कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

कर्नाटक बैंक एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है, जो भारत में एक प्रमुख ‘ए’ श्रेणी का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है। कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) भारत में व्यक्तिगत अर्थात पर्सनल और बिजनेस बैंकिंग प्रोडक्ट और सर्विसेज प्रदान करता है। यह वाहन, घर, शिक्षा, व्यक्तिगत, एमएसएमई, बंधक, महिला उद्यमी, गोल्ड और अन्य ऋणों के साथ-साथ संपत्ति पर ऋण सहित अन्य कई उत्पाद प्रदान करता है। इसके अलावायह मर्चेंट के भुगतान समाधानों के लिए पॉइंट ऑफ़ सेल सेवा प्रदान करता है |

इसके अतिरिक्त, कंपनी कृषि के लिए विभिन्न ऋण प्रदान करती हैऔर अन्य सेवाएं, जैसे इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग, म्यूचुअल फंड, डीमैट और ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवाएं, लॉकर सुविधा, और फंड ट्रांसफर सेवाएं आदि प्रदान करता है।31 मार्च 2022 तकबैंक अपनी 877 शाखाओं, 885 एटीएम और 563 कैश रिसाइकलर के नेटवर्क के माध्यम से लोगो को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान कर रहा है| केबीएल सर्विसेज लिमिटेड का पंजीकृत और प्रधान कार्यालय बेंगलुरु में है। Karnataka Bank Business Loan Kaise Le (कर्नाटक बैंक बिज़नेस लोन) से सम्बंधित ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारें में यहाँ आपको पूरी जानकारी दी जा रही है |

नैनीताल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

कर्नाटक बैंक कॉर्पोरेट व्यवसाय ऋण (Karnataka Bank Corporate Business Loan)

भारत में ‘ए’ श्रेणी के अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों में से एककर्नाटक बैंक लिमिटेड (KBL) अपने ग्राहक आधार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए वित्त उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। बैंक के पास अपने रिटेल, कॉर्पोरेट, एमएसएमई (MSME), एनआरआई और अन्य ग्राहकों के लिए वित्त पोषित और गैर-वित्त पोषित सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला है। यह अपने कॉर्पोरेट ग्राहकों को उनकी कार्यशील पूंजी, पूंजीगत व्यय और अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए विभिन्न व्यावसायिक ऋण प्रदान करता है, इसका विवरण इस प्रकार है-

1. केबीएल कमोडिटी प्रतिज्ञा लोन (KBL Commodity Pratigya Loan)

यह लोन कृषि वस्तुओं के व्यापार और प्रोसेसिंग में शामिल व्यवसायों को कृषि वस्तुओं की खरीद या उनके द्वारा संसाधित किए गए गिरवी रखकर धन प्राप्त करने में सहायता करता है। इस प्रकार के लोन के अंतर्गत न्यूनतम ऋण राशि 10 लाख रुपये है।

केबीएल कमोडिटी प्रतिज्ञा लोन की विशेषताएं (KBL Commodity Pratigya Loan Features)

  • कर्नाटक बैंक केबीएल कमोडिटी प्लेज कृषि वस्तुओं के व्यापार और प्रसंस्करण में शामिल व्यवसायों को कृषि वस्तुओं की खरीद या उनके द्वारा संसाधित करके वित्तीय सहायता प्राप्त करने में मदद करता है।
  • इस ऋण के अंतर्गत उपलब्ध अधिकतम ऋण राशि गिरवी रखी गई उपज के मूल्य का 70% या 2 करोड़ रुपये, जो भी कम हो |
  • कर्नाटक बैंक केबीएल कमोडिटी प्लेज पर लागू ब्याज दर 10.67% से शुरू होती है |

2. केबीएल कांट्रेक्टर मित्र ऋण (KBL Contractor Mitra Loan)

यह लोन सिविल अनुबंध गतिविधियों में लगे व्यवसायों को व्यावसायिक उपयोग के लिए नए या पूर्व-स्वामित्व वाले वाहन खरीदने में मदद करता है। व्यवसाय के लिए आवश्यक नई मशीनरी खरीदने के लिए भी इस ऋण का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। इस लोन के अंतर्गत  स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि 10 करोड़ रुपये है।

केबीएल कांट्रेक्टर मित्र ऋण की विशेषताएं (KBL Contractor Mitra Loan Features)

  • केबीएल ठेकेदार मित्र ऋण नागरिक अनुबंध गतिविधियों में शामिल कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए है, ताकि उन्हें व्यावसायिक उपयोग के लिए नए / पुराने वाहन या नई मशीनरी खरीदने में मदद मिल सके।
  • नए वाहनों के लिए 7 वर्ष के अन्दर और पुराने वाहनों के लिए 4 वर्ष के अन्दर समान मासिक किस्तों (EMI) में लोन चुकाया जाना चाहिए |
  • केबीएल ठेकेदार मित्र लोन पर लागू ब्याज दर 10.52% है |

3. केबीएल महिला उद्योग लोन (KBL Mahila Udyog Loan)

यह महिला उद्यमियों के लिए और उन व्यवसायों के लिए एक व्यवसाय ऋण योजना है, जहां आय-सृजन गतिविधियों के लिए ऋण आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कम से कम 51% शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी महिलाओं के पास है। यह ऋण सभी महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा भी लिया जा सकता है।

कर्नाटक बैंक केबीएल महिला उद्योग की विशेषताएं (Karnataka Bank KBL Mahila Udyog Features)

  • केबीएल महिला उद्योग व्यक्तिगत महिला उद्यमियों, फर्मों / कंपनियों के लिए एकदम उपयुक्त  है | जिसमें महिला उद्यमियों और सभी महिला एसएचजी के पास कम से कम 51% शेयरधारिता और नियंत्रण हिस्सेदारी है, ताकि उनकी कार्यशील पूंजी, पूंजीगत व्यय और अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके ।
  • बैंक द्वारा दी जाने वाली अधिकतम ऋण राशि 2 लाख और कार्यशील पूंजी के लिए तथा अन्य जरूरतों के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि का लोन प्रदान किया जाता है |
  • केबीएल महिला उद्योग लोन पर लागू ब्याज दर 10.47% है |

कर्नाटक बैंक बिजनेस लोन से सम्बंधित जानकारी (Karnataka Bank Business Loan Related Information)

कर्नाटक बैंक एमएसएमई (MSME) को उनके पिछले 2 वर्षों की औसत बिक्री/राजस्व के आधार पर, दायर जीएसटी रिटर्न (GST Return) द्वारा समर्थित फंड-आधारित ऋण (Fund-Based Loans) प्रदान करने के लिए तत्काल बिजनेस लोन प्रदान करता है। क्विक बिज़नेस लोन के अंतर्गत बिज़नेस लोन की ब्याज़ दर 9.75% प्रति वर्ष है, जिसमें अधिकतम लोन राशि 50 लाख रुपये है। डिमांड प्रॉमिसरी नोट (DPN) के अनुसार प्रस्तावित पुनर्भुगतान अवधि 35 महीने और ओवरड्राफ्ट सुविधा के लिए 12 महीने है।

धन लक्ष्मी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

कर्नाटक बैंक व्यवसायिक लोन ब्याज दर विवरण (Karnataka Bank Business Loan Interest Rate Details)

क्र०योजनाप्रभावी दर (%)
1KBL-अपना घर/अभिजात वर्ग- (घर खरीदने/नवीनीकरण हेतु वित्त) 
 75लाख रुपये तक |8.54 – 9.79
 75.00 लाख  रुपये से अधिक |8.54 – 9.89
2केबीएल-होम कम्फर्ट : (घर की साज-सज्जा के लिए वित्त) 
 व्यक्तिगत के लिए |10.21 – 10.61
3केबीएल-घर निवेश : (गृह स्थल की खरीद के लिए वित्त)11.93 – 13.13
4KBL होम टॉप अप : (व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वित्त)10.21 – 10.61
5केबीएल-कार वित्त : (कार की खरीद के लिए वित्त) 
 नए वाहन (जोखिम आधारित ब्याज दरें, लिंक्ड सिबिल स्कोर)9.09 – 11.04
 पुराने वाहन |11.04
 इलेक्ट्रिक कार (जोखिम आधारित ब्याज दरें, लिंक्ड सिबिल स्कोर)8.99 – 11.04
6KBL आसान सवारी : (दोपहिया वाहन की खरीद के लिए वित्त)13.48
7केबीएल-कृषि स्वर्ण ऋण : (कृषि प्रयोजन के लिए स्वर्ण आभूषणों की जमानत पर वित्त)9.23
8केबीएल-वेतनभोगी व्यक्ति ऋण: (वेतनभोगी व्यक्तियों के वित्तपोषण के लिए योजना)13.48
9केबीएल- इंस्टा कैश: (उपभोग उद्देश्यों के लिए-एनएससी, एलआईसी आदि के खिलाफ)12.45
10KBL-MSME : (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए वित्त) 
 पुराने वाहन (उधारकर्ता की जोखिम रेटिंग के आधार पर)12.50 – 13.48
 अन्य सभी एमएसएमई ऋण |10.45 – 13.48
1 1KBL-बंधक : (व्यवसाय/व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वित्त) 
 रुपये तक 500.00 लाख |11.93 – 13.13
12केबीएल-बंधक-ओडी (व्यापार/पेशेवर/कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वित्त)12.13 – 13.33
13केबीएल सुविधा-ओडी (व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए वित्त)13.48
14केबीएल-लीज एन कैश (संपत्ति मालिकों की ऋण आवश्यकता को पूरा करने के लिए वित्त)11.33 – 12.58
15KBL- महिला उद्योग: (महिला उद्यमी के लिए वित्त)11.30
16केबीएल-रविकिरण : (सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए वित्त)12.80
17केबीएल-विद्यानिधि : (शिक्षा के लिए वित्त) 
         सामान्य के लिए रु. 7.50 लाख तक (सीजीएफएसईएल के तहत) 
सामान्य10.45
सराहनीय10.45
कन्या छात्रा10.45
मेधावी लड़की10.45
 7.50 लाख रुपये से अधिक के सामान्य के लिए | 
18केबीएल-ठेकेदार मित्र : (व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ठेकेदारों के लिए वित्त)10.45 – 11.80
19केबीएल-कमोडिटी गिरवी ऋण : (गिरवी रखी कृषि वस्तुओं के बदले व्यापारियों/मिलरों के लिए वित्त)11.50
20    केबीएल-एग्रो प्रोसेसिंग-(खाद्य, कृषि प्रोसेसिंग क्षेत्र के लिए वित्त) 
पुराना वाहन13.48
अन्य सभी कृषि प्रसंस्करण ऋण10.65 – 11.45
21  सामान्य गोल्ड लोन – 2 लाख रुपये |9.53
2 लाख रुपये से 25 लाख तक9.83
22केबीएल बिजनेस क्विक लोन |10.33
23केबीएल माइक्रो मित्र |11.05
24केबीएल गोल्ड और कैश-ओडी |9.78
25पीएम स्वनिधि (PMSVANidhi)12.63
26केबीएल जीईसीएल |9.25/7.50
27केबीएल आरोग्य |8.79
28केबीएल-कुसुम |10.54 – 10.84
29केबीएल-पर्यतानी |8.99
30केबीएल-कृषि समुदाय |9.79 – 10.54

कर्नाटक बैंक व्यवसायिक लोन पात्रता मानदंड (Karnataka Bank Business Loan Eligibility Criteria)

क्र०स०पात्रता मापदंड
1.आवेदक कानूनी इकाई होना चाहिए, जो एमएसएमई वर्गीकरण दिशानिर्देशों के अनुकूल हो |
2.आयु – अधिकतम ऋण अवधि के 70 वर्षों के अन्दर होनी चाहिए |
3.एप्लिकेंट का क्रेडिट स्कोर: 675 और अधिक |
4.CRIF स्कोर: गैर-व्यक्तियों के लिए 700 और उससे अधिक |
5.उद्यम पिछले 2 वित्तीय वर्षों से लाभ में होना चाहिए |
7.एंटरप्राइज को पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए जीएसटी रिटर्न दाखिल करना चाहिए |

कर्नाटक बैंक व्यवसायिक लोन आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Karnataka Bank Business Loan Documents Required)

  • कर्नाटक बैंक बिजनेस भरा  हुआ लोन एप्लीकेशन फॉर्म |
  • हाल की तस्वीरें |
  • पिछले 2 वर्षों का इनकम टैक्स रिटर्न अर्थात आईटीआर |
  • पहचान अर्थात आइडेंटिटी का प्रमाण |
  • निवास अर्थात रेजिडेंस का प्रमाण |
  • हस्ताक्षर की प्रामाणिकता का प्रमाण |

सेल्फ एम्प्लॉयड आवेदकों को यहाँ दिए गए दस्तावेजों के साथ ऊपर बताए गए दस्तावेजों को जमा करना आवश्यक है –

  • व्यावसायिक प्रतिष्ठान का प्रमाण (Proof of business establishment)
  • व्यवसाय का पता प्रमाण (Address Proof of Business)
  • आयकर रिटर्न (Income Tax Return-ITR)
  • पिछले 3 वर्षों की व्यवसाय निरंतरता का प्रमाण (Proof of business continuity for the last 3 years)
  • पिछले 180 दिनों के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी (Copy of bank statement for the last 180 days)
  • पिछले 6 महीनों की कमाई का सबूत (Proof of earnings for the last 6 months)

वेतनभोगी आवेदकों को ऊपर बताए गए दस्तावेजों के अलावा यहाँ दिए दस्तावेजों की एक प्रति जमा करना आवश्यक है –

  • आपकी आय या वेतन विवरण दिखाने वाले बैंक विवरण के अंतिम 6 महीने |
  • पिछले 180 दिनों की सैलरी स्लिप की कॉपी |
  • गिरवी रखी जाने वाली संपत्ति के स्वामित्व को दर्शाने वाले सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की प्रति |
  • पिछले 2 साल फॉर्म 16
  • नियोक्ता की आईडी |
  • कार्य अनुभव का प्रमाण |

डीसीबी बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

कर्नाटक बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले (How to take Business Loan from Karnataka Bank)

  • केबीएल अर्थात कर्नाटक बैंक सेव्यवसायिक लोन प्राप्त करने के लिए पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • होम पेज खुलने पर यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के आप्शन दिखेंगे, इनमे से आपको Business के अन्दर Loans पर क्लिक करना होगा |
  • अब एक नया पेज खुलेगा, यहाँ कर्नाटक बैंक द्वारा प्रदान किये जानें वाले सभी बिजनेस लोन की एक सूची प्रदर्शित होगी |
  • इस लोन सूची में आप अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन कैटेगरी को सेलेक्ट करे |
  • यहाँ आप अपनी जरुरत के अनुसार जिस प्रकार का लोन लेना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • अब आपको राईट साइड में Apply Now का विकल्प दिखेगा,आपको इस विकल्प पर क्लिक करन होगा |
  • अब एक नए पेज पर कर्नाटक बैंक बिजनेस लोन एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा, आपको फॉर्म  मे पूछी गयी सभी इन्फोर्मेशन को सावधानी से भरने के पश्चात Submit पर इंटर करे |
  • इसके कुछ समय या कुछ दिनों में बैंक से आपके पास कॉल आएगी और लोन से सम्बंधित जानकारी का विवरण प्राप्त करने बाद लोन प्राप्त करने की आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा |

कर्नाटक बैंक कस्टमर सहायता नंबर (Karnataka Bank Customer Care)

कर्नाटक बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बैंक प्रतिनिधियों से संपर्क करने और सभी बैंकिंग उत्पादों से संबंधित सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु पर्याप्त प्रावधान किए हैं। यदि आप बैंकिंग से संबंधित मुद्दों को साझा करने के लिए प्रतिनिधियों से बात करना चाहते हैं, तो आप उन्हें टोल-फ्री नंबरों पर कॉल कर सकते हैं, एक त्वरित संदेश भेज सकते हैं या एक ईमेल भेज सकते हैं। ग्राहक अपने मुद्दों को हल करने और सवालों के जवाब प्राप्त करने हेतु यहाँ दिए गए कस्टमर केयर नंबरों पर कॉल कर सकते हैं-

कर्नाटक बैंक कस्टमर केयर 24/7 नंबर1800 425 1444 (टोल-फ्री) ‌ 080-22021507/08/09
कर्नाटक बैंक कस्टमर केयर ईमेल आईडीccc@ktkbank.com (Customer Care)
 info@ktkbank.com(For Suggestions/Comments/Feedback)
 atmcell@ktkbank.com (ATM Cell)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले