इंडसइंड भारत का एक नई पीढ़ी वाला उभरता हुआ बैंक है, जो ग्राहकों को बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहा है | इस बैंक का मुख्यालय पुणे में स्थित है, जिसकी स्थापना अप्रैल के महीने वर्ष 1994 में हुई थी | इसका उद्घाटन उस समय के वित्त मंत्री श्री मनमोहन सिंह जी द्वारा किया गया था| आज के समय में इस बैंक की 1500 से अधिक शाखाए और 2500 से अधिक ATM मशीन पूरे भारत में बैंकिंग सेवाओं का वितरण कर रही है | इंडसइंड बैंक की सबसे अधिक शाखाए दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में स्थित है| अगर आप एक ऐसे लोन की तलाश में है, जिसे लेकर आप अपना व्यवसाए आरंभ कर सके, तो आप इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन ले सकते है| अक्सर ही लोगो को नया बिज़नेस शुरू करने या मौजूदा बिज़नेस को बढ़ाने के लिए अच्छे खासे पैसो की जरूरत होती है |

किन्तु आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से कई लोग व्यवसाय करने के अपने सपने को अधूरा ही छोड़ देते है | लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योकि इंडसइंड बैंक की मदद से आप बिज़नेस लोन लेकर अपने सभी व्यवसायिक सपनो को पूरा कर सकते है | इस लेख में आपको IndusInd Bank Business Loan Kaise Le तथा इंडसइंड बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |
आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले
इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन (IndusInd Bank Business Loan)
इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन लेकर आप अपनी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा कर सकते है | यह बैंक ग्राहकों को बिज़नेस लोन पर अधिकतम 50 लाख रूपए तक ऋण दे देता है | इस लोन को चुकाने के लिए बैंक अधिकतम 48 महीने का समय भी देता है | अगर आप इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको बैंक की नजदीकी शाखा और ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है | बिज़नेस लोन एक सुरक्षित ऋण (Secured Loan) हैं, जिसे लेने के लिए आपको Collateral देना होता है, तथा सिबिल स्कोर भी देखा जाता है |
बैंक का नाम | इंडसइंड बैंक |
ऋण राशि | 50 लाख रूपए |
ऋण चुकौती की अवधि | 48 महीने |
ब्याज दर | 13% से 22% तक |
लोन प्रक्रिया शुल्क | 3% + लागु कर |
इंडसइंड बैंक बिज़नेस लोन की विशेषताए (IndusInd Bank Business Loan Features)
- यह बैंक बिज़नेस लोन पर अधिकतम 50 लाख रूपए की सुविधा देता है |
- इंडसइंड बैंक लोन भुगतान के लिए सुविधाजनक 48 महीने की समयसीमा देता है |
- इंडसइंड बैंक से लिए गए बिज़नेस लोन को मध्यम एवं लॉन्ग टर्म वर्किंग की जरूरतों या योजना विस्तार के लिए कर सकते है |
- आसानी दस्तावेजों के साथ बिज़नेस लोन की स्वीकृति की त्वरित प्रक्रिया |
- डोर-स्टेप की भी सुविधा उपलब्ध |
इंडसइंड बैंक बिज़नेस लोन की आवश्यकताए (IndusInd Bank Business Loan Requirements)
- इंडसइंड बैंक बिज़नेस लोन को कार्यशील पूँजी की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है |
- छोटे समय के लिए जरूरी पूँजी के लिए बिज़नेस लोन |
- व्यवसाय विस्तार या अधिग्रहण का प्लान करने के लिए भी बिज़नेस लोन का इस्तेमाल कर सकते है |
- नई सूची में इस्तेमाल कर सकते है |
- नए उपकरणों को खरीदने या समय पर विक्रेता का भुगतान करने के लिए बिज़नेस लोन का इस्तेमाल कर सकते है |
- ब्रिज फंड के रूप में क्रेडिट लिमिट की ग्रोथ के अंतर का आवरण करने के लिए |
इंडसइंड बैंक में बिजनेस लोन की ब्याज दर (Indusind Bank Business Loan Interest Rate)
इंडसइंड बैंक में आप कितनी ब्याज दर पर बिज़नेस लोन ले सकते है, यह पूरी तरह से आपके क्रेडिट स्कोर और पात्रता पर निर्भर करता है | बिज़नेस लोन आपको मार्केट वैल्यू के आधार पर दिया जाता है | इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन की सामान्य ब्याज दर 13% से 22% के मध्य होती है | इसके अलावा आप ब्याज दर को इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी पता कर सकते है |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बिज़नेस लोन कैसे ले
इंडसइंड बैंक में बिजनेस लोन की पात्रता (IndusInd Bank Business Loan Eligibility)
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन की पात्रता को 2 हिस्सों में विभाजित किया गया है :- फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल |
फाइनेंशियल लोन की पात्रता
- आवेदक के कारोबार के न्यूनतम 3 वर्ष का न्यूनतम टर्न ओवर 1 करोड़ रूपए होना चाहिए |
- आवेदक का PBDT 3 वर्षो से पॉजिटिव होना चाहिए |
- प्रदत्त पूंजी 10 लाख रूपए या उससे अधिक हो |
गैर वित्तीय लोन के लिए पात्रता
- आवेदक के लिए आयु 25-70 तक मान्य |
- यदि आवेदक 2nd Generation का व्यवसायिक व्यक्ति है, तो आयु 21 वर्ष हो|
- व्यापार विंटेज न्यूनतम 3 वर्ष हो |
- न्यूनतम 4 लाख रूपए का ऋण लेने के लिए पिछले 12 माह की पेमेंट हिस्ट्री |
- आवेदक के पास खुद का घर हो |
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन के लिए फीस और चार्ज (IndusInd Bank Business Loan Fees and Charges)
शुल्क का नाम | शुल्क |
प्रक्रिया शुल्क | ऋण राशि का 3% तथा अन्य लागु टेक्स |
ऋण की ब्याज दर | 13% से लेकर 22% तक |
चेक अनादर शुल्क | प्रत्येक बार 500 रूपए + लागु कर |
स्टाम्प ड्यूटी चार्ज | राज्य सरकार द्वारा निर्धारित |
फोरक्लोज़र शुल्क | फोरक्लोजर के शुल्क का विवरण आवेदक को एग्रीमेंट के समय बता दिया जाता है, यह चार्ज अधिकतम 5.5% होता है, तथा स्कीम एवं समयसीमा पर भी निर्भर करता है| |
J&K Bank से पर्सनल लोन कैसे ले
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (IndusInd Bank Business Loan Apply)
- इंडसइंड बैंक में आप बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आप इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indusind.com/in/en/personal.html# पर जाए |

- इंडसइंड बैंक के Home Page पर आपको Loan वाले सेक्शन में जाना होगा, जिसमे आपको लोन के कई प्रकार दिखाई देंगे |
- इसमें आप इंडसइंड बैंक के बिज़नेस लोन वाले लिंक पर क्लिक करे |
- आपके सामने बिज़नेस लोन का Page खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको Business Loans Overview, Features & Benefits of Business Loans, Business Loans Eligibility, Schedule of Charges और Co-lending Partners जैसी जानकारी मिल जाएगी |

- इन जानकारियों को पढ़ने और समझने के पश्चात् APPLY NOW पर क्लिक करे |

- आपके सामने बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए एक पेज खुलकर आएगा, जिसमे आप कुछ जानकारी जैसे :- First Name, Last Name, Mobile Number, Email State और City को भरने के पश्चात् Submit कर दे |
- इसके बाद आपके बिज़नेस लोन का आवेदन इंडसइंड बैंक के पास पहुंच जाएगा |
- इसके बाद इंडसइंड बैंक के कर्मचारी की तरफ से आपके पास एक कॉल आएगा, जिसमे आपसे आपके बिज़नेस लोन से जुड़े कुछ सवाल पूछे जाएंगे |
- बैंक कर्मचारी आपसे यह जानकारी लेगा कि आप बिज़नेस लोन किस व्यवसाय में लगाना चाहते है, या फिर कोई नया बिज़नेस आरंभ करना चाहते है, या फिर अपने पुराने व्यवसाय का विस्तार करने के लिए कितना ऋण लेना चाहते है, अगर आवेदक नियमित वेतनभोगी व्यक्ति है, तो उससे उसकी आय और काम के बारे में जानकारी ली जाती है |
- इसके बाद बैंक का कर्मचारी आपके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करने के लिए कुछ दस्तावेज मांगेगा, जिसके लिए वह आपको नजदीकी शाखा में बुलाएगा या फिर वेबसाइट पर ही अपलोड करने के लिए कहेगा |
- जब इंडसइंड बैंक का कर्मचारी सभी दस्तावेजों को Verify कर लेगा, तो वह आपकी लोन की पात्रता को चेक करेगा, और फिर यह पता करेगा, कि आप लोन लेने के योग्य है, या नहीं |
- सभी जानकारियों को सही पाने के पश्चात् आपके बिज़नेस लोन को स्वीकृत कर लिया जाता है |
- लोन स्वीकृति के बाद इंडसइंड बैंक आवेदक के बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर देता है |
- इस तरह से आप इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन ही बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
इसके अलावा अगर आप चाहे तो बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है, ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको इंडसइंड बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर लोन ऑफिसर से मिलकर बिज़नेस लोन के बारे में जानकारी लेना होगा, जिसके बाद लोन ऑफिसर आपको बिज़नेस लोन आवेदन के लिए पत्र देगा, इस आवेदन पत्र को भरकर आप उसी लोन ऑफिसर के पास जमा कर दे| इस तरह से आप इंडसइंड बैंक में ऑफलाइन भी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले
इंडसइंड बैंक बिज़नेस लोन ग्राहक सेवा नंबर (IndusInd Bank Business Loan Customer Care Number)
- कस्टमर केयर नंबर :- 020-69019000 / 020-26343201
- Email ID :- premium.care@indusind.com
FAQ :
इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन पर कितना ऋण ले सकते है ?
इंडसइंड बैंक से हम बिज़नेस लोन पर अधिकतम 50 लाख रूपए का ऋण ले सकते है |
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन की न्यूनतम ब्याज दर क्या है ?
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन की कम से कम ब्याज दर 13% से शुरू है |
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन पर अधिकतम कितनी ब्याज दर लगाई जाती है ?
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन पर 22 फीसदी की अधिकतम ब्याज दर लगाई जा सकती है |
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलता है ?
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन चुकाने के लिए अधिकतम 48 माह का समय मिलता है |
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन पर प्रक्रिया शुल्क कितनी लगता है ?
इंडसइंड बैंक में बिज़नेस लोन लेने पर ऋण राशि का 3%+ लागु कर को प्रक्रिया शुल्क के रूप में देना होता है |