समय के साथ लोगों की जरूरते भी बढ़ती ही जाती है | बच्चो के पालन पोषण से लेकर उनके स्वास्थ, भोजन, शिक्षा और शादी करने तक खर्चे ही खर्चे होते है | हर इंसान यही चाहता है, कि वह सारी सुविधाओं के साथ बेहतर और परिपूर्ण जीवन व्यतीत कर सके | इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति दिन-रात मेहनत भी करता है, किन्तु महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है, कि हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजों जैसे :- गैस सिलेंडर, सरसो का तेल या डीजल-पेट्रोल के दाम भी काफी बढ़ते ही जा रहे है | वही दूसरी तरफ लोगों की आय कम होती जा रही है, और खर्चे बढ़ते ही जा रहे है | ऐसे में लोग अक्सर ही अपने बच्चो या अपनी जरूरतों और ख्वाहिशो को पूरा नहीं कर पाते है | जिस वजह से लोग तनाव में भी रहते है, अगर आप भी पैसो की कमी की वजह से ऐसी समस्या से जूझ रहे है, तो ऐसे लोगों के लिए IDBI बैंक ने पर्सनल लोन की बेहतर सुविधा जारी की है |

पर्सनल लोन लेकर कोई भी व्यक्ति अपनी महत्वपूर्ण जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है, और तनाव मुक्त जीवन जी सकता है | आईडीबीआई बैंक लोगों को अपने व्यक्तिगत खर्चो को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण दे रही है | ताकि कोई भी व्यक्ति इस पर्सनल लोन का लाभ ले सके, और अपनी तमाम जरूरतों को आसानी से पूरा कर सके | अगर आप भी IDBI बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको IDBI बैंक से लोन कैसे लें तथा IDBI लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट की जानकारी दे रहे है |
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले (IDBI Bank Personal Loan)
आईडीबीआई बैंक सभी लोगो को पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है | ताकि जिन व्यक्तियों को निजी कार्यो को करने के लिए पैसो की जरूरत है, वह बैंक से व्यक्तिगत ऋण ले सके | व्यक्तिगत ऋण में आप उच्च शिक्षा, यात्रा के लिए, शादी ब्याह, मेडिकल एमरजेंसी और बच्चो की फीस भरने के लिए ऋण ले सकते है | इस तरह का लोन आप अच्छे सिबिल स्कोर के साथ ले सकते है | क्रेडिट स्कोर के साथ ही ऋण राशि और भी कई कारको के आधार पर दी जाती है | इसमें आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री, आयु, आय, जगह, क्रेडिट स्कोर, चुकौती क्षमता शामिल होती है | यदि आवेदक का सिबिल स्कोर काफी अच्छा है, तो ऋण ज्यादा से ज्यादा मिलने की उम्मीद होती है |
IDBI बैंक पर्सनल लोन में आपको 25 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए का ऋण मिल जाता है | जिसे चुकाने के लिए अधिकतम 5 वर्ष का समय मिलता है | वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए ब्याज दर निश्चित रहती है | इस लोन को लेने में प्रोसेसिंग शुल्क लोन राशि का 1% और न्यूनतम शुल्क 2500 रूपए है | आईडीबीआई बैंक से आप कई प्रकार के पर्सनल लोन ले सकते है, और सभी लोन में ब्याज दर भी भिन्न होती है| यहाँ पर आपको IDBI बैंक से लोन लेने के बारे में विस्तार से बताया जाएगा |
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (IDBI Bank Personal Loan Interest Rate)
आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन ब्याज दर की बात करे तो यह बैंक 9.50% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज लेती होती है | चूंकि IDBI बैंक कई तरह के पर्सनल लोन देता है, इसलिए सभी लोन में ब्याज दर अलग-अलग होती है | पर्सनल लोन लेने से पहले आपको ब्याज दर की सही जानकारी होना बहुत जरूरी होता है | ताकि आगे चलकर परेशानियों का सामना न करना पड़े | ब्याज दर की अधिक जानकारी के लिए आप IDBI बैंक की शाखा में जाकर अलग-अलग लोन पर ब्याज दर पता कर सकते है |
पर्सनल लोन ओवरड्राफ्ट (फ्लोटिंग)
- सेवानिवृत IDBI बैंक स्टाफ के लिए (पेंशन खाता ओवरड्राफ्ट सुविधा) :- 8.15%
- वेतन/पेंशन खाता वाले अन्य लोगो के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा :- 10.90%
पर्सनल लोन फिक्स्ड ब्याज दर (Personal Loan Fixed Interest Rate)
क्रेडिट स्कोर अंक के आधार पर ब्याज दर | 801 से अधिक क्रेडिट स्कोर पर | 776 से 800 तक क्रेडिट स्कोर पर | 740 से 775 तक क्रेडिट स्कोर पर | 700 से 739 तक क्रेडिट पर | -1 |
आईडीबीआई बैंक में जिनका वेतन/ पेरोल/ पेंशन खाता है| | 9.50% | 9.75% | 10.75% | 11.75% | 10.75% |
बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारी व् केंद्र/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जिनका आईडीबीआई बैंक में पेरोल/वेतन खाता नहीं है| | 10.00% | 10.25% | 11.25% | N.A. | N.A. |
अन्य सभी वेतनभोगी कर्मचारी जिनका खाता IDBI बैंक में है| | 12.00% | 12.25% | 13.25% | N.A. | |
IDBI बैंक के साथ स्व-नियोजित पेशेवर (SEP) या परिसंपत्ति/ देयता संबंध रखने वाला व्यक्ति | 12.25% | 12.75% | 13.75% | ||
परिसंपत्ति/देयता संबंध व् स्व-नियोजित व् गैर-पेशेवर (SENP) व्यक्ति जिनका खाता IDBI बैंक है| | 12.50% | 13.00% | 14.00% |
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लाभ व् विशेषताए (IDBI Bank Personal Loan Benefits and Features)
- आईडीबीआई बैंक से कोई भी वेतनभोगी या स्वरोजगार व्यक्ति व्यक्तिगत ऋण ले सकता है |
- IDBI बैंक ग्राहकों को न्यूनतम 25 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक ऋण राशि दे देता है |
- आईडीबीआई बैंक कई तरह के पर्सनल लोन की सुविधा देता है |
- आईडीबीआई बैंक से लिए गए पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क कुल राशि का 1% तथा न्यूतनम 2500 रूपए तक हो सकता है |
- पर्सनल लोन लेने के उद्देश्य –
- आपात चिकित्सा के लिए
- गृह नवीनीकरण के लिए
- परिवार में विवाह संबंधित खर्च
- मार्जिन मनी का प्रबंधन करने के लिए
- यात्रा करने के लिए
- तत्काल शैक्षिक आवश्यकताओ की पूर्ती के लिए
- अस्पताल भर्ती में होने वाले तत्काल खर्च के लिए
- भूमि खरीदने के लिए बयाना राशि देने हेतु
- वेतनभोगी व्यक्ति जिसकी सालाना आय 1,80,000 रूपए है, पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
- IDBI बैंक में पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या ऑफलाइन बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते है |
- लोन लेने के 6 माह बाद लोन का आंशिक भुगतान बिना किसी शुल्क के कर सकते है |
- आवेदक आंशिक भुगतान को एक वर्ष में अधिकतम 90 दिन के अंतराल में 3 बार कर सकता है |
- डिस्बर्सल के 24 माह पश्चात् व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) का फोरक्लोज़र किया जा सकता है |
- खाताधारक मौजूदा ऋण पर न्यूनतम 12 माह और स्पष्ट पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड के साथ Top Up Loan की सुविधा ले सकता है |
- IDBI बैंक के मौजूदा ग्राहकों को पर्सनल लोन पर आकर्षक ब्याज दर का लाभ मिलता है |
- दैनिक घटते शेष पर भी ब्याज लगता है |
- निजीकृत सेवाओं और त्वरित दस्तावेजों का लाभ |
- ऋण बीमा पर उधारकर्ता को किसी तरह का बीमा शुल्क नहीं देना पड़ता है |
आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन के प्रकार (IDBI Bank Personal Loan Types)
- वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन |
- स्व-व्यवसायी पेशेवरों व्यक्तियों के लिए पर्सनल लोन |
- इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ वेतन खाता ऋण |
- पेंशन खाता ऋण (इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट और IDBI बैंक के पेंशनभोगी के लिए)
आईडीबीआई बैंक में वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए व्यक्तिगत ऋण की पात्रता और लाभ (IDBI Bank Salaried Individuals Personal Loan Eligibility and Benefits)
- आईडीबीआई बैंक में जिन ग्राहकों का कॉर्पोरेट वेतन खाता है| केंद्र/ राज्य/ पीएसयू, सूचीबद्ध कंपनियों, विभागों, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कर्मचारी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारी IDBI बैंक से व्यक्तिगत ऋण का लाभ ले सकते है |
- आवेदक की न्यूनतम सालाना आय 1,80,000 रूपए हो |
- ऋण लेते समय आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम न हो तथा ऋण समाप्ति के समय आयु 60 वर्ष से अधिक न हो पाए |
- IDBI बैंक ऋण चुकाने के लिए 12 से 60 महीने का समय देती है |
- आईडीबीआई बैंक से आवेदक 25 हज़ार रूपए से लेकर 5 लाख रूपए तक ऋण का लाभ ले सकता है |
- वेतनभोगी आवेदकों के लिए ब्याज दर निश्चित है |
आईडीबीआई बैंक में स्व-व्यवसायी पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण की पात्रता और लाभ (IDBI Bank Personal Loan Self Employed Professionals Eligibility and Benefits)
- आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति बैंक से Asset/ Liability का संबंध रखता हो |
- आवेदक की सालाना न्यूनतम आय 3 लाख 60 हज़ार रूपए हो |
- 21 से 60 वर्ष आयु |
- ऋण अवधि 12 माह से 60 माह |
- ऋण राशि 25 हज़ार से 5 लाख तक |
आईडीबीआई बैंक में इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ वेतन खाता ऋण की पात्रता (IDBI Bank In-Built Overdraft Facility Loan Eligibility)
- आईडीबीआई बैंक में इस तरह का लोन लेने के लिए अर्ध-सरकारी/ सरकारी/ स्थायी कर्मचारी, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पब्लिक लिमिटेड कंपनी, बहुराष्ट्रीय कंपनी या प्रतिष्ठित संस्थान में एक वर्ष से कार्यरत व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकता है|
- वेतनभोगी ग्राहक का खाता IDBI बैंक में होना चाहिए |
- वेतनभोगी ग्राहकों के लिए न्यूनतम वार्षिक आय 1,80,000 रूपए रखी गयी है |
- आयु 22 से 60 वर्ष |
- आईडीबीआई बैंक में खाता होने पर ग्राहकों को प्रत्येक 2 वर्ष में ओवरड्राफ्ट की सुविधा का नवीनीकरण |
- इसमें आवेदन अपने वेतन का 5 गुना तक लोन ले सकता है |
- प्रोसेसिंग शुल्क शून्य |
- इसी बैंक में खाताधारक के लिए ब्याज अस्थाई |
- फोरक्लोज़र शुल्क/ आंशिक भुगतान शून्य |
आईडीबीआई बैंक में इन-बिल्ट ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ पेंशन खाता की पात्रता और लाभ (IDBI Bank In-built Overdraft Facility Pension Account Eligibility and Benefits)
- आईडीबीआई बैंक में जिन ग्राहकों का पेंशन खाता है, वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- इसमें आवेदक की न्यूनतम आय 3,60,000 रूपए सालाना होनी चाहिए |
- आवेदक की आयु 75 वर्ष से अधिक न हो |
- ऋण अवधि 1 से 5 वर्ष |
- आवेदक 25 हज़ार रूपए से लेकर 3 लाख रूपए तक लोन प्राप्त कर सकता है |
- आईडीबीआई बैंक में जिनका खाता नहीं है, उनके लिए ब्याज दर फिक्स्ड है |
आईडीबीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (IDBI Bank Personal Loan Documents Required)
- आवेदन पत्र हस्ताक्षर और फोटो सहित |
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पेन कार्ड (Pan Card)
- वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट की कॉपी |
- प्रोसेसिंग शुल्क |
- बैंक स्टेटमेंट 3 माह का/ 6 महीने की पासबुक |
वेतनभोगी आवेदकों के लिए डाक्यूमेंट्स
- नवीनतम वेतन पर्ची (Salary Slip)
- फार्म 16 और वर्तमान दिनांक के साथ प्रमाण पत्र|
स्व-नियोजित आवेदकों के लिए डाक्यूमेंट्स
- नवीनतम बैंक स्टेटमेंट |
- फॉर्म 16 या आईटीआर |
आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (IDBI Bank Personal Loan Apply Online)
- आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन के लिए IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/ के होम पेज पर जाए |

- इस पेज में आपको Loan के सेक्शन में जाकर Personal Loan पर क्लिक करना होगा |
- पर्सनल लोन के पेज पर जाए और व्यक्तिगत ऋण से जुड़ी सभी जानकारियों को ठीक तरह से पढ़े और Apply Now पर क्लिक करे |

- Apply Now पर क्लिक करने के बाद आप जिस पेज पर पहुंचेंगे वहां पर आपको Whether existing A/C holder with IDBI Bank लिखा हुआ दिखाई देगा, इसके निचे Yes और No का विकल्प मिलेगा |

- अगर आप आईडीबीआई बैंक के मौजूदा ग्राहक है, तो Yes पर क्लिक करे अन्यथा NO पर क्लिक करे |
- इसके बाद IDBI बैंक पर्सनल लोन का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा |
- इस फार्म में सभी जानकारियों को भरे और Submit पर क्लिक करे |
- फार्म सबमिट होने के पश्चात् IDBI बैंक प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेगा, और लोन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा |
आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे (IDBI Bank Personal Loan Apply Offline)
अगर आप आईडीबीआई बैंक में ऑफलाइन के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको सर्वप्रथम IDBI बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से संपर्क कर व्यक्तिगत ऋण लेने के बारे में बताना होता है| बैंक कर्मचारी आपको IDBI बैंक के पर्सनल लोन की सम्पूर्ण जानकारी देता है, जिसके बाद आप आवेदन पत्र प्राप्त कर और जरूरी दस्तावेजों की प्रतिलिपि को संलग्न कर व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते है|
आईडीबीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए सहायता नंबर (IDBI Bank Personal Loan Help Line Number)
Toll Free Number :– 1800-22-1070 / 1800-209-4324
FAQ
पर्सनल लोन क्या है ?
हम अपने व्यक्तिगति खर्चो की पूर्ती के लिए जो लोन लेते है, उसे पर्सनल लोन कहते है |
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले ?
अगर आप IDBI Bank से पर्सनल लोन लेना चाहते है, तो उसके लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करना होता है, किन्तु आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन तभी कर सकते है, जब आप बैंक की सभी शर्तो को पूरा करने के योग्य होंगे |
आईडीबीआई बैंक में व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की ब्याज दर क्या है ?
IDBI बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर वार्षिक 9.50% से शुरू होती है |