आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भारत की एक प्रमुख बैंकिंग कंपनी है, जिसका हेडक्वार्टर मुंबई में स्थित है | IDFC First Bank एक एकीकृत आधारभूत संरचना वाली वित्तीय कंपनी का हिस्सा है | इस बैंक की स्थापना 1 अक्टूबर वर्ष 2015 में हुई थी, तथा जुलाई 2015 में इसे भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा सार्वभौमिक बैंकिंग लाइसेंस मिल गया था | इसके बाद 6 नवंबर वर्ष 2015 में ही IDFC बैंक को BSE और NSE पर सूचीबद्ध किया गया | यह बैंक लोगो को कई तरह की बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रहा है, जिसमे से एक ऋण सेवा भी है | अगर किसी व्यक्ति को अपना व्यवसाय करने या उसका विस्तार करने के लिए पैसो की जरूरत है, तो वह उसके लिए IDFC First Bank से बिज़नेस लोन की सुविधा का लाभ ले सकता है | यह बैंक ग्राहको को सालाना 14.50% की ब्याज दर पर बिज़नेस लोन का ऑफर दे रहा है, जिसका उपयोग नए उपकरण खरीदने, व्यवसाय का विस्तार करने और वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए कर सकते है |

इसके अलावा IDFC First Bank में आपको बिज़नेस लोन पर बैलेंस ट्रांसफर और टॉप-अप लोन की भी सुविधा मिलती है | अगर आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन लेने जा रहे है, तो उसके लिए आपके पास बिज़नेस लोन से संबंधित जानकारी होनी चाहिए| इस लेख में आपको IDFC FIRST Bank Business Loan Kaise Le तथा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |

इंडसइंड बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन की ब्याज दर (IDFC First Bank Business Loan Interest Rate)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर प्रत्येक व्यक्ति के लिए भिन्न होती है, जो अलग-अलग कारको पर निर्भर करती है | IDFC First Bank व्यावसायिक ऋण पर 14.50% सालाना की दर से ब्याज लगाता है| इसके अलावा आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बिज़नेस लोन की ब्याज दर पता कर सकते है |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन के लाभ (IDFC First Bank Business Loan Benefits)

  • सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के लिए IDFC First Bank से बिज़नेस लोन ले सकते है |
  • IDFC First Bank से प्राइवेट लिमिटेड कंपनिया आसानी से बिज़नेस लोन ले सकती है |
  • पार्टनरशिप फर्म को बिज़नेस लोन लेने में सरलता होती है |
  • लिमिटेड लायबिलिटीज पार्टनरशिप कंपनियों के लिए लाभकारी |
  • सोल प्रोप्रायटरशिप भी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन की पात्रता (IDFC First Bank Business Loan Eligibility)

  • केवल भारतीय नागरिक ही आईडीएफसी फर्स्ट बैंक  में बिज़नस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आयु 25-68 वर्ष |
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी |
  • पार्टनरशिप फर्म |
  • MSMEs
  • 2 वर्षो का न्यूनतम लाभार्थी कारोबार 12 लाख रूपए हो |
  • न्यूनतम 36 माह का ट्रैक रिकॉर्ड |
  • बिज़नेस लोन के लिए सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन ब्याज दर की तुलना (IDFC First Bank Business Loan Interest Rate Comparison)

बैंक का नामब्याज दर
IDFC फर्स्ट बैंक14.50% से आरंभ
कोटक महिंद्रा बैंक16.00% से 19.99%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.30% से आरंभ (SME Loan)
फ्लेक्सी लोन्स16% से आरंभ
जिपलोन16% से आरंभ
ऐक्सिस बैंक17% से आरंभ
फुलर्टन फाइनेंस17% से आरंभ
बजाज फिनसर्व17% से आरंभ
यस बैंक17% से आरंभ
टाटा कैपिटल फाइनेंस17% से आरंभ
आईआईएफएल फाइनेंस18% से आरंभ
आईसीआईसीआई बैंक18% से आरंभ
लेंडिंगकार्ट फाइनेंस18% से आरंभ
हीरो फिनकॉर्प18% से आरंभ
इंडिफी फाइनेंस18% से आरंभ
नियोग्रोथ फाइनेंस18% से आरंभ
आरबीएल बैंक19% से आरंभ
एसएमई कोर्नर19% से आरंभ
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड22% से आरंभ

आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन चार्ज व् शुल्क (IDFC First Bank Business Loan Charges)

प्रक्रिया शुल्कऋण राशि का 3.5%
निरश्तीकरण और बुकिंग चार्ज शुल्कराशि वितरण के पश्चात्:- चेक नगद कराने से पूर्व 10 हज़ार रूपए|RTGS / Check Cash 10 हज़ार रूपए + अदायगी तारीख से ब्याज|
अंतिम भुगतान / डिफ़ॉल्ट ब्याज / पेनेल्टी भुगतान / ओवरड्यू प्रति माह 300 रूपए औरबकाया EMI राशि का 2%
पार्ट प्री-पेमेंट की सुविधाअनुमति नहीं |
फैसिलेशन चार्ज़ेस / मॉर्गेज क्रिएशन चार्ज़ेस / स्टैंप ड्यूटी व अन्य चार्जराज्य कानून द्वारा लागू
EMI बाउंस फीस400 रूपए |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिज़नेस लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (IDFC First Bank Business Loan Documents)

  • फोटो प्रमाण और पते के प्रमाण के लिए :- KYC डाक्यूमेंट्स|
  • ऑफिस और रेजिडेंस के स्वामित्व का प्रमाण |
  • व्यवसाय प्रमाण के लिए :- शॉप लाइसेंस एक्ट, GST रजिस्ट्रेशन, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन, ITR, आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन, पार्टनरशिप एग्रीमेंट |
  • इसके अलावा नेटवर्थ स्टेटमेंट, 2 वर्ष का ITR, 12 माह के GST रिटर्न या 2 वर्ष का ITR और कम्प्यूटेशन में से कोई एक चयनित डॉक्यूमेंट |

बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बिज़नेस लोन कैसे ले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (IDFC First Bank Business Loan Apply)

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते है| पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन |
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को पहले IDFC First Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idfcfirstbank.com/ पर जाना होता है |
  • इसके बाद बिज़नेस लोन आवेदन के लिए बिज़नेस लोन के लिंक पर जाकर Apply Now पर क्लिक करे |
  • इसके बाद बिज़नेस लोन के लिए मांगी गई जानकारी जैसे :- नाम, मोबाइल नंबर, लोन राशि को भरे |
  • इसके बाद वाले पेज में आपको अपने व्यवसाय से जुड़ी जानकारी जैसे :- व्यवसाय का प्रकार, व्यवसाय कितने समय से है, या नए पुराने व्यवसाय के बारे में बताना होता है |
  • इसके बाद आपको लोन ऑफर की वह सूची दिखाई देगी, जिसके लिए आप पात्र होंगे |
  • आप लोन की तुलना कर अपने लिए बेहतर बिज़नेस लोन ऑफर को चुन सकते है |
  • इसके अलावा आप आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए नजदीकी शाखा में जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते है |

FAQ :

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन फोरक्लोजर शुल्क क्या है ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन का फोरक्लोजर शुल्क बकाया राशि पर 5% है |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन पर अधिकतम कितना ऋण ले सकते है ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में व्यावसायिक ऋण पर अधिकतम 1 करोड़ रूपए तक लोन ले सकते है|

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में व्यवसायिक ऋण कितने समय के लिए मिलता है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन अधिकतम 4 वर्ष के लिए मिलता है|

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर क्या है?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर 14.50% प्रतिवर्ष से आरंभ है|

बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले