कुछ काम ऐसे होते है, जिन्हे करने के लिए बाहर निकलना ही पड़ता है | इसमें बैंक में खाता खुलवाना भी शामिल है | अगर आप बैंक में खाता खुलवाना चाहते है, तो आपको बैंक में जाना ही पड़ेगा | लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि आप घर बैठे भी बैंक में खाता खुलवा सकते है, तो आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे | लेकिन यहाँ पर आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बताया जा रहा है, जहा पर अपना खाता बैंक में जाए बिना भी खुलवा सकते है | नैनीताल बैंक में कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन खाता खुलवा सकता है | इस बैंक में खाता खुलवाना काफी सरल है |

ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने की सुविधा तो लगभग सभी बैंक में है, किन्तु आप नैनीताल बैंक में काफी सरलता से ऑनलाइन ही अपना बचत खाता खुलवा सकते है | अगर आप नैनीताल बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते है, तो इस लेख में आपको नैनीताल बैंक (Nainital Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले और जरूरी डॉक्यूमेंट बता रहे है |
Karur Vysya Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
नैनीताल बैंक से जुड़ी जानकारी (Nainital Bank Related Information)
नैनीताल भारत का एक निजी क्षेत्र वाला लिमिटेड अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1922 में हुई थी | गोविंद बल्लभ पंत व् नैनीताल के कुछ प्रमुख लोगो द्वारा नैनीताल बैंक की स्थापना की गई थी, ताकि यह बैंक नैनीताल और उत्तराखंड के लोगो को निरंतर बैंकिंग सेवाए प्रदान कर सके | उत्तराखंड में नैनीताल बैंक की सबसे अधिक शाखाएं मौजूद है | वर्तमान में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे 5 राज्यों के 55 शहरो में नैनीताल बैंक की 166 शाखाएं फैली हुई है | नैनीताल बैंक की 98.57 प्रतिशत हिस्सेदारी बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास है, तथा शेष 1.43% की हिस्सेदारी ग्राहकों के पास है |
नैनीताल बैंक बचत खाते के प्रकार (Nainital Bank Savings Account Types)
- नैनीताल बैंक नियमित बचत बैंक खाता (Regular Saving Bank Account)
- नैनीताल बैंक स्माल अकॉउंट (Small Account)
- नैनीताल बैंक नो फ्रिल अकाउंट (No Frill Account)
- नैनीताल बैंक पीएम जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojna)
- नैनीताल बैंक नैनी महिला समृद्धि बचत खाता (Naini Mahila Samrudhi Saving)
नैनीताल बैंक रेगुलर बचत खाता :- इस तरह का बचत खाता व्यक्ति को उसके पैसे की बचत करने की आदत डालता है, ताकि वह भविष्य में अपने धन की आवश्यकता को पूरा कर सके | इस तरह के खाते में चेक या निकासी पर्ची द्वारा जमा व् निकासी की जा सकती है | खाताधारक को न्यूनतम नकदी रखने में मदद करने के साथ ही ब्याज भी अर्जित करने में मदद करता है | नैनीताल बैंक रेगुलर बचत खाते की विशेषताए :-
- कोई भी निवासी व्यक्ति जैसे :- निरक्षर व्यक्ति, एकल खाता, संयुक्त खाता दो या दो से अधिक व्यक्ति के लिए, पुरानी शीन महिलाएं, संघ, नाबालिग, सोसायटी, क्लब तथा अनुमत ट्रस्ट, एजेंसिया / संस्थान |
- जमा करने में सरलता |
- युवाओ में बचत करने की आदत डालने के लिए एक आदर्श विकल्प |
- आम आदमी की सरल समझ के लिए सुगम नियम व् शर्ते |
- कोई छुपा शुल्क नहीं |
- जमा राशि का बीमा DICGS द्वारा |
- दैनिक उत्पाद के आधार पर ब्याज की गणना, त्रैमासिक या खाता बंद होने पर |
- नामांकन की सुविधा |
स्माल अकॉउंट :- यह नैनीताल बैंक का एक छोटा बचत खाता है, जो उदारीकृत केवाईसी नियमो के साथ एक साधारण व्यक्ति को नि:शुल्क खाता खोलने की सुविधा देता है | सरल खाता खोलने की प्रक्रिया के साथ नैनीताल बैंक छोटा खाता खोलने की सुविधा देता है, स्माल अकॉउंट की विशेषताएं :-
- कोई भी व्यक्ति एकल खाता, दो या दो से अधिक व्यक्ति वाला संयुक्त खाता, पुरानी शीन महिलाएं, निरक्षर व्यक्ति, संघ, क्लब, दृष्टिबाधित व्यक्ति, सोसायटी व् नाबालिग आदि |
- सरल जमा का विकल्प उपलब्ध |
- साधारण व्यक्ति की समझ को सुगम बनाने के लिए स्पष्ट नियम व् शर्त |
- कोई छिपी शर्त नहीं |
- न्यूनतम शुल्क नहीं |
- केवाईसी मानदंड |
- एक वर्ष में सभी क्रेडिट का योग 1 लाख रूपए से अधिक न हो |
- प्रत्येक माह में निकासी का कुल योग 10 हज़ार रूपए से अधिक न हो |
नो फ्रिल अकाउंट :- नो फ्रिल अकाउंट आवश्यक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है, इसमें आपको अपने खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की जरूरत नहीं होती है, नो फ्रिल अकाउंट की विशेषताएं :-
- NRI, सोसायटी व् ट्रस्ट आदि को छोड़कर कोई भी निवासी व्यक्ति नो फ्रिल्स सेविंग अकाउंट खुलवाने के पात्र है |
- इसमें परिवार के लिए कितने भी खाते खोले जा सकते है |
- नामांकन की पात्रता |
- वार्षिक जमा कुल राशि 1 लाख रूपए से अधिक न हो |
- बैंक में खुलवाए गए सभी खाताधारकों के खाते में शेष राशि 50 हज़ार रूपए से अधिक न हो |
- चेक बुक की सुविधा |
- निकासी पर्ची द्वारा नकद निकासी |
नैनी महिला समृद्धि बचत बैंक खाता :- नैनी महिला समृद्धि बैंक बचत खाता महिलाओ को उनकी बचत के लिए आदत डालने और भविष्य में धन की जरूरत को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है | इस खाते में चेक और निकासी पर्ची के द्वारा नकद जमा / निकासी की जा सकती है | नैनी महिला समृद्धि बचत खाते में ब्याज अर्जित करने के साथ ही न्यूनमत नकदी रखने में सहायक है |
- कोई भी महिला एकल खाता, दृष्टिबाधित, निरक्षर या पुरदानाशीन महिलाएँ खाता खुलवा सकती है |
- मेट्रो / शहरी क्षेत्र में रहने वाली महिला खाते में न्यूनतम शेष राशि 3 हज़ार रूपए और अर्ध शहरी के लिए 2 हज़ार रूपए तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1 हज़ार रूपए है |
- प्रथम वर्ष में नि:शुल्क डेबिट कार्ड चुनिंदा ऑफर के साथ, तथा 70 वर्ष की आयु पर दुर्घटना बीमा 1 लाख रूपए तक |
- टू-व्हीलर / फोर व्हीलर वाहनों पर 0.25% ब्याज दर की छूट |
- बालिकाओ की शिक्षा ऋण पर 0.50% ब्याज की छूट |
- वार्षिक लॉकर पर 25% की छूट।
- 25 पैन की चेक बुक फ्री प्रत्येक वर्ष |
- पहले वर्ष में मुफ्त SMS अलर्ट की सुविधा |
- ऑटो ऋण, बंधक ऋण और शिक्षा ऋण प्रसंस्करण पर 25% की छूट तथा व्यक्तिगत ऋण के प्रसंस्करण शुल्क में 100 फीसदी की छूट |
- 10 हज़ार रूपए के गुणांकों में 90 दिनों के लिए स्वीप सुविधा, 50 हज़ार रूपए से अधिक राशि पर उपलब्ध |
- जमाकर्ता के लिए सरल जमा प्रक्रिया |
- कोई छिपी लागत नहीं |
- DICGS द्वारा जमा राशि पर बीमा |
- नामांकन का प्रावधान।
पीएम जन-धन योजना :- यह एक बड़ी वित्तीय समावेशन योजना है, जिसमे करोड़ो व्यक्तियों को रूपए डेबिट कार्ड के साथ 1 लाख रूपए का अंतर्निहित बीमा कवर प्रदान किया जाता है | पीएम जन-धन योजना की खास बात यह है, कि इसमें खाताधारक के 6 माह तक सक्रिय रहने के पश्चात् खाताधारक ढाई हज़ार रूपए तक ओवरड्राफ्ट के लिए पात्र हो जाता है, जो कि बाद में बढ़कर 5 हज़ार रूपए तक हो सकती है |
नैनीताल बैंक बचत खाते के लिए डाक्यूमेंट्स (Nainital Bank Savings Account Documents)
- पहचान के लिए :- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र (Voter id card), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), पासपोर्ट (Passport) |
- निवास प्रमाण के लिए :- पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, बिजली या फोन बिल |
कर्नाटक बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
नैनीताल बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट कैसे खोले (Nainital Bank Open Online Account)
- नैनीताल बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए पहले आप नैनीताल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in/english/home.aspx पर जाए |

- नैनीताल बैंक वेबसाइट के होम पेज पर आप Saving Deposits के टैब में जाए और Saving Deposits पर क्लिक करे |
- इसके बाद आपके सामने नैनीताल बचत खाते के प्रकार खुलकर आ जाएँगे, आप अपनी इच्छानुसार बचत खाते को चुने और उस पर क्लिक करे |
- आपके सामने खाते से संबंधित जानकारी आ जाएगी, इसमें आप सभी चीजो को ठीक से पढ़ ले |
- अब आप Account Open Application Form को डाउनलोड कर ले |
- इसके बाद आपको डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को प्रिंट निकालना है, और फिर आवेदन पत्र को ठीक तरह से भर ले |

- इस आवेदन पत्र में आपको बचत खाते के प्रकार व् खाते से जुड़ी जानकारी को भरना है, जिसमे आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे :- अपना नाम, माता – पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन नंबर डाले |
- इसके बाद खाते के साथ नॉमिनी को जोड़ने के लिए नॉमिनी का नाम, आयु और नॉमिनी से संबंध बताए |
- इस तरह से बचत खाते का आवेदन पत्र भर जाएगा, जिसे आप एक बार चेक कर ले, फिर फॉर्म के साथ संबंधित डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि को लगाए |
- इसके बाद नैनीताल बैंक की नजदीकी शाखा में जाए और बैंक के कर्मचारी के पास अपने साथ आवेदन पत्र को जमा कर दे |
- नैनीताल बैंक का कर्मचारी आपके आवेदन पत्र और डाक्यूमेंट्स की जांच करेगा, साथ ही ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को भी वेरीफाई करेगा |
- इसके बाद आपको अपने खाते से जुड़ी औसत राशि को जमा करना होता है, जिसके बाद आपके बचत खाते को खोल दिया जाएगा |
- बचत खाता खुलने के पश्चात् नैनीताल बैंक की शाखा द्वारा आपके पते पर वेलकम किट भेज दी जाती है, जिसमे आपके खाते की पासबुक, चेकबुक और ATM कार्ड मिलेगा |
- इस तरह से आप नैनीताल बैंक में बचत खाता खुलवा सकते है |
इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
नैनीताल बैंक ग्राहक सेवा नंबर (Nainital Bank Customer Care Number)
- कॉल करे :- 1800 180 4031
FAQ :
क्या नैनीताल बैंक सरकारी है ?
नैनीताल बैंक भारत का एक प्रमुख प्राइवेट लिमिटेड बैंक है |
नैनीताल बैंक का मुख्यालय कहा स्थित है ?
नैनीताल बैंक का मुख्यालय भारत के नैनीताल शहर में स्थित है |
भारत में नैनीताल बैंक की कितनी शाखाएं है ?
नैनीताल बैंक की भारत के 5 राज्यों में 166 शाखाएं फैली हुई है |