आरबीएल बैंक में सरल प्रक्रिया के माध्यम से बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | कोई भी व्यक्ति आरबीएल बैंक में आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट कर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकता है, और जब आवेदक के आवेदन को वेरीफाई कर लिया जाता है, तो उसे ऋण राशि दे दी जाती है | आज के इस दौर में महंगाई इतनी बढ़ गई है, कि किसी छोटे या बड़े व्यवसाय को स्थापित करने में काफी मुश्किल होती है |

क्योकि व्यवसाय स्थापित करने में लोगो को फाइनेंसियल समस्याओ का सामना पड़ता है, और यदि आपके पास व्यवसाय स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है, तो आप सरलतापूर्वक आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप भी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो यहाँ पर आपको RBL Bank Business Loan Loan Kaise Le तथा आरबीएल बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |
सिटी यूनियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
आरबीएल बैंक बिज़नेस लोन क्या है (RBL Bank Business Loan)
बिज़नेस लोन एक प्रकार का वित्तीय लोन है, जो आवेदक को उसके व्यवसायिक उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए देता है | अगर कोई व्यक्ति अपने छोटे बिज़नेस को बड़ा करने की सोच रहा है, तो वह लोन लेकर अपने इस उद्देश्य को पूरा कर सकता है | इस तरह का लोन लेकर आवेदक अपने दफ्तर का रिजर्वेशन करवा सकता है, और नए-नए कर्मचारियों की भर्ती कर सकता है | ऑफिस के लिए भूमि भी इसी लोन को लेकर खरीदी जा सकती है |
आरबीएल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले (RBL Bank Business Loan)
अगर आरबीएल बैंक से बिज़नेस लोन लेने की बात करे तो इसमें आवेदक को कुछ प्रोसेस से गुजरना होता है, जिसमे उसको आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होता है | इसके लिए उसे सबसे पहले आवेदन फार्म भरना होता है, जिसमे आवेदन से जुड़ी जानकारी भरी जाती है, और साथ ही डाक्यूमेंट्स व् योग्यता क्राइटेरिया को भी प्रमाणित करना होता है | इन प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के पश्चात् आवेदक को सभी डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि और आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर करने होते है |
आरबीएल बैंक से जुड़ी जानकारी (RBL Bank Information)
ऋण राशि | 10 लाख से 35 लाख रूपए तक| |
प्रक्रिया शुल्क | 2.5% से 3% |
ब्याज दर | 17% to 21% तक |
लोन अवधि | 1 वर्ष से 3 वर्ष |
न्यूनतम EMI पर लाख रूपए पर | 3,640 रूपए |
फेडरल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
आरबीएल बैंक से कितना बिज़नेस लोन ले सकते है (RBL Bank Business Loan Amount)
आरबीएल बैंक ग्राहकों को बिज़नेस लोन के आवेदन पर न्यूनतम 10 लाख रूपए की राशि आसानी से दे देता है, किन्तु अगर आपको अधिक पैसो की जरूरत है, तो आप इस ऋण राशि को 35 लाख रूपए तक बढ़ा सकते है| आवेदक आरबीएल बैंक से अधितकम 35 लाख रूपए तक ऋण ले सकता है| यदि वह इससे भी ज्यादा लोन राशि प्राप्त करना चाहता है, तो उसे ITR डिटेल्स देनी पड़ती है, तथा क्रेडिट स्कोर, ट्रांसेक्शन हिस्ट्री और प्रॉफिट लॉस का विवरण देना होता है, इसके बाद ही वह बड़े ऋण के लिए आवेदन कर सकेगा |
आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर (RBL Bank Business Loan Interest Rate)
आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी वार्षिक ब्याज दर स्कीम के साथ लोन प्रदान करता है | आरबीएल बैंक में यदि बिज़नेस लोन के ब्याज दर की बात करे, तो यह 13% से आरम्भ होकर अधिकतम 21% तक हो सकती है | यह एक परिवर्तनीय वार्षिक ब्याज दर है | यदि आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन के प्रक्रिया शुल्क की बात तो यहाँ पर बैंक द्वारा 2.5 से लेकर 3% तक बिज़नेस लोन प्रक्रिया शुल्क लगाया जाता है |
आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन की पात्रता (RBL Bank Business Loan Eligibility)
- आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन के पात्रता की बाते करे तो इसमें बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, तभी आप आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए एलिजिबल होंगे |
- आरबीएल बैंक में व्यवसायिक ऋण के आवेदन के लिए आवेदक को न्यूनतम 2 वर्ष का व्यवसायिक कार्य अनुभव होना चाहिए, साथ ही उसका सिबिल स्कोर भी स्ट्रांग होना जरूरी है |
- आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत न निवासी होना चाहिए |
आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (RBL Bank Business Loan Documents)
- आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति को अपनी पहचान दिखने के लिए डाक्यूमेंट्स जैसे :- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आईडेंटिटी प्रूफ और पासपोर्ट में से किसी एक को चुन सकते है |
- इसके अलावा आवेदक को यूटिलिटी बिल, एड्रेस प्रूफ और रेजिडेंस प्रूफ की आवश्यकता होती है |
- आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आवेदक को 3 से 6 महीने पुरानी बैंक स्टेटमेंट की कॉपी और ITR की जानकारी के साथ प्रॉफिट लॉस का भी ब्यौरा देना होता है, तथा लोन आवेदन करते समय आवेदक की ट्रांसेक्शन हिस्ट्री व् क्रेडिट हिस्ट्री की भी जाँची जाती है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (RBL Bank Business Loan Apply)
- आरबीएल बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए आवेदक को सर्वप्रथम RBL Bank की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rblbank.com/ पर जाना होगा |

- RBL Bank की वेबसाइट के Home Page पर पहुंचने पर आपको Loan का लिंक दिखाई देगा |
- इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने RBL Bank Loan के प्रकार AFFORDABLE HOUSING LOAN, LOAN AGAINST PROPERTY, OVERDRAFT AGAINST PROPERTY, BUSINESS LOAN, PERSONAL LOAN, HOME LOAN, WORKING CAPITAL FINANCE और EDUCATION LOAN के विकल्प मिलेंगे |

- इन सभी में से आप BUSINESS LOAN पर क्लिक करने पर आप उसके पेज में आ जाए |
- बिज़नेस लोन के पेज पर आते ही आपको लोन से जुड़ी जानकारी जैसे :- Product Features Eligibility & Loan Criteria, List of Documents Required और List of Financial Documents Required जैसी तमाम जानकारी मिल जाएगी |

- आरबीएल बैंक बिज़नेस लोन से जुड़ी इन जानकारियों को पढ़ने के पश्चात् आप Apply Now पर क्लिक कर आवेदन के लिए आगे बढ़ सकते है |
- अब आपके सामने RBL Bank के बिज़नेस लोन आवेदन का पत्र आ जाएगा |
- इस आवेदन पत्र को भरने के पश्चात Submit कर दे, जिससे यह पत्र RBL Bank के पास पहुंच जाएगा, और आपका आवेदन सफल हो जाएगा |
- इसके बाद आपके द्वारा आवेदन किए गए पत्र और डाक्यूमेंट्स की जांच करने के पश्चात् RBL Bank द्वारा लोन को स्वीकृति दी जाती है |
इसके अलावा आप RBL Bank की नजदीकी शाखा में जाकर भी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, इसके लिए आपको सभी मान्य दस्तावेजों को लेकर बैंक के अधिकारी को दिखाना होता है, और फिर आप आवेदन पत्र लेकर बिज़नेस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है |