Karnataka Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

कर्नाटक बैंक भारत की एक प्राइवेट सेक्टर वाली अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है, जिसका हेड ऑफिस कर्नाटक राज्य के मंगलोर शहर में स्थित है | कर्नाटक बैंक लोगो को महत्वपूर्ण बैंकिंड सेवाए दे रहा है | यह बैंक ग्राहकों को कई तरह के खाते खोलने के साथ ही उन्हें आकर्षक ब्याज दर कई तरह के लोन भी प्रदान कर रहा है | इन्ही में से एक बहुचर्चित लोन पर्सनल लोन है, जिसे काफी ज्यादा उपयोगी माना गया है | कर्नाटक बैंक वेतनभोगी व्यक्तियों को पर्सनल लोन पर 5 लाख रूपए की राशि दे देता है | यह शुरुआती 12% की ब्याज दर पर बैंक द्वारा दिया जाने वाला एक असुरक्षित ऋण है | आप सिक्योरिटीज पर इंस्टेंट लोन भी ले सकते है |

इस ऋण को टर्म लोन या ओवरड्राफ्ट के रूप में पेश किया गया है | पर्सनल लोन लेने के लिए आपको KYC डाक्यूमेंट्स के साथ आवेदन करना होता है | लेकिन यदि आपको कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन आवेदन की जानकारी नहीं है, तो इस लेख में आपको Karnataka Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा Karnataka Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |

IndusInd Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (Karnataka Bank Personal Loan)

अगर आपको तत्काल पैसो की आवश्यकता है, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योकि कर्नाटक में स्थित यह संस्था लोगो को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है | यह बहुचर्चित बैंक अपनी व्यापक मौजूदगी के साथ ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाए और कई उत्पाद प्रदान कर रहा है | ऋणदाता द्वारा ग्राहक को प्रदान किया जाने वाला पर्सनल लोन एक ऐसा उत्पाद है, जिसका लाभ कई आकर्षक ब्याज दर, कम शुल्क और रीपेमेंट के साथ लिया जा सकता है, और आप अपनी सभी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा कर सकते है | इसमें मेडिकल इमरजेंसी, क्रेडिट कार्ड बिल, बेटी की शादी और अन्य निजी खर्च शामिल है | अगर आप किसी ऐसे ऋण की तलाश में शामिल है, जो आपकी कई जरूरतों को पूरा कर सके, तो आप कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | लोन आवेदन के लिए ग्राहक कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है, जिसके लिए आवेदक को लोन का रीपेमेंट 12% से 17% सालाना ब्याज दर के साथ करना होता है |

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के मुख्य तथ्य (Karnataka Bank Personal Loan Key Facts)

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन ऋण राशि5 लाख रूपए
पर्सनल लोन की ब्याज दर12% – 17% प्रति वर्ष
ऋण अवधिअधिकतम 60 महीने (5 वर्ष)
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 0.25%, (न्यूनतम 250 रूपए)
लोन आवेदन की आयु18 वर्ष से 60 वर्ष तक
न्यूनतम आय10 हज़ार रूपए प्रति माह
कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन के प्रकाररवि किरण ऋण, इंस्टा कैश लोन और एक्सप्रेस कैश लोन

कर्नाटक बैंक में व्यक्तिगत ऋण की विशेषताएं (Karnataka Bank Personal Loan Features)

  • कर्नाटक बैंक से अधिकतम 5 लाख रूपए का पर्सनल लोन ले सकते है |
  • ग्राहक को पर्सनल लोन का रीपेमेंट करने के लिए कर्नाटक बैंक अधिकतम 5 वर्ष का समय देता है |
  • कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 12% – 17% प्रतिवर्ष है |
  • कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन की प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 0.25% जो न्यूनतम 250 रूपए तक हो सकता है |
  • कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन कई प्रकार के जैसे :- KBL सुविधा ओडी, KBL एक्सप्रेस कैश लोन, KBL-सैलरीड पर्सन लोन (Quick Cash Loan), KBL इंस्टा कैश (Quick Cash Loan) |

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (Karnataka Bank Personal Loan Interest Rate)

  • KBL सैलरीड पर्सनल लोन की ब्याज दर 12.75% सालाना है |
  • KBL इंस्टा कैश पर्सनल लोन की ब्याज दर 11.41% सालाना है |
  • 5 लाख रूपए से कम के ऋण पर दरें EBLR (External Benchmark-Based Lending Rate) से संबंधित है |
  • वर्तमान आधार पर ब्याज दर 8.70% प्रतिवर्ष है |
  • एक रात के लिए MCLR दर 8.05% है, एक माह के लिए 8.15%, 3 माह के लिए 8.35%, 6 माह के लिए 8.50% और एक वर्ष के लिए 8.80% सालाना है |

पर्सनल लोन योजना के लिए ब्याज दर

  • KBL – सैलरीड पर्सनल लोन की ब्याज 12% – 17%
  • KBL – इंस्टा कैश  लोन की ब्याज दर 0.1141 प्रतिवर्ष|
  • KBL – सुविधा-ओडी की ब्याज दर 0.1245 प्रतिवर्ष|

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की विभिन्न ब्याज दरें

पर्सनल लोन के प्रकारब्याज दर
रवि किरण लोन11.67% प्रति वर्ष से आगे
इंस्टा कैश लोन11.32% प्रति वर्ष से आगे
एक्सप्रेस कैश लोन12% प्रति वर्ष से आगे

CSB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (Karnataka Bank Personal Loan Compare with Other Bank)

बैंक का नामब्याज दरलोन अवधिऋण राशिप्रक्रिया शुल्क
कर्नाटक बैंक9.99% से आरंभ6 माह से 60 माह तक5 लाख रूपएऋण राशि का 1%- 2% तक
HDFC Bank11.25% -21.50% तक12 से 60 माह तक40 लाख रूपएऋण राशि का 2.50%
BAJAJ FINSERV12.99%  से आरंभ12 से 60 माह तक25 लाख रूपएऋण राशि का 3.99%
AXIS Bank15.75% से 24%  तक12 से 60 माह तक50 हज़ार से 15 लाख रूपए तकऋण राशि का 2%
CITI Bank10.99% से आरंभ12 से 60 माह तक30 लाख रूपएऋण राशि का 3%
ICICI Bank11.50% से 19.25% तक12 से 60 माह तक20 लाख रूपएऋण राशि का 2.25% + GST

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Karnataka Bank Personal Loan Types)

कर्नाटक बैंक ने अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन को चार श्रेणियों में बांटा है, जो इस प्रकार है:-

केबीएल एक्सप्रेस कैश लोन (KBL Xpress Cash Loan)

इस तरह का लोन आवेदक अपनी चिकित्सक जरूरत, यात्रा खर्च, शिक्षा और अन्य संबंधित खर्चो की पूर्ती के लिए तत्काल धन प्राप्त कर सकता है | इस तरह के ऋण को आसानी से ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है |

केबीएल एक्सप्रेस कैश लोन से जुड़ी जानकारी

  • इस लोन को आप स्वयं या आश्रितों की शादी करने, चिकित्सीय व्यय, बच्चों की शिक्षा, ट्रैवल या घर की रिपेयरिंग के कार्यो में इस्तेमाल कर सकते है |
  • इसमें आपको अधिकतम 5 लाख रूपए तक लोन मिलेगा |
  • ऋण अवधि 60 महीने |
  • कैश लोन की ब्याज दर 12% से 17% सालाना या भिन्न हो सकती है |
  • प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 0.25%, जो कि न्यूनतम 250 रूपए तक है |
  • लोन स्वीकृत होने के पश्चात् ऋण राशि 10 मिनट में वितरित |
  • 60 महीने की लचीली रीपेमेंट की सुविधा |
  • योग्य आवेदक निजी या सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत हो |
  • भारत का वेतनभोगी व्यक्ति आवेदन के पात्र है | 
  • कम से कम ऋण अवधि 6 महीने |
  • ऋण लेने की प्रवेश आयु 21 वर्ष और ऋण परिपक्वता की आयु 60 वर्ष है |
  • कर्नाटक बैंक से वर्तमान में कोई अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन न चालू हो |

City Union Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

केबीएल सुविधा ओडी पर्सनल लोन (KBL Suvidha OD Personal Loan)

  • कर्नाटक बैंक से लिए गए इस ऋण को किसी भी व्यक्तिगत वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में लगा सकते है |
  • इस तरह के लोन में बैंक ऋण राशि को आवेदक के पिछले 2 वर्ष की औसत वार्षिक आय का दो गुना या वर्तमान में वेतन का 24 गुना जो कि कम से कम 1 लाख रूपए और ज्यादा से ज्यादा 25 लाख रूपए के अधीन है |
  • ऋण अवधि भुगतान ओडी नियमो के अनुसार 24 महीने तक |
  • सुरक्षा के लिए :- कमर्शियल प्रॉपर्टीयों / आवासीय प्रॉपर्टीयों / लिक्विड सिक्योरिटीज का मॉर्गेज तथा लागु ऋण सीमा का कम से कम 150% या फिर नॉमिनी |
  • मार्जिन सुरक्षा मूल्य पर 33.33% है |
  • सालाना ब्याज दर 12.45% |
  • प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 0.50% और न्यूनतम 250 रूपए |

केबीएल इंस्टा कैश ऋण (KBL Insta Cash Loan)

इस लोन का उद्देश्य उपभोग के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है | व्यक्तिगत जरूरतों के अलावा व्यवसायिक संबंधित वित्तीय स्थितियों के निपटारे का एक आदर्श विकल्प है | यह एक सुरक्षित व्यक्तिगत ऋण है, जिसे NSC / KVP / पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है | इस लोन आवेदन के लिए 18 वर्ष की आयु वाला कोई भी व्यक्ति पात्र है | अन्य पात्र आवेदकों में संयुक्त कर्जदार और हिंदू अविभाजित पारिवारिक व्यवसायिक या साझेदारी फर्म का सदस्य शामिल है |

केबीएल इंस्टा कैश लोन की जानकारी

  • इसमें आवेदक कम से कम 10 हज़ार रूपए और ज्यादा से ज्यादा 50 लाख रूपए का ऋण ले सकता है |
  • वित्तपोषण या व्यक्तिगत आवश्यकताओ के लिए ऋण की सुविधा |
  • ऋण चुकाने के लिए 60 महीने का समय फिक्स्ड रेट लोन वाले व्यक्तियों के लिए और 24 महीने का समय ओवरड्राफ्ट सुविधा वाले लोगो को |
  • ऋण की चुकौती निर्धारित समय में एकमुश्त या किश्तों में महीने / 3 महीने / 6 महीने या वार्षिक सुविधा के अनुसार कर सकते है |
  • सुरक्षा के लिए आवेदक को किसान विकास पत्र / NSC या पोस्ट ऑफिस जमा की प्रतिज्ञा |
  • बैंक सुरक्षा पर मार्जिन 10% से 40% है, जो अधिकतम ऋण राशि 50 लाख रूपए है |
  • सालाना ब्याज दर 11.41% |
  • प्रक्रिया शुल्क के लिए लोन राशि का 0.25% और न्यूनतम 250 रूपए है |
  • ओवरड्राफ्ट और फिक्स्ड डिपॉजिट लोन चुकौती के लिए अधिकतम अवधि 60 माह और 24 माह है |
  • प्रत्येक माह ब्याज का भुगतान करना होता है |

रवि किरण पर्सनल लोन (Ravi Kiran Personal Loan)

इस लोन को सौर वॉटर हिटिंग सिस्‍टम, सौर लालटेन, सौर प्रकाश व्यवस्था की स्थापना के लिए सुरक्षित किया गया है| आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है, जिसकी विशेषताए इस प्रकार है-

  • सालाना ब्याज दर 11.67% से शुरू |
  • अधिकतम ऋण राशि 10 लाख रुपये |
  • 60 माह की लचीली रीपेमेंट अवधि |
  • ऋण की चुकौती मासिक / त्रैमासिक / अर्धवार्षिक और वार्षिक किश्तों के आधार पर कर सकते है |

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (Karnataka Bank Personal Loan Eligibility)

क्रेडिट स्कोर750+
आवेदन की आयु18-58 वर्ष
आवेदक की न्यूनतम आय20,000 रूपए प्रति माह
व्यवसायस्व नियोजित / वेतनभोगी

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (Karnataka Bank Personal Loan Documents)

  • पूर्ण भरा हुआ आवेदन फार्म |
  • पहचान प्रमाण के लिए :-  ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड / मतदाता पहचान पत्र या पासपोर्ट में से किसी एक की प्रतिलिपि |
  • आवास प्रमाण के लिए :- पासपोर्ट / उपयोगिता बिल / किराया पत्र / राशन कार्ड |
  • वित्तीय प्रमाण के लिए :- अंतिम 3 माह का बैंक विवरण / अंतिम दो वर्ष का आईटीआर / अंतिम 6 माह की वेतन पर्ची |

UCO Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन (Karnataka Bank Personal Loan Apply)

  • कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन के लिए दो तरह से आवेदन किया जा सकता है, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए पहले आप कर्नाटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://karnatakabank.com/ पर जाए |
  • कर्नाटक बैंक की वेबसाइट पर आपको PERSONAL के सेक्शन में जाकर Loans में जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको कई तरह के लोन विकल्प मिलेंगे, आप Personal Loan पर क्लिक करे |
  • आपके सामने KBL Xpress Cash Loan – Quick Cash Loan का पेज खुलकर आ जाएगा |
  • इस पेज में आपको कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन Eligibility, Period, Amount Of Loan, Rate Of Interest की जानकारी मिल जाएगी |
  • इन जानकारियों के नीचे आपको Apply Now का लिंक मिल जाएगा, अगर आप लोन लेने के इच्छुक है, तो इस लिंक पर क्लिक करे, और आवेदन पत्र को भरकर Submit कर दे |

इसके अतिरिक्त यदि आप कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए दूसरा ऑफलाइन तरीका अपनाना चाहते है, तो उसके लिए आपको कर्नाटक बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से मिलना होता है, और पर्सनल लोन की जानकारी लेनी होती है | इसके बाद आप लोन आवेदन पत्र लेकर कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

Union Bank of India (UBI) से पर्सनल लोन कैसे ले ?

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन ग्राहक सेवा नंबर (Karnataka Bank Personal Loan Customer Care)

  • ई-मेल आईडी :- info@ktkbank.com

कस्टमर केयर नंबर

  • 080-2202 1500
  • 1800 425 1444 (टोल फ्री)
  • 1800 572 8031 ​​(टोल फ्री)

FAQ :

कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस क्या है ?

कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि का 1% है |

कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ?

कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो |

कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन की अधिकतम ऋण अवधि क्या है ?

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए अधिकतम 60 महीने का समय देता है |

कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन की मासिक किश्त का भुगतान कैसे करे ?

कर्नाटक बैंक में पर्सनल लोन की मासिक EMI आपके बैंक खाते से स्वचालित ही कट जाती है | इसके अलावा आप व्यक्तिगत ऋण का भुगतान करने के लिए नेट-बैंकिंग की सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते है |

YES Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?