करूर वैश्य बैंक भारत की एक कमर्शियल बैंक है, जो हमारे देश की सभी अग्रणी बैंको में गिनी जाती है | यह बैंक मुख्य रूप से ग्राहकों को कॉर्पोरेट बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग, एनआरआई बैंकिंग, कृषि बैंकिंग और ट्रेजरी की सेवाए प्रदान कर रहा है | करूर वैश्य बैंक रिटेल बैंकिंग में ग्राहकों को शिक्षा ऋण, गृह ऋण, व्यक्तिगत ऋण जैसी सेवाए दे रहा है | इन सेवाओं में पर्सनल लोन बैंक का प्रमुख प्रोडक्ट है |

जिसमे लोगो और उद्यमियों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए करूर वैश्य बैंक विभिन्न MSME लोन भी प्रदान कर रही है | पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है, जो पूरी तरह से आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है | अगर आप करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको Karur Vysya Bank (KVB) से पर्सनल लोन कैसे ले तथा KVB लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |
Karnataka Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Karur Vysya Bank Personal Loan)
अगर आपको शादी ब्याह, यात्रा, उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी और बच्चो की फीस भरने के लिए वित्तीय सहायता चाहिए, तो आप करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है | यह बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के इंस्टेंट लोन की सुविधा दे रहा है, जिसका लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है | प्रत्येक बैंक में पर्सनल लोन की राशि और ब्याज दर अलग-अलग होती है | यह सभी चीजे आवेदक के क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है | इसलिए अगर आप करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन ले रहे है, तो आपका CIBIL Score उच्च होना चाहिए |
इस बैंक की ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष से आरंभ होती है | करूर वैश्य बैंक के मौजूदा ग्राहक आकर्षक ब्याज के साथ पर्सनल लोन का लाभ ले सकते है | अगर आप करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आप ऑफलाइन बैंक की शाखा में जाकर या ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है |
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के मुख्य तथ्य (Karur Vysya Bank Personal Loan Key Facts)
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
ऋणदाता का नाम | करूर वैश्य बैंक |
ब्याज दर | प्रतिवर्ष 9.40% से आरंभ |
लोन राशि | अधिकतम 30 लाख रूपये |
प्रोसेसिंग शुल्क | ऋण राशी का 0.50% |
लोन अवधि | 72 महीने |
करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Karur Vysya Bank Personal Loan Interest Rate)
करूर वैश्य बैंक कई तरह के पर्सनल लोन की सुविधा देता है, जिसमे से सामान्य पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 9.40% से आरंभ होती है | अलग-अलग पर्सनल लोन पर ब्याज दर भी अलग-अलग लगाई जाती है | वर्तमान समय में जारी ब्याज दर को आप कस्टमर केयर से संपर्क कर या बैंक शाखा में जाकर पता कर सकते है | होम लोन की तरह ही पर्सनल लोन के ब्याज दर की जानकारी होना भी जरूरी है | यहाँ पर आपको करूर वैश्य बैंक से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के पर्सनल लोन की ब्याज दर बताई जा रही है:-
पर्सनल लोन के प्रकार | न्यूनतम ब्याज दर | अधिकतम ब्याज दर |
अन्य सुरक्षित पर्सनल लोन | 9.60% | 12.60% |
सुरक्षति व्यक्तिगत ऋण | 9.40% | 11.00% |
असुरक्षित व्यक्तिगत ऋण | 12.00% | 19.00% |
जेवेल पर्सनल लोन | 9.50% | 9.85% |
केवीबी इंस्टा लोन | 11.00% | 11.00% |
केवीबी क्विक लोन | 9.40% | 11.00% |
IndusInd Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन योजना (KVB Personal Loan Scheme)
करूर वैश्य बैंक कई तरह की लोन योजनाए दे रहा है | आप जिस तरह के पर्सनल लोन योजना का लाभ उठाना चाहते है, उस योजना में आवेदन कर सकते है| करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की योजनाए इस प्रकार है :-
- बॉन यात्रा |
- ज्वेल लोन / ओवर ड्राफ्ट |
- इंस्टा लोन |
- व्यक्तिगत ऋण (सुरक्षित / असुरक्षित)
- त्वरित ऋण |
- आईपीओ फंडिंग |
बॉन यात्रा (Bon Voyage)
- इस योजना का लाभ लेकर आवेदक व्यवसाय या विदेश यात्रा कर सकता है |
- मार्जिन :– 25%
- प्रक्रिया शुल्क :– 0.30%
- लोन चुकाने की अवधि 36 माह |
- इस पर्सनल लोन का लाभ लेकर आवेदक व्यवसाय करने, व्यक्तिगत खर्च या विदेश यात्रा कर सकता है |
- गारंटर उधारकर्ता से संबंधित कोई भी योग्य व्यक्ति हो सकता है |
ज्वेल लोन / ओवर ड्राफ्ट पर्सनल लोन (Jewel Loan / Over draft Personal Loan)
- इस तरह के लोन को सोने के आभूषण पर प्राप्त कर सकते है, जिसे कुछ समय में ही बैंक दे देता है |
- करूर वैश्य बैंक ग्राहकों को इस तरह का लोन शार्ट टर्म लोन या ओवरड्राफ्ट के रूप में प्रदान करता है |
- इस तरह के लोन पर न्यूनतम 5 हज़ार रूपए का ऋण लिया जा सकता है |
- इस ऋण योजना में आवेदक अधिकतम 75 लाख रूपए का लोन ले सकता है |
- ऋण की चुकौती के लिए 12 महीने की अवधि मिलती है |
- प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 0.50% होता है |
- जिन ग्राहकों के पास सोने के जेवर है, वह इस तरह के लोन को बहुत ही सरलता से ले सकते है |
- व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए भी इस तरह के लोन को ले सकते है |
- इस पर्सनल लोन में ब्याज दर का भुगतान मासिक तौर पर किया जाता है |
- ऋण देते समय सोने की दर के आधार पर ऋण शक्ति का निर्धारण किया जाता है |
- इस पर्सनल लोन में आभूषण आदान-प्रदान की अनुमति नहीं दी गयी है |
- ज्वेल पर्सनल लोन की ब्याज दर न्यूनतम 9.50% और अधिकतम 10.00% सालाना है |
इंस्टा पर्सनल लोन योजना (Insta Personal Loan Scheme)
- इंस्टा लोन का लाभ मुख्य रूप से प्रतिष्ठित स्कूल / कंपनिया और सरकारी संस्थाओ के कर्मचारी ले सकते है |
- इस लोन योजना का लाभ लेकर कर्मचारी शिक्षा, शादी और मेडिकल खर्च को पूरा कर सकते है |
- लोन चुकाने की अवधि 72 माह है |
- दस्तावेजीकरण शुल्क शून्य है |
- जमानती सुरक्षा की जरूरत नहीं है |
- इंस्टा लोन एक तरह का क़िस्त ऋण है |
- इंस्टा लोन योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी अपनी संस्था में न्यूनतम 2 वर्ष से कार्यरत हो |
- इस लोन की ब्याज दर सालाना 11.00% है |
व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan Secured / Unsecured)
- अपनी खास जरूरतों को पूरा करने के लिए इस व्यक्तिगत ऋण को ले सकते है |
- इस ऋण योजना में न्यूनतम 50 हज़ार रूपए और अधिकतम 10 लाख रूपए का लोन प्राप्त कर सकते है |
- व्यक्तिगत ऋण को चुकाने के लिए 1 से 5 वर्ष का समय मिलता है |
- व्यक्तिगत ऋण की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस है |
- व्यक्ति ऋण एक अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण है |
- इस तरह के लोन में अगर करूर वैश्य बैंक आवेदक के क्रेडिट स्कोर से संतुष्ट है, तो मात्र 15 मिनट में लोन की स्वीकृति हो जाती है |
- इस तरह के लोन की ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष से शुरू है |
CSB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
त्वरित ऋण योजना (Quick Loan)
- क्विक लोन में आप अपनी किसी भी व्यावसायिक या व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकते है |
- क्विक लोन की विशेषता यह है, कि इसमें ग्राहक लिए गए लोन को मासिक क़िस्त या फिर लोन अवधि के अंत तक पूरी तरह से चुका सकते है |
- प्रक्रिया शुल्क 500 रूपए है |
- जमानती सुरक्षा की जरूरत नहीं |
- अधिकतम 25 लाख रूपए का लोन लिया जा सकता है |
- इस लोन को लॉन्ग टर्म या शार्ट टर्म के लिए ले सकते है |
- इस लोन में ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है |
- ब्याज दर 9.40% प्रतिवर्ष |
आईपीओ फंडिंग (IPO Funding)
- अगर आप किसी कंपनी की आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक पेशकश) में निवेश करने के लिए वित्तीय सहायता चाहते है, तो उसके लिए आप करूर वैश्य बैंक से इस लोन का लाभ ले सकते है |
- मार्जिन :– 50%
- न्यूनतम 5 लाख रुपए की ऋण राशि ली जा सकती है |
- लोन प्राप्त करने के लिए किसी गारंटी की आवश्यकता नहीं होती है |
- यह एक अल्पकालिक ऋण है |
- इस तरह के लोन को एक व्यक्ति या अधिकतम 3 व्यक्ति प्राप्त कर सकते है |
- ऋण चुकौती की अवधि ऋण भुगतान की तिथि से अधिकतम 15 दिन |
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (Karur Vysya Bank Personal Loan Eligibility)
- पर्सनल लोन आवेदन के लिए भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है |
- आय का साधन रखने वाला कोई भी वेतनभोगी या स्वा रोजगार व्यक्ति |
- 20 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए |
- आवेदक की सकल आय लोन क़िस्त की कटौती के पश्चात् 25% होनी चाहिए |
- स्व-नियोजित व्यक्ति की आय के पुनर्भुगतान को सुनिश्चित करने के लिए ITR |
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Karur Vysya Bank Personal Loan Documents)
- फोटो पहचान प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र |
- पते के प्रमाण के लिए :- बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, बिक्री विलेख, टेलीफ़ोन बिल, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस |
- वेतन प्रमाण के लिए :- नवीनतम वेतन पर्ची 3 / 6 माह से पुरानी न हो |
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन के लिए नियम व् शर्ते (Karur Vysya Bank Personal Loan Terms and Conditions)
बॉन यात्रा के लिए नियम व् शर्ते (Bon Voyage)
- बॉन यात्रा लोन के लिए सिर्फ भारत का नागरिक ही आवेदन कर सकता है |
- नेपाल / भूटान की यात्रा करने वाले व्यक्तियों के लिए विदेशी मुद्रा नहीं जारी की जाएगी |
- रोजगार के मामले में आवेदक का टेक होम वेतन न्यूनतम 1.80 लाख रूपए वार्षिक हो |
- लोन EMI कटौती के पश्चात् ग्राहक के पास शुद्ध टेक-होम वेतन पर्ची द्वारा इंगित न्यूनतम सकल वेतन 25% होगा|
- नियोक्ता को EMI की कटौती करने या बैंक को डायरेक्ट भुगतान करने पर वचन पत्र देना होता है |
ज्वेल लोन / ओवर ड्राफ्ट के लिए नियम व् शर्त (Jewel Loan / Over Draft Terms and Conditions)
- इस लोन में ब्याज का भुगतान मासिक तौर पर करते है |
- सोने की दर के आधार पर आवेदक को आहरण शक्ति का निर्धारण किया जाता है |
- इस लोन को केवल वह व्यक्ति ही ले सकेंगे, जिनके पास सोने के आभूषण होंगे |
- इन आभूषणों के आदान-प्रदान की किसी तरह की अनुमति नहीं होती है |
- ओवरड्राफ्ट खाता अनियमित या अतिदेय होने की स्थिति में सोना आभूषण ऋण पर लागू सभी प्रावधान लगाए जाएंगे |
इंस्टा लोन के नियम व् शर्ते (Insta Loan Terms and Conditions)
- प्रस्तावित लोन की EMI की कटौती के पश्चात् नेट टेक होम वेतन सकल आय का न्यूनतम 25% होना चाहिए |
- कॉरपोरेट / ट्रस्टों / फर्मों आदि की वित्तीय उपलब्धता को सुनिश्चित करना कि वह पिछले 3 वर्ष से असितत्व में है, और मुनाफा कमा रही है |
- लोन अप्रूवल के पश्चात् बैंक आवेदक की चुकौती क्षमता, सत्यनिष्ठा, साख और स्थानीय स्थिति का सत्यापन करता है |
- अस्थायी कर्मचारी इस तरह के लोन आवेदन के लिए पात्र नहीं है |
सुरक्षित / असुरक्षित पर्सनल लोन के लिए नियम व् शर्त (Secured / Unsecured Personal Loan Terms and Conditions)
- ऋण किस्तों की कटौती के पश्चात् आवेदक की सकल आय 25% से कम न हो |
- चुकौती क्षमता का सत्यापन करने के लिए बैंक को वेतन प्रमाणपत्र देना अनिवार्य है |
- पुनर्भुगतान की क्षमता का सत्यापन करने के लिए ITR देना अनिवार्य है |
- वेतनभोगी कर्मचारियों के ऋण भुगतान में EMI और उधारकर्ता की आय से ब्याज कटौती के लिए वचनबद्धता पर जोर देना |
क्विक लोन के लिए नियम व् शर्त (Quick Loan Terms and Conditions)
- ओवरड्राफ्ट पर ब्याज |
- नवीनीकरण के दौरान Overdraft के लिए ORI तय करना |
- अधिकतम एक वर्ष के लिए OD की अनुमति |
- अवयस्कों को ऋण नहीं प्रदान किया जाएगा |
- इस लोन के अंतर्गत LIC पॉलिसी प्रतिभूतियों के रूप में स्वीकृत नहीं है |
Federal Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
आईपीओ फंडिंग के लिए नियम व् शर्त (IPO Funding Terms and Conditions)
- आवेदक का KVB बैंक में सेविंग अकॉउंट होना चाहिए |
- आवेदक का किसी एक DP जैसे मैसर्स के पास डीमेट अकॉउंट होना चाहिए |
- आवेदक का नाम सभी अभिलेखों में सामान हो |
करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (Karur Vysya Bank Personal Loan Apply)
- करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आप पहले करूर वैश्य बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kvb.co.in/ पर जाए |

- वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच कर आपको Personal > Loans में जाकर Personal Loans का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करे |

- क्लिक करने के पश्चात् आपके सामने पर्सनल लोन की सभी योजनाए आ जाएगी |
- इसमें से आप जिस पर्सनल लोन योजना का लाभ लेना चाहते है, उस योजना के आवेदन पर क्लिक करे |
- अब आपके सामने उस लोन योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी, जिसे आप ठीक तरह से देख ले |

- अब इसी पेज में आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा |
- इस फार्म में पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी दर्ज करे, और फार्म को सबमिट कर दे |
इसके अलावा आप करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन आवेदन के लिए दूसरा ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते है, जिसके लिए आपको करूर वैश्य बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से संपर्क करना होता है, और पर्सनल लोन योजनाओ के बारे में जानकारी लेकर अपनी जरूरत के अनुसार योजना को चुनकर आवेदन कर सकते है | आवेदन से पहले बैंक कर्मचारी आपकी पात्रता की जांच करेगा, फिर आपको आवेदन के लिए आवेदन पत्र देगा |
Dhanlaxmi Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
करूर वैश्य बैंक पर्सनल लोन ग्राहक सेवा नंबर (KVB Personal Loan Customer Care Number)
- Helpline Number (Domestic) :- 1860 258 1916
- Helpline Number (Outside India) :- +91 44 – 66217600
- Email ID :- customersupport@kvbmail.com
FAQ
करूर वैश्य बैंक में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है ?
करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 9.40% से आरंभ है |
करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन को कैसे चुकाए |
करूर वैश्य बैंक में आप अपने पर्सनल लोन की चुकौती EMI द्वारा ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक क्लीयरेंस सर्विस) या पोस्ट डेटेड चेक के माध्यम से कर सकते है |
करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन पर कितना ऋण लिया जा सकता है ?
करूर वैश्य बैंक से पर्सनल लोन पर अधिकतम 75 लाख रूपए की राशि ले सकते है, किन्तु इसके लिए आपके वित्तीय रिकॉर्ड और पुनर्भुगतान इतिहास को चेक किया जाता है, जिस वजह से यह राशि लोन सीमा से कम भी हो सकती है |
करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन पर नेट टेक होम पे की राशि कितनी है ?
नेट टेक होम पे की राशि प्रस्तावित ऋण कटौती के पश्चात् सकल वेतन का 25% होना चाहिए |
करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन की प्रक्रिया शुल्क के रूप में कितनी राशि ली जाती है |
करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन लेने पर जो प्रक्रिया शुल्क लगता है, वह कर्ज लेने के प्रकार के आधार पर तय होती है | यह प्रक्रिया शुल्क 500 रूपए से लेकर अधिकतम ऋण राशि का 1.50% तक हो सकता है |
करूर वैश्य बैंक में पर्सनल लोन पर MCLR क्या है ?
करूर वैश्य बैंक में 1 वर्ष के लिए व्यक्तिगत ऋण पर फंड-आधारित (MCLR) की सीमांत लागत सालाना 8.25% है | यह लागत एक रात के लिए 7.50%, 1 महीने के लिए 7.65%, 3 महीने के लिए 7.80% और 6 महीने के लिए 8.15% है |