IDFC FIRST बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

भारत के अधिकांश लोग बचत खाते को सबसे सरल और पसंदीदा निवेश करने वाले विकल्प के रूप में देखते है, क्योकि इस तरह के खाते में लोग अपनी मेहनत की पूँजी को सुरक्षित रखते है, साथ ही रिटर्न भी प्राप्त करते है | हाथ में धन और वित्तीय स्थिति ठीक होने के बावजूद भी लोग बचत खाता खुलवाना पसंद करते है, क्योकि यह उनकी निवेश योजना में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, साथ ही दैनिक बैंकिंग जरूरतों में भी मदद करता है | इसलिए बचत खाता सभी के लिए जरूरी होता है | यदि आपके पास बचत खाता है, तो आप उसका इस्तेमाल किसी आपात स्थिति में कर सकते है, साथ ही यह आपकी वित्तीय चिंताओं को भी दूर करने में मदद करता है | आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बैंकिंग के क्षेत्र में को खुद अग्रणी बनाने के लिए कई तरह की सुविधाओं और सेवा के उत्पाद को स्थापित किया है | इसके लिए यह बैंक सभी ग्राहकों को वित्तीय उत्पाद और विशेषज्ञ सलाह भी देता है |

जिसमे ग्राहक अपनी शाखा में जाकर या एटीएम के माध्यम से सभी उत्पादों तक आसानी से पहुंच सकता है | आज के समय में आप एक पल में अपना बचत खाता खुलवा सकते है, जिससे आपका काफी समय भी बच जाता है, और आप अपनी सुविधा के अनुसार IDFC First Bank में ऑनलाइन ही अपना बचत खाता खुलवा सकते है | इस लेख में आपको IDFC FIRST बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दे रहे है |

फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत खाते के लाभ (IDFC First Bank Savings Account Benefits)

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में खुलवाए गए बचत खाते में आप जो राशि जमा रखते है, उस राशि पर बैंक आपको 6 फीसदी की दर से ब्याज देता है, जो प्रत्येक माह आपके खाते से क्रेडिट होती रहती है |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बचत खाता खुलवाने पर खाताधारक को लाइफटाइम के लिए फ्री वीजा डेबिट कार्ड दिया जाता है |
  • इस वीजा डेबिट कार्ड के माध्यम से आप एक दिन में 2 लाख रूपए तक नकद निकासी कर सकते है |
  • इस डेबिट कार्ड के माध्यम से ग्राहक अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकता है, जिसके लिए उसे कोई चार्ज भी नहीं देना होता है |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप घर बैठे ऑनलाइन ही फुल वीडियो केवाईसी कर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में अपना बचत खाता खोल सकते है |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस खाता नहीं खुलवाया जा सकता है |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ग्राहक को अपने बचत खाते में न्यूनतम 10 हज़ार रूपए से लेकर 25 हज़ार रूपए तक रखना अनिवार्य होता है |
  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की सबसे खास बात यह है, इसमें ग्राहक बिना FD किए सिर्फ बचत खाते में पड़ी राशि पर 6% तक ब्याज प्राप्त कर सकते है |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में डेबिट कार्ड के प्रकार (IDFC First Bank Debit Cards Types)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को दो तरह के डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान करता है :-

  • वीज़ा सिंगनेचर डेबिट कार्ड :- इस तरह के डेबिट कार्ड में कार्डधारक को अपने कार्ड में मासिक 25 हज़ार रूपए बैलेंस रखना होता है |
  • वीज़ा क्लासिक डेबिट कार्ड :- इस तरह के डेबिट कार्ड में मासिक 10 हज़ार रूपए बैलेंस रखने की जरूरत होती है |

आईडीएफसी बैंक बचत खाते के प्रकार (IDFC Bank Savings Account Types)

डिजिटल बचत खाता (Digital Savings Account)

यह एक बचत खाता है, जिसे डिजिटल रूप से खोला जाता है | इस तरह के खाते को आधार के साथ eKYC का उपयोग करके आसानी से खोल सकते है | इसके ग्राहक को अपने भौतिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं पड़ती है, और न ही बैंक शाखा में जाना होता है | यह एक न्यूनतम और पारदर्शी शुल्क खाता है, जो जीवनभर के लिए मुफ्त में वीज़ा डेबिट कार्ड के साथ आता है, डिजिटल खाते में हमें जो लाभ मिलते है, वह इस प्रकार है :-

  • आधार के साथ eKYC करके आप तुरंत ही खाता खुलवा सकते है |
  • किसी भी बैंक के नेटवर्क से आप मुफ्त में ATM द्वारा लेन-देन कर सकते है |
  • असीमित मुफ्त फंड ट्रांसफर की सुविधा |
  • नि:शुल्क जीवनकाल के लिए वीज़ा हस्ताक्षर डेबिट कार्ड |
  • प्रति वर्ष 7% की दर से ब्याज अर्जित करे |
  • 1 हज़ार रूपए से अधिक POS लेन-देन करने पर 10% कैशबैक |
  • दुर्घटना बीमा ऑफर व् कार्ड खो जाने पर सुरक्षा |

लघु बचत खाता (Small Savings Account)

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में लघु बचत खाते को विशेषकर 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चो के लिए तैयार किया गया है | इस तरह का खाता बच्चो को उनकी बुनियादी सिद्धांतो को पूरा करने में मदद करता है, लघु बचत खाते की विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • दैनिक शेष राशि पर प्रतिवर्ष 4% की दर से ब्याज प्राप्त होता है |
  • जरूरत के अनुसार स्वीप आउट की सुविधा |
  • इस तरह का नाबालिग खाता खोलने के लिए एक दूसरा बचत खाता होना चाहिए, साथ में पासपोर्ट साइज फोटो, और बच्चे की जन्मतिथि का प्रमाण पत्र |

वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (Senior Citizen Savings Account)

  • मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग सुविधा |
  • आवर्ती जमा और सावधि जमा पर अधिमान्य ब्याज दर |
  • वीज़ा हस्ताक्षर डेबिट कार्ड निःशुल्क हमेशा के लिए |
  • उपचार बिमा |
  • 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों के लिए मान्य खाता |
  • पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण के साथ इस खाते को खोल सकते है |

प्रथम बचत खाता (First Savings Account)

इस तरह के खाते को भारत के सभी निवासी IDFC First Bank में खुलवा सकते है, किन्तु प्रथम बचत खाते के लिए तभी आवेदन किया जा सकता है, जब आपका बचत खाता इसी बैंक में पहले से न हो, इस तरह के खाते में मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है :-

  • आप अपनी नजदीकी शाखा में आधार नंबर का उपयोग कर इस खाते को खुलवा सकते है |
  • शून्य बचत खाते से जुड़े बिना ही तार का आनंद ले सकते है |
  • किसी तरह का अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं |
  • बैंकिंग चैनलों का इस्तेमाल कर आसानी से अपने खाते तक पहुंच सकते है, शाखा, ATM या किसी भी माइक्रोएटीएम पर तत्काल लेन-देन कर सकते है |

IDBI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

शक्ति बचत खाता (Power Savings Account)

शक्ति बचत खाते को कोई भारत का निवासी व्यक्ति खुलवा सकता है, इस खाते में आपको औसतन मासिक बैलेंस रखना होता है, तथा खाते को संचालित करने के लिए प्रति माह 100 रूपए, और एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर प्रति माह 20 रूपए का चार्ज लगता है | यह भी एक बचत खाता है, जो न्यूनतम शेष राशि के साथ सभी बैंकिंग जरूरतों को पूरा करने के साथ आता है, इसकी विशेषताएं इस प्रकार है :-

  • 100 रूपए की मासिक शेष राशि के साथ बचत खाता |
  • ऑनलाइन धोखाधड़ी डेबिट कार्ड पर 2 लाख रूपए का कवर और 1 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा कवर |

परम बचत खाता (Ultimate Savings Account)

परम बचत खाते में आपको त्रैमासिक औसतन 1000 रूपए की शेष राशि बनाए रखने की जरूरत होती है | यदि बचत खाते में शेष राशि 500 या 1 हज़ार रूपए से कम है, तो प्रति तिमाही 100 रूपए का शुल्क देना होता है, और 500 रूपए से कम होने पर प्रति त्रिमाही 200 रूपए गैर रख-रखाव शुल्क देना होता है, परम बचत खाते की विशेषताए इस प्रकार है :-

  • परम बचत खाते में त्रैमासिक औसत राशि के रूप में 1 हज़ार रूपए की जरूरत होती है |
  • इस खाते में खाताधारक को 1 लाख रूपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और ऑनलाइन धोखाधड़ी कवर 2 लाख रूपए तक डेबिट कार्ड पर |
  • परम बचत खाते को निवासी व्यक्ति, स्वयं सहायता समूह और TASC खोल सकते है |

विशेष बचत खाता (Special Savings Account)

विशेष बचत खाते में आपको त्रैमासिक शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता होती है | इस खाते का संचालन करने के लिए त्रैमासिक 5 हज़ार रूपए अनिवार्य होते है, अन्यथा न्यूनतम शेष राशि का रखरखाव न होने पर प्रति तिमाही 300 रूपए का शुल्क लगेगा, यदि शेष राशि 2500 रूपए से कम है, तो रख-रखाव शुल्क 500 रूपए प्रति माह लगता है |

  • खाते में 5 हज़ार रूपए त्रैमासिक औसत शेष राशि बनाए रखना आवश्यक होता है |
  • लाभ में 1 रूपए शामिल |
  • इस खाते को खोलने के लिए स्वयं सहायता समूह, एकमात्र स्वामित्व की चिंता, व्यक्ति/एचयूएफ और TASC की जरूरत होती है |

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बचत खाता खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स (Documents to Open Savings Account in IDFC First Bank)

  • पहचान और पते के प्रमाण के साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो |
  • आधार कार्ड |
  • पासपोर्ट |
  • ड्राइविंग लाइसेंस |
  • पैन कार्ड |
  • मतदाता पहचान पत्र |

ICICI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

सिंग्नेचर सेविंग अकॉउंट और क्लासिक सेविंग अकॉउंट में अंतर (Signature Savings Account and Classic Savings Account Difference Between)

सिग्नेचर सेविंग अकाउंटक्लासिक सेविंग अकाउंट
इस तरह के खाते में खाताधारक को 25 हज़ार रूपए बनाए रखना होता है |इस तरह के खाते में खाताधारक को 10 हज़ार रूपए बनाए रखना होता है |
सिंग्नेचर अकॉउंट के सफलतापूर्वक खुल जाने पर आवेदक को 250 रूपए का वाउचर प्राप्त होगा |क्लासिक अकॉउंट खुल जाने के बाद आवेदक को 250 रूपए का वाउचर प्राप्त होगा |
सिंग्नेचर अकॉउंट से पहली बार 1 हज़ार रूपए की राशि को ऑनलाइन या ऑफलाइन डेबिट कार्ड के माध्यम से ट्रांजेक्शन करने पर 250 रूपए का रिवॉर्ड मिलेगा |क्लासिक अकॉउंट में इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग से पहले 1 हज़ार रूपए के बिल का भुगतान करने पर खाताधारक को 250 रूपए का वाउचर मिलेगा |
अगर आप इस अकॉउंट से पहली बार 1 हज़ार रूपए के बिल का भुगतान नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से करते है, तो आपको 250 रूपए का कैशबैक मिलेगा |इस खाते में अगर आप 25 हज़ार रूपए की FD या 5 हज़ार रूपए की RD करते है, तो आप 250 रूपए कमा सकते है |
इस अकॉउंट में अगर आप किसी को Beneficiary add करते है, और उसे 2 हज़ार रूपए ट्रांसफर करते है, तो आपको 500 रूपए का वाउचर मिलेगा |इस अकॉउंट से अगर आप पहली बार 1 हज़ार रूपए का UPI पेमेंट कर रहे है, तो आपको 250 रूपए का वाउचर मिलेगा |
इस अकॉउंट में 25 हज़ार रूपए की FD या 5 हज़ार रूपए की RD करने पर 250 रूपए का वाउचर मिलेगा |क्लासिक अकॉउंट में बेनिफिशरी एड करने और उसे न्यूनतम 2 हज़ार रूपए तक फंड ट्रांसफर करने पर 500 रूपए का वाउचर मिलेगा |
इस अकॉउंट से मिले डेबिट कार्ड से यदि आप 20 हज़ार रूपए तक खर्च करते है, तो आपको 1 हज़ार रूपए का कैशबैक मिलेगा |इस अकॉउंट को खुलवाने पर खाताधारक को 1 हज़ार रूपए का वाउचर गिफ्ट दिया जाता है, जिसे वह फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, शॉपर शोर या ग्रोफर से शॉपिंग करने में इस्तेमाल कर सकता है |
व्हाट्सप्प बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कराने पर 250 रूपए का वाउचर गिफ्ट| 
पहली बार UPI से 1 हज़ार रूपए का पेमेंट करने पर 250 रूपए का वाउचर मिलता है | 
इस सेविंग अकॉउंट से आप अधिकतम 3 हज़ार रूपए के वाउचर प्राप्त कर सकते है, जिन्हे फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, शॉपर स्टॉप और ग्रोफर पर इस्तेमाल किया जा सकता है | 

HDFC Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बचत खाता ऑनलाइन आवेदन (IDFC First Bank Savings Account Online Application)

  • आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने के लिए आपको IDFC First Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है, वेबसाइट पर पहुंच कर आप Savings & Deposits के सेक्शन में जाए और Open Savings Accounts पर क्लिक करे |
  • यहाँ पर आपको दो तरह के अकॉउंट के ऑप्शन मिलेंगे, पहला Savings Account with Signature और दूसरा Savings Account with Classic |
  • इसमें से आप अपनी पसंद के अकॉउंट को चुने और आगे बढ़े |
  • अकॉउंट ओपन करने के लिए आपको पहले अपने नाम वाले सेक्शन को पूरा करना होता है, और फिर मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालकर Start Now पर क्लिक करे |
  • अब आप अपना आधार नंबर डालें, और अगर अभी आपका पक्का आधार कार्ड नहीं बना है, तो आप VID No. भी डाल सकते है | यह VID No. व्यक्ति को आधार आवेदन के समय मिलता है |
  • अब आपके आधार से जो मोबाइल नंबर जुड़ा है, उस पर OTP भेजा जाता है, इस OTP को आप यहाँ डाले और Continue पर क्लिक करे |
  • OTP प्राप्त करने के पश्चात् आपके आधार कार्ड की डिटेल अपने आप ही ले ली जाती है, जिसमे आपका नाम, फोटो, जन्मतिथि और एड्रेस होता है |
  • अब पर्सनल डिटेल में आपको अपना पैन नंबर और मैरिटल स्टेटस डालना होता है |
  • यदि आपका कम्युनिकेशन एड्रेस और आधार एड्रेस एक ही है, तो आप Communication address same as my Aadhaar के विकल्प पर टिक करे और अगर नहीं है, तो कम्युनिकेशन एड्रेस डालें |
  • इसके बाद अपनी माता का नाम डालें और Next कर दे |
  • Occupation details में आप अपने व्यवसाय का विवरण दे |
  • इसके बाद आपको आय का जरिया (Source of Income) बताना है, और फिर वार्षिक आय बतानी है |
  • अब आप I am an Indian वाले बॉक्स पर टिक करे, और Country of birth में India डालें |
  • इसके बाद Birth Place में अपने राज्य का नाम डालें |
  • अगर आप अपने अकॉउंट में सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है, तो DBT Benefits के विकल्प पर टिक करे, और यदि आप अपने खाते में सब्सिडी नहीं लेना चाहते है, तो DBT के ऑप्शन पर टिक न करे |    
  • इसके बाद आप सेलेक्ट अकॉउंट में वीज़ा सिग्नेचर कार्ड या वीज़ा क्लासिक कार्ड में से किसी एक को चुन सकते है |
  • अकॉउंट सेलेक्ट करे फिर अपनी सिटी को चुने जहां आप रहते है, और उसी सिटी में आप अपनी ब्रांच को सेलेक्ट करे, जिसमे आप अपना अकॉउंट खुलवाना चाहते है, फिर अपने उस नाम को लिखे जिसे आप अपने डेबिट कार्ड पर देखना चाहते है |
  • इसके बाद आप अमाउंट के ऑप्शन में जाकर उस अमाउंट को भरे जिसे आप अपने खाते में डालना चाहते है, अगर आपने वीज़ा सिंग्नेचर कार्ड चुना है, तो आपको अपने अकॉउंट में 25 हज़ार रूपए डालने होते है, तथा वीज़ा क्लासिक कार्ड चुनने पर 10 हज़ार रूपए डालने होते है |
  • अमाउंट डालने के पश्चात् Fund Account Now पर क्लिक करे, जिसके बाद आपको डायरेक्ट Payment Gateway पर भेज दिया जाता है, यहाँ पर आप नेट बैंकिंग या कार्ड के माध्यम से पैसे अपने अकॉउंट में डाल सकते है |
  • अकॉउंट में पैसे पड़ने के पश्चात् आपके मोबाइल और लैपटॉप की स्क्रीन पर बधाई का मैसेज दिखाई देगा, जिसका मतलब होगा कि आपका बचत खाता IDFC First Bank में सफलतापूर्वक खुल चुका है |
  • इसी पेज में आपको अपना अकॉउंट नंबर, IFSC Code और कस्टमर आईडी मिल जाएगी, और आपका डेबिट कार्ड 3 से 4 दिन में आपके पते पर आ जाएगा |
  • चूंकि अभी इस बचत खाते की KYC नहीं हुई है, जिस वजह से इस अकॉउंट पर कुछ प्रतिबंध लगे होते है, जैसे :- आप अपने अकॉउंट में 1 वर्ष में 1 लाख रूपए से अधिक राशि नहीं रख सकते है, यदि आप इस प्रतिबंधों को हटाना चाहते है, तो Video KYC पर क्लिक करे और वीडियो केवाईसी को पूरा करे |

धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ग्राहक सेवा नंबर (IDFC First Bank Customer Care Number)

  • Customer Care Number :- 1860 258 2000
  • Whatsapp Banking Number :- 95555 55555

FAQ :

क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवा सकते है ?

हां, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाया जा सकता है |

क्या आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा सकते है ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है |

क्या आईडीएफसी बैंक में बच्चे अपना बचत खाता खुलवा सकते है ?

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में बच्चे अपने अभिभावक के संरक्षण में अपना बचत खाता खुलवा सकते है |

सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले