करूर वैश्य बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) एक निजी तौर पर आयोजित भारतीय बैंक है, जिसका मुख्यालय तमिलनाडु के करूर में है। यह बैंक ट्रेजरी ऑपरेशंस कॉरपोरेट / होलसेल बैंकिंग ऑपरेशंस, रिटेल बैंकिंग ऑपरेशंस और अन्य बैंकिंग ऑपरेशंस इस 4 बिजनेस सेगमेंट में कार्य करती है। करूर वैश्य बैंक को 22 जून 1916 को शामिल किया गया था। बैंक ने 1 जुलाई 1916 को प्रथम विश्व युद्ध के बाद करूर और उसके आसपास कृषि व्यापार और उद्योग को पुनर्जीवित करने की दृष्टि से अपना परिचालन शुरू किया। 17 जनवरी 1927 में उन्होंने डिंडीगुल में अपनी पहली ब्रांच का शुभारम्भ किया |

करूर वैश्य बैंक की पूरे भारत में लगभग 735 शाखाएं, 1748 एटीएम और लगभग 446 नकद जमा मशीनों (Cash Deposit Machines) का नेटवर्क है। बैंक द्वारा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के सेविंग अकाउंट खोलने के साथ ही कई प्रकार के लोन प्रोडक्ट्स भी प्रदान करता है | यदि आप इस बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त करना चाहते है, तो Karur Vysya Bank Business Loan Kaise Le (करूर वैश्य बैंक बिज़नेस लोन)और इससे सम्बंधित ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारें में यहाँ पूरी जानकारी साझा की जा रही है |

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

करूर वैश्य बैंक से कॉर्पोरेट बिजनेस लोन के प्रकार (KVB Corporate Business Loan Types)

भारत के पुराने बैंकों में से करूर वैश्य बैंक अपने ग्राहक आधार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए वित्त उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। बैंक के पास अपने खुदरा (Reatil), कॉर्पोरेट (Corporate), एमएसएमई (MSME), एनआरआई (NRI) और अन्य ग्राहकों के लिए फंडेड और नॉन-फंडेड सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला है। बैंक अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों को 15 प्रकार के बिजनेस लोन प्रदान करता है, जिसका विवरण यहाँ विस्तार से दिया गया है-

1.करूर वैश्य बैंक आसान व्यापार वित्त (KarurVysya Bank Easy Business Finance)

यह ऋण स्कीम बिजनेस या व्यापार में लगे एकमात्र मालिक और साझेदारी फर्मों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने हेतु डिज़ाइन की गई है। यदि व्यवसायी इस ऋण को प्राप्त करने के लिए पात्र होना चाहते है, तो उनने बिजनेस का न्यूनतम कारोबार 1 करोड़ रुपये का होना आवश्यक है।

करूर वैश्य बैंक एमएसएमई ऋण (Karur Vysya Bank MSME Loan)

2. केवीबी एमएसएमई कैश लोन(KVB MSME Cash Loan)

यह लोन स्कीम केवीबी एमएसएमई पैक नामक अंब्रेला ऋण योजना के अंतर्गत आती है, जिसे छोटे व्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी, पूंजीगत व्यय और अन्य व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। केवीबी एमएसएमई नकद योजना छोटे व्यवसायों के लिए उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त करने के लिए है। यह ऋण 12 महीनों के अन्दर चुकाया जा सकता है और इसे शर्तों के अधीन वार्षिक आधार पर नवीनीकृत किया जा सकता है।

केवीबी एमएसएमई कैश की विशेषताएं (KVB MSME Cash Features)

  • करूर वैश्य बैंक KVB MSME नकद ऋण योजना का लाभ छोटे व्यवसायों द्वारा दिन-प्रतिदिन के आधार पर व्यवसाय चलाने से संबंधित सभी परियोजनाओं और गतिविधियों के लिए लिया जा सकता है ।
  • यह एक आवश्यकता-आधारित ऋण है, जिसका अर्थ है कि बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण राशि उधारकर्ता की जरूरतों, पुनर्भुगतान क्षमता आदि पर निर्भर करती है।

3.केवीबी एमएसएमई टर्म लोन (KVB MSME Term Loan)

यह ऋण योजना केवीबी एमएसएमई पैक नामक अंब्रेला ऋण योजना के तहत आती है, जिसे छोटे व्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी, पूंजीगत व्यय और अन्य व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। केवीबी एमएसएमई सावधि ऋण छोटे व्यवसायों के लिए उनकी पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त करने के लिए है।

केवीबी एमएसएमई सावधि ऋण की विशेषताएं (KVB MSME Term Loan Features)

  • केवीबी एमएसएमई टर्म लोन योजना का लाभ छोटे व्यवसायों द्वारा बिजनेस के लिए दीर्घकालिक संपत्ति प्राप्त करने या व्यवसाय के विस्तार से संबंधित सभी परियोजनाओं और गतिविधियों के लिए लिया जा सकता है ।
  • यह एक आवश्यकता-आधारित ऋण है, जिसका अर्थ है कि स्वीकृत ऋण राशि उधारकर्ता की जरूरतों, उधारकर्ता की चुकौती क्षमता, ऋण जोखिम रेटिंग आदि पर निर्भर करती है।

4. केवीबी एमएसएमई वेंडर बिल डिस्काउंटिंग (KVB MSME Vendor Bill Discounting)

यह ऋण योजना केवीबी एमएसएमई पैक नामक अंब्रेला लोन स्कीम के अंतर्गत आती है, जिसे छोटे व्यवसायों को उनकी वर्किंग कैपिटल,पूंजीगत व्यय और अन्य व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। केवीबी एमएसएमई वेंडर बिल डिस्काउंटिंग योजना छोटे व्यवसायों के लिए है, ताकि वह यूसेंस बिलों का उपयोग करके अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त कर सकें।

केवीबी एमएसएमई वेंडर बिल डिस्काउंटिंग की विशेषताएं (KVB MSME Vendor Bill Discounting Features)

  • KVB MSME वेंडर बिल डिस्काउंटिंग लोन योजना का लाभ छोटे व्यवसायों द्वारा दिन-प्रतिदिन के आधार पर व्यवसाय चलाने से संबंधित सभी परियोजनाओं और गतिविधियों के लिए लिया जा सकता है।
  • यह एक आवश्यकता-आधारित ऋण है जिसका अर्थ है कि स्वीकृत ऋण राशि मीयादी बिलों पर निर्भर करती है|

5. केवीबी एमएसएमई आसान ऋण (Karur Vysya Bank KVB MSE Easy Loan)

यह ऋण योजना सूक्ष्म और लघु उद्यम क्षेत्र (Micro and Small Enterprise Sector) के बिजनेस को उनकी वोर्किंग कैपिटल, पूंजीगत व्यय और अन्य व्यावसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु डिज़ाइन की गई है। ऐसे व्यवसाय जो एमएसई की परिभाषा में फिट होते हैं और जिनका टर्नओवर 1 करोड़रुपये से कम है, इस ऋण के लिए पात्र हैं।

केवीबी एमएसएमई आसान ऋण की विशेषताएं (KarurVysya Bank KVB MSE Easy Loan Features)

  • करूर वैश्य बैंक KVB MSME आसान ऋण योजना का लाभ छोटे व्यवसायों द्वारा व्यवसाय चलाने से संबंधित सभी परियोजनाओं और गतिविधियों के लिए लिया जा सकता है, चाहे वह  अल्पकालिक हों या दीर्घकालिक जरूरतें क्यों न हो |
  • इस ऋण को बैंक द्वारा कैश क्रेडिट, सिक्योर्ड ओवरड्राफ्ट, बैंक गारंटी, लेटर ऑफ क्रेडिट आदि के रूप में दिया जाता है।

6. केवीबी माइक्रो प्लस (KVB Micro Plus)

यह ऋण योजना सूक्ष्म व्यवसायों को उनकी कार्यशील पूंजी, पूंजीगत व्यय और अन्य व्यावसायिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है। कम से कम एक वर्ष के लाभदायक संचालन वाले सभी सूक्ष्म उद्यम इस ऋण के लिए पात्र हैं।

केवीबी माइक्रो प्लस ऋण की विशेषताएं (KVB Micro Plus Features)

  • करूर वैश्य बैंक केवीबी माइक्रो प्लस ऋण योजना का लाभ सूक्ष्म व्यवसायों द्वारा दैनिक आधार पर व्यवसाय चलाने से संबंधित सभी परियोजनाओं और गतिविधियों के लिए लिया जा सकता है।
  • इस ऋण योजना के अंतर्गत दी जाने वाली अधिकतम ऋण राशि 1.5 करोड़रुपये है। 
  • बैंक द्वारा इस लोन को कार्यशील पूंजी ऋण और अल्पावधि ऋण के रूप में प्रदान किया जाता है |

नैनीताल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

करूर वैश्य बैंक व्यावसायिक ऋण के लिए ब्याज दरें (Karur Vysya Bank Business Loan Interest Rates)

KVB व्यावसायिक ऋण के लिए ब्याज दरें आधार उधार दर पर निर्भर हो सकती हैं और यह करूर वैश्य बैंक के विवेक पर आधारित है। दरों में और परिवर्तन करूर वैश्य बैंक द्वारा आवश्यकता पड़ने पर किया जा सकता है। वर्तमान समय में लागू ब्याज दर आधार दर + 3% प्रति वर्ष या 13.40% प्रति वर्ष है।

केवीबी व्यवसायिक ऋण ब्याज दर और अन्य शुल्क (KVB Business Loan Interest Rate & Other Charges)

लोन राशि |20 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक का ऋण  |
ऋण ब्याज दर |14% से 24%*(प्रति वर्ष)
लोन चुकाने की अवधि |न्यूनतम 12 महीने (2 वर्ष) से अधिकतम 84 महीने (7 वर्ष)
व्यवसायिक ऋण प्रोसेसिंग शुल्क |ऋण राशि का 0.75 प्रतिशत |
पूर्व भुगतान शुल्क (Repayment Fee)6 EMI के पुनर्भुगतान तक पूर्व भुगतान नहीं किया जा सकता है |
क़िस्त का देर से भुगतान करने पर |बैलेंस / अतिदेय राशि पर 3 प्रतिशत वार्षिक |

करूर वैश्य बैंक बिज़नेस लोन पात्रता (Karur Vysya Bank Business Loan Eligibility)

  • स्व-नियोजित व्यक्ति (Self Employed Individuals), प्रोपराइटर (Proprietor), प्राइवेट लिमिटेड कंपनी (Private Limited Companies) और पार्टनरशिप फर्म (Partnership Firms) जो विनिर्माण (Manufacturing), व्यापार या सेवाओं (Trading or services) के व्यवसाय में शामिल हैं।
  • जिनका व्यवसाय पिछले 2 वर्षों से निरंतर लाभ प्राप्त कर रहा है |
  • लोन हेतु अप्लाई करते समय आवेदनकर्ता की आयु (AGE) कम से कम 21 वर्ष (Twenty one years) होनी चाहिए, और ऋण परिपक्वता (Loan Maturity) के समय 65 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए |

करूर वैश्य बैंक व्यावसायिक ऋण आवश्यक दस्तावेज (Karur Vysya Bank Business Loan Required Documents)

केवीबी बैंक से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है –

  • व्यक्तिगत आवेदक का फोटो |
  • आईटी रिटर्न (IT Return), प्राइमरी बैंक अकाउंट का 6माह का बैंक स्टेटमेंट, बिजनेस प्रूफ , नवीनतम वर्ष अनंतिम, विविध लेनदारों की सूची |
  • अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) दस्तावेज |
  • भारत सरकार द्वारा अनुमोदित आयु और पहचान का प्रमाण |
  • मौजूदा दिशा-निर्देशों के अनुसार मांग/सावधि ऋण के लिए लागू अन्य संबंधित दस्तावेज़ |
  • दस्तावेजों के उपरोक्त सेट में न्यूनतम आवश्यक सूची शामिल है। क्रेडिट अनुमोदन में सहायता के लिए, यदि आवश्यक हो तो करूर वैश्य बैंक अतिरिक्त दस्तावेज मांग सकता है।
  • आवश्यक प्राथमिक सुरक्षा में बैंक वित्त से प्राप्त मशीनरी, उपकरण, उपकरण, कंप्यूटर, अन्य कार्यालय उपकरण, फर्नीचर और आंतरिक भाग, वाहन का दृष्टिबंधक शामिल होगा।
  • संपार्श्विक सुरक्षा में बैंक की संतुष्टि के अधीन एनएससी/केवीपी/एलआईसी नीतियां, बैंक जमा, भूमि और भवन आदि शामिल होंगे।
  • जमानतदारों में संपार्श्विक प्रतिभूतियों के परिवार और दोस्तों, भागीदारों और / या शीर्षक धारक शामिल हो सकते हैं।

धन लक्ष्मी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

करूर वैश्य बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले (How to take business loan from Karur Vysya Bank)

  • करूर वैश्य बैंक (KVB) से व्यवसायिक ऋण लेने के लिए के लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • बैंक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने पर आपको कई विकल्प दिखाई देंगे| इनमे से आप  Business पर क्लिक कर Loans के अंतर्गत MSME के आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपके सामने MSME से सम्बंधित प्रदान किये जाने वाले ऋण की एक लिस्ट प्रदर्शित होगी | जिसमें आप अपनी जरुरत के मुताबिक विकल्प का चयन कर क्लिक करे |
  • अगले स्टेप में आपके सामने आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये लोन से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, जिन्हें आपको ध्यान से पढना होगा |
  • केवीबी बिजनेस लोन अप्लाई करने के लिए आपको राईट साइड में SME Apply Now पर क्लिक करे |
  • अब एक नया पेज खुलेगा यहाँ आपको Proceed to Apply के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • अगले स्टेप में आपको New Customer और Existing Customer के यह 2 आप्शन मिलेंगे| यदि आप नए ग्राहक है, तो पहले वाले आप्शन और यदि आप पहले से बैंक के ग्राहक है, तो दुसरे वाले आप्शन पर क्लिक करे |
  • अब आपको सबसे पहले बैंक की टर्म एंड कंडीशन पढ़कर  I/We agree to the Terms and Conditions के सामने टिक का निशान लगाकर प्रोसीड पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सामने Applicant Key Details Form ओपन होगा, जिसमें आपको GST Number, UDYAM NUMBER, Applicant PAN, Applicant Name, Constitution फिल करने के पश्चात Continue पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपके सेल फोनेप्र बैंक से एक कॉल आएगी और लोन के बारें में सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त करने के पश्चात आपको लोन प्रक्रिया के अगले स्टेप के बारें में बताया जायेगा |

डीसीबी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

केवीबी कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी (KVB Customer Care Helpline Number and Email Id)

केवीबी हेल्पलाइन नंबर18602001916
KVB हेल्पलाइन नंबर (विदेश से कॉल करते समय)+9144 – 30721916
ईमेल पताCustomersupport@kvbmail.com

यहाँ दिए गये हेल्पलाइन नंबरों के अलावाआप किसी भी प्रश्न के लिए अपने शहर में स्थित करूर वैश्य बैंक शाखा से भी संपर्क कर सकते हैं। भारत भर के विभिन्न शहरों में कुछ करूर वैश्य बैंक शाखाओं के संपर्क नंबर इस प्रकार हैं-

शहरहेल्पलाइन नंबर
चंडीगढ़0172-2622370
दिल्ली (करोल बाग)011-23535016
पणजी0832-2221216
अहमदाबाद079-26582475
बेंगलुरु मेन080-22385981
केरल0484-2382291
मुंबई (अंधेरी)022-26879814
जयपुर0141-2373304
चेन्नई मेन044-25227491
हैदराबाद मेन040-24601032
लखनऊ0522-2300110
कोलकाता033-22696485

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले