सभी बैंक अपने ग्राहकों को लोन की सेवा प्रदान कर रही है | इसी तरह से इंडियन बैंक भी अपने ग्राहकों को लोन लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन अप्लाई करने की सुविधा दे रही है | ताकि ग्राहक अपने क्षेत्र या शहर में स्थित इंडियन बैंक की शाखा में जाकर या घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सके | लोन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी प्रदान करने के लिए बैंक ने ग्राहकों के लिए हेल्पलाइन नंबर की भी सेवा दी है |

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को साधारण ब्याज दर पर पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है | चूंकि पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण होता है, इसलिए यह ऋण आवेदक के सिबिल स्कोर पर दिया जाता है | इसमें कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले सकता है | इस लेख में आपको Indian Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा इंडियन बैंक लोन के लिए योग्यता और ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रहे है |
इंडियन बैंक व्यक्तिगत ऋण (Indian Bank Personal Loan)
इंडियन बैंक से आप अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन ले सकते है | जिसका उपयोग आप अपने पर्सनल खर्च जैसे :- उच्च शिक्षा, शादी ब्याह, बच्चो की फीस, मेडिकल एमरजेंसी और घूमने फिरने के लिए कर सकते है | इंडियन बैंक द्वारा दी जाने वाली ऋण राशि आवेदक के क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है, तथा जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर ज्यादा अच्छा होता है, उन्हें इंडियन बैंक आकर्षक ब्याज दर पर काफी कम समय में पर्सनल लोन दे देता है |
इंडियन बैंक आवेदक के कई कारको के आधार पर ऋण राशि देती है | इसमें आवेदक की आयु, चुकौती की क्षमता, आय और क्रेडिट स्कोर को देखा जाता है | इंडियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर सालाना 9.05% से आरम्भ होती है| इसके अलावा प्रोसेसिंग शुल्क 1% तथा लोन अवधि 10 वर्ष की मिल जाती है |
इंडियन बैंक आपको कई तरह के पर्सनल लोन देता है | जिसमे ऋण की मात्रा और ब्याज की दर भी अलग-अलग हो सकती है| पर्सनल लोन में आपको अपनी सकल मासिक आय का 20 गुना ऋण मिल जाता है |
इंडियन बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (Indian Bank Personal Loan Types)
- आईबी रेन्ट एनकैश (IB Rent Encash)
- जमा / जमा के खिलाफ ऋण (Deposit / Loan Against Deposit)
- इंड रिवर्स मॉर्टगेज (End Reverse Mortgage)
- आईबी वाहन ऋण (IB Vehicle Loan)
- आईबी होम लोन (IB Home Loan)
- आईबी पेंशन ऋण (IB Pension Loan)
- एनआरआई प्लाट ऋण (NRI Plot Loan)
- एनआरआई गृह ऋण (NRI Home Loan)
- इंड मार्टगेज (Ind Mortgage)
- प्लॉट लोन (Plot Loan)
- गृह सुधार (Home Improvement)
- आईबी गृह ऋण प्लस (IB Home Loan Plus)
- IND-COVID- आपातकालीन वेतन ऋण
- IND COVID आपातकालीन पेंशन ऋण
- आईबी होम एडवांटेज (IB Home Advantage)
- आईबी होम एनरिच (IB Home Enrich)
- शैक्षिक ऋण (आईबीए) (Educational Loan (IBA))
- गृह ऋण एवं वाहन ऋण हेतु फेस्टिवल बोनान्जा (Festival Bonanza for Home Loan and Vehicle Loan)
- आईबी क्लीन लोन (वेनतभोगी व्यक्ति के लिए) (IB Clean Loan (For Salaried Individuals))
- आईबी गृह ऋण काम्बो (IB Home Loan Combo)
- कोविड महामारी के कारण व्यक्तिगत ऋण का पुनर्गठन (Restructuring Of Personal Loan Due To Covid Pandemic)
- गहना ऋण (Jewel Loan)
- सोने के गहनों के खिलाफ आयुध डिपो (Gold Jewels Against OD)
- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर आईबी लोन (Sovereign Gold Bond Against IB Loan)
- भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) / एलआईसी नीतियों के एनएससी (LIC Policies) / केवीपी (KVP) / राहत बांडों के खिलाफ ऋण (Loan Against Relief Bonds) / ओडी (OD)|
इंडियन बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर (Indian Bank Personal Loan Interest Rate)
इंडियन बैंक पर्सनल लोन पर 9.05% की दर से सालाना ब्याज लेता है| इसमें आपको अलग-अलग तरह के पर्सनल लोन पर अलग-अलग ब्याज दर देनी होती है | जिस तरह से Home Loan लेने से पहले आप Home Loan Interest Rate की जानकारी लेते है, उसी तरह से व्यक्तिगत लोन लेने से पहले आपको पर्सनल लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी ले लेना चाहिए | इससे आपको पर्सनल लोन का भुगतान करने में कोई परेशानी नहीं होगी |
इंडियन बैंक पर्सनल लोन के लाभ व् विशेषताएं (Indian Bank Personal Loan Benefits and Features)
- अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है |
- पर्सनल लोन का उपयोग आप मेडिकल एमरजेंसी, शादी ब्याह, बच्चो की फीस, उच्च शिक्षा और यात्रा के खर्च को पूरा करने के लिए कर सकते है |
- इंडियन बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) की ब्याज दर 9.05% सालाना के आरंभ होती है |
- इंडियन बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर कई कारको जैसे :- सिबिल स्कोर, आयु, आय और रहने के स्थान के आधार निर्भर करती है |
- इंडियन बैंक आपको आपकी सकल मासिक आय का 20 गुना तक ऋण दे देता है |
- इसमें आपको प्रोसेसिंग शुल्क 1 फीसदी तक देना होता है |
- इंडियन बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए आपको 10 वर्ष का समय देती है |
इंडियन बैंक पर्सनल लोन लेने की योग्यता (Indian Bank Personal Loan Eligibility)
- इंडियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 21 से 78 वर्ष के मध्य हो |
- आवेदक का सिबिल स्कोर 700 से कम न हो |
आईबी क्लीन लोन लेने की पात्रता
- सरकारी / अर्ध सरकारी / प्रतिष्ठित कंपनिया / बोर्डों / कॉर्पोरेट औद्योगिक प्रतिष्ठान / बंदोबस्ती लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- ऋण आवेदक को अपने क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए |
आईबी पेंशन ऋण के लिए पात्रता
- इस तरह के ऋण के लिए केंद्र व् राज्य सरकार के पेंशनभोगी, पारिवारिक पेंशनभोगी, पुन: नियोजित पेंशनभोगी, आईबी सेवानिवृत्त जिनका वेतन इसी बैंक खाते में आता हो, वह आवेदन कर सकते है |
- ईपीएफ पेंशनभोगी और सीआरएस सेवानिवृत्त व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |
इंडियन पर्सनल लोन के लिए दस्तावेज (Indian Personal Loan Documents)
- आय प्रमाण के लिए :- फार्म 16, पिछले 6 माह की वेतन पर्ची |
- रोजगार प्रमाण के लिए :- नियोक्ता द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र, रोजगार का आदेश | आईटीआर / फार्म 16
- पैन कार्ड (Pan Card)
- केवाईसी के लिए दस्तावेज :– पासपोर्ट (Passport), आधार कार्ड (Aadhar Card), राशन कार्ड (Ration Card), चुनाव आईडी (Voter ID), ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)|
- ECS / SB Account / NCH मैंडेट को डेबिट का प्राधिकरण |
- बैंक को स्वीकार्य गारंटर |
इंडियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (Indian Bank Personal Loan Online Apply)
- इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.indianbank.in/ पर आना होगा |

- वेबसाइट के Home Page पर पहुंचने के बाद आप PRODUCTS वाले सेक्शन में जाकर Loan Product में जाए |
- लोन प्रोडक्ट में जाकर Personal Loan पर क्लिक करे |
- आपके सामने इंडियन बैंक से मिलने वाले Personal Loan के प्रकार खुलकर आ जाएंगे |

- इसमें से आप अपने जरूरत वाले लोन पर क्लिक करे |
- आपके सामने चुने गए लोन से जुड़ी जानकारी आ जायगी |
- सभी जानकारियों को पढ़ने के पश्चात् Apply For Loan पर क्लिक करे |

- आपके सामने इंडियन बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा |
- फार्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को फिल करे और Submit कर दे |
- यदि आपके द्वारा सबमिट की गयी जानकारी से बैंक संतुष्ट होता है, तो इंडियन बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा और आगे की प्रक्रिया जारी की जाएगी |
इंडियन बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करे (Indian Bank Personal Loan Offline Apply)
- इंडियन बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपको उसके लिए इंडियन बैंक की अपने क्षेत्र में मौजूद नदजीकी शाखा में जाना होता है |
- बैंक की शाखा में जाकर पर्सनल लोन लेने के बारे में बैंक के कर्मचारी से संपर्क करे |
- यहां पर बैंक का कर्मचारी आपको पर्सनल लोन के प्रकार और उससे जुड़ी सभी जानकारियों के बारे बताता है |
- अगर आप संतुष्ट होते है, तो आप अपने डाक्यूमेंट्स को कर्मचारी को दे |
- इसके बाद बैंक कर्मचारी द्वारा आपके दस्तावेजों को वेरीफाई किया जाता है, और आपको लोन आवेदन के लिए फार्म दे दिया जाएगा |
- इस फार्म को आप बैंक के कर्मचारी की सहायता से ठीक-ठीक भर ले, और दस्तावेजों को अटैच कर बैंक में जमा कर दे |
- अगर आपके लोन को स्वीकृत कर दिया जाता है, तो लोन राशि सीधा बैंक खाते भेज दी जाएगी |
इंडियन बैंक लोन कस्टमर केयर (Indian Bank Loan Customer Care Number)
- Toll Free Number :- 1800-425-00-000, 1800-425-4422.