आरबीएल बैंक भारत की एक प्राइवेट सेक्टर वाली बैंक है, जो अपने ग्राहकों को उनके बचत खाते पर काफी अच्छी ब्याज दर दे रहा है | इसके साथ ही यह बैंक ग्राहकों को डिजिटल बचत खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में भी सक्षम बनाता है | जिसके बाद आप RBL बैंक में बिना किसी कागजी कार्यवाही या डाक्यूमेंट्स के अपना खाता RBL Bank में खुलवा सकते है | सभी ग्राहक डिजिटल माध्यम से परेशानी मुक्त होकर सुविधाजनक रूप से अपना खाता खुलवा सकते है |

ऑनलाइन रूप से खुलवाए गए खाते के साथ ग्राहकों को कई तरह के लाभ और सुविधाएं भी दी जाती है | आरबीएल बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए ग्राहकों को केवल पैन और आधार नंबर की जरूरत होती है, जिसके बाद आप काफी सरलता से आरबीएल बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है, अगर आप भी अपना खाता आरबीएल बैंक में खुलवाना चाहते है, तो इस लेख में आपको आरबीएल बैंक (RBL Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |
कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आरबीएल बैंक ऑनलाइन बचत खाता (RBL Bank Online Savings Account)
आरबीएल बैंक भारत की एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई शहर में स्थित है | इस बैंक की स्थापना अगस्त वर्ष 1943 में हुई थी | यह बैंक काफी समय से लोगो को बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहा है | आरबीएल बैंक की और से मिलने वाली सुरक्षा और विशवसनीयता ग्राहकों को इस बैंक में पैसे जमा करने की और अधिक प्रेरित करती है | इसके साथ ही आरबीएल बैंक ग्राहकों को उनके जमा किए गए पैसे पर ब्याज दर का भुगतान भी करता है | बचत खाता एक बहुत ही जरूरतमंद खाता होता है, जिसका इस्तेमाल आपातकालीन फंड के लिए कभी भी किया जा सकता है, किन्तु इसमें आपके लिए पैसे की निकासी पर कुछ लिमिटेशन भी लगी होती है |
ग्राहक अपने बचत खाते में जमा किए गए पैसे से कुछ नया जैसे :- कार, घर, छुट्टी मनाने या अन्य कोई वेहिकल खरीदने में कर सकता है | आप अपने बचाए गए पैसो का इस्तेमाल सही ढंग से कर सकते है | इसलिए बचत खाता होना बहुत जरूरी है | सामान्य तौर पर बचत खाता खुलवाने के लिए बैंक जाना पड़ता है, किन्तु RBL Bank ने खाता खोलने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है, ताकि कोई भी ग्राहक RBL Bank की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बचत खाता ओपन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सके |
आरबीएल बैंक में बचत खाते के प्रकार (RBL Bank Savings Account Types)
आरबीएल बैंक ग्राहकों को विभिन्न तरह के खातों की सुविधा देता है, जिसके लाभ और विशेषताएं इस प्रकार है :-
आरबीएल बैंक राइज बचत खाता (RBL Bank Rise Savings Account)
- एफडी और बचत राशि पर उच्च ब्याज दर प्राप्त करे |
- खाता संख्या चुनने की सुविधा |
- एक्सक्लूसिव क्रेस्ट डेबिट कार्ड पर अधिकतम 4 हज़ार रूपए का स्वागत लाभ प्राप्त करे |
- एक वर्ष के लिए जोमैटो प्रो की मुफ्त सुविधा |
- प्लैटिनम मैक्सिमा क्रेडिट कार्ड के साथ लाउंज का इस्तेमाल मुफ्त में करे |
- 20% तक लॉकर पर छूट |
- पसंदीदा मूल्य ऋण निर्धारण |
- अन्य बैंक के एटीएम से भी मुफ्त में लेन-देन |
- अधिक नकद निकासी और जमा की सीमा |
- कही से भी इंटरनेट बैंकिंग, आरबीएल मोबाइल बैंकिंग, आरबीएल केयर्स और व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए अपने खाते तक पहुंचने की सुविधा |
- आरबीएल बैंक के डिजिटल चैनल द्वारा मुफ्त में बिजली बिल और कर भुगतान की सुविधा का लाभ ले, तथा किसी भी अन्य शुल्क से बचने के लिए अपने राइज सेविंग अकॉउंट में औसत न्यूनतम बैलेंस 50 हज़ार रूपए तक बनाए रखे |
यस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आरबीएल बैंक प्राइम एज सेविंग्स अकाउंट (RBL Bank Prime Edge Savings Account)
- आरबीएल बैंक में प्राइम एज सेविंग्स अकाउंट के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है, और एक सहज बैंकिंग का अनुभव ले सकते है |
- पे ऑर्डर के लिए नि:शुल्क चेकबुक का लाभ उठाए, उच्च सीमा और डिमांड ड्राफ्ट के साथ बढ़ी हुई नकद जमा और निकासी सीमा का लाभ ले और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए मुफ्त में कर व् बिलो का भुगतान करे |
- आरबीएल बैंक प्राइम एज बचत खाते का एक लाभ यह भी है, कि इसमें व्यक्ति कई तरह के बीमा/उत्पाद/ निवेशों तक आसानी से पहुंच सकता है, साथ ही खाताधारक ऋण उत्पाद और क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए डेबिट कार्ड और डेबिट कार्ड वेरिएंट पर भी विशेष ऑफर का लाभ लेने के लिए पात्र है |
- आरबीएल बैंक प्राइम एज बचत खाते में ग्राहक को अपने अकॉउंट में एक न्यूनतम मासिक राशि बनाए रखना होता है |
- आरबीएल बैंक प्राइम एज सेविंग अकॉउंट खुलवाने पर एक टाइटेनियम कार्ड मिलता है, जो किसी भी बैंक ATM से मुफ्त में नकद निकासी की सुविधा देता है| यह खाता कई बीमा लाभ के साथ भी आता है, जो इस प्रकार है :-
बीमा | टाइटेनियम मास्टर कार्ड |
खोया हुआ कार्ड दायित्व/नकली के लिए | 50 हज़ार रूपए |
पारगमन में नकदी | 50 हज़ार रुपये |
खरीद सुरक्षा | 10 हज़ार रुपये |
व्यक्तिगत दुर्घटना – वायु | ढाई लाख रुपये |
व्यक्तिगत दुर्घटना – मृत्यु | ढाई लाख रुपये |
आरबीएल बैंक महिला का पहला बचत खाता (RBL Bank Women’s First Savings Account)
वुमन फर्स्ट सेविंग अकॉउंट महिलाओ को एक विशेष डेबिट कार्ड के साथ, उच्च ब्याज दर और साल भर की छूट प्रदान करता है | इसमें भोजन, स्वास्थ्य, जीवन शैली और वित्त से लेकर कई ऑफर है | इस तरह का बचत खाता उन सभी महिलाओ के काफी फायदेमंद है, जो खर्च के साथ बचत करना भी जानती है | इसके अलावा महिला खाताधारक आरबीएल बैंक के डिजिटल प्लेटफार्म और सरलीकृत बैंकिंग सेवाओं का भी आनंद ले सकती है | वूमेन्स फर्स्ट सेविंग्स अकाउंट के लाभ और विशेषताए :-
- उच्च ब्याज दर |
- सभी बैंक के ATM से मुफ्त में लेन-देन |
- अधिक सीमा तक नकद जमा और निकासी |
- इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से मुफ्त बिल व् कर भुगतान का लाभ उठाए |
- सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग के साथ कही से भी महिला का पहला बचत खाते को ऑनलाइन एक्सेस करे |
- स्थाई निर्देश के अधीन प्रतिमाह न्यूनतम 500 रूपए एक वर्ष के कार्यकाल के लिए, शून्य बैलेंस खाता बच्चे के लिए प्राप्त करे |
- प्रथम वर्ष किराए के लॉकर पर 10% की छूट |
- आरबीएल बैंक महिला का पहला बचत खाते के लिए एक विशेष कार्ड के सक्रीय होने पर 2500 रूपए का वाउचर प्राप्त करे |
- रियायती दर, स्वास्थ्य लाभ और चिकित्सीय सेवाए प्रदान करे |
- सभी बैंक के ATM से मुफ्त में नकद निकासी करे |
- भोजन, मनोरंजन, खरीददारी, तंदुरुस्ती और स्वास्थ्य के साथ पूरे वर्ष के लिए छूट और ऑफर कूपन का आनंद ले |
आरबीएल बैंक महिला का पहला बचत खाता कार्ड सुविधाओं के लाभ :-
- हवाई दुर्घटना बीमा पर अधिकतम 10 लाख रूपए का लाभ ले |
- व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पर अधिकतम 5 लाख रूपए तक लाभ |
- डकैती होने की स्थिति में धन को एटीएम / बैंक के गंतव्य तक पहुंचाते है, इसमें अधिकतम 1 लाख रूपए तक कवर प्राप्त कर सकते है |
- कार्ड खोने या चोरी होने की स्थिति में किसी व्यक्ति द्वारा दुरूपयोग करने पर कोई दायित्व नहीं मिलेगा, इसमें अधिकतम 1 लाख रूपए तक कवर |
- ई-खरीद सुरक्षा लाभ पर अधिकतम 25 हज़ार रूपए का बीमा करवाएं |
- चेक-इन बैगेज बीमा पर अधिकतम 25 हज़ार रूपए के नुकसान की पूर्ती |
- पासपोर्ट और यात्रा संबंधी दस्तावेजों की हानि पर अधिकतम 10 हज़ार रूपए बीमा का लाभ उठाए |
- चेक इन बैगेज बीमा की देरी पर अधिकतम 10 हज़ार रूपए का लाभ उठाए |
- भारतीय निवासी कोई भी महिला जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वह बचत खाता खुलवा सकती है, आरबीएल बैंक महिला का पहला बचत खाता में महिला खाताधारक को किसी भी शुल्क से बचने के लिए अपने खाते में न्यूनतम 10 हज़ार रूपए का बैलेंस रखना होगा |
South Indian Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (RBL Bank Senior Citizen Savings Account)
आरबीएल बैंक वरिष्ठ नागरिक बचत खाते को 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए बनाया गया है | 60 वर्ष की आयु के पश्चात् व्यक्ति के जीवन का दूसरा चरण आरम्भ हो जाता है, यह समय व्यक्ति के द्वारा किए गए वर्षो की कड़ी मेहनत का लाभ प्राप्त करने वाला होता है | वरिष्ठ नागरिक बचत खाता वित्तीय प्रबंधन के लिए एक समझदारी भरा कदम है | सेवानिवृत्ति व्यक्ति वरिष्ठ नागरिक बचत खाते का आनंद ले सकते है | इसमें बैंक आपकी सभी बैंकिंग जरूरतों को ध्यान में रखता है, और दूसरी तरह टाइटेनियम डेबिट कार्ड खरीददारी को ध्यान में रखता है | वरिष्ठ नागरिक बचत खाते के लिए आप विशेष रूप से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जो 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को उनकी बैंकिंग जरूरतों को ध्यान में रखता है | वरिष्ठ नागरिक बचत खाते के लाभ और विशेषताएं :-
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खुलवाने के बाद आप टाइटेनियम डेबिट कार्ड का लाभ ले सकते है |
- प्रत्येक तिमाही पर चेकबुक की नि:शुल्क सुविधा तथा खाते के साथ नि:शुल्क पासबुक |
- भारत में स्थित किसी भी एटीएम से मुफ्त में नकद निकासी करे |
- टेलीफ़ोन, बिजली, LIC प्रीमियम का भुगतान करने के लिए एक सरल सुरक्षित और सुविधाजनक बिल पे का उपयोग करे |
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता में भी ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ ले |
- आरबीएल बैंक सुरक्षित इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते में कही से भी नि:शुल्क प्रवेश कर सकते है |
- अपने बचत खाते का विवरण प्राप्त करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से 18004190610 पर कॉल करे |
- मुफ्त खाता खोलने पर 750 रूपए माफ़ कर दिए जाते है, तथा डिलीवरी पर 0.25% छूट का लाभ मिलता है, भौतिक शेयरों पर मुफ्त में डीमैटरियलाइजेशन लाभ प्राप्त करे |
- बैंक की Gain4Sure सावधि जमा का लाभ लेकर उच्च ब्याज अर्जित करे, कर-बचत जमा पर 1% जुर्माना माफ़ वरिष्ठ नागरिको के लिए |
- इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के पिन का सृजन मात्र एक सिंगल SMS से करे |
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता खुलवाने के लिए व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से कम न हो साथ ही आवेदक भारत का नागरिक हो |
आरबीएल बैंक प्राइम बचत खाता (RBL Bank Prime Savings Account)
किसी भी व्यक्ति को वित्तीय लेनेदेन करने के लिए बचत खाते की जरूरत होती है| इसके लिए कई तरह के खाते है, किन्तु प्रीमियम बचत खाता खुलवाने की विशेष सलाह दी जाती है, ताकि सभी तरह के लेनदेन आसानी से कर सके | आरबीएल बैंक प्राइम सेविंग अकाउंट कई सुविधाए प्रदान करता है, जिसके लाभ और विशेषताए इस प्रकार है :-
- उच्च ब्याज दर का लाभ |
- मुफ्त में एटीएम लेन-देन का लाभ ले |
- सर्वोत्तम सावधि जमा दर का लाभ लेकर अपने धन में बढ़ोतरी करे |
- इंटनेट, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम का इस्तेमाल कर परेशानी मुक्त बैंकिंग लाभ ले |
- अपनी आवश्यकतानुसार बचत खाते के प्रकार की विस्तृत श्रृंखला प्राप्त करे |
- चेकबुक सुविधा के साथ लचीली बैंकिंग का लाभ प्राप्त करे |
- अपने सम्पूर्ण खाते का ई-स्टेटमेंट प्राप्त करें |
- भारत में स्थित किसी भी आरबीएल बैंक की शाखा तक पहुंचे |
- NEFT / RTGS के माध्यम से जल्द और आसानी से फंड ट्रांसफर करे |
- इंटरनेट बैंकिंग से सावधि जमा को बुक करे |
- डेबिट कार्ड पर बढ़ी हुई सीमाओं का लाभ प्राप्त करे |
- आरबीएल बैंक प्रीमियम बचत खाते पर टाइटेनियम मास्टर डेबिट कार्ड वाले व्यक्तियों को निम्नलिखित बीमा लाभ मिलते है :-
बीमा | टाइटेनियम मास्टर कार्ड |
खोया हुआ कार्ड दायित्व/नकली | 50 हज़ार रुपये |
परागमन में नकदी जमा पर | 50 हजार रूपए |
खरीद सुरक्षा पर | 10 हज़ार रूपए |
व्यक्तिगत दुर्घटना या वायु पर | ढाई लाख रूपए| |
व्यक्तिगत दुर्घटना या मृत्यु पर | ढाई लाख रूपए| |
डीसीबी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आरबीएल बैंक कार्यकारी वेतन बचत खाता (RBL Bank Executive Salary Savings Account)
आरबीएल बैंक कार्यकारी वेतन बचत खाता व्यक्ति के वेतन के अलावा उसके बचत को भी सुरक्षित करता है, साथ ही आकर्षक ब्याज दर भी कई गुना बढ़ जाती है | आरबीएल बैंक में एक वेतन खाता स्थापित करने पर आप कई तरह की परेशानी मुक्त बैंकिंग सुविधाओं का आनंद ले सकते है | आरबीएल बैंक कार्यकाली वेतन खाते पर विशेष सुविधाओं के साथ न्यूनतम शुल्क प्रदान करता है, जिसके लाभ और विशेषताए इस प्रकार है :-
- आरबीएल बैंक कार्यकारी वेतन बचत खाता है, जो शून्य शेष वेतन के साथ आता है, जिसमे औसत मासिक शेष राशि की जरूरत नहीं होती है |
- आकर्षक ब्याज दर |
- ATM के माध्यम से देश के किसी भी बैंक के ATM से अधिक संख्या में लेन-देन करे |
- टाइटेनियम मास्टर डेबिट कार्ड दैनिक नकद निकासी की सीमा में वृद्धि करता है, जिसमे आप प्रतिदिन 50 हज़ार रूपए की नकद निकासी और 1 लाख रूपए की सीमा तक प्रतिदिन खरीददारी कर सकते है |
- आरबीएल बैंक वेतन बचत खाता खुलवाने पर प्लेटिनम डेबिट कार्ड, वीज़ा क्लासिक कार्ड, प्लेटिनम मास्टर डेबिट कार्ड या मास्टर टाइटेनियम कार्ड प्राप्त करे |
- बैंक की सुरक्षित SMS सेवा के जरिए आप डेबिट कार्ड पिन और इंटरनेट बैंकिंग पिन जेनेरेट का लाभ ले |
- चेक संग्रह और जमा की सुविधा |
- NEFT और RTGS सुविधा का लाभ |
- प्रत्येक माह एक मुफ्त डिमांड ड्राफ्ट |
- सावधि जमा पर आकर्षक ब्याज दर और कर बचत जमा की सुविधा का लाभ |
- मोबाइल बैंकिंग, फ़ोन बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग |
- SMS और ईमेल अलर्ट |
- आरबीएल बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर उपयोगिता बिल का भुगतान करे
- आरबीएल बैंक व्यक्ति की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अल्पावधि और दीर्घकालिक ऋण प्रदान करता है |
- सुरक्षित जमा के लिए लॉकर की सुविधा |
- वेतन खाता खुलवाने की पात्रता यह है, कि इसमें प्रतिमाह 20 से 50 हज़ार रूपए प्रति माह आने चाहिए |
आरबीएल बैंक मूल बचत खाता (RBL Bank Basic Savings Account)
आरबीएल बैंक मूल बचत खाता खुलवाने के लाभ और विशेषताएं :-
- आरबीएल बैंक मूल बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है |
- आरबीएल बैंक मूल बचत खाते के ATM से प्रतिदिन 50 हज़ार रूपए की नकद निकासी और POS के लिए 30 हज़ार रूपए निकासी की सीमा के साथ Rupay Debit Card मुफ्त में प्राप्त करे |
- NEFT और RTGS के जरिए राशि का मानार्थ हस्तांतरण |
- उच्चतम ब्याज दर |
- आरबीएल बैंक के एटीएम से असीमित लेन-देन का लाभ ले |
- भारत के किसी भी कोने से आरबीएल बैंक की शाखा तक आसानी से पहुंचे |
- आरबीएल बैंक मूल बचत खाते को आरबीएल बैंक की किसी भी शाखा में आसानी से खुलवाया जा सकता है |
- मूल बचत खाते के साथ 40 पेज वाली 2 चेक बुक प्रतिवर्ष |
- सावधि जमा दर के साथ टैक्स बचत जमा का लाभ ले |
- मोबाइल बैंकिंग, फोन बैंकिंग, ई-स्टेटमेंट, एसएमएस बैंकिंग अलर्ट, इंटरनेट बैंकिंग के साथ ऑनलाइन बिल भुगतान सेवाओं का लाभ |
- कार्ड के क्षतिग्रस्त होने पर निःशुल्क प्रतिस्थापन पाएं |
केनरा बैंक (Canara Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आरबीएल बैंक बचत खाते के लिए डाक्यूमेंट्स (RBL Bank Savings Account Documents)
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- स्मार्ट फ़ोन
आरबीएल बैंक ऑनलाइन बचत खाते की पात्रता (RBL Bank Online Savings Account Eligibility)
- आरबीएल बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए केवल भारत का नागरिक ही आवेदन कर सकता है |
- आयु न्यूनतम 18 वर्ष |
- ओरिजिनल आधार कार्ड |
- पैन कार्ड (Pan Card)
- मोबाइल नंबर |
- ईमेल आईडी |
- सेल्फी |
आरबीएल बैंक बचत खाता शुल्क (RBL Bank Savings Account Charges)
बैंक सेवाएं | शुल्क |
नए डेबिट कार्ड पर | 50 रूपए का शुल्क |
नई पासबुक के लिए | 50 रूपए शुल्क |
NEFT/RTGS | फ्री |
Cash Withdrawal | फ्री |
चेक बुक | एक वर्ष में 2 चेक बुक फ्री |
डिमांड ड्राफ्ट के लिए | 50 रूपए का शुल्क |
डिमांड ड्राफ्ट शुल्क | 50 रूपए |
रूपए डेबिट कार्ड | फ्री |
वीज़ा क्लासिक डेबिट कार्ड / टाइटेनियम डेबिट कार्ड | 300 रूपए प्रति वर्ष |
वीज़ा प्लेटिनम डेबिट कार्ड / मास्टर प्लैटिनम डेबिट कार्ड | 500 रूपए प्रति वर्ष |
आरबीएल बैंक में बचत खाते की ब्याज दर (RBL Bank Savings Account Interest Rate)
बचत खाता राशि | ब्याज दर |
1 लाख रूपए की राशि पर | 5% ब्याज सालाना |
1 लाख से 10 लाख रूपए की राशि पर | 6% ब्याज सालाना |
10 लाख से 5 करोड़ रूपए की राशि पर | 6.75% ब्याज सालाना |
5 करोड़ रूपए से 10 करोड़ रूपए की राशि पर | 7.5% ब्याज सालाना |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आरबीएल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले (RBL Bank Open Account Online)
- आरबीएल बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट ओपन करने के लिए पहले आप सर्च इंजन में जाकर RBL Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rblbank.com/ को सर्च करे |

- RBL Bank के होम पेज पर आपको Open A Savings Account का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करे |
- अब आरबीएल बैंक डिजिटल सेविंग अकॉउंट का पेज खुलकर आ जाएगा, जिस पर निचे दिए गए लिंक पर आपको क्लिक करना होगा, और आप अकॉउंट ओपनिंग के पेज पर पहुंच जाएंगे |
- यहाँ पर आप Open Now पर क्लिक करे, आपके सामने एक पॉप अप आएगा, जिसमे आप अपना पूरा नाम लिखे और ईमेल आईडी दर्ज करे |

- इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर Get Started पर क्लिक करे |
- आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको वाला एक OTP आएगा, इसे डाले और Proceed पर क्लिक करे |

- इसके बाद आपको स्टेप बाई स्टेप आवेदन फॉर्म को भरना होगा, जिसके पहले स्टेप में आप आधार कार्ड और पैन नंबर डालकर Proceed करे |

- अब आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाले, और प्रोसीड करे |

- इसके बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल आपके सामने आ जाएगी |

- यहाँ पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे यदि आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और परमानेंट एड्रेस एक ही है, तो आप नीचे टिक करे, और यदि यह दोनों एड्रेस अलग-अलग है, तो इस ऑप्शन पर अनटिक करे, और अपना कम्युनिकेशन एड्रेस फिल करने के बाद Save and Continue करे |
- अब आपके सामने आरबीएल बैंक PRIME DIGITAL SAVINGS ACCOUNT के फीचर खुलकर आ जाएंगे जैसे :-
- न्यूनतम मासिक औसत राशि 5 हज़ार रूपए
- टाइटेनियम फर्स्ट डेबिट कार्ड
- UPI और NEFT द्वारा मुफ्त फंड ट्रांसफर
- ZERO Balance Requirement-Just do a SIP or RD of 2000 or more
- Prime Digital Savings Account

- इस खाते में आपको 5 हज़ार रूपए मैंटेन करने होते है, आप चाहे तो जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा सकते है, जिसके लिए आपको 2 हज़ार रूपए RD करवाना होता है |
- इसके साथ आपको टाइटेनियम फर्स्ट डेबिट कार्ड भी दिया जाएगा, जिसमे UPI और NEFT फंड ट्रांसफर की मुफ्त में सुविधा दी जाती है |
- इसके लिए आपको केवल Proceed करना है |
- अब आपके सामने तीसरा स्टेप खुलकर आ जाएगा, यह एक बड़ा सा फॉर्म होगा, जिसमे आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है, यहाँ पर आपके नाम को इसने आधार कार्ड से एक्सेस कर लिया है, इसमें सिर्फ आपको अपनी माता और पिता का नाम लिखना है, साथ में Marital Status भी डाले |

- अब Employment Type में रोजगार का प्रकार बताए, और यदि आप कोई स्टूडेंट या नौकरी करने वाले है, तो उसे सेलेक्ट करे |

- अब Occupation Type में व्यवसाय बताए, कि आप कोनसा पेशा करते है, डॉक्टर, वकील या इंजिनियर व् अन्य |
- अब Source of Income में आप सकल वार्षिक आय भरे, जिसके बाद CKYC का एक ऑप्शन आएगा, यह वैकल्पिक होता है, जिसे आप स्किप भी कर सकते है |
- अब आपके पते के आधार पर आपकी शाखा आ जाएगी, जिसे आप चेंज भी कर सकते है |
- अब अगर आप अपने खाते में किसी नॉमिनी को Add करना चाहते है, तो Yes पर टिक कर नॉमिनी एड करे |
- अब नीचे दिए गए तीनो ऑप्शन पर टिक कर Save and Continue पर क्लिक करे |

- इसके बाद आपको डेबिट कार्ड के दो ऑप्शन मिलेंगे, International और Domestic आप जिस तरह का डेबिट कार्ड लेना चाहते है, उसे चुने |
- अगर आप आरबीएल बैंक ऑनलाइन खुलवाए गए खाते के साथ क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है, तो आप Yes पर टिक करे, अन्यथा No पर टिक कर Save and Continue पर जाए |

- इसके बाद आपके सामने आरबीएल बैंक ऑनलाइन सेविंग अकॉउंट आवेदन पत्र में भरी गई सारी डिटेल खुलकर आ जाएगी, जिसे एक बार चेक कर ले और Confirm & Continue पर क्लिक करे |
- अब आपके मोबाइल नंबर पर अंतिम बार OTP आएगा, जिसे यहाँ डालकर Proceed करे |
- इस तरह से आपका RBL Bank में डिजिटल सेविंग अकॉउंट खुल जाएगा, जिसका अकॉउंट नंबर, IFSC Code और कस्टमर आईडी आपको नीचे इमेज में दिखाई देगी |
IDFC FIRST बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आरबीएल बैंक ग्राहक सेवा नंबर (RBL Bank Customer Care Number)
Banking Queries :-
- Call :- +91 22 6115 6300
- Email ID :- customercare@rblbank.com
RBL Bank Credit Card Queries :-
- Credit Card Helpline Number :- +91 22 6232 7777
- Email ID :- cardservices@rblbank.com
RBL Bank SuperCard Queries :-
- Helpline Number :- +91 22 7119 0900
- Email ID :- supercardservice@rblbank.com
RBL Bank Credit Card Cancellation Request / Sales grievance*
- Email :- cardcancellation@rblbank.com
FAQ :
आरबीएल बैंक बचत खाते में कितनी न्यूनतम राशि रखनी पड़ती है ?
अगर आप आरबीएल बैंक बचत खाते की सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते है, तो आपको अपने खाते में न्यूनतम 5 हज़ार रूपए बनाए रखना होता है |
आरबीएल बैंक में बचत खाते को जीरो बैलेंस अकॉउंट की तरह कैसे इस्तेमाल करे ?
अगर आप आरबीएल बैंक में खुलवाए गए बचत खाते को शून्य बैलेंस की तरह इस्तेमाल करना चाहते है, तो आप RD या SIP में 2 हज़ार रूपए जमा कर दे, जिसके बाद आपको अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि रखने की जरूरत नहीं होगी, और न ही आपको किसी तरह का जुर्माना देना होगा |
आरबीएल बैंक बचत खाते के साथ मिले डेबिट कार्ड का पिन कैसे बनाए ?
आरबीएल बैंक बचत खाते के साथ मिले डेबिट कार्ड के पिन को आप काफी आसानी से जेनरेट कर सकते है, इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से दिए गए नंबर 9223366333 पर एक SMS भेजना होता है, जिसमे आपको PIN लिखकर अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 4 नंबर स्पेस और कस्टमर आईडी फिर स्पेस के बाद आप जो पिन रखना चाहते है, उसे लिखकर सेंड कर दे |