कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आज के समय में लगभग सभी लोगो को बैंक अकॉउंट खुलवाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन लोगो के पास इतना समय नहीं होता है, कि वह खाता खुलवाने के लिए बैंक में जाकर लाइन लगाए, क्योकि बैंक में जाकर सेविंग अकॉउंट खुलवाने में ग्राहक को एक लंबी चौड़ी प्रक्रिया से गुजरना होता है | किसी भी तरह का बचत खाता खुलवाने में 1 से 2 दिन का समय लग जाता है, और कभी-कभी यह समय और भी ज्यादा हो जाता है | इसके साथ ही खाता खुलवाने के लिए कई डाक्यूमेंट्स और गारंटर की भी जरूरत होती है | जिसका बैंक खाता उसी शाखा में हो, जिसमे आप अपना बचत खाता खुलवा रहे है | भारत देश डिजिटल कार्यो की और काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसमे ज्यादातर कार्यो को ऑनलाइन ही किया जाने लगा है |

इसी तरह से बैंक में बचत खाता खोलने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया गया है | लगभग सभी बैंक ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने की सुविधा दे रही है, लेकिन इसमें भी कुछ समय लग जाता है, क्योकि आप बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए आवेदन तो कर देते है, लेकिन आपका बचत खाता तब तक एक्टिवेट नहीं होता है, जब तक आप ब्रांच में जाकर डाक्यूमेंट्स नहीं जमा करते है |

लेकिन यहाँ पर आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बता रहे है, जहा पर मात्र 5 मिनट में आप अपना बचत खाता खुलवा सकते है, और अकॉउंट खुलवाने के साथ ही आपके बचत खाते को एक्टिवेट भी कर दिया जाता है | अगर आप भी तत्काल ही अपने बचत खाते को खुलवाना चाहते है, तो आप कोटक महिंद्रा बैंक में अपना बचत खाता खुलवा सकते है | इस लेख में आपको कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |

यस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता क्या है (Kotak Mahindra Bank Savings Account)

कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता Kotak 811 काफी चर्चा में बना हुआ है | कोटक 811 में आप मात्र 5 मिनट में अपना जीरो बैलेंस अकॉउंट ओपन कर सकते है, जिसके लिए आपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स लगाने की भी जरूरत नहीं होगी, और न ही ब्रांच जाने की जरूरत पड़ती है | इसमें आपके बचत खाते को तुरंत ही सक्रिय कर दिया जाता है | कोटक महिंद्रा बैंक में ग्राहक अपने मोबाइल फ़ोन से ही अपना बचत खाता खोल सकता है | यह बैंक अन्य बैंको की तुलना में अधिक मात्रा में ब्याज भी दे रही है | कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को कम डाक्यूमेंट्स में ऑनलाइन बचत खाता खोलने के साथ ही आज कल मिलने वाली लगभग सभी सुविधाए प्रदान कर रहा है |

इस बचत खाते के साथ आपको IMPS, RTGS, NEFT और ऑनलाइन मनी ट्रांसफर की सुविधा मुफ्त में मिल जाएगी | इसके अलावा कोटक बैंक आपको डेबिट कार्ड भी देता है, जिसका उपयोग करके आप ऑफलाइन या ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते है | इस बचत खाते की खास बात यह है, कि इसमें आपको कोई बड़ी धन राशि रखने की जरूरत नहीं होती है | आप चाहे तो जीरो बैलेंस के साथ भी बचत खाता खोल सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते के लाभ (Kotak Mahindra Bank Savings Account Benefits)

  • कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता धारक को सालाना 5% – 6% फीसदी की दर से ब्याज देता है |
  • बचत खाता ओपन करने के लिए आपको कोटक बैंक की शाखा में नहीं जाना होता है, आप ऑनलाइन वीडियो कालिंग के माध्यम से अपनी केवाईसी पूरी कर सकते है, और अकॉउंट एक्टिव करके आप लेन-देन शुरू कर सकते है |
  • कोटक 811 आपके सेविंग अकॉउंट में बचे पैसे को अपने आप ही FD में कन्वर्ट कर काफी अच्छा रिटर्न देता है, यह काफी अच्छा मुनाफा है, जिसे कोई भी बचत खाता धारक ले सकता है, ऐसी सुविधा आपको अन्य बैंको में नहीं मिलेगी |
  • जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने की सुविधा मिलती है |
  • इसमें आप अपने बचत खाते को कही से भी अपने मोबाइल फ़ोन से कंट्रोल कर सकते है, जिसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है |
  • कोटक 811 से खुलवाए खाते में आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है, जिससे आप शॉपिंग और अन्य कार्य भी कर सकते है |
  • कोटक महिंद्रा बैंक मुफ्त में नेट बैंकिंग, UPI और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देता है |
  • आप कोटक बैंक से भौतिक डेबिट कार्ड भी प्राप्त कर सकते है |
  • कोटक महिंद्रा बैंक में पर्सनल लोन के लिए भी आवेदन कर सकते है |
  • ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते है |
  • कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाता धारक क्रेडिट कार्ड का भी लाभ ले सकता है, किन्तु इसके लिए उसे बैंक जाना पड़ सकता है |

South Indian Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन अकॉउंट के लिए डाक्यूमेंट्स (Kotak Mahindra Bank Online Account Documents)

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • पासपोर्ट
  • मोबाइल नंबर

कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन बचत खाते की पात्रता (Kotak Mahindra Bank Online Savings Account Eligibility)

  • कोटक महिंद्रा बैंक में भारत के नागरिक ऑनलाइन अकॉउंट खुलवा सकते है |
  • आवेदक के पास आधार और पैन कार्ड अवश्य हो |
  • स्मार्ट फ़ोन |
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन |
  • सेल्फी |

कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते की ब्याज दर (Kotak Mahindra Bank Savings Account Interest Rate)

जब आप किसी बैंक में अपना बचत खाता खुलवाते है, तो आपको अपने बचत खाते (Saving Account) में कुछ राशि जमा करना होता है, इस राशि पर बैंक आपको कुछ ब्याज देता है, जिसे बचत खाता ब्याज दर कहते है | सभी बैंको में बचत खाते पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होता है | कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाते पर मिलने वाला ब्याज इस प्रकार है :-

811 खाता राशिब्याज दर
1 लाख रूपए की राशि तक3.50% प्रति वर्ष
1 लाख रूपए से ऊपर की राशि पर4% प्रति वर्ष

इस टेबल में आपको बताया गया है, कि अगर आप ऑनलाइन खुलवाए गए खाते में 1 लाख रूपए की राशि या उससे कम पैसे रखते है, तो आपको सालाना 3.5% की दर से ब्याज मिलेगा, और अगर आप 1 लाख रूपए से अधिक अपने खाते में बैलेंस रखते है, तो आपको सालाना 4% की दर से ब्याज मिलता है |

कोटक महिंद्रा बैंक क्रेडिट कार्ड की पात्रता (Kotak Mahindra Bank Credit Card Eligibility)

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है, तो उसके लिए आपका बचत खाता कोटक महिंद्रा बैंक में होना चाहिए| इसके बाद आपको अपने खाते में न्यूनतम 10 हज़ार रूपए FD (Fixed Deposit) करने होते है, अगर आप चाहे तो 10 हज़ार रूपए से अधिक भी FD कर सकते है | आप जितना ज्यादा फिक्स्ड डिपाजिट करके रखेंगे, आपको उतनी ही ज्यादा क्रेडिट लिमिट दी जाएगी |

डीसीबी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट कैसे खोले (Kotak Mahindra Bank Open Account Online)

  • कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन में Kotak Mahindra Bank के एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले |
  • अब एप्लीकेशन को इंस्टाल करने के पश्चात उसे ओपन करे और मोबाइल फ़ोन की होम स्क्रीन पर आए Get Start Now के बटन पर क्लिक करे |
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा, और फिर Continue Button पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा, उसे यहाँ डाले और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाएगा, जिसके बाद आप अपना 12 अंक वाला आधार नंबर डाले, और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आप अपना जेंडर सेलेक्ट करे और डेट ऑफ़ बर्थ भरकर आगे बढ़े |
  • अगले स्टेप में आप अपना पता डाले और कंटिन्यू करे |
  • इसके बाद आपको अपना पैन नंबर, व्यवसाय और सालाना आय बतानी है, इन जानकारियों को भरने के पश्चात कंटिन्यू करे |
  • अब आपके सामने जो पेज आएगा, उसमे आपको मैरिटल स्टेटस, माता-पिता का नाम और ई-मेल एड्रेस भरना होगा |
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको Mpin सेट करना होता है, जिसका इस्तेमाल कर आप कोटक महिंद्रा बैंक के एप में लॉगिन कर सकेंगे | इस एमपिन को आप सुरक्षित रखे |
  • MPin सेट होने के पश्चात आपको कंटीन्यू बटन पर क्लिक करना है |
  • कंटीन्यू पर क्लिक करते ही, आपका बचत खाता खुल जाएगा, जिसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपके अकॉउंट का खाता संख्या, CRN Number, IFSC Code और UPI ID दिखाई देगी |
  • अगर आप चाहे तो तत्काल ही अपने खोले गए बचत खाते में कुछ पैसे जमा कर सकते है, या फिर खाते को ऐसे ही छोड़ भी सकते है |
  • इस तरह से कोटक महिंद्रा बैंक में आपका बचत खाता खुल जाएगा, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी काम में जैसे :- शॉपिंग करने, रिचार्ज और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करने के लिए कर सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते की लिमिटेशन (Kotak Mahindra Bank Savings Account Limitation)

चूंकि कोटक महिंद्रा बैंक में आपके बचत खाते को डॉक्यूमेंट वेरीफाई किए बिना ही ओपन किया गया है | इसलिए आपके इस बचत खाते से साथ कुछ लिमिटेशन लगाई जाती है, जैसे की इस बचत खाते से आप सिर्फ 20 हज़ार रूपए तक मासिक लेन-देन कर सकते है | अगर आप इस लिमिट को अपग्रेड करना चाहते है, तो कोटक महिंद्रा बैंक की ब्रांच में जाकर डाक्यूमेंट्स वेरीफाई कर लिमिट को ख़त्म कर सकते है |

केनरा बैंक (Canara Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहक सेवा नंबर (Kotak Mahindra Bank Customer Care Number)

  • Kotak 811 Number :- 1860 266 0811 (Monday to Saturday – 9.30 AM to 6.30 PM)
  • Banking Related Complaints Number :- 1860 266 2666  (24×7 Available)

FAQ :

कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाते पर कितना ब्याज मिलता है ?

कोटक महिंद्रा बैंक ग्राहकों को उनके बचत खाते की राशि पर 6 फीसदी की दर से ब्याज देता है, जो कि अन्य बैंको के मुकाबले काफी अधिक है |

कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन खुलवाए गए खाते में पैसे कैसे जमा करे ?

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन खुलवाए गए खाते में पैसे जमा करना चाहते है, तो आप कोटक बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर या फिर ऑनलाइन ही अपने बचत खाते में पैसे जमा कर सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक वर्चुअल कार्ड क्या है, और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खुलवाए गए खाते में ग्राहक को वर्चुअल डेबिट कार्ड दिया जाता है, जिसका इस्तेमाल वह ऑनलाइन शॉपिंग करने में कर सकता है |

क्या कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खुलवाए खाते के लिए फिजिकल डेबिट कार्ड ले सकते है ?

अगर आपने ऑनलाइन ही कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाता खुलवाया है, और आप फिजिकल डेबिट कार्ड प्राप्त करना चाहते है, तो उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन देना होता है, और साथ ही डेबिट कार्ड के लिए 299 रूपए का भुगतान भी करना होता है |

कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन खुलवाए गए खाते में कितने पैसे जमा कर सकते है ?

कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन खुलवाए गए खाते में अगर आपने फुल केवाईसी नहीं की है, तो आप एक माह में सिर्फ 20 हज़ार रूपए का लेन-देन कर सकते है, तथा अपने बचत खाते में अधिकतम 1 लाख रूपए तक रख सकते है| यदि आप इस लिमिट को रिमूव करना चाहते है, तो बैंक जाकर फुल केवाईसी करे |

कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाते की फुल केवाईसी कैसे करे ?

अगर आप अपने बचत खाते की लिमिट को ख़त्म करना चाहते है, तो उसके लिए आप कोटक महिंद्रा बैंक की नजदीकी शाखा में जाए और अपने बचत खाते के लिए फुल केवाईसी करवाए| इसके अलावा अगर आप चाहे तो 1807 26626 66 पर संपर्क कर बैंक कर्मचारी को अपने घर भी बुला सकते है, और सेविंग अकॉउंट के लिए फुल केवाईसी पूर्ण कर सकते है |

क्या कोटक महिंद्रा बैंक में खुलवाए गए बचत खाते के साथ चेक बुक मिलती है ?

अगर आप कोटक बैंक में ऑनलाइन खुलवाए गए बचत खाते को अपग्रेड करवाते है, तो आप चेक बुक लेने के लिए भी आवेदन कर सकते है | अगर आप अपने बचत खाते को अपग्रेड नहीं करते है, तो आपको कोटक बैंक चेक बुक प्रदान नहीं करता है |

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले