इंडियन ओवरसीज बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

इंडियन ओवरसीज बैंक भारत का एक भरोसमंद बैंक है, जो ग्राहकों को MSME लोन के साथ ही कई फाइनेंशियल सेवाए भी प्रदान करती है| IOB मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्रदान करती है | जिसमे आप लोन राशि का इस्तेमाल अपने किसी भी व्यवसाय को आरंभ करने या व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कर सकते है | इसमें कॉर्पोरेट या खेती किसानी से जुड़ा कोई व्यवसाए नहीं होना चाहिए| कोई भी व्यक्ति जो इंडियन ओवरसीज बैंक का ग्राहक है, या नहीं है |

वह इस बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, और अच्छी ब्याज दर के साथ बिज़नेस ऋण का लाभ ले सकते है | अगर आप भी इंडियन ओवरसीज बैंक से बिज़नेस लोन लेने जा रहे है, तो इस लेख में आपको Indian Overseas Bank Business Loan Kaise Le तथा इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन और ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बिज़नेस लोन कैसे ले

इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दर (Indian Overseas Bank Business Loan Interest Rate)

लगभग सभी  तरह के लोन पर कुछ न कुछ ब्याज दर लगाई जाती है | इसी तरह से बिज़नेस लोन पर बैंक कुछ ब्याज लेता है| इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर 11% से आरंभ होकर 15% तक होती है |

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन की राशि (Indian Overseas Bank Business Loan Amount)

अगर आपका व्यवसाय काफी बड़ा है, या आप कोई बड़ा व्यवसाय आरंभ करने के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है, तो आप उस बैंक से मिलने वाली राशि के बारे में जरूर जान ले| ताकि आपको यह पता चले कि बैंक आपको जितना ऋण देगा उसमे आपकी जरूरत पूरी हो पाएगी, या नहीं| इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन की राशि की बात करे तो यह बैंक बिज़नेस लोन पर अधिकतम 10 करोड़ रूपए की राशि दे देता है |

इंडियन ओवरसीज बैंक बिजनेस लोन डाक्यूमेंट्स (Indian Overseas Bank Business Loan Documents)

  • आवेदक और सह-आवेदक व्यक्ति द्वारा भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र हस्ताक्षर के साथ |
  • व्यक्तिगत प्रमाण के लिए :- पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट |
  • हस्ताक्षर का प्रमाण :- बैंकर का सत्यापन, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड |
  • पते के प्रमाण के लिए :- पोस्टपेड फोन बिल, आधार कार्ड, वैध किराया समझौता, बिजली बिल |
  • आय प्रमाण के लिए :- आवेदक या सह-आवेदक के बैंक खाते का विवरण नवीनतम 6 माह का, जारी ऋणों का विवरण, आवेदक या सह-आवेदक निवल मूल्य, नवीनतम बंद ऋण का NOC |
  • सुरक्षा :- वर्तमान और पिछला बिक्री लेख, मार्जिन मनी, संयंत्र और मशीनरी सूची, संपत्ति फोटो, मशीनरी वर्तमान मूल्यांकन रिपोर्ट, मूल्यांकन रिपोर्ट |

इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन ईएमआई केलकुलेटर (Indian Overseas Bank Business Loan EMI Calculator)

लोन राशिलोन अवधिब्याज दरEMIकुल ब्याजकुल राशि (EMI+Interest)
2,00,00,0001 वर्ष12.75%17,84,00114,08,0062,14,08,006
2,00,00,0002 वर्ष12.75%9,48,49027,63,7512,27,63,751
2,00,00,0003 वर्ष12.75%6,71,47341,73,0372,41,73,037
2,00,00,0004 वर्ष12.75%5,34,07256,35,4382,56,35,438
2,00,00,0005 वर्ष12.75%4,52,50671,50,3612,71,50,361
2,00,00,0006 वर्ष12.75%3,98,84887,17,0562,87,17,056
2,00,00,0007 वर्ष12.75%3,61,1261,03,34,6253,03,34,625
2,00,00,0008 वर्ष12.75%3,33,3541,20,02,0293,20,02,029
2,00,00,0009 वर्ष12.75%3,12,2051,37,18,1003,37,18,100
2,00,00,00010 वर्ष12.75%2,95,6801,54,81,5543,54,81,554

केनरा बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (Indian Overseas Bank Business Loan Apply)

  • अगर आप इंडियन ओवरसीज बैंक से बिज़नेस लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए पहले आपको इंडियन ओवरसीज बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.iob.in/ पर जाना होता है |
  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर आपको Retail का विकल्प मिलेगा |
  • इसमें से आप बिज़नेस लोन के विकल्प को चुने और उस पर क्लिक करे |
  • नए पेज पर आने के पश्चात् आपको इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी |
  • इन जानकारियों को ठीक तरह से पढ़े और इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करे |
  • इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन का आवेदन पत्र खुलकर आ जाएगा, इसे पत्र को आप भर ले |
  • इस आवेदन पत्र को भरने के पश्चात् बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट कर दे |
  • इस तरह से आप इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

इसके अलावा अगर आप इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की सोच रहे है, तो उसके लिए आप इंडियन ओवरसीज बैंक की नजदीकी शाखा में जाए और बैंक कर्मचारी से संपर्क करे| बैंक कर्मचारी आपको बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी देगा और आवेदन में भी सहायता करेगा| इस तरह से आप इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते है, यदि आपका लोन स्वीकृत हो जाएगा, तो बिज़नेस लोन राशि आवेदक के खाते में भेज दी जाएगी |

एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले

इंडियन ओवरसीज बैंक बिज़नेस लोन सहायता नंबर (Indian Overseas Bank Business Loan Help Number)

  • आधिकारिक वेबसाइट :- www.iob.in / www.iobnet.co.in
  • इंडियन ओवरसीज बैंक का मुख्यालय :- चेन्नई, तमिलनाडु|
  • Toll Free Number :- 1800 425 4445

FAQ:

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन की अधिकतम ब्याज दर क्या है?

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन की अधिकतम ब्याज दर 15% है |

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क क्या है ?

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क ऋण राशि का 3% है |

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने की अधिकतम अवधि क्या है ?

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 10 वर्ष का समय मिलता है |

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है |

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन को चुकाने की न्यूनतम अवधि क्या है ?

इंडियन ओवरसीज बैंक में बिज़नेस लोन चुकाने की न्यूनतम अवधि 1 वर्ष है |

बैंक ऑफ बड़ौदा से बिज़नेस लोन कैसे ले