इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

इंडसइंड बैंक नई पीढ़ी वाला एक निजी भारतीय बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी | इंडसइंड बैंक का मुख्यालय पुणे शहर में स्थित है | वाणिज्यिक, लेन-देन के साथ इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग उत्पाद की सेवाओं को देने के लिए इंडसइंड बैंक को विशेष रूप से जाना जाता है | अगर आप बैंक जाने के बजाए घर बैठे ही अपने बचत खाते को या फिर जीरो बैलेंस अकॉउंट को खुलवाना चाहते है, तो आपके लिए इंडसइंड बैंक बिल्कुल सही जगह है | इंडसइंड बैंक में कोई भी व्यक्ति बचत खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

यह बैंक विभिन्न लॉकर आवश्यकताओं के साथ बचत खाता संचालन में सभी मांगो को पूरा करता है | इंडसइंड बैंक ऑनलाइन बचत खाते को बैंकिंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रचनात्मक रूप से तैयार किया गया है | अगर आप भी इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाना चाहते है, तो इस लेख में आपको इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट बता रहे है |

आरबीएल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

इंडसइंड बैंक से जुड़ी जानकारी (IndusInd Bank Related Information)

इंडसइंड बैंक भारत की एक लिमिटेड वाणिज्यिक बैंक है, जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है | इंडसइंड बैंक वाणिज्यिक लेन-देन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग उत्पादों को पेश करता है | इस बैंक की स्थापना अप्रैल वर्ष 1994 में हुई थी | इंडसइंड बैंक ने अपना परिचालन 100 करोड़ रूपए की पूँजी के साथ शुरू किया था, जिसमे से भारतीय निवासियों की पूँजी 60 करोड़ रूपए थी, और बाकि 40 करोड़ रूपए अनिवासी भारतीयों द्वारा लगाए गए थे | इंडसइंड बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं के साथ पूरे देश में अपने नेटवर्क को विस्तार करने के लिए भी काम कर रहा है | इस बैंक का नाम सिंधु घाटी की सभ्यता से लिया गया है |

30 सितंबर 2021 तक देश में इंडसइंड बैंक की 2,015 शाखाएं और 2,886 ATM 760 स्थानों में मौजूद थे | इंडसइंड बैंक का प्रतिनिधि कार्यालय अबू धाबी, दुबई और लंदन में भी है | यह बैंक टेक्नोलॉजी के माध्यम से सेवाए निर्गत करने में अधिक विश्वास रखता है |

इंडसइंड बैंक की 50 बेंचमार्क को इंडेक्स में 1 अप्रैल 2013 में शामिल की गई थी| इस बैंक को एनसीडीईएक्स, एमसीएक्स और एनएमसीई सहित देश के अन्य प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज BSE-NSE प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज में क्लियरिंग बैंक का दर्जा मिला हुआ है |

इंडसइंड बैंक बचत खाते के प्रकार (IndusInd Bank Savings Account Types)

इंडसइंड बैंक खाता खुलवाने पर हमें कई तरह के बैंकिंग ऑप्शन देता है, जो इस प्रकार है:-

  • इंडस ऑनलाइन बचत खाता :- इंडसइंड बचत खाते को आप ऑनलाइन आवेदन करके खुलवा सकते है | इसमें आपको विभिन्न विकल्प मिल जाएंगे, जिसमे से आप मनपसंद के खाते को चुन सकते है | इसमें आपको इंडसइंड ऑनलाइन खाता – इंटेंट फंडिंग, अधिमूल्य डेबिट कार्ड और इंडस प्रिविलेज ऑनलाइन अकाउंट का विकल्प मिलेगा |
  • इंडस एक्सक्लूसिव सेविंग्स अकाउंट :- इस तरह के बचत खाते को सर्वोत्तम बैंकिंग के अनुभव को सुनिश्चित करने के लिए तैयार किया गया है | इंडस एक्सक्लूसिव बचत खाते के साथ खाताधारक को जीवनभर के लिए फ्री में प्लेटिनम डेबिट कार्ड मिलेगा| इसके साथ ही आप Bookmyshow से पहली खरीद का आनंद ले सकते है, तथा मुफ्त में एक मूवी टिकट भी प्राप्त होगी |
  • इंडस सेलेक्ट सेविंग अकाउंट :- इस तरह के खाते में खाताधारक को नि:शुल्क जीवन भर के लिए प्लेटिनम डेबिट कार्ड दिया जाता है| इसमें आपको Bookmyshow की खरीद पर मुफ्त में एक मूवी टिकट प्राप्त होती है |
  • इंडस मैक्सिमा बचत खाता :- इंडस मैक्सिमा बचत खाते के साथ ग्राहक को प्लेटिनम डेबिट कार्ड के साथ प्रीमियम और विशिष्ट सेवाएं प्रदान की जाती है | इसके अलावा दो नि:शुल्क ऐड-ऑन खातों का भी आनंद ले सकते है |
  • इंडस प्रिविलेज मैक्स सेविंग अकाउंट :- इंडस प्रिविलेज मैक्स बचत खाता कोई भी निवासी नाबालिग, व्यक्ति, चैरिटेबल ट्रस्ट और सोसायटी इस बचत खाते को खुलवा सकती है | यह खाता कई तरह की बैंकिंग जरूरतों को पेश करता है, जिसे ग्राहक की सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है | इंडस प्रिविलेज मैक्स खाता अधिक लाभों वाला खाता है |
  • इंडस प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट :- यह एक विशेषाधिकार वाला बचत खाता है, जो आपके धन पर मूल्य प्रदान करता है | इंडस प्रिविलेज बचत खाता मुफ्त में आवेदकों को यंग सेवर्स खाता प्रदान कर रहा है | नकदी वापस इंडस मनी प्रोग्राम का मुख्य लाभ यह है, कि यह डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर रिवॉर्ड पॉइंट देता है |
  • इंडस प्रिविलेज एक्टिव सेविंग अकॉउंट :- इस तरह का बचत खाता आपके मासिक खर्च और लेन-देन को देखता है | इंडस प्रिविलेज एक्टिव बचत खाता शून्य बैलेंस के साथ आता है, जिसके साथ कई अन्य लाभ भी मिलते है | इस बचत खाते को आप सिर्फ ऑनलाइन चैनलों द्वारा ही खोल सकते है |
  • इंडस दिवा बचत खाता :- इंडस दिवा बचत खाते को प्रगतिशील महिला के लिए तैयार किया गया है | यह आपके परिवार को एक मुफ्त ऐड-ऑन खाता और 25% छूट प्रदान करने की अनुमति देता है, और मानक लॉकर पर भी छूट देता है | आप प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर भी विशेष रूप से छूट ले सकते है | दुनिया के किसी भी कोने से आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते है |
  • इंडस सीनियर सेविंग अकाउंट :- वरिष्ठ नागरिको के लिए यह एक आदर्श बचत खाता है, जिसमे कई विशेषाधिकार शामिल है | इस खाते का मुख्य उद्देश्य व्यत्कि को मन की शांति और पूर्ण आराम प्रदान करना है | यह खाता जमा राशि पर उच्च रिटर्न देता है |
  • इंडस 3-इन-1 बैंक खाता :- इस तरह के खाते को भारत में ई-ट्रेडिंग के लिए तैयार किया गया है, जो कि 3 इन 1 बचत खाते के साथ आता है | यह विश्व स्तर पर ब्रोकिंग पार्टनर कोटक सिक्योरिटीज परामर्श / अनुसंधान प्रदान करता है | यदि आपके पास पहले से ही एक बचत खाता है, तो इस खाते का उपयोग आप व्यापारिक उद्देश्य के लिए भी कर सकते है |
  • इंडस यंग सेवर सेविंग्स अकाउंट :- इंडस यंग सेवर बचत खाते को आप अपने बच्चे के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित और मजबूती प्रदान करने के लिए खुलवा सकते है | यह खाता आपके बच्चे के भविष्य के लिए बचत और निवेश समाधान को संतुलित पोर्टफोलियो प्रदान करता है | यहाँ पर आपको एक व्यक्तिगत डेबिट कार्ड मिलेगा, जिसमे आप फोटो को भी जोड़ सकते है, तथा चेकबुक आपके बच्चे के नाम पर होगी |
  • इंडस क्लासिक सेविंग्स अकाउंट :- इंडस क्लासिक बचत खाते में आपको प्रत्येक लेन-देन पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है| इस खाते के साथ आप अंतरराष्ट्रीय गोल्ड वीज़ा, अंतरराष्ट्रीय क्लासिक वीज़ा और प्लेटिनम डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते है | यह डेबिट कार्ड आपको 9 लाख रूपए से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान और 1.2 लाख रूपए से अधिक पहुंच प्रदान करता है |
  • इंडस इजी सेविंग्स अकाउंट :- इजी बचत खाता एक बुनियादी बचत खाता है, जो ग्राहकों को उनकी न्यूनतम आवश्यकताओ पर अधिकतम लाभ प्रदान करता है | आप कम्प्लीट केवाईसी और नो मिनिमम बैलेंस पर सभी बुनियादी बैंकिंग सेवाओं का आनंद ले सकते है | इस खाते के साथ आपको मुफ्त में ATM और मासिक ई-स्टेटमेंट प्रदान करता है |
  • सिंधु लघु बचत खाता :- इंडसइंड बैंक में इस तरह का बचत खाता जीरो बैलेंस अकॉउंट के साथ आता है | इस खाते के साथ आप मुफ्त में एटीएम कार्ड और महीने में 5 मुफ्त लेनदेन का लाभ उठा सकते है | 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति ही सिंधु लघु बचत खाते को खुलवा सकते है |

कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

इंडसइंड बैंक ऑनलाइन खाते के लिए डाक्यूमेंट्स (IndusInd Bank Online Account Documents)

इंडसइंड बैंक में आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने के लिए आवेदन कर सकते है |

इंडसइंड बचत खाते की पात्रता (IndusInd Savings Account Eligibility)

  • केवल भारत का नागरिक ही इंडसइंड बैंक में बचत खाते को खुलवा सकता है |
  • नाबालिंग बचत खाते को छोड़कर अन्य खाते में व्यत्कि की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए |
  • सरकार द्वारा अनुमोदित वैध पहचान व् पते का प्रमाण |
  • बैंक में जमा किए गए डाक्यूमेंट्स स्वीकृत होने के पश्चात् आवेदक को बचत खाते के अनुसार प्रारंभिक राशि जमा करनी होती है |

इंडसइंड बैंक बचत खाते पर ब्याज दर (Indusind Bank Savings Account Interest Rate)

इंडसइंड बैंक बचत खाते में पड़ी राशि पर कुछ ब्याज देता है, जो इस प्रकार है:-

  • बचत खाते में पड़ी 1 लाख रूपए की राशि पर सालाना 4% की ब्याज दर |
  • 1 लाख रूपए से ऊपर और 10 लाख रूपए की राशि पर सालाना 5% की ब्याज द र|
  • 10 लाख रूपए से अधिक राशि पर 6% ब्याज दर सालाना |
  • इसके अलावा अगर आप इंडसइंड बैंक में FD करते है, तो आपको 7.25% से लेकर 7.75% की दर तक ब्याज मिलता है |

यस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

इंडसइंड बैंक ऑनलाइन अकॉउंट के लिए आवेदन (Indusind Bank Account Online Apply)

  • इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने के लिए आपको पहले इंडसइंड बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indusind.com/in/en/personal.html# पर जाना होता है |
  • इसके बाद Accounts के टैब में Indus Online Savings Account के लिंक पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको अकॉउंट से जुड़ी जानकारी जैसे :- Overview, Features & Benefits, Eligibility, Funding & Fees के बारे में जानकारी मिल जाएगी |
  • यहाँ पर आपको दो जीरो बैलेंस अकॉउंट और एक 10 हज़ार रूपए वाला मिनिमम बैलेंस अकॉउंट दिखाई देगा |
  • आप Apply Now पर क्लिक कर Open Your Account Now पर जाए |
  • आपके सामने इस तरह का Interface आ जाएगा |
  • यहाँ पर आप जो मोबाइल नंबर डालते है, वैसे ही आपका अकॉउंट नंबर बन जाता है |
  • अगर आप चाहे तो कोई दूसरा अकॉउंट नंबर भी चुन सकते है |
  • अब Continue पर क्लिक करे |
  • अब आपको एक OTP मिलेगा, जिसे डालकर वेरीफाई करे |
  • इसके बाद आपको Aadhaar Number, PAN Number और Location डालना है, और फिर OTP से वेरीफाई करना है |
  • अब आपके सामने इंडसइंड बैंक बचत खाते का आवेदन पत्र खुलकर आएगा |
  • इस आवेदन पत्र के पहले चरण में आपको Personal Details भरनी है, और Save and Continue पर क्लिक करे |
  • इसके बाद Nominee Details भरे और फिर Continue पर Click करे |
  • इसके बाद आपको इंडसइंड बैंक बचत खाते का प्रकार चुनना है |
  • बचत खाते को चुने और Save and Continue करे |
  • इसके बाद आपको Digital Access Setup करना है, जिसमे आप अपने पसंद की UPI ID, Internet Banking और MPIN डाले और Continue पर Click करे |
  • अब इंडसइंड बैंक में बचत खाते के लिए भरे गए इस फॉर्म को चेक करे और Confirm पर क्लिक कर दे |
  • इसके बाद आपको फंड ट्रांसफर करना है, जो आपके चुने गए अकॉउंट के प्रकार पर निर्भर करता है |
  • फंड ट्रांसफर करने के पश्चात् आपकी स्क्रीन पर Congratulation का Message आएगा | 
  • इंडसइंड बैंक अकॉउंट ओपनिंग के फॉर्म में डाले गए ईमेल आईडी पर आपके खाते से जुड़ी जानकारी भेज दी जाएगी |
  • इस तरह से आप इंडसइंड बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन कर सकते है |

South Indian Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

इंडसइंड बैंक में मोबाइल बैंकिंग कैसे एक्टिव करे (Indusind Bank Activate Mobile Banking)

  • इंडसइंड बैंक में अपना अकॉउंट ऑनलाइन खुलवाने के पश्चात् आप अपने अकॉउंट को ऑनलाइन ही मैनेज करने के लिए मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते है |
  • मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Indus Mobile App को Install करना होता है |
  • अब IndusMobile App को ओपन करे और अपना मोबाइल नंबर डालकर Enter करे |
  • अब आप अपनी User ID डालकर Login करे |
  • अब आप MPIN को सेट कर OTP से वेरीफाई करे |
  • इसके बाद आपको कुछ Questions का Answer देना होगा |
  • अब आपके सामने Account Dashboard आ जाएगा, जिसमे आपको यह बताया गया है, कि आप मोबाइल बैंकिंग के जरिये किन कार्यो को कर सकते है |
  • मोबाइल बैंक द्वारा किए जाने वाले कार्य इस प्रकार है:-
    • Request For Credit and Debit Card
    • Apply For Personal Loan
    • Account E-Statement
    • Indus Balance Enquiry
    • Fund Transfer
    • Deposits etc.
  • इस तरह से आप इंडसइंड बैंक में अपने बचत खाते के लिए मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवकर सकते है|

इंडसइंड बैंक ग्राहक सेवा नंबर (Indusind Bank Customer Care Number)

  • Contact No. :- 022 44066666 / 022 42207777 / 022 68577777 / 1860 267 7777

FAQ :

क्या इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस खाता खुलवा सकते है ?

इंडसइंड बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह के जीरो बैलेंस वाले अकॉउंट खोलने की आजादी देता है, जिसमे आप मिनिमम राशि रखे बिना बचत खाते का आनंद ले सकते है |

क्या इंडसइंड बैंक महिलाओ के लिए कोई बचत खाता खोलने की सुविधा देता है ?

हां, इंडसइंड बैंक में महिलाएं सिंधु दिवा बचत खाता खुलवा सकती है, इस बचत खाते को विशेष रूप से महिलाओ के लिए तैयार किया गया है | इस खाते के साथ 25% छूट पर लॉकर की सुविधा दी जाती है, तथा प्लेटिनम कार्ड भी दिया जाता है, जिसे आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस्तेमाल कर सकते है |

क्या कोई एनआरआई व्यक्ति इंडसइंड बैंक में अपना बचत खाता खुलवा सकता है ?

हां, NRI व्यक्ति भी इंडसइंड बैंक में अपना बचत खाता खुलवा सकते है, किन्तु इसके लिए उन्हें अपना पासपोर्ट और प्रमाण को प्रस्तुत करना होता है, कि एनआरआई व्यक्ति ने भारत के बाहर अन्य देश में कम से कम 180 दिन बिताए है, साथ ही भारतीय निवासी होने का प्रमाण भी देना पड़ेगा |

डीसीबी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले