mPokket App क्या है ?

अगर आप शिक्षा प्राप्त कर रहे एक विद्यार्थी है, और महीने का अंत होते-होते आपके पास दैनिक खर्च के लिए मौजूद धन ख़त्म हो जाता है, जिसके बाद आपके पास हॉस्टल की फीस, स्कूल फीस, कुछ खरीदने या कही घूमने जाने के लिए पैसे बिल्कुल नहीं बचते है, और आपको काफी मुश्किल भी उठानी पड़ती है, तो इस तरह की समस्या से निपटने के लिए आप एम पॉकेट मोबाइल एप की सहायता ले सकते है | mPokket एप सभी तरह के विद्यार्थियों को घर बैठे ही ऑनलाइन इंस्टेंट लोन की सुविधा प्रदान कर रहा है |

इस मोबाइल एप की सहायता से आप अन्य लोन एप की तुलना में काफी कम समय में लोन प्राप्त कर सकते है | अगर आप एम पॉकेट एप से अपनी जरूरत के लिए लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको mPokket App क्या है, तथा mPokket से लोन कैसे ले की जानकारी दे रहे है |

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

mPokket App क्या है (mPokket App)

एम पॉकेट एक लोन प्लेटफार्म एप हैं, जो स्टूडेंट्स और सैलरीड पर्सन को ऑनलाइन ही लोन दे देता है | इस एप की सहायता से आप पर्सनल लोन लेकर अपनी दैनिक जरूरतों जैसे :- कॉलेज की फीस भरने, रिचार्ज बिल पेमेंट करने, स्कूल फीस जमा करने व् किराया जमा कर सकते है | इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इस एप का यूजर इंटरफेस काफी सरल है, जिस वजह से लोन आवेदन करने में आपको किसी तरह की समस्या नहीं होगी | mPokket App को अभी तक 7 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है, तथा भारत में इसके 2 मिलियन से अधिक संतुष्ट कस्टमर है |

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 7 दिसंबर वर्ष 2016 में NBFC कंपनी द्वारा जारी किया गया था, जो RBI द्वारा रजिस्टर्ड है, और उसी की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए काम करती है | जिस वजह से यह एक भरोसमंद एप है | एम पॉकेट एप विशेषकर स्टूडेंट और सैलरीड पर्सन व्यक्ति को लोन प्रदान करता है | इस एप में आप किसी फ्रॉड और धोखे की चिंता किए बिना लोन अप्लाई कर सकते है | यह भारत का एक ऐसा लोन प्लेटफार्म है, जो ग्राहक को कम से कम ब्याज दर पर काफी कम समय में इंस्टेंट लोन राशि को उसके बैंक खाते में भेजने की सुविधा देता है |

एम पॉकेट एप लोन के मुख्य बिंदु (mPokket App Loan Key Points)

एप का नामmPokket App
लोन प्रकारPersonal Loan & Instant Student Loan
एप रेटिंग4.2 स्टार
एप डाउनलोड5 मिलियन से भी अधिक बार
आवेदकसैलरीड पर्सन, विद्यार्थी
आयु सीमा18 वर्ष या उससे अधिक
लोन अमाउंट500 से 30,000 रूपए तक|
ब्याज दर2% to 6% तक प्रति माह
लोन अवधि61 दिन से 120 दिन तक
एप डाउनलोड करेगूगल प्ले स्टोर, ऑफिशियल वेबसाइट
सुरक्षाआरबीआई और एनबीएफसी द्वारा प्रमाणित

एम पॉकेट लोन के प्रकार (mPokket Loan Types)

एम पॉकेट स्टूडेंट लोन (mPokket Student Loan)

इस तरह के लोन को कोई विद्यार्थी अपनी फीस भरने या अन्य निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकता है | एम पॉकेट एप के जरिये इंस्टेंट लोन लेकर स्टूडेंट रिचार्ज, बिल पेमेंट या यात्रा कार्य को कर सकते है | लोन लेने के लिए स्टूडेंट के पास केवल वैद्य कॉलेज आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकॉउंट होना चाहिए, जिसके बाद वह 500 रूपए का इंस्टेंट लोन ले सकता है | यह एप क्रेडिट स्कोर को सुधारने में मदद करता है |

एम पॉकेट लोन वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए (mPokket Loan for Salaried Individuals)

अगर आप सैलरीड पर्सन है, या आप कोई छोटा-मोटा कार्य करते है, जहा से आपको 9 हज़ार रूपए से अधिक मासिक वेतन मिल जाता है, तो आप एम पॉकेट मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट लोन ले सकते है | यहाँ पर आवेदन के लिए आवेदक को आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट दस्तावेजों की जरूरत होती है | यहाँ से आवेदकों को कम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है, तथा लोन का भुगतान करने के लिए मासिक क़िस्त की सुविधा भी मिलती है | अगर लोन को समय से जमा करते है, तो आप अधिकतम 30 हज़ार रूपए तक लोन ले सकते है |

एम पॉकेट लोन की पात्रता (mPokket Loan Eligibility)

  • भारत का कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है, एम पॉकेट एप में लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • अच्छा सिबिल स्कोर |
  • आवेदक के पास आधार और पैन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए |
  • आवेदक के पास पता और पहचान से संबंधित दस्तावेज होने चाहिए |
  • स्टूडेंट आवेदकों के लिए :- वैद्य कॉलेज आईडी कार्ड |
  • नौकरी पेशा करने वाले व्यक्ति के लिए :- आवेदक की मासिक आय 9 हज़ार रूपए से कम न हो, तथा वेतन बैंक खाते और चेक के माध्यम से प्राप्त होता हो |

एम पॉकेट एप लोन के लिए डॉक्यूमेंट (mPokket App Loan Documents)

  • स्टूडेंट की कॉलेज आईडी कार्ड |
  • बैंक स्टेटमेंट जरूरत के मुताबिक अंतिम 3 माह का |
  • सैलरी स्लिप |
  • सैलरीड पर्सन के लिए जॉइनिंग लेटर |
  • आधार कार्ड |
  • वोटर आईडी कार्ड |
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पैन कार्ड |
  • KYC डाक्यूमेंट्स |

Urban Company Pay Later Loan ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

एम पॉकेट एप लोन राशि की सीमा (mPokket App Loan Amount Limit)

एम पॉकेट एप से मिलने वाली लोन राशि आवेदक के सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है | आवेदक का सिबिल स्कोर उसको मिलने वाली राशि को तय करता है | इस एप द्वारा आवेदकों को 500 रूपए से लेकर 30 हज़ार रूपए तक ऋण दे दिया जाता है | अगर आपके लोन को एम पॉकेट एप द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है, तो आप अपने खाते में लोन अमाउंट को ADD कर सकते है |

एम पॉकेट लोन अवधि (mPokket Loan Tenure)

अगर आप एम पॉकेट एप से लोन ले रहे है, तो आपको रीपेमेंट करने के लिए 61 दिन से 120 दिन का समय दिया जाता है, इस अवधि में आप लोन को मासिक क़िस्त या एक साथ भी चुका सकते है | mPokket लोन को अचानक से आई मुसीबतो या फिर जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते है | यदि आप समय से लोन को चुका देते है, तो आपका सिबिल स्कोर काफी बढ़ सकता है, जिसके बाद आप अधिक से अधिक लोन के लिए पात्र हो जाएंगे |

एम पॉकेट लोन की ब्याज दर (M Pocket Loan Interest Rate)

एम पॉकेट से लिए गए लोन पर आवेदकों को 2% से 6% की दर से मासिक ब्याज देना होता है | यह लोन राशि आवेदक के क्रेडिट स्कोर, लोन राशि, आय और APR जैसे कई कारको पर निर्भर करती है |

एम पॉकेट लोन फीस व् चार्ज (mPokket Loan Fees & Charges)

प्रक्रिया शुल्क34 रूपए से लेकर 203 रूपए तक
GST Fees18%
APR72%
Late Feesलोन राशि के आधार पर तय की जाती है|

बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले

एम पॉकेट एप से लोन कैसे ले (mPokket App Loan)

  • अगर आप एम पॉकेट एप से लोन लेने जा रहे है, तो उसके लिए पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store पर जाकर mPokket App को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले |
  • अब इस एप में अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP की सहायता से वेरीफाई कर ले|
  • इसके बाद आपको अपने सोशल प्लेटफार्म से लॉगिन करना होगा |
  • इसके बाद आप अपनी पर्सनल जानकारी जैसे :- नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि व् अन्य चीजों को भरे |
  • अब आपको एम पॉकेट एप में KYC डाक्यूमेंट्स आधार कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस को अपलोड करना होगा |
  • डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के पश्चात् एम पॉकेट एप में आपकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक किया जाता है, जिसमे कुछ समय लगता है |
  • इसके बाद आपको जानकारी दी जाएगी कि आप कितना लोन लेने के लिए पात्र है, इसमें आप जरूरत के मुताबिक लोन राशि, इंटरेस्ट रेट और समय अवधि को चुने |
  • अब लोन राशि को प्राप्त करने के लिए अपने बैंक खाते का IFSC Code और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करे |
  • इन प्रक्रियाओं के बाद आपको एक वीडियो KYC भी करनी होगी, जिसके लिए आप स्क्रीन पर दिखाई दे रहे नंबर को दर्ज करे, और अपनी निजी जानकारी साझा करे |
  • इस तरह से सारी प्रक्रियाए पूर्ण हो जाएगी, और अब आप आवेदन फार्म को सबमिट करे |
  • इसके बाद आप कुछ समय इंतजार करे, आपके बताए गए बैंक खाते में एम पॉकेट एप द्वारा लोन राशि भेज दी जाती है |

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

एम पॉकेट लोन ग्राहक संपर्क सूत्र (mPokket Loan Customer Contact Number)

  • Customer Support Helpline Number :- 033-6645-2400 (10:00 AM to 7:00 PM Monday to Saturday)
  • Email ID :- support@mpokket.com.
  • Website :- www.mpokket .in

FAQ :

एम पॉकेट एप से लिए गए लोन को अप्रूव होने में कितना समय लगता है ?

अगर आपने एम पॉकेट ऐप में लोन के लिए आवेदन किया है, तो आपके लोन को अप्रूव होने में 10 मिनट से भी कम समय लगेगा, किन्तु किसी कारणवश अधिकतम 24 घंटे का समय लग सकता है |

एम पॉकेट एप से लिए गए लोन को न चुकाने पर क्या होगा ?

अगर आपने एम पॉकेट एप से लोन लिया है, और आप उस लोन का रीपेमेंट नहीं करते है, तो आपका क्रेडिट ख़राब होगा, तथा लोन न जमा करने पर आपके पास लोन को जमा करने की नोटिफिकेशन भेजी जाएगी |

एम पॉकेट एप से अधिकतम कितना लोन ले सकते है ?

एम पॉकेट एप से अधिकतम 30 हज़ार रूपए तक लोन ले सकते है |

स्टूडेंट आवेदक एम पॉकेट एप से अधिकतम कितना लोन ले सकते है ?

एम पॉकेट एप स्टूडेंट आवेदकों को अधिकतम 20 हज़ार रूपए तक लोन दे देता है |

CBI से पर्सनल लोन कैसे ले