PNB से पर्सनल लोन कैसे ले

जहां पर्सनल लोन की बात आती है, वहां पर पंजाब नेशनल बैंक का नाम जरूर आता है | लोगों के लिए पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेना एक अच्छा चुनाव है | यह बैंक पब्लिक बैंको में शामिल एक टॉप बैंक है, जो सभी तरह के लोगों को पर्सनल लोन की सुविधा देता है | पंजाब नेशनल बैंक कम ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की सुविधा दे रही है |

आप बहुत ही कम और आसान दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | किन्तु बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है, कि पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे, तो यहाँ पर आपको PNB से पर्सनल लोन कैसे ले तथा पंजाब नेशनल बैंक लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट की जानकारी दी जा रही है |

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन (Punjab National Bank Personal Loan)

कोई भी व्यक्ति जो अपनी किसी भी तरह की वैध जरूरत को पूरा करना चाहते है| वह पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन (Personal) लेने के लिए आवेदन कर सकता है | अक्सर ऐसा होता है, कि हमें अचानक ही पैसो की जरूरत पड़ जाती है | ऐसे में किसी से उधार पैसे मिल पाना भी बहुत ही कम संभव होता है, किन्तु यदि आप पर्सनल लोन लेते है, तो आपको किसी से उधार पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती है, और आप अपने सभी जरूरी कार्यो को आसानी से पूरा भी कर लेते है | पंजाब नेशनल बैंक आपको व्यक्तिगत ऋण का भुगतान करने के लिए उचित समय भी देता है, ताकि ग्राहक को ऋण चुकाने में दिक्कत न हो | पीएनबी में आपको पर्सनल लोन के कई विकल्प मिल जाएंगे | यह बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन के लिए कई ऑप्शन देती है |

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन की विशेषताए (Punjab National Bank Personal Loan Features)

पर्सनल लोन की विशेषताविवरण
पीएनबी पर्सनल लोन की ब्याज दर8.90% प्रति वर्ष
1 लाख के ऋण पर सबसे कम किश्त₹ 2,148
पर्सनल लोन की अवधिन्यूनतम 12 माह से लेकर अधिकतम 60 महीने तक
पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्कलोन राशि का 1 प्रतिशत
पूर्वभुगतान शुल्क1 प्रतिशत
न्यूनतम लोन राशि50,000 रूपए
अधिकतम लोन राशि10 लाख रूपए

पीएनबी पर्सनल लोन की ब्याज दर (PNB Personal Loan Interest Rate)

किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले ब्याज दर जान लेना बहुत जरूरी होता है | अगर आप पीएनबी बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो यहाँ की प्रारंभिक ब्याज दर 8.95% सालाना है | यह ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है, जो सामान्यता 14.50% तक हो सकती है | जिस तरह से हम होम लोन ब्याज दर की जानकारी लेते है, उसी तरह से हमें पर्सनल लोन की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है | अगर आपको ब्याज दर की सही जानकारी होती है, तो आप EMI की गणना भी आसानी से कर सकते है |

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन राशि (PNB Personal Loan Amount)

पीएनबी बैंक में अगर लोन राशि की बात करे तो यह बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर न्यूतनम 50 हज़ार रूपए से लेकर अधिकतम 15 लाख रूपए तक लोन की राशि प्रदान करता है | आवेदक के सिबिल स्कोर के आधार पर लोन राशि तय की जाती है |

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन चुकाने की अवधि (PNB Personal Loan Repayment Tenure)

अब अगर बात करे कि लिए गए ऋण को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है| पीएनबी बैंक अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) चुकाने के लिए 12 से 60 महीने का समय दे देता है | इस अवधि में व्यक्तिगत ऋण को सरलता से चुकाया जा सकता है |

पीएनबी बैंक से पर्सनल लोन लेने की पात्रता (PNB Bank Personal Loan Eligibility)

  • व्यवसाय :- लोन आवेदक का स्वयं का व्यवसाय हो या किसी सरकारी व् गैर सरकारी संस्था में कार्यरत हो |
  • आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष हो |
  • आवेदक की मासिक आय 25 हज़ार प्रति माह होनी चाहिए |
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 750 से कम न हो |

पीएनबी पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (PNB Personal Loan Documents)

  • पूर्णरूप से सही-सही भरा हुआ आवेदन पत्र |
  • पहचान के लिए :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी की कॉपी |
  • आवासीय प्रमाण के लिए :- युटिलिटी बिल्स, पासपोर्ट, किरायानामा, राशन कार्ड की कॉपी |
  • पिछले दो वर्ष का आयकर रिटर्न |
  • अंतिम 3 माह का बैंक स्टेटमेंट |
  • 6 माह की वेतन पर्ची |

पीएनबी पर्सनल लोन के प्रकार (PNB Personal Loan Types)

  • जनता के लिए व्यक्तिगत ऋण (Public Personal Loan)
  • डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत ऋण (Doctor Personal Loan)
  • पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत ऋण (Pensioners Personal Loan)

जनता के व्यक्तिगत ऋण (Public Personal Loans)

जनता की व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है | इस ऋण का उपयोग आप अपनी सभी तरह की जरूरतों जैसे परिवार के किसी व्यक्ति के चिकित्सीय उपचार, बेटा / बेटी की शादी, शिक्षा खर्च, घरेलु या विदेशी यात्रा के लिए पर्सनल लोन ले सकते है | इस तरह के लोन में आप अपनी मासिक आय से 15 गुना तक लोन की राशि ले सकते है, तथा अधिकतम 10 लाख रूपए तक का लोन लिया जा सकता है | इस लोन का प्रीपेमेंट शुल्क शून्य होता है |

डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत ऋण (Doctor Personal Loan)

पेशेवर या व्यक्तिगत व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह का पर्सनल लोन ले सकता है | इस तरह के लोन में आपको न्यूतनम 2 लाख और अधिकतम 15 लाख रूपए का पर्सनल लोन मिल जाता है| इसमें आप अपनी मासिक आय से 20 गुना तक लोन ले सकते है, किन्तु आपकी सालाना आय 5 लाख रूपए से कम न हो| इस तरह के लोन का पूर्व भुगतान शुल्क भी शून्य है |

पेंशनभोगियो के लिए पर्सनल ऋण (Pensioners Personal Loan)

पंजाब नेशनल बैंक से सभी पेंशनर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | इस तरह का लोन पेंशन लेने वाले लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है | इसमें 78 वर्ष की आयु तक व्यक्ति को लिए गए ऋण को चुकाना होता है | इस पेंशन योजना में लाभार्थी न्यूनतम 25 हज़ार रूपए तक लोन ले सकता है |

अधिकतम ऋण की राशि

  • 70 वर्ष की आयु वाला व्यक्ति अधिकतम 10 लाख रूपए तक लोन लेने के योग्य है|
  • इसके अलावा 70 से 75 वर्ष की आयु वाला व्यक्ति 7.50 लाख रुपए का अधिकतम लोन लेने के योग्य है|
  • 75 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के लिए अधिकतम 5 लाख रूपए का लोन मान्य है|

पीएनबी बैंक पर्सनल लोन फीस और चार्ज (PNB Bank Personal Loan Fees & Charges)

पर्सनल लोन लेने से पहले बहुत सारी बातो को ध्यान में रखना होता है | इन्ही चीजों में से एक चीज़ लोन पर लगने वाली फीस और चार्ज है | पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस 1.8% + टेक्स होती है | इसके अलावा अन्य तरह के व्यक्तिगत ऋण के लिए अलग शुल्क लगाया जाता है, जो इस प्रकार है-

जनता के लिए व्यक्तिगत ऋण पर शुल्क (Public Personal Loan Charges)

  • प्रोसेसिंग शुल्क :- ऋण राशि का 1%, रक्षा कर्मियों के लिए – 0%
  • डॉक्यूमेंटेशन चार्जेज :- 2 लाख रूपए तक 270 रूपए, दो लाख रूपए से ऊपर की राशि पर 450 रूपए|
  • रक्षा कर्मियों के लिए डॉक्यूमेंटेशन चार्ज निल होता है |

डॉक्टर के लिए व्यक्तिगत ऋण पर शुल्क (Doctor Personal Loan Charges)

  • प्रोसेसिंग शुल्क :- ऋण राशि का 0.90% + Taxes
  • डॉक्यूमेंटेशन चार्ज :- 450 रूपए + चार्ज|

पेंशनभोगियों के लिए व्यक्तिगत ऋण पर शुल्क (Pensioners Personal Loan Charges)

  • प्रोसेसिंग शुल्क :- शून्य|
  • डॉक्यूमेंटेशन चार्ज :- 500 रूपए|

पीएनबी बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताए (PNB Bank Personal Loan Benefits and Features)

  • पीएनबी आपको अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण लेने की सुविधा देता है |
  • यह बैंक आपको 50 हज़ार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए तक व्यक्तिगत ऋण देता है |
  • पर्सनल लोन लेने पर आपको सिर्फ 1.8% + टेक्स प्रोसेसिंग फीस देनी होती है |
  • पंजाब नेशनल बैंक से लिए गए पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए 12 महीने से 60 महीने का समय मिल जाता है |
  • आप स्वयं की जरूरतों को पूरा करने के लिए PNB से पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए Apply सकते है |
  • PNB में आपको पर्सनल लोन के कई ऑप्शन मिल जाएंगे |
  • PNB में पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 8.95% से आरंभ होती है |
  • यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के मौजूदा ग्राहक है, तो आपके पर्सनल लोन पर कम ब्याज दर लगाई जाती है |
  • आप ऑफलाइन शाखा जाकर या ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के बाद आप लोन की स्थिति को भी चेक कर सकते है |
  • आप PNB बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर EMI भी कैलकुलेट कर सकते है |
  • PNB बैंक पर्सनल लोन पर फोरक्लोज़र और प्री-पेमेंट शुल्क नहीं लेता है |
  • पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन के लिए स्व-नियोजित और वेतनभोगी व्यक्ति व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 30 हज़ार रूपए होनी चाहिए|
  • पर्सनल लोन क्रेडिट स्कोर पर दिया जाता है |
  • यदि लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति का पीएनबी बैंक में सैलरी अकॉउंट है, तो वह बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स के साथ लोन ले सकता है |

पीएनबी पर्सनल लोन व् अन्य बैंक से पर्सनल लोन की तुलना (PNB Personal Loan vs Other Bank Personal Loan Comparison)

बैंक का नामब्याज दरलोन राशिलोन अवधिप्रोसेसिंग शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक8.90% से शुरू15 लाख रूपए12 माह से लेकर 60 माह तकलोन राशि का 1.80% + टैक्स
एचडीएफसी बैंक11.25% से 21.50% तक प्रतिवर्ष40 लाख रूपए12 माह से लेकर 60 माह तकलोन राशि का 2.50%
आरबीएल बैंक14% से 23% प्रतिवर्ष20 लाख रूपए12 माह से लेकर 60 माह तकलोन राशि का 3.50%
एक्सिस बैंक15.75% से 24%  तक प्रतिवर्ष15 लाख रूपए12 माह से लेकर 60 माह तकलोन राशि का 2% + GST
आईसीआईसीआई बैंक11.50% से 19.25% तक प्रतिवर्ष20 लाख रूपए12 माह से लेकर 60 माह तकलोन राशि का 2.25% + GST
बज़ाज फिनसर्व12.99%  से शुरू25 लाख रूपए12 माह से लेकर 60 माह तकलोन राशि का 4.13%

पंजाब नेशनल बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (PNB Personal Loan Apply Online)

  • पीएनबी से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले PNB की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pnbindia.in/Home.aspx पर जाना होता है |
  • वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Personal Loan का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको Personal Loan के कई विकल्प दिखेंगे |
  • आप जिस तरह का पर्सनल लोन लेना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपको लोन से जुड़ी सभी जानकारी और Apply Now का विकल्प दिखेगा |
  • लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप Apply Now पर क्लिक करे |
  • आप आवेदन फार्म के पेज में पहुंच जाएँगे |
  • इस फार्म में आप मांगी गयी सभी जानकारियों को ठीक तरह से भरे, और फार्म को Submit कर दे |
  • इसके बाद PNB बैंक का अधिकारी आपसे संपर्क करेगा, जिसके बाद आपके दस्तावेज और फार्म का सत्यापन किया जाता है |
  • अगर आप PNB पर्सनल लोन की सभी शर्तो को पूरा करते है, तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, और आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाएगी |

पीएनबी में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (PNB Personal Loan Apply Offline)

  • PNB में पर्सनल लोन के लिए आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है |
  • ऑफलाइन आवेदन के लिए आप पंजाब नेशनल बैंक की नजदीकी शाखा में जाए |
  • बैंक में जाकर बैंक कर्मचारी से संपर्क कर पर्सनल लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करे |
  • जानकारी लेने के बाद यदि आपको PNB पर्सनल लोन की सभी शर्ते मंजूर है, तो आप पर्सनल लोन आवेदन के लिए फार्म ले ले |
  • इस फार्म को आप बैंक कर्मचारी की मदद से ठीक तरह से भर ले, और सभी डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि को फार्म के साथ अटैच कर फार्म को वही जमा कर दे |
  • इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी आपके फार्म और डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करेंगे |
  • अगर आप लोन लेने के पात्र पाए जाते है, तो लोन धनराशि को आपके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है |

पीएनबी पर्सनल लोन कस्टमर केयर (PNB Personal Loan Customer Care)

  • टोल फ्री नंबर :- 1800 180 2222 / 1800 103 2222
  • टोल्ड नंबर :- 0120-2490000
  • लैंडलाइन :- 011-28044907
  • ई-मेल आईडी :- care@pnb.co.in
  • बैलेंस पूछताछ के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करे :-  1800 180 2223 / 01202303090
  • क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन के लिए :- 1800 180 2345 / 0120-4616200