KreditBee App क्या है ?

आज के समय में इमरजेंसी जरूरत कब पड़ जाए, इसके बारे में कोई नहीं जानता है | लेकिन इमरजेंसी में पैसो की जरूरत होती है, यह बात सभी को पता होती है | अगर आप सही एप के बारे में जानकारी रखते है, तो भविष्य में आप इन एप की सहायता ले सकते है | पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत से लोगो को लोन लेना पड़ जाता है | लेकिन सही एप की जानकारी न होने की वजह से लोगो को समय पर लोन नहीं मिल पाता है, जिस वजह से व्यक्ति को काफी दिक्कत होती है | कई तरह के लोन देने वाली कंपनिया या बैंक्स के मुकाबले KredtiBee App से लोन लेना काफी सरल है |

क्रेडिट बी एप के बारे में बहुत ही कम लोगो को पता है, जिस वजह से लोगो को ऑनलाइन लोन लेने के बारे में जानकारी नहीं है | इसके अलावा कुछ लोगो को तो यह भी नहीं पता होता है, कि ऑनलाइन भी लोन ले सकते है | अगर आप कम समय में ऑनलाइन के माध्यम लोन लेना चाहते है, तो क्रेडिटबी एप से लोन लेना आपके लिए काफी लाभकारी हो सकता है | इस लेख में आपको KreditBee App क्या है ? KreditBee Se Loan Kaise Le की जानकारी दे रहे है |

Moneytap Se Loan Kaise Le

क्रेडिटबी एप क्या है (Kreditbee App)

क्रेडिटबी एक मोबाइल एप है, जहा से आप ऑनलाइन लोन का लाभ ले सकते है | यह एप आपको बहुत ही कम समय मे1 हज़ार रूपए से 2 लाख रूपए तक ऋण दे देगा| इस एप को Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd द्वारा वर्ष 2018 में लांच किया गया था | यह NBFC द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है, जो RBI की गाइडलाइन को फॉलो करती है | भारत में इस एप के अभी तक 2 मिलियन से अधिक कस्टमर है, तथा गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 20 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है, जिसमे इसे 4.5 की रेटिंग भी मिली हुई है | यदि आप कोई जॉब करते है, या सेल्फ एम्प्लॉयड पर्सन है, या फिर कोई वर्किंग वुमेन जिसके पास आय का जरिया है, तो वह घर बैठे ही क्रेडिटबी एप में लोन लेने के लिए आवेदन कर सकता है |

क्रेडिटबी एप लोन ब्याज दर (Kreditbee App Loan Interest Rate)

अगर आप क्रेडिटबी एप से लोन ले रहे है, तो आपको उस लोन पर सालाना 36% की दर से ब्याज देना होता है | यह ब्याज दर ऋण राशि के आधार पर घटाई-बधाई जा सकती है | इसमें आपको लोन के लिए कुछ प्रक्रिया शुल्क भी देना होता है, और साथ में GST भी देनी पड़ती है | इसके साथ ही आपको ऑनलाइन वॉलेट और नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने पर 150 रूपए अलग से प्रति EMI पर देना होता है| किन्तु लोन लेने से पहले आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है |

क्रेडिटबी एप लोन की पात्रता (CreditB App Loan Eligibility)

  • आयु 18 से 50 वर्ष |
  • क्रेडिटबी एप में केवल भारतीय नागरिक ही लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक के पास बचत खाते पर इंटरनेट बैंकिंग चालू होनी चाहिए |
  • आवेदक के पास एंड्राइड फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए |
  • आवेदक के पास कुछ न कुछ आय का जरिया होना चाहिए |
  • सिबिल स्कोर अच्छा हो |

क्रेडिटबी लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (CreditB Loan Documents)

  • आईडी प्रूफ |
  • एड्रेस प्रूफ |
  • आय प्रूफ (पे स्लिप और बैंक स्टेटमेंट)
  • सेल्फी |

क्रेडिटबी एप लोन के प्रकार (CreditB App Loan Types)

क्रेडिटबी एप आपको कई तरह के लोन देता है, जो इस प्रकार है:-

क्रेडिटबी पर्सनल लोन (CreditB Personal Loan)

क्रेडिटबी एप एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो युवा पेशेवर व्यक्तियों को पर्सनल लोन देता है | इस एप के द्वारा आप व्यक्तिगत खर्च जैसे :- ट्रेवेल, पर्सनल इमरजेंसी, मैरिज, कार व् बाइक खरीदने के लिए पर्सनल लोन का लाभ उठा सकते है |

क्रेडिटबी कैश लोन (CreditB Cash Loan)

केश लोन एक तरह की छोटी राशि वाला ऋण होता है, जिसकी रीपेमेंट अवधि काफी कम होती है | इसमें आप 1000 – 2 लाख रूपए तक लोन ले सकते है, जिसे चुकाने के लिए 30 से 90 दिन का समय मिल जाता है | क्रेडिटबी आपकी जरूरत को देखते हुए नगद ऋण का भरोसा देता है, जिसे आप किसी भी आपात स्थिति में ले सकते है |

क्रेडिटबी ऑनलाइन लोन (Kreditbee Online Loan)

क्रेडिटबी ऑनलाइन लोन को आप इंटरनेट सक्षम उपकरण का इस्तेमाल कर प्राप्त कर सकते है | इस तरह के लोन में ऋण आवेदन को स्थापित किया जाता है, या उधारकर्ता वेबसाइट के माध्यम से लोन प्राप्त करते है | इस लोन का इस्तेमाल चिकित्सीय बिल या उच्च क्रेडिट वाले बिलो का भुगतान करने के लिए कर सकते है |

क्रेडिटबी इंस्टेंट लोन (Kreditbee Instant Loan)

यह एक ऐसा ऋण है, जिसे कम क्रेडिट स्कोर या कम वेतन पर भी तत्काल ही प्राप्त कर सकते है| क्रेडिटबी एप इस तरह के लोन पर 1 हज़ार से 10 हज़ार रूपए की राशि देता है |

क्रेडिटबी क्विक लोन (Kreditbee Quick Loan)

यह एक क्विक लोन है, जिसका इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति में पैसो की जरूरत को पूरा करने के लिए करते है | अचानक अस्पताल में भर्ती होने, या परिवार के किसी सदस्य को तत्काल चिकित्सा की जरूरत पड़ने पर क्विक लोन लिया जा सकता है | ज्यादातर अस्पतालों में मरीज प्रवेश के समय शुल्क लेते है, जिसके लिए पहले ही भुगतान करना पड़ता है | क्रेडिटबी के माध्यम से आप Quick Loan लेकर इस तरह की जरूरत को पूरा कर सकते है | इस तरह के लोन में आप 1 हज़ार रूपए से लेकर 2 लाख तक लोन प्राप्त कर सकते है |

mPokket App क्या है ?

क्रेडिटबी बिज़नेस लोन (Kreditbyee Business Loan)

यह एक बिज़नेस लोन होता है, जिसे लेकर आप अपने व्यवसाय की जरूरतों को पूरा कर सकते है | एक व्यवसाय स्वामी को अपने व्यवसाय की कार्यपूंजी को सुनिश्चित करने, मशीनरी खरीदने या कर्मचारियों का वेतन देने की जरूरत होती है | इस तरह की चीजों में बिज़नेस लोन काफी मदद करता है | क्रेडिटबी से आप बिज़नेस लोन का लाभ ले सकते है | बिज़नेस लोन में आप 1 हज़ार से 2 लाख रूपए तक ऋण सहायता प्राप्त कर सकते है | यह राशि आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है |

क्रेडिटबी स्माल लोन (Kreditbee Small Loan)

Small Loan छोटी राशि के ऋण को लेने के लिए होता है, जिसकी सहायता से आप छोटे खर्चो को पूरा कर सकते है | छोटे खर्च जैसे :- बिमा प्रीमियम, वाहन मरम्मत, नया फ़ोन लेने, मोबाइल, टेलीफ़ोन बिल और खास अवसर पर उपहार खरीदने के लिए इस लोन की सहयता ले सकते है | क्रेडिटबी एप आपको स्माल लोन की सुविधा देता है, जिसमे आपको 5 हज़ार से लेकर 15 हज़ार रूपए तक दे दिए जाते है |

क्रेडिटबी निजी ऋण (Kreditbee Private Loan)

यह एक प्राइवेट ऋण है, जो निश्चित समय में आपकी अतिरिक्त धन की जरूरतों को पूरा करता है | इस तरह के लोन को आप त्यौहार के खर्च या छुट्टियों में उत्सव की योजना बनाने, अपने संयंत्र और मशीनरी को अपग्रेड करने के लिए ले सकते है | क्रेडिटबी के जरिए आप कम ब्याज दर पर प्राइवेट लोन को प्राप्त कर सकते है | क्रेडिटबी निजी ऋण में ऑनलाइन आवेदन करने वाले वेतनभोगी व्यक्तियों को 1 हज़ार से 2 लाख रूपए तक पर्सनल लोन देता है |

क्रेडिटबी उपभोक्ता ऋण (Kreditbee Consumer Loan)

उपभोक्ता ऋण एक ऐसा ऋण है, जो व्यक्तिगत और घरेलु खर्चो की देखभाल करने के लिए लिया जाता है | कार ऋण, किराए का भुगतान और अन्य कार्यो को करने के लिए आप उपभोक्ता ऋण को ले सकते है |

क्रेडिटबी असुरक्षित ऋण (Kreditbee Unsecured Loan)

यह एक असुरक्षित ऋण होता है, जिसे लेने के लिए आवेदक को अपनी किसी संपत्ति को गिरवी नहीं रखना होता है | ऐसे ऋण के लिए आपको सिर्फ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर करने होते है | यहाँ तक अगर आवेदक असुरक्षित ऋण के भुगतान में चूक करता है, तो बैंक उस आवेदक की किसी संपत्ति को जब्त नहीं कर सकता है | भारत में दो प्रकार के असुरक्षित ऋण दिए जाते है :- क्रेडिट कार्ड और व्यक्तिगत ऋण |

क्रेडिटबी एप वेतनभोगी और पेशेवर व्यक्तियों को न्यूनतम 1 हज़ार रूपए से लेकर 2 लाख रूपए तक ऑनलाइन असुरक्षित ऋण दे देता है |

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

क्रेडिटबी कम ब्याज ऋण (Low-interest Loan)

यह एक लौ इंटरेस्ट ऋण है, जो काफी कम ब्याज पर लोन की सुविधा देता है | इसमें क्रेडिटबी एप वेतनभोगी, पेशेवर व्यक्तियों को न्यूनतम 1 हज़ार से लेकर 2 लाख रूपए का ऋण कम ब्याज पर दे देता है |

क्रेडिटबी एप से लोन कैसे ले (Kreditbee App Loan Apply)

  • अगर आप क्रेडिटबी एप से लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको Play Store पर जाकर Kreditbee एप को डाउनलोड कर इनस्टॉल करना होता है |
  • इसके बाद आप इस एप में जाकर जीमेल या फेसबुक अकॉउंट से Sign up कर ले, फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करना होता है |
  • अब आपके सामने एक पेज आ जाएगा, इस पेज में आपको लोन के लिए अप्लाई करना होता है, जिसके लिए आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए |
  • अब आपको निचे एक ऑप्शन मिलेगा, जहा पर Get Instant Approval लिखा होगा, और बॉक्स बना होगा, इस बॉक्स पर क्लिक करे |
  • बॉक्स पर क्लिक करने बाद एक फार्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होती है|
  • डिटेल्स में आपको First-Last Name, Gender, Birth Date, Pincode और अपनी मंथली इनकम डालनी होगी, फिर पैनकार्ड नंबर डालकर कन्फर्म कर Next पर क्लिक करे |
  • अब एप आपकी पात्रता को चेक करेगा और यह बताएगा कि आप लोन ले सकते है, या नहीं |
  • अगर एप आपको लोन लेने के लिए सही पाता है, तो आपके सामने Continue का लिंक आ जाएगा, इस पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आप KYC Documents पर क्लिक करे और आधार और पैन कार्ड कि डिटेल को भरकर कन्फर्म और कंटिन्यू पर क्लिक करे |
  • इसके बाद बेसिक जानकारी के ऑप्शन को चुने और डिटेल्स भरकर कन्फर्म और कंटीन्यू करे, अब आपसे रिफरेन्स कॉन्टेक्ट माँगा जाएगा |
  • इस तरह की सभी जानकारियों को भरने के पश्चात् आवेदन पत्र को क्रेडिटबी एप पर Submit कर दे, और आप जिस पेज पर मौजूद है, उसे रिफ्रेश करे |
  • आप जितने लोन के पात्र होंगे आपके सामने वह राशि आ जाएगी, आपके सामने जो भी राशि आएगी वह अनलॉक होगी आपको बस Get Now पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको अपनी खाते की जानकारी भरनी होगी, जिसमे Account No. और IFSC Code देना होता है, इसी खाते में आपकी लोन राशि भेजी जाती है |
  • अब लास्ट में आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर और आधार नंबर डालना होगा, फिर आपके पास एक OTP आएगा | इस OTP को एंटर करने के बाद लोन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, और लोन राशि खाते में जमा हो जाएगी |

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

क्रेडिटबी लोन कस्टमर केयर नंबर (Kreditbee Loan Customer Care Number)

  • Customer Care Number :- 08044292200

FAQ :

क्रेडिटबी एप से अधिकतम कितना लोन लिया जा सकता है ?

क्रेडिटबी एप में अधिकतम 2 लाख रूपए तक लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

क्रेडिटबी एप से न्यूनतम कितना लोन ले सकते है ?

क्रेडिटबी एप ग्राहकों को न्यूनतम 1000 हज़ार रूपए तक ऋण दे देता है |

क्रेडिटबी एप में लोन आवेदन की आयु क्या है ?

क्रेडिटबी एप में 21 वर्ष की आयु हो जाने के बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

क्रेडिटबी एप में लोन के लिए अधिकतम किस आयु तक आवेदन कर सकते है ?

क्रेडिटबी एप से अधिकतम 45 वर्ष की आयु तक ऋण के लिए आवेदन कर सकते है |

क्रेडिटबी एप लोन को चुकाने के लिए न्यूनतम कितना समय देता है ?

क्रेडिटबी एप लोन चुकाने के लिए कम से कम 30 दिन का समय देता है |

क्रेडिटबी एप लोन को चुकाने के लिए अधिकतम कितना समय देता है ?

क्रेडिटबी एप लोन का भुगतान करने के लिए अधिकतम 90 दिन का समय देता है |

क्रेडिटबी एप से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

क्रेडिटबी एप में लोन आवेदन के लिए आवेदन का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो |

क्रेडिटबी एप में लोन की ब्याज दर क्या है ?

क्रेडिटबी एप में लोन की ब्याज दर 0% – 29.95% के मध्य होनी चाहिए |

Urban Company Pay Later Loan ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे