कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों को अप्रत्याशित खर्च का सामना करने के लिए पर्सनल लोन की सुविधा प्रदान कर रही है| कोई भी व्यक्ति इस तरह का लोन लेकर अपने नियोजित और अनियोजित खर्चो की पूर्ती कर सकता है| कोटक महिंद्रा बैंक में आप पर्सनल लोन लेने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यह बैंक सहज अनुभव के साथ त्वरित लोन की सुविधा देता है | चूंकि पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन होता है, इसलिए इस तरह के ऋण को बैंक अपने जोखिम पर ग्राहकों को प्रदान करता है |

कोटक महिंद्रा बैंक से कोई भी व्यक्ति मानकों को पूरा कर आसान ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकता है | अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो कोटक महिंद्रा बैंक से कम ब्याज दर के साथ आसान किस्तों पर पर्सनल लोन ले सकते है | इस लेख में आपको Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा कोटक महिंद्रा बैंक लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |
Bandhan Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Kotak Mahindra Bank Personal Loan)
पर्सनल लोन को विशेषकर अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए किया जाता है| उच्च शिक्षा, शादी ब्याह के खर्च, यात्रा करने, गृह नवीनीकरण, बच्चो की फीस, चिकित्सीय व्यय और अन्य किसी भी कार्य को करने के लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | कोटक महिंद्रा बैंक में आप पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन और घर बैठे ऑनलाइन दोनों ही तरह से आवेदन कर सकते है | इसके अलावा आप कोटक महिंद्रा बैंक के Instant Personal Loan App की सहायता से भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है|
कोटक महिंद्रा बैंक से आप 50 हज़ार रूपए से लेकर 20 लाख रूपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है| इस लोन को चुकाने के लिए 1 से 5 वर्ष का समय भी मिल जाता है | यह बैंक लोगो को कुशल ग्राहक सेवाए प्रदान कर रही है | पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) है, इसलिए यह लोन पूरी तरह से आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर होता है| कोटक महिंद्रा बैंक में आप पर्सनल लोन के लिए तभी आवेदन कर सकेंगे जब आपका सिबिल अच्छा होगा | अगर आपका सिबिल अच्छा है, तो आप कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन के लिए अवेदन कर सकते है |
कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Interest Rate)
अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो आपको कोटक द्वारा व्यक्तिगत ऋण पर लगाई जाने वाली ब्याज दर जरूर पता होनी चाहिए | कोटक महिंद्रा बैंक में वार्षिक 10.75% की दर पर्सनल लोन की ब्याज दर आरंभ होती है| कोटक बैंक द्वारा पर्सनल लोन पर लगाई जाने वाली यह ब्याज दर आवेदक की आय, सिबिल स्कोर और जगह के आधार पर तय की जाती है |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Benefits and Features)
- कोटक बैंक भी अन्य बैंको की तरह ही अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन दे रहा है, जिसे लेने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है |
- कोटक महिंद्रा बैंक में आपको पर्सनल लोन पर 50 हज़ार से 20 लाख रूपए तक लोन मिल जाता है |
- कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 10.75% से आरंभ होती है |
- यदि आप पर्सनल लोन के लिए कोटक बैंक की सभी पात्रताओं को पूरा करते है, तो आपके लोन को तुरंत स्वीकृति मिल जाएगी, और मात्र 3 सेकंड में लोन राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
- कोटक बैंक आपको प्रीपेमेंट की भी सुविधा देता है, जिसमे यदि आपके पास पैसे है, तो आप लोन का भुगतान आंशिक रूप से भी कर सकते है, और अपने ऋण के बोझ को ख़त्म कर सकते है |
- इसमें आप सरल और न्यूनतम दस्तावेजों के साथ पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
- अगर आप शीर्ष वाणिज्यिक और महानगरीय शहरों में रहते है, तो कोटक महिंद्रा बैंक तुरंत ही आपके पर्सनल लोन को मंजूरी दे देता है |
- कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 2.5% + GST है |
- कोटक बैंक आपको टॉप-अप लोन की भी सुविधा देता है |
- कोटक बैंक आपको पर्सनल लोन के बैलेंस को ट्रांसफर करने की भी सुविधा देता है |
- कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की अधिक जानकारी लेने के लिए आप लोन कस्टमर केयर से भी संपर्क कर सकते है |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Eligibility)
- वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्ति कोटक बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने के योग्य है |
- भारतीय निवासी जो सार्वजनिक, बहुराष्ट्रीय या निजी लिमिटेड कंपनी में वर्तमान समय में कार्य करता हो, वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- आयु 21 से 58 वर्ष |
- कॉर्प सैल लोन आवेदक की मासिक आय 25 हज़ार रूपए होनी चाहिए |
- गैर-कॉर्प सैल आवेदक की मासिक आय 30 हज़ार रूपए हो |
- कोटक के कर्मचारी की मासिक आय 20 हज़ार रूपए हो |
- वह व्यक्ति जिसकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है, वह लोन आवेदन के लिए पात्र है |
- आवेदक के पास कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव हो |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Documents)
- पहचान के लिए :- आधार कार्ड/ पासपोर्ट / पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ मतदाता पहचान पत्र |
- निवास के लिए :- पासपोर्ट/ उपयोगिता बिल/ लाइसेंस |
- आय विवरण के साथ 3 माह का बैंक विवरण |
- 3 माह की सैलरी स्लिप |
- 2-3 पासपोर्ट के आकार वाली फोटो |
Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
कोटक महिंद्रा बैंक में व्यक्तिगत ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Apply Online)
- अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kotak.com/en/home.html पर जाना होगा |

- कोटक बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर आप Explore Products के सेक्शन में जाए |
- यहाँ पर आपको Loans वाले Section में जाना होगा |
- लोन वाले सेक्शन में आपको लोन के कई विकल्प मिलेंगे, इसमें से आप Personal Loan पर क्लिक करे |
- पर्सनल लोन पर क्लिक करने के पश्चात आपको लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी |
- इस जानकारी को पढ़ ले और आवेदन करने के लिए निचे दिए गए Apply Now पर क्लिक करे |

- आपके सामने एक पेज आएगा, जिसमे यह पूछा जाएगा, कि आप कोटक बैंक के मौजूदा ग्राहक है, या नहीं, जिसके लिए आपको Yes और No का ऑप्शन मिलेगा |
- सही ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने कोटक बैंक पर्सनल लोन आवेदन का फार्म खुलकर आएगा |
- इस आवेदन फार्म को भर ले और Submit कर दे |
- आवेदन फार्म सबमिट होने के पश्चात् कोटक महिंद्रा बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा, और लोन की आगे की प्रक्रिया को जारी किया जाएगा |
कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Apply Online)
- कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन ऑफलाइन आवेदन के लिए आप कोटक बैंक की नजदीकी शाखा में जाए |
- शाखा में जाकर कोटक बैंक के प्रतिनिधि से संपर्क करे |
- इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपको कोटक बैंक पर्सनल लोन की जानकारी देगा |
- अब आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाई किए जाएंगे और आपको पर्सनल लोन के लिए आवेदन फार्म दिया जाएगा |
- आवेदन फार्म के साथ डाक्यूमेंट्स को अटैच करे और बैंक में जमा कर दे |
- यदि आपके लोन आवेदन को स्वीकृत कर लिया जाता है, तो लोन राशि आपके खाते में आ जाएगी |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन फीस और चार्जेस (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Fees & Charges)
ऋण प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशि का 2.5% + GST |
स्टांपिंग चार्जेज | उस राज्य के स्टाम्प अधिनियम के अनुसार |
क्रेडिट एडमिनिस्ट्रेशन शुल्क | ऋण राशि का 5% तक, तथा GST सहित अधिकतम 7500 रूपये |
क्रेडिट मूल्यांकन शुल्क | ऋण राशि का 5% तथा GST सहित अधिकतम 7500 रूपये |
बकाया ब्याज राशि | मासिक चक्रवृद्धि 3% देय राशि पर |
संग्रह शुल्क (Collection Charges) | चेक / लिखत अनादर शुल्क + Overdue ब्याज का 30% (GST + अन्य वैधानिक शुल्क लागू |
प्रति उदाहरण अनादर शुल्क | 750 रूपए (GST + अन्य वैधानिक शुल्क लागू) |
स्वैप शुल्क | 500 रुपये |
फोरक्लोज़र शुल्क | 0 से 12 महीने :- लॉक-इन अवधि 1 से 3 वर्ष तक :- 4% + मूल बकाया राशि GST 3 वर्ष बाद :- 2% + जीएसटी पर मूल बकाया |
पार्ट प्री-पेमेंट शुल्क | 12 महीने की लॉक-इन अवधि पूर्ण होने पर प्रत्येक वर्ष 20% तक 500 रूपए + GST |
डुप्लीकेट एनओसी | शून्य |
No Due Certificate | शून्य |
आवेदक को क्रेडिट रिपोर्ट की सूचना देने पर शुल्क | 50 रूपए + GST |
ग्राहक को अपने लेनदेन से जुड़े रिकॉर्ड की प्रति लेने पर (NOC/ परिशोधन अनुसूची) | GST + 200 रुपये प्रति अनुरोध |
कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Customer Care Number)
Kotak Bank Number | Team | Working window |
1860 266 0811 | 811 | 9.30 AM to 6.30 PM (Monday to Saturday) |
1860 266 2666 | बैंक और क्रेडिट कार्ड | 24X7 Hour |
1860 266 2666 | पर्सनल और होम लोन के लिए | 9.00 AM to 6.00 PM (Monday to Saturday) |
1800 209 0000 | क्रेडिट कार्ड / खाते में धोखाधड़ी या कोई अनधिकृत लेनदेन होने पर | 24X7 Hour |
FAQ
कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन क्या है ?
जब कोई व्यक्ति अपने किसी निजी कार्य को करने के लिए लोन लेता है, तो उसे पर्सनल लोन कहते है |
कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर कितनी है ?
कोटक बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.75% प्रतिवर्ष से आरंभ होती है |
कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन से कितनी राशि ले सकते है ?
कोटक बैंक पर्सनल लोन पर 50 हज़ार रूपए से 20 लाख रूपए तक लोन दे देता है |