नैनीताल भारत की एक वाणिज्यिक बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1922 में हुई थी | उस समय भारत रत्न से सम्मानित गोविंद बल्लभ पंत जो कि उत्तर प्रदेश राज्य के भूतपूर्व मंत्री थे, उनके द्वारा इस बैंक का उद्घाटन किया गया था | इसके बाद इस बैंक को वर्ष 1973 में राष्ट्रीयकृत किया गया था | इसी वर्ष 1973 में आरबीआई ने नैनीताल बैंक के प्रबंधन का कार्यभार बैंक ऑफ़ बड़ोदा को दे दिया था | उस समय यह बैंक सिर्फ कृषि संबंधित लोन की सेवाए प्रदान करती थी | किन्तु बैंक का राष्ट्रीयकरण होने के साथ ग्राहकों को कई तरह की लोन सुविधाए देने लगा है |

इन्ही लोन सेवाओं में से सबसे महत्वपूर्ण पर्सनल लोन है | लोगो को कई वजह से पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ ही जाती है, लेकिन बैंको की ब्याज दर और योजनाए हमारी जरूरत के अनुसार नहीं होती है | ऐसे में नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है | क्योकि नैनीताल बैंक कई तरह के लोन की सुविधा प्रदान करता है, इसमें होम लोन, गृह सुधार ऋण, एजुकेशन लोन, विवाह लोन, कृषि लोन और MSME लोन भी शामिल है |
नैनीताल बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन पर 15 लाख रूपए का लोन दे रहा है, जिसे ‘नैनी सहयोग’ ऋण के नाम से जाना जाता है, और इस लोन की वार्षिक ब्याज दर 11.80 % से आरंभ होती है | नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की चुकौती के लिए 7 वर्ष की लंबी अवधि भी देता है | अगर आप भी नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन की सेवा का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको Nainital Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा Nainital Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट की जानकारी दे रहे है |
Karur Vysya Bank (KVB) से पर्सनल लोन कैसे ले
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन क्या है (Nainital Bank Personal Loan)
व्यक्तिगत खर्च के लिए लिया गया लोन पर्सनल लोन होता है, जिसे आप नैनीताल बैंक से ले सकते है | पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड ऋण है, जिसे नैनीताल बैंक बिना किसी गारंटी के ग्राहक को दे देता है, किन्तु लोन देने से पहले बैंक आवेदक के सिबिल स्कोर पर विशेष ध्यान देता है, जिसके बाद सिबिल स्कोर के भरोसे पर यह ऋण दे दिया जाता है | इसलिए अगर आप नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए | इस लोन को आप किसी भी खर्च जैसे :- कोई भी मेडिकल एमरजेंसी, बेटा-बेटी की शादी, शिक्षा संबंधित खर्च, घर का किराया / मरम्मत, दवाइयों का खर्च व् अन्य छोटे-मोटे कार्यो को करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की विशेषताए (Nainital Bank Personal Loan Features)
- ओवरड्राफ्ट लोन या टर्म लोन / डिमांड लोन को कम करने के लिए लोन की सुविधा |
- नैनीताल बैंक में टर्म लोन को कम करने के लिए 7 वर्ष और OD (Overdraft) के लिए 12 वर्ष का समय मिलता है |
- लोन का फोरक्लोजर करने पर कोई पूर्व भुगतान शुल्क नहीं लगता है |
- CRM सिक्योरिटीज जैसे :- LIC / NSC / नैनीताल बैंक जमा / स्वीकार्य पेपर सिक्योरिटीज की पेशकश के लिए ऋणधारको को 0.50०% की छूट और वर्तमान मूल्य पर 50% है |
नैनीताल बैंक व्यक्तिगत ऋण की पात्रता (Nainital Bank Personal Loan Eligibility)
- नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का निवासी हो |
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष |
- लोन समाप्ति के समय अधिकतम आयु 65 वर्ष |
- आवेदक वेतनभोगी हो |
- सरकारी कर्मचारी / पीएसयू / एआईसीटीई / प्रतिष्ठित संस्थान / यूजीसी या कंपनियों का स्थाई कर्मचारी हो |
- कंपनियां / पीएसयू के पेंशनभोगी / प्रतिष्ठित संस्थान / सरकारी कर्मचारी / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से यूजीसी या एनटीबी बैंक का सेवानिवृत्त पेंशनभोगी |
- सार्जनिक क्षेत्र वाली बीमा कंपनी का फील्ड अधिकारी / एजेंट |
- पेशेवर व्यक्ति अधिवक्ता, डॉक्टर, चार्टेड अकाउंटेंट या वास्तुकार आदि |
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज (Nainital Bank Personal Loan Required Documents)
- पहचान के लिए :- वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट |
- स्थाई पते के प्रमाण के लिए :- बिजली का बिल |
- पैन कार्ड |
- आय के लिए :- वर्तमान 3 माह की सैलरी स्लिप |
- खाता विवरण के लिए :- वर्तमान 3 माह का बैंक स्टेटमेंट |
- आय प्रमाण के लिए फार्म 16 |
- रोजगार निरंतरता प्रमाण के लिए :- नौकरीपेशा वाले व्यक्ति के लिए 1 वर्ष अनुभव और पेशेवर के लिए 3 वर्ष व्यवसाय प्रमाण |
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर व् सिबिल स्कोर (Nainital Bank Personal Loan Interest Rate and CIBIL Score)
नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों से पर्सनल लोन पर कुछ ब्याज भी लेता है | बैंक ब्याज दर ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर तय करती है, जिसमे यह वार्षिक ब्याज दर 10.40% से 12.20% तक होती है | ग्राहक का सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, उसे उतनी ही कम ब्याज दर देनी पड़ती है | नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए |
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन सीमा (Nainital Bank Personal Loan Limit)
अगर आप नैनीताल बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो यह बैंक अपने ग्राहकों को न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से लेकर 15 लाख रूपए की ऋण राशि दे देता है | यह ऋण राशि भी सिबिल स्कोर के आधार पर ही नैनीताल बैंक द्वारा तय की जाती है | अच्छा सिबिल स्कोर आपको अच्छी ऋण राशि दिलवा सकता है |
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की अवधि (Nainital Bank Personal Loan Tenure)
किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले उसके भुगतान के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले | नैनीताल बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की चुकौती के लिए 12 महीने (1 वर्ष) से लेकर 84 माह (7 वर्ष) का समय देता है | इतनी लंबी अवधि में बड़े से बड़े ऋण को आसानी से चुकाया जा सकता है |
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन प्रक्रिया शुल्क (Nainital Bank Personal Loan Processing Fee)
जब आप किसी बैंक से लोन लेते है, तो बैंक आपकी उस ऋण राशि पर प्रक्रिया शुल्क भी लगाता है| नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन की ऋण राशि पर 2% तक प्रक्रिया शुल्क लिया जाता है |
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (Nainital Bank Personal Loan Compare with Other Bank)
बैंक का नाम | ब्याज दर | लोन अवधि | ऋण राशि | प्रक्रिया शुल्क |
नैनीताल बैंक | 9.99% प्रतिवर्ष से आरंभ | 12 से 84 महीने | 20 लाख रूपए | ऋण राशि का 1% से 2% |
बजाज फिनसर्व | 12.99% प्रतिवर्ष से आरंभ | 12 से 60 महीने | 25 लाख रूपए | ऋण राशि का 3.99% |
एक्सिस बैंक | 15.75% से 24% प्रतिवर्ष | 12 से 60 महीने | 50,000 से 15 लाख रूपए | ऋण राशि का 2% + GST |
सिटी बैंक | 10.99% प्रतिवर्ष से आरंभ | 12 से 60 महीने | 30 लाख रूपए | ऋण राशि का 3% |
आईसीआईसीआई बैंक | 11.50% से 19.25% प्रतिवर्ष | 12 से 60 महीने | 20 लाख रूपए | ऋण राशि का 2.25% + GST |
Karnataka Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Nainital Bank Personal Loan Apply)
- नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए दो तरीके अपनाए जा सकते है, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन |
- अगर आप नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको नैनीताल बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/english/home.aspx पर जाना होगा |

- नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर ही आपको लोन के प्रकार जैसे :- Naini Loans, Retail Loan, MSME Loan, Agriculture Loan, Corporate Loan और Gold Loan के लिंक मिल जाएंगे|
- इसमें से आप जिस लोन योजना का लाभ लेना चाहते है, उसके लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़े|

- अब यहाँ पर आपको उस लोन योजना से जुड़ी जानकारी जैसे :- Eligibility, Age, Maximum Amount of Finance, Margin और Features के बारे में बताया गया है |
- इन्हे पढ़ने के पश्चात् Apply Loan पर क्लिक करते है |
- इसके बाद नैनीताल बैंक की इस वेबसाइट पर आपके द्वारा चुने गए लोन योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा |
- इस आवेदन पत्र को आप ठीक तरह से पढ़कर भर ले, और Submit के लिंक पर जाकर फार्म जमा कर दे |
- इसके बाद नैनीताल बैंक का कर्मचारी आपसे लोन आवेदन के बारे संपर्क करेगा, और लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा |
इसके अलावा नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए आप दूसरा तरीका भी अपना सकते है, जिसमे लोन के लिए ऑफलाइन तरीके से आवेदन करते है| ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के लिए आपको नैनीताल बैंक की नजदीकी शाखा में जाने के पश्चात् बैंक कर्मचारी से पर्सनल लोन योजना के बारे में जानकारी लेनी होती है, इसके बाद आप जिस तरह की लोन योजना को लेने में संतुष्ट होते है, उसके बारे में बैंक कर्मचारी से बताए, जिसके बाद बैंक कर्मचारी लोन आवेदन के लिए आपकी सहायता करेगा |
IndusInd Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
नैनीताल बैंक पर्सनल लोन ग्राहक सेवा नंबर (Nainital Bank Personal Loan Customer Care Number)
- Toll Free No :- 1800 123 5363
FAQ
नैनीताल बैंक निजी बैंक है, या सरकारी ?
नैनीताल बैंक भारत की एक प्रमुख सरकारी बैंक है |
नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन की प्रक्रिया शुल्क क्या है ?
नैनीताल बैंक व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) पर 2% प्रक्रिया शुल्क लेता है|
नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन की अधिकतम ऋण राशि क्या है ?
नैनीताल बैंक से आप पर्सनल लोन पर अधिकतम 15 लाख रूपए की ऋण राशि प्राप्त कर सकते है|
नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन आवेदन की अधिकतम आयु सीमा क्या है ?
नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए अधिकतम आयु 65 वर्ष रखी गई है |
नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की मासिक आय क्या होनी चाहिए ?
नैनीताल बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आय 15 हज़ार रूपए प्रति माह होनी चाहिए |