकते है, आप अपनी इच्छानुसार किसी एक तरीके को चुनकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले आप RBL Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rblbank.com/ पर जाए |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको लेफ्ट साइड में तीन लाइन वाले स्थान पर क्लिक करना होगा |
  • अब यहाँ पर आपको बैंक सेवाए दिखाई देंगी, जिसमे से एक Loans की भी सेवा मिलेगी |
  • लोन्स पर क्लिक करते ही, आपके सामने लोन के प्रकार AFFORDABLE HOUSING LOAN, LOAN AGAINST PROPERTY, OVERDRAFT AGAINST PROPERTY, BUSINESS LOAN, PERSONAL LOAN, CAR LOAN, WORKING CAPITAL FINANCE, EDUCATION LOAN औऱ HOME LOAN का विकल्प मिलेगा |
  • इन सभी लोन सेवाओं में से आप PERSONAL LOAN पर जाए |
  • यहाँ पर आपको व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी |
  • जानकारियों को पढ़ने के बाद  RBL Bank Personal Loan के Apply Now क्लिक करे |
  • अब आपके सामने RBL Bank Personal Loan का आवेदन पत्र आ जाएगा, इसे ठीक-ठीक भर कर डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर दे, औऱ Submit कर दे |

इसके अलावा आप RBL Bank की नजदीकी शाखा में जाकर भी पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | शाखा में जाकर आवेदन करने के लिए आपको आरबीएल बैंक के कर्मचारी से मिलना होगा, औऱ फिर लोन लेने के बारे में बताए | अब बैंक कर्मचारी आपको RBl Bank के पर्सनल लोन की जानकारी देगा औऱ आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र भरने में भी सहायता करेगा | इस तरह से आप आरबीएल बैंक की शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

IndusInd Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

आरबीएल बैंक पर्सनल लोन ग्राहक सेवा नंबर (RBL Bank Personal Loan Customer Care Number)

  • Toll-free Number 24X7 :– 022-61156300
  • Compliance Contact Number :– 0231-2650981
  • ईमेल आईडी :- customercare@rblbank.com

FAQ

आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन पर कितना ऋण ले सकते है ?

RBL Bank अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 1 लाख से 20 लाख रूपए तक पर्सनल लोन दे देता है |

आरबीएल बैंक में अपने पर्सनल लोन की स्थिति कैसे जाँचे?

आरबीएल बैंक में आप अपने पर्सनल लोन की स्थिति को ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है |

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

आरबीएल बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो |

CSB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले