आज के इस आधुनिक युग में लोन लेना उतना ही आसान है, जितना घर बैठे पिज़्ज़ा ऑर्डर करना | आपने बिल्कुल सही सुना अब आप घर बैठे ही IDFC बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है | इसके लिए आपको ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं होती है | आजकल लोगो के पास समय कम और जरूरते ज्यादा है | ऐसे में जिनके पास पर्याप्त धन नहीं होता है, उन्हें पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है | पर्सनल लोन की खास बात यह है, कि इसमें आपको किसी गारंटर या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है | आप बिना किसी लंबी लाइन में लगे अपनी योग्यता के आधार पर 40 लाख रूपए तक का पर्सनल लोन IDFC First बैंक से ले सकते है | अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगो को सुलभ धनराशि की आवश्यकता होती है, जिसके लिए लोन लिया जाता है |

किसी भी व्यक्ति की जरूरतों की पूर्ती के लिए लोन एक अच्छा माध्यम है, जो अनेक प्रकार की सुविधाए उपलब्ध कराता है | यहाँ पर आपको आईडीएफसी बैंक के बारे में बताया जाएगा, जिससे आप जल्द से जल्द लोन ले सकते है | अगर आप यह सोच रहे है, कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से लोन कैसे लिया जाए, तो इस लेख में आपको IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले तथा IDFC FIRST Bank से लोन के लिए डॉक्यूमेंट, पात्रता व ब्याज दर की जानकारी दे रहे है |
IDFC FIRST Bank से पर्सनल लोन कैसे ले (IDFC FIRST Bank Personal Loan)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का पूरा नाम IDFC (Infrastructure Development Finance Company) है| इस बैंक से लोन का अभिप्राय उस धनराशि से है, जो ग्राहक को उसकी जरूरत के अनुसार उधार के रूप में प्रदान की जाती है | इस लोन को लेने के लिए आवेदक को कुछ नियमो के योग्य होना होता है | आपको बता दे कि IDFC First Bank अपने ग्राहकों को अनेक बैंकिंग सेवाओं के साथ ही अनेक प्रकार के लोन की भी सुविधा देता है | इसमें होम लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन शामिल है | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के माध्यम से आप ऑनलाइन ही लोन प्राप्त कर सकते है | आईडीएफसी भारत की एक सुप्रसिद्ध बैंक है, जिसकी स्थापना अक्टूबर वर्ष 2015 में की गई थी | IDFC First Bank का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है |
इसके CEO वी. वैद्यनाथन है | IDFC First Bank भी अन्य बैंको की तरह ही पर्सनल लोन देता है | यह बैंक बहुत ही आकर्षक ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है | लेकिन यह लोन आप तभी ले सकते है, जब आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होगा | इसके अलावा अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मौजूदा ग्राहक है, और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा है, तो आपको कम ब्याज दर पर प्री-एप्रूव्ड पर्सनल लोन मिल जाएगा | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में कोई भी स्व-नियोजित या वेतनभोगी व्यक्ति पर्सनल के लिए आवेदन कर सकता है | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको पर्सनल लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा देता है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की लिमिट (IDFC First Bank Personal Loan Limit)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में आप अपनी जरूरत के अनुसार बहुत बड़ी राशि प्राप्त कर सकते है, इसमें आप निम्न तरह के लोन प्राप्त कर सकते है |
- यदि आप वेतनभोगी (Salaried Person) है, तो आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 1 लाख रूपए से लेकर 40 लाख रूपए तक व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) ले सकते है |
- यदि आवेदक स्व-नियोजित (Self Employed) व्यक्ति है, तो वह 1 लाख रूपए से लेकर 9 लाख रूपए तक पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन चुकाने की अवधि (IDFC First Bank Personal Loan Repayment Tenure)
अगर आप IDFC First Bank से पर्सनल लोन ले रहे है, तो आप यह जरूर जान ले कि आईडीएफसी बैंक हमें ऋण चुकाने के लिए कितना समय देता है | यहाँ पर आप जान ले कि IDFC फर्स्ट बैंक आपको लोन का रीपेमेंट करने के लिए 1 वर्ष से 5 वर्ष (12 माह से 60 माह) का समय देता है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (IDFC First Bank Personal Loan Interest Rate)
अन्य बैंको की तरह ही IDFC First Bank भी पर्सनल लोन को ब्याज दर के साथ देता है | वर्तमान समय में IDFC First Bank में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% से आरंभ होकर 22% प्रतिवर्ष तक रहती है | यदि आप IDFC First Bank के मौजूदा ग्राहक है, और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा है, तो आपको पर्सनल लोन कम ब्याज दर पर मिल जाएगा |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएं (IDFC First Bank Personal Loan Benefits and Features)
- यदि आपको अपने किसी पर्सनल काम जैसे :- भ्रमण करने, घर की मरम्मत करने, शादी का खर्च और शिक्षा के लिए तत्काल पैसो की जरूरत है, तो आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है |
- नौकरी पेशा करना वाला व्यक्ति भी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन लेने के पात्र है |
- कोई भी पात्र व्यक्ति IDFC First Bank से पर्सनल लोन पर अधिकतम 40 लाख रूपए की राशि ले सकता है |
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को जिनका क्रेडिट स्कोर काफी ज्यादा है, उन्हें कम ब्याज दर पर भी लोन की सुविधा देता है |
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन पर ब्याज सालाना 10.49% की दर से लगाया जाता है |
- IDFC First Bank अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन का रीपेमेंट करने के लिए 1 वर्ष से 5 वर्ष (12 से 60 माह) का समय दे देता है |
- सबसे लंबी अवधि और कम से कम ब्याज दर पर लोन राशि की गणना के अनुसार प्रति लाख की न्यूनतम EMI 2,149 रूपए है |
- पर्सनल लोन का इस्तेमाल किसी भी कार्य के लिए कर सकते है |
- 12 या उससे अधिक EMI का भुगतान करने के पश्चात् लोन की अवधि के दौरान लोन का पूर्व भुगतान / फोरक्लोज़र किया जा सकता है |
- लोन का पूर्वभुगतान करने के लिए ऋणधारक को ऋण राशि का तक़रीबन 5 फीसदी Foreclosure Charge देना होता है |
- स्मार्ट पर्सनल लोन में आप अपने लोन का फोरक्लोज़र 3 माह के पश्चात् भी कर सकते है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन लेने की योग्यता (IDFC First Bank Personal Loan Eligibility)
वेतनभोगी व्यक्ति के लिए पात्रता
- न्यूनतम आयु 23 वर्ष |
- ऋण परिपक्वता के समय अधिकतम आयु 60 वर्ष या सेवानिवृत हो |
- कैट S/ ACE + SA / A / B के लिए न्यूतनम वेतन 20 हज़ार रूपए हो |
- कैट C / CAT D का न्यूनतम वेतन 25 हज़ार रूपए हो |
- वर्तमान क्षेत्र में आवेदक व्यक्ति न्यूतनम 7 माह से कार्य कर रहा हो, जिसके पास कुल कार्य अनुभव न्यूनतम 2 वर्ष हो |
- न्यूनतम निवास स्थिरता की कोई सीमा नहीं |
स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए पर्सनल लोन की पात्रता
- स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए आयु 25 वर्ष से 65 वर्ष हो |
- आवेदक का व्यवसाय कम से कम 3 वर्ष से स्थापित हो |
- स्व-नियोजित आवेदक का एबीबी (औसत बैंक बैलेंस) 5 हज़ार रूपए या उससे अधिक हो |
- न्यूनतम निवास स्थिरता के लिए कोई सीमा नहीं है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन डाक्यूमेंट्स (IDFC First Bank Personal Loan Documents)
- आवेदक के खाते के 3 महीने का विवरण |
- पहचान प्रमाण के लिए :- मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस |
- पते के प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक खाता विवरण, बिजली बिल, राशन कार्ड, पासपोर्ट, टेलीफोन बिल |
- आय के प्रमाण के लिए :- पिछले 3 – 6 महीने का खाता विवरण, वर्तमान 3 माह की वेतन पर्ची |
- स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए :- 2 वर्ष का इत्र, लाभ हानि का बैलेंस शीट, पिछले 3 माह का बैंक विवरण |
- बिज़नेस प्रूफ |
- स्वामित्व प्रमाण |
आईडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के अन्य शुल्क (IDFC First Bank Personal Loan Fees & Charges)
प्रोसेसिंग फीस | ऋण राशी का 2.5% तक |
EMI बाउंस शुल्क | 400 रूपए |
चुकौती लिखत स्वैप शुल्क | 500 रूपए |
खाते का विवरण (तदर्थ/डुप्लिकेट) | 500 रूपए |
डुप्लीकेट अनापत्ति प्रमाणपत्र/अदेय प्रमाणपत्र | 500 रूपए |
रीबुकिंग / कैंसिलेशन शुल्क | ऋण राशि का 1% |
मुद्रांकन शुल्क (Stamping Charges) | वास्तविक के आधार पर |
भौतिक चुकौती अनुसूची | 500 रूपए |
डॉक्यूमेंट रिट्रीवल फीस | 500 रूपए |
EMI Pick Up / कलेक्शन शुल्क | 350 रूपए |
फोरक्लोज़र चार्जेज | 12 महीने या उससे अधिक की EMI का भुगतान करने के पश्चात ऋण का पूर्व भुगतान / फोरक्लोज़र कर सकते है, जिसके लिए ऋण राशि का 5% शुल्क देना होता है | |
बकाया ब्याज राशि पर शुल्क | भुगतान की गई EMI का 300 रूपए या अधिकतम 2 प्रतिशत जो भी हो | |
पार्ट प्रीपेमेंट शुल्क | Simple Personal Loans पर लागू नहीं| स्मार्ट पर्सनल लोन के लिए :– वित्तीय वर्ष में आंशिक भुगतान के लिए सिर्फ एक बार वर्तमान मूलधन का 40% की अनुमति है | इस विकल्प को तभी अपनाया जा सकता है, जब आप आरंभ की 3 EMI का भुगतान कर चुके हो | इस विकल्प का लाभ लेने के लिए आपको आंशिक भुगतान पर 2 फीसदी का शुल्क भी देना होता है | |
पंजीकरण शुल्क | अनुबंध पंजीकरण शुल्क को लोन वितरण के समय ऋण राशि से घटाया जाता है | |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन के प्रकार (IDFC First Bank Personal Loan Types)
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हमें दो तरह के पर्सनल लोन की सुविधा मिलती है, जो इस प्रकार है –
साधारण लोन (Simple Loan) :- इस तरह के लोन में हमें यह सुविधा मिलती है, कि बैंक हमें तुलनात्मक रूप से लोन कम ब्याज दर पर प्रदान करता है, किन्तु स्मार्ट लोन की तुलना में हमें कार्यकाल अवधि भी कम मिलती है |
स्मार्ट लोन (Smart loan) :- स्मार्ट लोन में आवेदक को लंबी अवधि के लिए लोन दे दिया जाता है | किन्तु साधारण लोन की तुलना में स्मार्ट लोन की ब्याज दर अधिक होती है| इस तरह के लोन में ब्याज दर कभी भी कम हो सकती है, जिसका लाभ सीधा आवेदक को मिलता है |
Kotak Mahindra Bank से पर्सनल लोन कैसे ले ?
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (IDFC First Bank Personal Loan Apply Online)
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है |
- इसके लिए आवेदक पहले IDFC First Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com/ पर जाए |

- वेबसाइट पर जाने के बाद Loans वाले सेक्शन में जाकर Personal Loan पर क्लिक करे |
- क्लिक करने के पश्चात आपको पर्सनल लोन से जुड़ी जानकारी और Apply Now का विकल्प मिलेगा |
- IDFC First बैंक के इस पेज में आपको अपनी पात्रता की जांच करनी होगी |
- यदि आप पर्सनल लोन लेने के पात्र है, तो आप आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करे |
- आपके सामने एक पेज आएगा इसमें आपको Current Residence Pincode, Mobile No. और Date of Birth को भरकर I have read & agree to the terms and conditions के सामने बने बॉक्स में टिक करे और Continue पर क्लिक करे |

- इसके बाद आपके सामने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का ऋण आवेदन पेज खुलकर आ जाएगा |
- इस फार्म को भरे और Submit कर दे |
- इसके बाद आपकी योग्यता के आधार पर ऋण अनुरोध को स्वीकार कर लिया जाता है |
- अब आपको सत्यापन के लिए दस्तावेजों को अपलोड करना होता है, जिसके बाद लोन राशि को आपके खाते में भेज दिया जाएगा |
अगर आप आईडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है, तो आप IDFC Bank की नजदीकी शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है|
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (IDFC First Bank Personal Loan Customer Care)
- Toll – Free Number :– 1860-500-9900
- Compliance Contact Number :– 1800 419 4332
FAQ
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन कैसे ले ?
आप IDFC First Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में पर्सनल लोन की EMI कैसे चेक करे ?
इसके लिए आप IDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते है |
IDFC Bank में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?
IDFC बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.49% से आरंभ होती है |
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से पर्सनल लोन कितना ले सकते है ?
IDFC Bank पर्सनल लोन पर अधिकतम 40 लाख रूपए की राशि दे देता है |