जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड (J&K Bank LTD) को वर्ष 1938 में 1 अक्टूबर को शामिल किया गया था और कश्मीर (भारत) में वर्ष 1939 में 4 जुलाई से अपने कारोबार को शुरू किया। जम्मू और कश्मीर बैंक राज्य के स्वामित्व वाले बैंक के रूप में देश का पहला बैंक था। यह 3 प्रमुख डिवीजनों के अंतर्गत समर्थन सेवाओं (Support Services), डिपॉजिटरी सेवाओं (Depository Services) और तीसरे पक्ष की सेवाओं के रूप में बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। वर्तमान मेंदेश भर में ग्राहकों की सेवा के लिए बैंक के नियंत्रण में 560 से अधिक शाखाएँ हैं। वर्ष 1971 में बैंक को अनुसूचित बैंक का दर्जा प्राप्त हुआ।

भारतीय रिज़र्व बैंक अर्थात आरबीआई नें वर्ष 1976 में इसे ‘ए’ श्रेणी के बैंक के रूप में घोषित किया। जम्मू एंड  कश्मीर बैंक सेल्फ एम्प्लॉयड और बिजनेसमैन को उनके बिजनेस के विस्तार या वोर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं के फाइनेंसिंग के लिए बिजनेस लोन प्रदान करता है। J&K Bank Business Loan Kaise Le ? इसके आलावा जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता के बारें में आपको यहाँ विधिवत रूप से बताया जा रहा है |

CBI से पर्सनल लोन कैसे ले      

जम्मू एंड कश्मीर बैंक व्यवसायिक लोन के प्रकार (Jammu and Kashmir Bank Business Loan Types)

J&K Bank द्वारा व्यवसाइयों की आवश्यकता के मुताबिक विभिन्न श्रेणियों में लोन के रूप में वित्त प्रदान किया जाता है, जो इस प्रकार है-

1.स्कूल बस फाइनेंस (School Bus Finance)
2.पैसेंजर बस/मिनी-बस फाइनेंस (Passenger Bus/Mini-Bus Finance)
3.दस्तकार फाइनेंस (Dastkar Finance)
4.ख़त्मबंद क्राफ्ट्समेन फाइनेंस (Khatamband Craftsmen Finance)  
5.हेल्प टूरिज्म फॉर कश्मीर वैली (Help Tourism For Kashmir valley)
6.कमर्शियल प्रेमिसेस फाइनेंस  (Commercial Premises Finance )
7.इस्टैब्लिशमेंट ऑफ़ मिनी शीप (Establishment of Mini Sheep)
8.फार्म्स इन प्राइवेट सेक्टर (Farms in Private Sector)
9.कांट्रेक्टर फाइनेंस  (Contractor Finance)
10.कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट फाइनेंस (Construction EquipmentFinance)
11.सरल फाइनेंस तू स्माल बिजनेसमैन (Saral Finance to Small Businessmen)
12.जे एंड के बैंक कारोबार कार्ड  (J&K Bank Karobar Card)
13.मॉर्गेज लोन फॉर ट्रेड &सर्विस सेक्टर(Mortgage Loan for Trade &Service)
14.लोन्स अगेंस्ट मॉर्गेज ऑफ़ इमूवएबल प्रॉपर्टी  (Loans against Mortgage of Immovable Property)
15.फेयर प्राइस शॉप स्कीम (Fair Price Shop Scheme)
16.स्टार्ट-अप्स फाइनेंस (Start-ups Finance)
17.गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन (GECL)
18.क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर सबोर्डिनेट डेब्ट (Credit Guarantee Scheme for Subordinate Debt)

जम्मू एंड कश्मीर बैंक एमएसएमई ऋण (J&K Bank MSME Loan)

संभवतः भारत के कुछ जम्मू-कश्मीर-आधारित बैंकों में से एक, जम्मू-कश्मीर बैंक अपने ग्राहक आधार के विभिन्न क्षेत्रों के लिए वित्त उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। बैंक के पास अपने रिटेल, कॉर्पोरेट, एमएसएमई, एनआरआई और अन्य ग्राहकों के लिए वित्त पोषित अर्थात फाइनेंसिंग और नॉन फाइनेंसिंग (गैर-वित्त पोषित) सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला है। बैंक अपने MSME ग्राहकों को दो प्रकार के लोन प्रदान करता है, जो इस प्रकार है-

1. व्यापारियों के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक बंधक ऋण (Jammu and Kashmir Bank Mortgage Loan for Traders)

यह ऋण व्यवसायों को स्टॉक के एवज में ऋण लेने और ऋण/प्राप्तियों को बुक करने में उनकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है। व्यवसायी अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बैंक से इस लोन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

व्यापारियों के लिए जम्मू एंड कश्मीर बैंक बंधक ऋण की विशेषताएं (J&K Bank Mortgage Loan for Businessmen Features)

  • व्यापारियों के लिए जम्मू और कश्मीर बैंक बंधक ऋण उन व्यवसाय मालिकों के लिए है, जो स्टॉक को गिरवी रख कर अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त करना चाहते हैं और ऋण/प्राप्तियों को बुक करते हैं।
  • इस ऋण योजना के अंतर्गत स्वीकृत अधिकतम ऋण राशि अनुमानित बिक्री कारोबार का 40% या संपत्ति के बिक्री मूल्य का 70%, जो भी कम हो |

2.जम्मू एंड कश्मीर बैंक गिरी वित्त योजना (Jammu and Kashmir Bank Giri Finance Scheme)

यह लोन अखरोट की गिरी के व्यापारियों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए धन प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है | जैसे कि अखरोट की गुठली की खरीद, अखरोट की गुठली की बिक्री, आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह एक सुरक्षित ऋण है।

जम्मू और कश्मीर बैंक गिरी वित्त योजना की विशेषताएं (J&K Bank Giri Finance Scheme Features)

  • जम्मू एंड कश्मीर बैंक गिरी वित्त योजना जम्मू और कश्मीर के अखरोट गिरी व्यापारियों के लिए उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए है |
  • यह एक जरूरत-आधारित लोन है। इस लोन स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत की गई अधिकतम लोन राशि जरूरत के साथ-साथ कर्जदार की चुकौती क्षमता पर निर्भर करती है |

करूर वैश्य बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

जम्मू और कश्मीर बैंक व्यवसायिक ऋण ब्याज दर और अतिरिक्त शुल्क (J&K Bank Business Loan Interest Rate and Additional Charges)

इंटरेस्ट रेट अर्थात ब्याज दर14.10%
लोन वापसी अवधि12 महीने से 36 महीने तक
प्रति लाख ईएमआई3 हजार 423 रुपये
ऋण अर्थात लोन अमाउंटन्यूनतम 50,000 और अधिकतम 75 लाख रुपये
पार्ट प्रीपेमेंटशुल्क1 ईएमआई के बाद अनुमति है
इनिशियल फॉरक्लोजर चार्ज1 ईएमआई के बाद अनुमति है
प्रसंस्करण या प्रोसेसिंग शुल्कलोन राशि का 2.50% तक (न्यूनतम रु. 2,359 – अधिकतम रु. 88,500)
पूर्व भुगतान या रीपेमेंट शुल्क7 माह से 2 वर्ष तक – मूल बकाया राशि का 4% 25 माह से 3 वर्ष तक – मूल बकाया राशि का 3% 3 वर्ष से अधिक – मूल बकाया राशि का 2%
पुनर्भुगतान की अवधि1वर्ष से लेकर 4 वर्ष

जम्मू और कश्मीर बैंक बिजनेस ऋण पात्रता (J&K Bank Business Loan Eligibility)

आवेदक की आयु अर्थात उम्र21 – 45 वर्ष के बीच के व्यक्ति।
क्रेडिट स्कोर650 या उससे अधिक
रोजगार का प्रकारवेतनभोगी (Salaried) या स्व-नियोजित (Self Employed)
आयउल्लेखित नहीं
कार्य अनुभव36 माह या 3 वर्ष

जम्मू एंड कश्मीर बैंक बिज़नेस लोन आवश्यक डाक्यूमेंट्स (J&K Bank Business Loan Documents Required)

इस बैंक से बिजनेस लोन प्राप्त करने हेतु सभी आवेदकों को कुछ सूचीबद्ध दस्तावेजों को जमा करना आवश्यक है, जो इस प्रकार है-

  • जम्मू और कश्मीर बैंक व्यवसाय ऋण आवेदन पत्र भरा |
  • हाल की तस्वीरें |
  • पिछले 2 वर्षों का आईटीआर (ITR)
  • आइडेंटिटी प्रूफ अर्थात पहचान का प्रमाण |
  • निवास या रेजीडेंस का प्रूफ |
  • हस्ताक्षर की प्रामाणिकता का प्रमाण |

सेल्फ एम्प्लॉयड आवेदकों के लिए (Self Employed Applicants)

  • व्यावसायिक प्रतिष्ठान का प्रमाण (Proof of business establishment)
  • व्यवसाय या बिजनेस एड्रेस प्रूफ  (Business Address Proof)
  • आयकर रिटर्न (ITR)
  • पिछले 3 वर्षों की व्यवसाय निरंतरता का प्रमाण (Proof of business continuity for the last 3 years)
  • पिछले 180 दिनों या 6 माह के बैंक स्टेटमेंट की कॉपी |
  • पिछले 6 महीनों की आय या इनकम का प्रमाण |

वेतनभोगी आवेदकों के लिए (Salaried Applicants)

  • आपकी आय या वेतन विवरण दिखाने वाले पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट |
  • पिछले 180 दिनों की सैलरी स्लिप की कॉपी |
  • बंधक रखी जाने वाली संपत्ति के स्वामित्व को दर्शाने वाले सभी प्रासंगिक दस्तावेजों की प्रति |
  • पिछले 2 साल फॉर्म 16
  • नियोक्ता की आईडी |
  • कार्य अनुभव का प्रमाण |
  • पहचान प्रमाण (सभी उधारकर्ताओं के लिए)- ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, मान्य पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र |
  • आवासीय पते का प्रमाण (सभी उधारकर्ताओं के लिए) -उपयोगिता बिल, संपत्ति कर की रसीद, स्वीकृत भवन योजना, मान्य पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पंजीकृत किराया समझौता |
  • संपत्ति के दस्तावेज (सभी कर्जदारों के लिए) – पंजीकृत बिक्री विलेख, लीज डीड, वाहन, पिछले बिक्री कर्म, हाउस टैक्स रिटर्न की रसीद, नगर निगम द्वारा स्वीकृत भवन योजना |

आय दस्तावेज़ (वेतनभोगी उधारकर्ताओं के लिए) – पिछले 6 महीने की पे स्लिप, पिछले 2 वर्षों का फॉर्म 16, पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट जिसमें ईएमआई डेबिट/सैलरी क्रेडिट दिखाया गया हो |

कर्नाटक बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

जम्मू एंड कश्मीर बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले (How To Take Business Loan From J&K Bank)

  • होम पेज खुलने पर आपको दाहिनी तरफ साइड में 3 डॉट्स दिखाई देंगे, आपको इन डॉट्स इस पर क्लिक करना होगा |
  • डॉट्स पर क्लिक करते ही आपको यहाँ PERSONAL, BUSINESS, AGRICULTURE, NRI, INVESTOR, MAKE PAYMENTS और LOGINS के आप्शन मिलेंगे| इनमे से आपको BUSINESS पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको बिजनेस लोन के अंतर्गत प्रदान किये जाने वाले ऋण की एक लिस्ट दिखाई देगी | इसमें से आप जिस प्रकार का लोन प्राप्त करना चाहते है, उस पर क्लिक करे |
  • अब यहाँ हमनें उदाहरण के लिए Loans against Mortgage of Immovable Property के आप्शन पर क्लिक किया है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और Loans against Mortgage of Immovable Property से सम्बंधित विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • लोन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन के लिए राईट साइड में दिए गये Apply Online पर क्लिक करे |
  • अगले चरण में लोन आवेदन फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गयी सभी प्रकार की इन्फॉर्मेशन फिल करने के साथ ही सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा |
  • ऋण आवेदन फॉर्म फिल करने के पश्चात कैप्चा कोड (Captcha code) को फिल कर Submit पर क्लिक करे |
  • इस तरह से आपके द्वारा जे एंड के बैंक से ऑनलाइन लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है |
  • अब बैंक द्वारा आपसे फ़ोन कॉल के माध्यम से संपर्क किया जायेगा तथा आपके और लोन से सम्बंधित विवरण की जानकारी प्राप्त कर अगले प्रोसेस की जानकारी प्रदान की जाएगी |    

जम्मू और कश्मीर बैंक ग्राहक सहायता संपर्क नंबर (J&K Bank Customer Support Contact Number) 

संपर्क केंद्र1800 890 2122
ग्राहक सेवा0194-2481999
बैंकिंग / मोबाइल बैंकिंग / यूपीआई18008902122
एटीएम हेल्पडेस्क+91-194-2713333
डेबिट/क्रेडिट कार्ड1800 890 2122 (टोल फ्री), 0194 – 2482463, 2486424
इनबाउंड इंटरनेशनल वॉयस सेवाएं+91 194 2713434, +91 194 2713435 और +91 194 2481936
एनईएफटी सेवाएं+91-194-2502674

नैनीताल बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले