आईडीबीआई बैंक भारत की एक विशाल पब्लिक सेक्टर वाली बैंक है, जिसकी भारत में तक़रीबन 2000 शाखाए मौजूद है, और लगभग 3800 से भी अधिक ATM मशीन बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है | इसके अलावा यह बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और लोन सेवाए भी प्रदान कर रहा है | जिसमे से आप Agriculture, Corporate, NRI, MSME योजनाओ के साथ लोन सेवा भी ले सकते है | आईडीबीआई बैंक Industrial Development पर अधिक फोकस करता है, और समय-समय पर नई योजनाओ को भी आरंभ करता है, ताकि कोई भी व्यक्ति इस बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय आरंभ कर सके |

आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन लेना लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योकि यह बैंक 12.25% आसान ब्याज दर के साथ बिज़नेस लोन ले दे देता है, ताकि कोई भी व्यक्ति सरलता से IDBI बैंक से बिज़नेस लोन ले सके| इस लेख में आपको IDBI Bank Business Loan Kiase Le तथा आईडीबीआई बैंक बिज़नेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता बताई जा रही है |
बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बिज़नेस लोन कैसे ले
आईडीबीआई बैंक बिज़नेस लोन क्या है (IDBI Bank Business Loan)
आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक को थोड़ी जानकारी जरूर होनी चाहिए| आईडीबीआई देश का एक बड़ा बैंक है, जिसका उद्देश्य उन लोगो को फाइनेंशियल सुविधाए उपलब्ध कराना जो अपना नया व्यवसाय आरंभ करना चाहते है| IDBI Bank छोटी-बड़ी कंपनी के साथ ही निचले स्तर पर अपना व्यवसाय शुरू करने वाले व्यक्ति को भी बिज़नेस लोन देता है | किसी भी तरह का व्यवसाय शुरू करने पर शुरुआती चरणों में व्यक्ति को विकास की दृष्टि से धन की काफी जरूरत होती है| इसलिए लोन लेना बहुत जरूरी हो जाता है, आप आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन लेकर अपने व्यवसाय का संचालन कर सकते है | IDBI Bank सभी तरह के लोगो के लिए बिज़नेस लोन जैसे :- Partnership Firms, Privately Held Company, Sole Proprietorship तथा Self-Employed Individuals किसी भी तरह की फर्म या कंपनी लोन ले सकती है |
आईडीबीआई बैंक ग्राहकों को फाइनेंस सेवाए और लोन बैंकिंग प्रदान करता है| इसके अलावा MSME, बैंक कार्पोरेट, NRI और कृषि क्षेत्रों को भी लोन दिया जाता है | लोन लेने के लिए आप IDBI Bank की नजदीकी शाखा में जाकर या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी आवेदन कर सकते है |
आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर (IDBI Bank Business Loan Interest Rate)
आईडीबीआई बैंक काफी आकर्षक ब्याज दर पर बिज़नेस लोन प्रदान करता है, किन्तु इस बैंक से कई तरह के लोन मिल जाते है, जिसमे सभी पर अलग-अलग ब्याज दर लगाई जाती है| लोन जानकारी इस प्रकार है :-
ब्याज दर | 12.25% से आरंभ |
प्रक्रिया शुल्क | ऋण राशि का 1% + लागू टैक्स |
ऋण राशि | व्यवसायिक आवश्यकताओ के अनुसार अधिकतम 2 करोड़ रूपए तक| |
गारंटर | जरूरत नहीं| |
आईडीबीआई बैंक बिज़नेस लोन लेने की पात्रता (IDBI Bank Business Loan Eligibility)
- आईडीबीआई बैंक से बिज़नेस लोन के लिए सिर्फ सार्वजनिक व् निजी कंपनी के कर्मचारी आवेदन कर सकते है |
- वेतनभोगी डॉक्टर व् कर्मचारी बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
- सरकारी क्षेत्रों केंद्रीय व् स्थानीय निकायों के कर्मचारी को बैंक आसानी से बिज़नेस लोन दे देती है |
- एमबीए सलाहकार, सीए, आर्किटेक्ट्स, डॉक्टर, आईसीडब्ल्यूए और इंजीनियर आवेदन करने के पात्र है |
- बिज़नेस लोन आवेदन के लिए यदि आपकी आयु 21 से 60 वर्ष के मध्य है, तो लोन लेने के लिए आपकी आयु काफी अच्छी है |
- मौजूद कंपनी में 2 वर्ष से कार्यरत व्यक्ति या वर्तमान नियोक्ता के साथ 1 वर्ष से कार्य कर रहा हो |
- जिस आवेदक की प्रति माह आय 20 हज़ार रूपए होगी, वही लोन आवेदन करने के पात्र होगा |
बंधन बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले
आईडीबीआई बैंक बिज़नेस लोन डाक्यूमेंट्स (IDBI Bank Business Loan Documents)
- पहचान प्रमाण के लिए :- आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / वोटर आईडी / पासपोर्ट|
- पते का प्रमाण :- वोटर आईडी / आधार कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक डॉक्यूमेंट बैंक को देना होता है|
- कंपनी का पैन कार्ड / फर्म / ITR प्रोपराइटर|
- 2 वर्ष का ITR|
- सह-आवेदक / गारंटर या फॉर्म 60|
- ऑडिट रिपोर्ट|
- बिज़नेस स्थापना का प्रमाण / GST प्रमाण / सर्विस टैक्स प्रमाण|
- लाभ-हानि का प्रमाण बैलेंस शीट, ITR आदि|
- यदि आप पहले लोन ले चुके है, और उस बिज़नेस लोन पर राशि बकाया हो तो उसके पुनर्भुगतान का ट्रैक रिकॉर्ड जांच करने का मंजूरी पत्र|
- कंपनी के लेटरहेड पर बिज़नेस प्रोफाइल या प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखानी होती है|
- KYC डाक्यूमेंट्स के साथ प्रक्रिया शुल्क का चेक देना होता है|
आईडीबीआई बैंक बिज़नेस लोन की विशेषताए (IDBI Bank Business Loan Features)
- आकर्षक ब्याज दर :- यह बैंक ग्राहकों को 12.25% की आकर्षक ब्याज दर लोन की सुविधा दे देता है |
- त्वरित संवितरण :- IDBI Bank में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया जटिल नहीं है, जिस वजह से आप आसानी से इस बैंक से लोन ले सकते है |
- ऋण राशि :- आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन पर आपको 5 लाख रूपए से लेकर 2 करोड़ रूपए का ऋण मिल जाएगा |
- जमानत से मुक्त :- इस लोन की खासियत यह है, कि यह एक संपार्श्विक-मुक्त ऋण है| इसमें किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है |
आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन की योजनाए (IDBI Bank Business Loan Schemes)
आईडीबीआई मुद्रा लोन योजना (IDBI Mudra Loan Scheme)
- ऋण की पात्रता :- सभी उधमी और वह व्यक्ति जो गैर-कृषि उद्यमिता का कार्य कर रहे है, वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते है |
- लोन सुविधा :- ओवरड्राफ्ट, टर्म लोन और CC
- ऋण राशि :- 50 हज़ार रूपए से 10 लाख रूपए तक |
- लोन अवधि :- 5 वर्ष तथा CC और OD के केस में यह अलग होती है |
- संपार्श्विक :- की जरूरत नहीं |
- प्रक्रिया शुल्क :- 5 लाख रूपए की राशि पर प्रक्रिया शुल्क शून्य है, तथा इससे अधिक ऋण राशि लेने पर प्रक्रिया शुल्क 0.50% है |
एमएसएमई फाइनेंस (MSME Finance)
- लोन की पात्रता :- सभी MSME इस योजना का लाभ ले सकते है |
- लोन सुविधा :- CC, टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा |
- ऋण राशि :- 50 हज़ार रूपए से 10 लाख रूपए तक |
- ऋण अवधि :- अधिकतम 5 वर्ष तथा OD और CC वालो के लिए अलग होती है |
- प्रक्रिया शुल्क :- 5 लाख रूपए की ऋण राशि पर कोई चार्ज नहीं तथा इससे अधिक ऋण पर ऋण राशि का 0.50% शुल्क लिया जाता है |
एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले
एमएसएमई ऋण (लघु, जल और सड़क परिवहन ऑपरेटरों के लिए)
- लोन पात्रता :- सभी प्रकार के व्हीकल चालक जैसे :- टैक्सी, मोटर-बस, रिक्शा, ट्रक, ऑटो व् अन्य वाणिज्यिक वाहन चालक भी लोन ले सकते है |
- लोन सुविधा :- CC, टर्म लोन और ओवरड्राफ्ट की सुविधा |
- लोन राशि :- 1 लाख से 2 करोड़ रूपए तक |
- लोन अवधि :- ऋण पुनर्भुगतान के लिए 5 वर्ष और OD व् CC के केस में सिर्फ 1 वर्ष की अवधि |
- प्रक्रिया शुल्क :- ऋण राशि का 1%
आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कैसे करे (IDBI Bank Business Loan Apply)
- आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको IDBI Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.idbibank.in/ जाना होता है |

- आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर आपको Loans के टैब में जाकर Business Loan के लिंक पर क्लिक करना होगा |
- यहाँ पर अब आप बिज़नेस लोन वाले पेज में पहुंच जाएंगे, जिसमे आपको बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी |
- इस पेज में आप ब्याज दर और लोन अवधि की जानकारी भी देख सकते है, और आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करे |
- अब जो बिज़नेस लोन का आवेदन पत्र आपके सामने खुलकर आएगा, उसे भरे और Submit कर दे |
- इस तरह से आप IDBI Bank में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके बाद बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा, और बिज़नेस लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा |
इसके अलावा आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन आवेदन के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन के लिए आवेदक IDBI Bank की नजदीकी शाखा में जाकर लोन ऑफिसर से बिज़नेस लोन लेने के बारे बताए, जिसके बाद लोन ऑफिसर आपको बिज़नेस लोन के पात्रता की जानकारी और आवेदन पत्र देगा, जिसे भरकर आप पत्र को उसी बैंक में लोन ऑफिसर के पास सबमिट कर सकते है| इसके बाद यदि आप बिज़नेस लोन के पात्र होंगे तो आपके लोन को स्वीकृत कर दिया जाएगा, और लोन राशि जमा किए गए बैंक खाते में भेज दी गाएगी |
FAQ :
आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन पर कितनी राशि प्राप्त कर सकते है ?
आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन पर अधिकतम 2 करोड़ रूपए की राशि ले सकते है |
आईडीबीआई बैंक में MSME लोन की न्यूनतम ब्याज दर क्या है ?
IDBI Bank में MSME की ब्याज दर सभी योजनाओ के अनुसार अलग-अलग होती है, जो आवेदक के व्यवसायिक आवश्यकताओ पर निर्भर होती है |
आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन की ब्याज दर क्या है ?
आईडीबीआई बैंक में बिज़नेस लोन पर 12.25% वार्षिक ब्याज दर लगाई जाती है |