IndusInd Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

इंडसइंड नई पीढ़ी का एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1994 में की गयी थी | केंद्रीय वित्त मंत्रीय मनमोहन सिंह द्वारा इंडसइंड बैंक का उद्घाटन किया गया था | New Generation की बैंको में इंडसइंड बैंक भारत का पहला बैंक है | इस बैंक का परिचालन 100 करोड़ रूपए की राशि के साथ हुआ था | जिसमे भारतीय निवासियों द्वारा 60 करोड़ रूपए और अनिवासी भारतीय (NRI) द्वारा 40 करोड़ रूपए जुटाए गए थे | इंडसइंड बैंक की भारत में 1500 से अधिक शाखाए और तक़रीबन 2500 ATM मौजूद है |

यह बैंक वर्तमान समय में इंडसइंड बैंक ग्राहकों को कई तरह की सेवाए प्रदान कर रहा है | इसमें Saving Account, Insurance और Loan शामिल है | इंडसइंड बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन की भी सुविधा दे रहा है | कोई भी व्यक्ति बैंक से पर्सनल लोन लेकर अपने निजी काम को निकाल सकता है | इस लेख में आपको IndusInd Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा IndusInd Bank लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |

CSB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (IndusInd Bank Personal Loan)

किसी भी व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता होती है, तो वह इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है | इस पर्सनल लोन को लेकर आप मेडिकल खर्च, शादी ब्याह के खर्च, शिक्षा का खर्च और घर की मरम्मत के खर्च को पूरा कर सकते है | इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की खास बात यह है, कि इसमें आवेदक को लोन लेने पर किसी तरह की संपार्श्विक या गारंटी नहीं देनी होती है | इसके अलावा इंडसइंड बैंक के मौजूदा ग्राहकों को कम दस्तावेजीकरण के साथ कम ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) दे दिया जाता है | कोई भी वेतनभोगी या स्व-नियोजित व्यक्ति इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है | लोन आवेदन के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से Apply कर सकते है |

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की जानकारी (IndusInd Bank Personal Loan Information)

 इंडसइंडबैंक लोन का प्रकारपर्सनल लोन
ऋण राशि50 हजार रूपए से लेकर 15 लाख रूपये तक
लोन की ब्याज दर10.49% से आरंभ
लोन अवधि12 माह से 60 माह तक
प्रोसेसिंग शुल्कऋण राशि का 3%

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (IndusInd Bank Personal Loan Interest Rate)

इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको इंटरेस्ट भी देना होता है | इसलिए सबसे पहले ब्याज दर की जानकारी जरूर प्राप्त कर ले | इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% प्रतिवर्ष के हिसाब से आरंभ होती है | यह ब्याज दर अधिकतम 31.50% तक पहुंच सकती है, तथा इस बैंक की औसतन ब्याज दर 15.60% है | जिस तरह से आप होम लोन लेते समय ब्याज दर के बारे में जानकारी लेते है, उसी तरह से आपको IndusInd Bank में पर्सनल लोन की भी जानकारी होनी चाहिए |

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की राशि (IndusInd Bank Personal Loan Amount)

यह एक असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) होता है, जिस वजह से इंडसइंड बैंक इस ऋण को आवेदक के सिबिल स्कोर को देखकर देता है | सिबिल स्कोर के आधार पर ही लोन राशि को अप्रूव किया जाता है, और ऋण राशि तय की जाती है | इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन पर न्यूनतम 50 हज़ार रूपए और अधिकतम 15 लाख रूपए का ऋण दे देता है | ऋण राशि आवेदक के सिबिल स्कोर, प्रोफाइल, इनकम और लोन रीपेमेंट पर निर्भर करती है |

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन की अवधि (IndusInd Bank Personal Loan Tenure)

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन को चुकाने के लिए बैंक ग्राहक को 1 वर्ष से 5 वर्ष (12 – 60 माह) का समय देता है |

इंडसइंड पर्सनल लोन फीस और चार्ज (IndusInd Personal Loan Fees & Charges)

प्रक्रिया शुल्कऋण राशि का 3%
प्रीपेमेंट शुल्क12 EMI का भुगतान करने के पश्चात मूलधन का 4%
भुगतान अनादर चार्ज450 रूपए|
डुप्लीकेट स्टेटमेंट चार्ज250 रूपए|
ईसीएस / चेक /  एसआई स्वैपिंग शुल्क500 रूपए|
डुप्लीकेट नो ड्यूज सर्टिफिकेट250 रूपए|
डुप्लीकेट परिशोधन अनुसूची शुल्क250 रूपए|
पुनर्निर्धारण शुल्क / ऋण पुन: बुकिंग1000 रूपए|
ऋण रद्दीकरण शुल्क1000 रूपए|
दस्तावेज प्रतिलिपि शुल्क250 रूपए|
दंडात्मक शुल्क5 दिन से अधिक EMI के विलंबन पर 150 रूपए शुल्क
वैध शुल्कवास्तविक के अनुसार
स्टाम्प शुल्कराज्य कानून के अनुसार
सिबिल रिपोर्ट50 रूपए प्रति रिपोर्ट

Federal Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन के लाभ (IndusInd Bank Personal Loan Benefits)

  • इंडसइंड बैंक से कोई भी स्व-नियोजित पेशेवर या वेतनभोगी कर्मचारी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • इंडसइंड बैंक से 50,000 -15,00,000 रूपए तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है |
  • अपनी किसी भी तरह की व्यक्तिगत जरूरत को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण लिया जा सकता है |
  • इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन को लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस 3% है |
  • इंडसइंड बैंक में आपको पर्सनल लोन लेने के लिए कोई संपार्श्विक या सुरक्षा नहीं देना पड़ती है |
  • इंडसइंड बैंक में आप पर्सनल लोन लेने के लिए बड़ी ही सरलता से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
  • अगर आप इंडसइंड बैंक के ग्राहक है, तो आपको लोन लेने के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत होती है |
  • इस तरह के लोन को लेने के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग पात्रता रखी गयी है |
  • इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन को चुकाने के लिए न्यूनतम 1 वर्ष का समय मिल जाता है |
  • जब आप इस तरह का लोन लेने के लिए आवेदन करते है, तो आपको इंडसइंड बैंक द्वारा निर्धारित शर्तो को पूरा करना होता है, तथा लोन स्वीकृत होने पर आवेदक को ऋण राशि 4 से 7 दिनों के अंदर मिल जाती है |
  • इंडसइंड बैंक अपने ग्राहक को मौजूदा पर्सनल लोन पर टॉप-अप लोन की भी सुविधा प्रदान करता है |

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (IndusInd Bank Personal Loan Eligibility)

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए पात्रता

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष |
  • अधिकतम 60 वर्ष |
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25 हज़ार रूपए |
  • वर्तमान संगठन में न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो |
  • किराए का प्रमाण पत्र |

स्व-नियोजित पेशेवर के लिए पात्रता

  • न्यूनतम आयु 25 वर्ष |
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष |
  • आवेदक की सालाना आय 4.8 लाख या उससे अधिक |
  • योग्यता के पश्चात् 4 वर्ष का अनुभव |

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता

  • न्यूनतम आयु 25 वर्ष |
  • अधिकतम आयु 65 वर्ष |
  • सालाना आय 4.8 लाख या उससे अधिक |
  • 5 वर्ष का कार्य अनुभव |

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (IndusInd Bank Personal Loan Documents)

  • आवेदन पत्र |
  • 2 फोटो |
  • पहचान प्रमाण के लिए :- पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार – पैन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र |
  • केवाईसी डाक्यूमेंट्स :- हस्ताक्षर प्रमाण / निवास प्रमाण / वैध पहचान |
  • आय प्रमाण के लिए :- ITR / फार्म 16 / नवीनतम वेतन पर्ची 3 माह की |

Dhanlaxmi Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन ब्याज दर की तुलना अन्य बैंक से (IndusInd Bank Personal Loan Interest Rate Comparison with Other Bank)

बैंक का नामब्याज दरऋण अवधिऋण राशिप्रक्रिया शुल्क
इंडसइंड बैंक10.49% प्रतिवर्ष1 से 5 वर्ष तक15 लाख रूपएऋण राशि का 3%
पंजाब नेशनल बैंक8.95% प्रतिवर्ष1 से 5 वर्ष तक15 लाख रूपएऋण राशि का 1.80% + Tax
HDFC बैंक10.75% से 21.50% प्रतिवर्ष1 से 5 वर्ष तक40 लाख रूपएऋण राशि का 2.50%
Axis Bank12% से 24% प्रतिवर्ष1 से 5 वर्ष तक15 लाख रूपएऋण राशि का 2% + GST
ICICI Bank10.50%1 से 5 वर्ष तक20 लाख रुपएऋण राशि का 2.25% + GST
बजाज फिनसर्व13% प्रतिवर्ष1 से 5 वर्ष तक25 लाख रुपएऋण राशि का 4.13%

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन (IndusInd Bank Personal Loan Apply)

  • इंडसइंड बैंक में आपको लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा मिलती है |
  • अगर आप इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आप इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indusind.com/in/en/personal.html# पर जाए |
  • बैंक की वेबसाइट पर पहुंचने पर आपको Products के सेक्शन में जाकर Loans के विकल्प में जाना होगा, और Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के पश्चात् आप नए पेज पर आ जाएंगे, जिसमे आपको पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी |
  • इस जानकारी को ठीक से पढ़े और पर्सनल लोन की शर्तो को समझने के पश्चात् अगर आप संतुष्ट है, तो Apply Now पर क्लिक करे |
  • अप्लाई नाउ पर क्लिक कर आप एक नए पेज में आ जाएंगे, जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी |
  • जानकारी भरने के पश्चात् अपने रजिस्ट्रेशन को सबमिट कर दे, जिसके बाद इंडसइंड बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और फिर आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेगा |

इसके अलावा अगर आप इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की सोच रहे है, तो उसके लिए पहले आपको इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से पर्सनल लोन के बारे में जानकारी लेनी होगी, फिर लोन आवेदन पत्र लेकर आवेदन कर सकते है |

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन आवेदन की स्थिति कैसे जांचे (IndusInd Bank Personal Loan Check Application Status)

अगर आप इंडसइंड बैंक में अपने पर्सनल लोन के आवेदन की स्थिति को देखना चाहते है, तो उसके लिए आप निम्न तरीको को अपना सकते है:-

  • खाते में ऑनलाइन लॉगिन करके :- इंडसइंड बैंक के मौजूदा ग्राहक अपने व्यक्तिगत ऋण की स्थिति को जांचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपने खाते में लॉगिन कर देख सकते है |
  • ग्राहक सेवा पर कॉल कर :- अपने लोन की स्थिति को आप इंडसइंड बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 1860-500-5004 पर कॉल करके भी पता कर सकते है, इसके लिए आपको केवाईसी विवरण और ऋण आवेदन संख्या संभाल कर रखनी होती है| इस पर ऋण आवेदन की नवीनतम स्थिति को अपडेट किया जाता है |
  • नजदीकी शाखा में जाकर :- आप इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी अपने ऋण आवेदन का स्टेटस पता कर सकते है |

DCB Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की ईएमआई केसे कैलकुलेट करे (IndusInd Bank Personal Loan EMI Calculate)

  • इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की EMI को कैलकुलेट करने के लिए सर्वप्रथम आप IndusInd Bank की आधिकारिक https://www.indusind.com/in/en/personal.html# वेबसाइट पर जाए |
  • अब आप Personal के सेक्शन में जाकर Loans में जाए, और Personal Loan पर क्लिक करे |
  • आप पर्सनल लोन के पेज में पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको Calculate your EMI के नीचे EMI कैलकुलेट करने का तरीका दिखाई देगा |
  • इसमें आप ऋण राशि और ऋण अवधि को चुने और Calculate Now पर क्लिक करे, आपके सामने लोन रीपेमेंट की राशि आ जाएगी |

कैनरा बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन ग्राहक सेवा नंबर (IndusInd Bank Personal Loan Customer Care Number)

  • Customer Care Number :– +91 22 44066666 / 18602677777
  • Email ID :– reachus@indusind.com
  • इसके अतिरिक्त आप 5676757 नंबर पर  “PL” लिखकर SMS भी कर सकते है |

FAQ:

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन को कैसे बंद करे ?

इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर आप अपने पर्सनल लोन को बंद कर सकते है |

इंडसइंड बैंक से न्यूनतम कितने समय के लिए पर्सनल लोन ले सकते है ? 

इंडसइंड बैंक आपको न्यूनतम 1 वर्ष के लिए पर्सनल लोन दे देता है |

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज कितनी है ?

इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% से आरंभ होती है |

इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन पर कितनी राशि ली जा सकती है ?

इंडसइंड बैंक से पर्सनल लोन पर 50 हज़ार रूपए से 15 लाख रूपए तक लोन ले सकते है |

इंडसइंड बैंक में पर्सनल लोन स्वीकृत होने पर ऋण राशि कितने समय में मिलती है ?

अगर आप इंडसइंड बैंक की सभी शर्तो को पूरा कर लेते है, और आपका पर्सनल लोन स्वीकृत हो जाता है, तो आपकी लोन राशि को आपके बैंक खाते में 4 से 7 दिनों में भेज दिया जाएगा |

क्या इंडसइंड बैंक पर्सनल लोन पर टॉप उप लोन की सुविधा देता है ?

हाँ, इंडसइंड बैंक में ग्राहकों को उनके पर्सनल लोन पर टॉप उप लोन की भी सुविधा दी जाती है |

BOI से पर्सनल लोन कैसे ले