आईडीबीआई बैंक में अब बचत खाता खुलवाना काफी आसान हो गया है, क्योकि आईडीबीआई बैंक ने अब खाता खुलवाने के लिए वीडियो KYC की सुविधा शुरू कर दी है | ताकि कोई भी ग्राहक घर बैठे या कार्यालय से ही बचत खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदक कर सके | इसके लिए आवेदक को किसी तरह का भौतिक फॉर्म नहीं भरना होता है, और न ही शाखा जाने की जरूरत होती है | IDBI Bank के उप निदेशक सुरेश खतनार का कहना है, कि बैंक ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, जिसके लिए वीडियो केवाईसी का उपयोग किया जाएगा| इसके अलावा आई क्विक मोबाइल ऐप आधारित बैंक खाता और व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा को भी शुरू किया जाना है |

अगर आप भी IDBI Bank में खाता खुलवाना चाहते है, तो आप बिना बैंक जाए ही इस बैंक में खाता खुलवा सकते है, बस इसके लिए आपको IDBI Bank में ऑनलाइन अकॉउंट के लिए आवेदन करने की जानकारी होनी चाहिए | इस लेख में आपको IDBI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |
ICICI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आईडीबीआई बैंक वॉट्सऐप बैंकिंग (IDBI Bank WhatsApp Banking)
बीते वर्ष अक्टूबर में IDBI Bank ने अपने ग्राहकों के लिए वॉट्सऐप बैंकिंग की सुविधा शुरू की है | इस सुविधा के तहत सभी ग्राहकों को उनके व्हाट्सएप के जरिए बैंक की बुनियादी सेवाएं प्रदान की जाएगी | इस व्हॉट्सएप बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहक को अपने मोबाइल फ़ोन में बैंक का व्हॉट्सएप नंबर सेव करना होता है, और बैंक में अपना व्हॉट्सएप नंबर देना होता है | जिसके बाद IDBI Bank आपके व्हॉट्सएप नंबर पर यह सुविधा आरंभ कर देता है | इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर पर इस सुविधा को शुरू करने के लिए आप बैंक से संपर्क करे |
आईडीबीआई बैंक बचत खाते के प्रकार (IDBI Bank Savings Account Types)
- सुपर सेविंग बचत खाता |
- सुपर सेविंग प्लस बचत खाता |
- सुपर शक्ति महिला बचत खाता |
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता |
- बीइंग मी बचत खाता |
- पावर किड्स बचत खाता |
- छोटा बचत खाता |
- सबका मूल बचत खाता |
- पेंशन बचत खाता |
आईडीबीआई बैंक ऑनलाइन अकॉउंट ओपन डाक्यूमेंट्स (IDBI Bank Online Account Open Documents)
आईडी प्रूफ के लिए :-
- पैन कार्ड |
- आधार कार्ड |
- पासपोर्ट |
- वोटर आईडी कार्ड |
- कॉलेज एडमिट कार्ड |
- सरकारी आईडी कार्ड |
- पासपोर्ट साइज फोटो |
एड्रेस प्रूफ के लिए :-
- ड्राइविंग लाइसेंस |
- बिजली का बिल |
- हाउस टैक्स |
- टेलीफोन बिल |
- पानी का बिल |
- पासपोर्ट |
आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खोलने की पात्रता (IDBI Bank Online Savings Account Opening Eligibility)
- आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने के लिए केवल भारत का नागरिक ही आवेदन कर सकता है |
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष |
- आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा रहे आवेदक के नाबालिग होने पर वह अपने माता-पिता के संरक्षण में इस तरह के खाते को खुलवा सकता है |
आईडीबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लाभ (Benefits of Opening IDBI Zero Balance Account)
- इस जीरो बैलेंस बचत खाते की सबसे खास बात यह है, कि इसमें खाताधारक को कोई न्यूनतम राशि अपने बचत खाते में नहीं रखना होता है, इसका मतलब यह है, कि यदि आपके अकॉउंट में कोई राशि नहीं है, तो भी बैंक आपसे किसी तरह का जुर्माना नहीं लेता है |
- आप अपने खाते से मुफ्त में ही लेन-देन कर सकते है, तथा बुलेट SMS और ईमेल अलर्ट कि भी सुविधा मुफ्त में मिलती है |
- इस बचत खाते में आप ईमेल के माध्यम से नि:शुल्क मासिक स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते है |
- आईडीबीआई बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाने पर आपको डेबिट कार्ड भी दिया जाता है, ताकि आप ATM से पैसे निकाल सके, और किसी भी दुकान से खरीददारी कर सके |
- आईडीबीआई जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवाने पर ग्राहक को मुफ्त में चेक बुक, Mobile Banking, Internet Banking और SMS Banking की अनूठी सेवाएं मिलती है, जिससे ग्राहक अपने बचत खाते से कुछ भी कर सकता है |
- इस खाते में आप अपनी ब्रांच में मुफ्त में पैसो को जमा कर सकते है |
HDFC Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खोलने की प्रक्रिया (IDBI Bank Open Account Online Procedure)
- आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट ओपन करने के लिए पहले आप IDBI Bank की अधिकारिक वेबसाइट https://www.idbibank.in/ पर जाए |

- इस वेबसाइट को आप गूगल पर जाकर सर्च कर सकते है, जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का इंटरफ़ेस कुछ इस तरह से आएगा |
- इसमें आप Apply Now पर क्लिक करे, जिसके बाद आपको इंस्टेंट ऑनलाइन का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करे, आपके सामने नया पेज आ जाएगा| इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे, जिसमे से आप Click Here to Directly Fill the Form के ऑप्शन पर क्लिक करे, और फार्म को भरना शुरू करे |
- यदि आप IDBI Bank में पहली बार खाता खुलवा रहे है, तो आपको Existing Customer के No ऑप्शन पर टिक करना होगा |
- इसके बाद अकॉउंट टाइप में आप नार्मल पर जाए |
- अब आपको अपने खाते को चुनना है, जिसमे आप Basic Saving Bank Deposit Account-Completed KYC को चुने, क्योकि यहाँ पर आपको जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने के बारे में बताया जा रहा है |
- इसके बाद आवेदन पत्र में आप mr. या mrs. को चुने, और अपना पूरा नाम लिखकर नीचे मोबाइल नंबर डाले, और ई-मेल आईडी डालकर आगे बढ़े, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालकर वेरीफाई करे |

- अब आपके सामने आईडीबीआई बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट आवेदन का पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है |
- इसमें पहले आवेदक की डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर को चुनना है, और फिर अपनी माता का नाम डालें, तथा मैरिटल स्टेटस को सेलेक्ट करे, और पहले आवेदक के साथ संबंध में आपको Self ही रहने देना है |
- अब आवेदन फॉर्म में आप अपना पैन और आधार नंबर डाले, जिसके बाद आप लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करे, इससे आपके बैंक अकॉउंट से आपका आधार कार्ड लिंक हो जाएगा |

- अब आप अपना पूरा पता, और यदि कोई परमानेंट एड्रेस है, तो उसे परमानेंट एड्रेस में डालें, लेकिन यदि आपके दोनों एड्रेस एक ही है, तो आप Save as पर टिक करे |
- अब आप GSTIN के विकल्प को छोड़कर बिल्डिंग एड्रेस को चुने, और Account Operation में सिंगल रहने दे और नीचे आ जाए |
- इसके बाद आपसे Initial Payment Details में पूछा जाएगा, कि खाता खुलवाने के लिए आप कितनी राशि जमा करना चाहेंगे, यहाँ पर बाई डिफ़ॉल्ट 1000 होता है, इसे ऐसे ही रहने दे |
- इसके बाद आपको यह बताना होगा, कि आप राशि को ऑनलाइन या फिर कैश जमा करना चाहते है |

- इसके बाद आप ब्रांच का नाम चुने, और आप अपने खाते के साथ जिन सर्विसेज को लेना चाहते है, उस पर टिक करे, और आगे बढ़े |
- अब आपके सामने नॉमिनेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, आपको बता दे कि नॉमिनी किसी व्यक्ति के खाते का उत्तराधिकारी होता है | इसका अर्थ यह है, कि खाताधारक की यदि भविष्य में किसी कारणवश मृत्यु हो जाती है, तो इस स्थिति में नॉमिनी आपके खाते से पैसे लेने में सक्षम होता है |

- यदि खाताधारक अपने खाते में किसी व्यक्ति को नॉमिनी नहीं बनाता है, तो खाताधारक के मरने के पश्चात् उसकी जमा सारी राशि बैंक की हो जाती है, जिसके लिए परिवार का कोई भी व्यक्ति दावा नहीं कर सकता है |
- नॉमिनी फॉर्म में आपको नॉमिनी का नाम, आयु और पता भरना होता है, और साथ ही नॉमिनी से संबंध के बारे में भी जानकारी देना होता है |
- अब आपके सामने Customer Profile Format का पेज खुलकर आ जाएगा, इसमें आपको अपना वह नाम लिखना है, जो आपके आधार कार्ड में लिखा हो| इसके साथ ही माता-पिता का भी नाम लिखे |

- इसके बाद आपको अपने परिवार के सदस्यों की गिनती डालना है, और अपनी योग्यता बतानी है, कि आप कितना पढ़े हुए है, साथ ही अपना व्यवसाय और अन्य बुनियादी जानकारी को भरे और आगे बढ़े |
- इसके बाद आप वीडियो KYC के लिंक पर क्लिक कर, वीडियो केवाईसी के लिए डेट चुने |
- इसके तरह से आप IDBI Bank में बचत खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
आईडीबीआई बैंक ग्राहक सेवा नंबर (IDBI Bank Customer Care Number)
Toll-Free Numbers :-
- 1800-209-4324
- 1800-22-1070
Chargeable Number For Customers :-
- 022-67719100
- 0091-22-67719100
आईडीबीआई बैंक ऑनलाइन अकॉउंट ओपन वीडियो केवाईसी प्रक्रिया (IDBI Bank Online Account Open Video KYC Process)
आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर आपको वीडियो केवाईसी करनी होती है, क्योकि ऑनलाइन बचत खाता खोलने में वीडियो केवाईसी काफी सहायक उपकरण है | वीडियो केवाईसी की सहायता से बचत खाते को ऑनलाइन ही आसानी से खोल सकते है | इसके लिए बस आपको vkyc.idbibank.co.in की लिंक पर जाना होता है, और फिर आप अपने घर से या कार्यालय से VAO के माध्यम से IDBI Bank में बचत खाता खुलवा सकते है | वीडियो केवाईसी करने के लिए आप बैंकिंग कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे तक आसानी से कर सकते है |
FAQ :
क्या आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खुलवा सकते है ?
हां, आईडीबीआई बैंक में ऑनलाइन ही बचत खाता खुलवाया जा सकता है |
क्या आईडीबीआई बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने की सुविधा देता है ?
हां, आप आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है |