भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की व्यापक पहुंच है, यह भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी बीमा कंपनी (Insurance company) है। यह न केवल विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं की पेशकश करता है, बल्कि यह अपनी बीमा पॉलिसियों पर पर्सनल लोन भी प्रदान करता है। एलआईसी द्वारा लोन, बैंकों और अन्य एनबीएफसी (Non-Banking Financial Corporation) द्वारा दिया जाता है। इन ऋणों का उपयोग शिक्षा व्यय, चिकित्सा व्यय, यात्रा व्यय या छुट्टी, अप्रत्याशित आपात स्थिति आदि के लिए किया जा सकता है। एलआईसी पॉलिसी पर पर्सनल लोन प्राप्त करना बेहद आसान है।

एलआईसी पॉलिसी पर ऋण एक सुरक्षित ऋण है। लोन डिफॉल्ट होने परएलआईसी पॉलिसी की आय उस वित्तीय संस्थान को जाएगी जिसने पैसा उधार दिया है। इस प्रकार के ऋण वित्तीय संस्थान के लिए जोखिम मुक्त होते हैं। यदि आप भी एलआईसी से व्यक्तिगत ऋण लेना चाहते है, तो एलआईसी से लोन कैसे ले अर्थात LIC पर्सनल लोन – डॉक्यूमेंट, ब्याज दर व आवेदन प्रक्रिया के बारें में आपको यहाँ विधिवत रूप से पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
सिटी यूनियन बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
एलआईसी पर्सनल लोन से सम्बंधित जानकारी (LIC Personal Loan Information)
हम सभी जानते है, कि जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी भारत की सबसे बड़ी प्रतिष्ठित बीमा कंपनी है। इसमें लोगों के लिए कई योजनाएं और नीतियां हैं। एलआईसी द्वारा उन पॉलिसीधारकों को पॉलिसी के अंतर्गत पर्सनल लोन की सुविधा सहित अलग-अलग ऑफर प्रदान किये जाते हैं। यदि आपके पास एलआईसी पॉलिसी है, तो आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं। इसकी ब्याज दर सरकारी या निजी बैंकों की अपेक्षा काफी कम है। पर्सनल लोन पर LIC की ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है|
आपको बता दें, एलआईसी के पर्सनल लोन पर ब्याज अन्य बैंकों के मुकाबले काफी कम है। फिलहाल इसकी ब्याज दर 9 फीसदी से शुरू होती है और लोन चुकानें की समय अवधि 5 वर्ष है| लोन की राशि पॉलिसी के सरेंडर मूल्य पर निर्भर करती है और इसे 90% तक लिया जा सकता है।
मान लीजिए यदि आपकी पॉलिसी की सरेंडर वैल्यू 5 लाख रुपये है, तो आपको इस पर 4.5 लाख तक का लोन मिल सकता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यदि आप ऋण अवधि से पहले भुगतान करते हैं, तो शुल्क शून्य हैं। इसका मतलब यह है कि यदि कोई लेनदार निर्धारित अवधि से पहले ऋण राशि चुकाना चाहता है, तो उसे कोई अलग से शुल्क नहीं देना होगा। इसे प्रीमैच्योर टर्मिनेशन (Premature Termination) के लिए लिया जाने वाला शुल्क कहा जाता है।
एलआईसी पर्सनल लोन ब्याज दर (LIC Personal Loan Interest Rate)
एलआईसी से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज 9 प्रतिशत से शुरू होता है। हालांकिएलआईसी पर्सनल लोन पर ब्याज दर क्या होगी, यह पूरी तरह से आवेदक के क्रेडिट प्रोफाइल पर निर्भर होती है। इस प्रोफाइल मेंलेनदार की इनकम, वह किस प्रकार का रोजगार करता है, ऋण राशि क्या होगी और ऋण की चुकौती अवधि मायने रखेगी। ऋण की दर इन सभी कारकों पर निर्भर करेगी।
एलआईसी पर्सनल लोन पर ब्याज कितना कटेगा (How Much Interest will be Deducted on LIC Personal Loan)
लोन पर ब्याज दर की गणना फ्लैट दर (Flat Rate) या फ्लैट बैलेंस पद्धति (Flat Balance Method) का उपयोग करके की जाती है। इसमें लोन की मूल राशि पर ब्याज लिया जाता है। दूसरी ओरशेष कटौती पद्धति का उपयोग किया जाता है, जिसमें ऋण की बकाया राशि पर ब्याज लगाया जाता है। इस पद्धति मेंजैसे लेनदार ऋण राशि चुकाता है, शेष ऋण राशि पर ब्याज अर्जित होता है क्योंकि उसकी मूल राशि घट जाती है। मान लीजिए आपने 5 लाख का लोन लिया और धीरे-धीरे उसे 2 लाख तक चुका दिया, तो उस 2 लाख पर ही ब्याज लगेगा। ऋण लेने वाले व्यक्ति को कटौती विधि से लाभ मिलता है।
एलआईसी पर्सनल लोन के लिए ईएमआई की गणना (LIC Personal Loan Calculation of EMI)
हम ईएमआई अर्थात एलआईसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट की गणना इस आधार पर कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति ने 1 लाख रुपये का कर्ज 9% पर लिया है और कार्यकाल 1 वर्ष के लिए तय किया गया है, तो 8,745 रुपये की ईएमआई लागू होगी। यदि लोन 2 वर्ष की अवधि के लिए लिया जाता है, तो ईएमआई 4,568 रुपये होगी। 3 वर्ष के लिए लोन पर 3,180 रुपये की ईएमआई होगी। यदि लोन कर्ज 4 साल की अवधि के लिए लिया जाता है तो 2,489 रुपये की ईएमआई होगी। यदि 5 वर्ष के लिए लोन लिया जाता है तो 2,076 की ईएमआई होगी।
इसी तरह यदि आपने 5 लाख का पर्सनल लोन लिया है, तो 1 वर्ष के लोन पर 44,191 रुपये की ईएमआई होगी| 2 वर्ष की लोन अवधि में 23,304 की ईएमआई होगी। 3 वर्ष की अवधि वाले लोन पर ईएमआई 18,472 रुपये होगी। 4 साल के लिए 15,000 रुपये की ईएमआई और 5 वर्ष की अवधि के साथ ऋण पर 12,917 रुपये होगी।
एलआईसी पर्सनल लोन आवश्यक दस्तावेज (LIC Personal Loan Required Documents)
- पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म |
- ओरिजिनल पालिसी डॉक्यूमेंट |
- आइडेंटिटी का प्रमाण – आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट |
- निवास या रेजिडेंस का प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल (पानी या बिजली)
- आय या इनकम का प्रमाण – वेतन या सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट |
- एलआईसी द्वारा आवश्यक कोई अन्य डाक्यूमेंट्स |
फेडरल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
एलआईसी पर्सनल लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (1 LIC Personal Loan Online Application Process)
- भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात एलआईसी से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

- वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पर आपको Other Online Services के अंतर्गत Online loan के आप्शन पर क्लिक करना होगा |

- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ आपको Online Loan Request के अंतर्गत Through Customer Portal पर क्लिक करना होगा |

- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने मोबाइल नंबर या यूज़र आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि के माध्यम से लॉग इन करना होगा |

- अगले स्टेप में आपको एलआईसी प्रीमियर सर्विसेज (LIC Premier Services) के लिए भी पंजीकरण करना होगा|

- अब आपको एलआईसी प्रीमियर सर्विसेज का फार्म डाउनलोड करउसका प्रिंट निकालनें के पश्चात फॉर्म में साइन करना होगा |
- एप्लीकेशन फार्म में साइनकरने के पश्चात फॉर्म स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड करना होगा |
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होनें पर सबसे लास्ट में आपको सबमिट (Submit)पर क्लिक करना होगा| इस तरह से आप एलआईसी पर्सनल लोन के के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |