MSME Registration कैसे करें

हमारे देश भारत में कई तरह के उद्योग स्थापित है | इन्ही उधोगो में से कुछ उधोग छोटे है, तो कुछ बड़े | बड़े उद्योग को चलाने के लिए ज्यादा लोग और अधिक पैसो की जरूरत होती है | वही छोटे उद्योग में कम लोग और कम पैसो की जरूरत पड़ती है | भारत में स्थापित इन सभी छोटे उद्योगों को MSME की श्रेणी में रखा गया है | एमएसएमई का विकास करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास करती रहती है, ताकि लोगो को इसका लाभ मिल सके | जिन लोगो में उद्योग को स्थापित कर उसे चलाने की सोच व् समझ होती है, उन्हें सरकार MSME द्वारा सहायता प्रदान करती है | देश के विकास में छोटे व् मध्यम उद्योग की भूमिका को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से ऐसे उद्योगों को सहायता देने के लिए सूक्ष्म, मध्यम व् लघु उधम मंत्रालयों का निर्माण किया गया है |

यह मंत्रालय सूक्ष्म व् मध्यम श्रेणी में आने वाले उद्योगों के लिए काम करेगा| मंत्रालय द्वारा इन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग MSME के लिए समय-समय पर लाभकारी योजनाओ का आरंभ किया जाता है | इन योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए छोटे व् मध्यम उद्योगों को अपना पंजीकरण MSME में करवाना अनिवार्य होता है | यदि आप भी छोटे या मध्यम उद्योग पर एमएसएमई का लाभ लेना चाहते है, और MSME में रेजिट्रेशन करवाना चाहते है, तो इस लेख में आपको MSME Registration कैसे करें तथा डॉक्यूमेंट, फीस व पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में बता रहे है |

एमएसएमई क्या होता है

एमएसएमई पंजीकरण क्या है (MSME Registration)

एमएसएमई सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग का शार्ट फॉर्म है | यह एमएसएमई उद्योग देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते है | इसलिए भारत सरकार कई तरह की योजनाओ का आरंभ करती रहती है, ताकि इन लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जा सके | MSME कारोबारियों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई प्रोत्साहन दिए जाते है | देश की अर्थव्यवस्था में इन उद्योगों के क्षेत्र को देखते हुए सरकारी बैंको के साथ ही कई निजी क्षेत्र वाली नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनियां (NBFC) भी न्यूनतम ब्याज कर पर व्यावसायिक लोन दे रही है | इन सभी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराना होता है | एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एक कार्ड मिलता है | यह कार्ड ही एमएसएमई रजिस्ट्रेशन कार्ड होता है | इस एमएसएमई कार्ड पर उधमी का नाम, उद्योग का नाम, श्रेणी, उद्योग की जगह और MSME रजिस्ट्रेशन संख्या लिखी होती है |

एमएसएमई कारोबार की संख्या (MSME Businesses)

एमएसएमई के बारे में तो आप जान चुके है, लेकिन क्या आप जानते है, कि भारत में MSME का कारोबार कितनी संख्या में फैला हुआ है| भारत प्राकृतिक संसाधनों और विविध परिवर्तन के साथ प्रचुर मात्रा में अभ्यास करने वाला सबसे बड़े देशो में एक है | MSME मंत्रालय रिपोर्ट के अनुसार यह क्षेत्र 36 मिलियन यूनिट वाला हो गया है | जो 80 मिलियन से अधिक लोगो को रोजगार भी प्रदान कर रहा है | यह 6 हज़ार से अधिक उत्पादों के साथ जीडीपी में 8% का योगदान देता है, तथा कुल विनिर्माण उत्पादन में 45 फीसदी और देश से निर्यात में 40 फीसदी की हिस्सेदारी का योगदान दे रहा है|

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लाभ (MSME Registration Benefits)

  • बैंको से सरलता से वित्तीय उपलब्धता मिलना|
  • सरकारी निविदाए खरीदने में सक्षम |
  • कानून के तहत प्रत्यक्ष छूट |
  • ISO प्रमाण पर सब्सिडी |
  • मूल्य की वरीयता में वेटेज |
  • बैंक ब्याज दर में कमी |
  • सरकार निविदाओं में नि:शुल्क लागत |
  • स्टाम्प ड्यूटी |
  • ऑक्टोई लाभ |
  • बिजली बिल में छूट |
  • निर्माण/उत्पादन उद्यम के क्षेत्र में आरक्षण नीतियां |
  • ISO प्रमाणन खर्च की प्रतिपूर्ति |
  • उत्पाद शुल्क पर छूट |

एमएसएमई पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (MSME Registration Documents Required)

  • आधार नंबर (Aadhar Card)
  • पैन नंबर (Pan Card)
  • व्यवसाय का पता |
  • बैंक खाता संख्या (Bank Account Number)
  • बुनियादी व्यावसायिक गतिविधि |
  • एनआईसी 2 अंकों का कोड |
  • निवेश विवरण (संयंत्र/उपकरण विवरण)
  • टर्नओवर विवरण (नई MSME के अनुसार)
  • पार्टनरशिप डीड |
  • क्रय व् विक्रय बिल प्रतियां |
  • क्रय की गई मशीन का लाइसेंस और बिल की कॉपी |

एमएसएमई ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया (MSME Online Registration Process)

  • अपने छोटे या बड़े बिज़नेस को कानूनी रूप से चलाने के लिए उसका पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है |
  • ऐसे में अगर आप अपने बिज़नेस को एमएसएमई पर शुरू करना चाहते है, तो उसके लिए आप ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते है |
  • एमएसएमई पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जाना होता है |
  • यहाँ पर आपको एक छोटा फॉर्म मिलेगा जिसमे आपको अपना आधार नंबर डालकर अपना नाम लिखना होगा |
  • इसके बाद OTP जनरेट पर क्लिक करे |
  • आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे फॉर्म में डालना होगा |
  • इसके बाद आपको कुछ डिटेल्स भरनी होती है, जिसमे आप पर्सनल डिटेल और बिज़नेस डिटेल को ठीक-ठीक भरे | इस तरह से आपके उद्योग का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, और आपको एक ई-रसीद मिलेगी |
  • इस रसीद का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख ले |

एमएसएमई में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें (MSME Offline Registration)

  • ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन में आपको सबसे पहले उस विभाग का आवेदन पत्र लेना होता है, जिस विभाग से आप उद्योग शुरू करना चाहते है |
  • आवेदन पत्र में आप बुनियादी सूचनाओं को भरे और संबंधित दस्तावेजों को संलग्न कर MSME दफ्तर में जाकर पंजीकृत कराए |
  • आवेदन पत्र और दस्तावेजों को दफ्तर में ले जाने से पहले उसे किसी विशेषज्ञ से प्रमाणित करवा ले |
  • उसके बाद ही आवेदन फॉर्म को जमा करे |
  • आप जिस जिले में अपने व्यवसाय को आरंभ करना चाहते है, उस जिले के उद्योग केंद्र में जाकर अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर दे |
  • इसके बाद विभाग आपके आवेदन और दस्तावेजों को MSME रजिस्ट्रार के पास फाइल करेगा, फिर विशेषज्ञों द्वारा सत्यापन किया जाएगा |
  • सत्यापन के पश्चात् आवेदन स्वीकृत होने पर आपका एमएसएमई प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा, जिसके बाद आपको ईमेल और कोरियर के माध्यम से सूचित किया जाता है |

NBFC क्या होता है ?