ICICI से लोन कैसे लें ?

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को काफी बेहतर पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है | अगर आपको अपने किसी निजी कार्य को करने के लिए पैसो की जरूरत है, तो आप आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है | ICICI बैंक बहुत ही कम समय में अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) की सुविधा दे रहा है |

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने में रुचि रखते है, और यह जानना चाहते है, कि आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले, तो इस लेख के माध्यम से आपको ICICI से लोन कैसे लें तथा ICICI लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दे रहे है |

HDFC बैंक से लोन कैसे लें ?

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (ICICI Bank Personal Loan)

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले आप यह जरूर जान ले, कि पर्सनल लोन किसे कहते है | जब हम अपने किसी व्यक्तिगत कार्य को करने के लिए लोन लेते है, तो वह पर्सनल लोन कहलाता है | इस तरह के लोन का उपयोग आप अपने किसी भी निजी कार्य को करने जैसे :- घर खरीदने, घर की मरम्मत, शादी खर्च या टूर पर जाने के लिए कर सकते है |

पर्सनल लोन एक असुरक्षित ऋण होता है, लेकिन अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले रहे है, तो आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है | आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन को केवल आपके सिबिल स्कोर के आधार पर दे देता है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अधिक है, तो आप अधिक लोन अमाउंट प्राप्त कर सकते है | इसके अलावा अगर आप आईसीआईसीआई बैंक की सभी निर्धारित शर्तो को पूरा करते है, तो आपको पर्सनल लोन पर आकर्षक ब्याज दर मिल जाती है |

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन की प्रक्रिया काफी तेज़ है | इस बैंक में अगर आपके लोन को स्वीकृति मिल जाती है, तो मात्र 3 सेकंड में लोन राशि आपके खाते में भेज दी जाती है | यह बैंक सेल्फ एम्प्लॉयड और सैलरीड पर्सन दोनों ही तरह के लोगो को पर्सनल लोन की सुविधा देता है, किन्तु दोनों के लिए ही लोन आवेदन की पात्रता अलग-अलग रखी गयी है, तथा लोन चुकाने के लिए समय भी पर्याप्त मिल जाता है | आईसीआईसीआई बैंक में जब आप पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते है, तो आपके सिबिल स्कोर के साथ ही यह भी चेक किया जाता है, कि आपने पहले कभी लोन लिया है, या नहीं| क्यूकी बैंक यह देखती है, कि आप जो पर्सनल लोन ले रहे है, उसका रीपेमेंट कर पाएंगे या नहीं |

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (ICICI Bank Personal Loan Interest Rate)

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 10.75% से आरंभ होती है, तथा अधिकतम 19% प्रतिवर्ष होती है | यदि आपका सिबिल स्कोर काफी अच्छा पाया जाता है, और आप आईसीआईसीआई बैंक के मौजूदा ग्राहक भी है, तो आप ब्याज दर पर आकर्षक लाभ भी ले सकते है | किसी भी बैंक से पर्सनल लोन लेने से पहले आप उसकी ब्याज दर अवश्य जान ले | पर्सनल लोन की ब्याज दर लोन EMI को प्रभावित करती है |

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन राशि (ICICI Bank Personal Loan Amount)

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर अपने ग्राहकों को न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से लेकर 20 लाख रूपए की राशि प्रदान कर रहा है | इस लोन को प्राप्त करने के लिए आप ICICI Bank में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते है |

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन चुकाने की अवधि (ICICI Bank Personal Loan Repayment Tenure)

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन चुकाने के लिए 1 वर्ष से 5 वर्ष (12 महीने से 60 महीने) का समय दे देता है| इस अवधि में लाभार्थी अपनी इच्छानुसार लोन भुगतान अवधि को चुन सकता है |

आईसीआईसीआई बैंक में व्यक्तिगत ऋण की चुकौती (ICICI Bank Personal Loan Repayment)

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन को चुकाने के लिए अपने ग्राहकों को कई विकल्प देता है, जिसमे एडी, ECA या PDC तरीके शामिल है | इसमें से आप अपनी इच्छानुसार भुगतान मोड़ को चुनकर लिए गए लोन का भुगतान कर सकते है |

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन की विशेषताएं (ICICI Bank Personal Loan Features)

  • आईसीआईसीआई बैंक काफी आसान ब्याज दर पर पर्सनल लोन दे रहा है |
  • यह बैंक स्वरोजगार और वेतनभोगी व्यक्ति दोनों ही लोगो को इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा दे रहा है |
  • आप ICICI Bank से 20 लाख रूपए तक पर्सनल लोन ले सकते है |
  • लोन अवधि के दौरान ब्याज दर में परिवर्तन नहीं होता है |
  • आईसीआईसीआई बैंक में आपको पर्सनल लोन चुकाने के 12 से 60 महीने का समय मिल जाता है |
  • इस लोन का उपयोग आप शादी का खर्च, उच्च शिक्षा का खर्च, घर नवीनीकरण और भ्रमण करने के लिए कर सकते है |
  • आईसीआईसीआई बैंक में आपको पर्सनल लोन लेने के लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती है |
  • यह बैंक आपको बहुत ही कम दस्तावेजों के साथ बैंक लोन उपलब्ध करवाता है |
  • आईसीआईसीआई बैंक में अगर आपका पर्सनल लोन अप्रूव हो जाता है, तो मात्र 3 सेकंड में धन राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है |
  • आईसीआईसीआई बैंक आपको फंड ट्रांसफर के जरिये डायरेक्ट लोन राशि को क्रेडिट करने की सुविधा देता है |
  • वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन पर 10.75% से 19% प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से लोन प्रदान कर रहा है |
  • आईसीआईसीआई बैंक आपको पर्सनल लोन के भी कई विकल्प देता है |
  • पर्सनल लोन लेने के लिए वेतनभोगी व्यक्ति और स्वरोजगार व्यक्ति दोनों के लिए ही पात्रता अलग-अलग है |

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के प्रकार (ICICI Bank Personal Loan Types)

  • वैवाहिक ऋण (Matrimonial Debt)
  • अवकाश ऋण (Holiday Loan)
  • फ्रेशर फंडिंग (Fresher Funding)
  • एनआरआई व्यक्तिगत ऋण (NRI Personal Loan)
  • टॉप अप लोन (Top Up Loan)
  • गृह नवीनीकरण ऋण (Home Renovation Loan)

वैवाहिक ऋण (Wedding Loans)

विवाह का अवसर काफी खास होता है, ऐसे में हमें विवाह से जुड़ी कई तरह की खरीददारी करनी पड़ती है, साथ ही विवाह से जुड़े कई खर्च करने होते है, जिसमे हमें ज्वेलरी की शॉपिंग, होटल बुकिंग और निमंत्रण पत्र छपवाने पड़ते है | इन सभी चीजों को करने के लिए काफी पैसो की जरूरत होती है, जिसके लिए आप ICICI बैंक से वैवाहिक ऋण ले सकते है |

ICICI Bank में वैवाहिक ऋण की विशेषताएं-

  • आईसीआईसीआई बैंक से आप 50 हज़ार रूपए से लेकर 25 लाख रूपए तक वैवाहिक ऋण ले सकते है |
  • वैवाहिक लोन के लिए आवेदन करने पर आपको बहुत ही कम दस्तावेज देने होते है |
  • इस तरह का लोन लेने के लिए आपको किसी गारंटर या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है |

हॉलिडे लोन (Holiday Loan)

अगर आप किसी शहर या दूसरे देश में घूमने का मन बना रहे है, तो उसके लिए आप ICICI Bank से हॉलिडे पर्सनल लोन ले सकते है | इस तरह का लोन प्राप्त कर आप फ़्लाइट की बुकिंग, अन्य खरीदारी और होटल के खर्चो को पूरा कर सकते है |

आईसीआईसीआई हॉलिडे लोन की विशेषताएं

  • इस तरह के पर्सनल लोन से आप 50 हज़ार से 25 लाख रूपए तक का ऋण ले सकते है |
  • यह लोन आप बहुत ही कम डाक्यूमेंट्स देकर प्राप्त कर सकते है |
  • हॉलिडे लोन लेने के लिए आपको सिक्योरिटी / गारंटी नहीं देनी पड़ती है |

फ्रेशर फंडिंग ऋण (Fresher Funding Loan)

फ्रेशर फंडिंग के नाम से ही पता चलता है, कि आप नौकरी के साथ ही इस तरह का पर्सनल लोन ICICI Bank से ले सकते है| फ्रेशर फंडिंग ऋण की विशेषताए इस प्रकार है-

  • फ्रेशर फंडिंग ऋण आवेदन के लिए भी आवेदक को किसी तरह की सिक्योरिटी / गारंटी नहीं देनी पड़ती है |
  • इस तरह के लोन में ब्याज दर आवेदक के प्रोफाइल, आयु, स्थान और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है |
  • फ्रेशर फंडिंग लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो |

एनआरआई व्यक्तिगत ऋण (NRI Personal Loan)

आईसीआईसीआई बैंक अनिवासी व्यक्तियों को भी पर्सनल लोन प्रदान करता है | इस बैंक से कोई भी NRI व्यक्ति अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) ले सकता है | NRI पर्सनल लोन की विशेषताए इस प्रकार है-

  • NRI पर्सनल लोन लेने के लिए गारंटी / सिक्योरिटी की जरूरत नहीं होती है |
  • एनआरआई व्यक्ति आईसीआईसीआई बैंक से 10 लाख रूपए तक लोन ले सकता है |
  • ICICI बैंक में NRI पर्सनल लोन की ब्याज दर 15.49% प्रतिवर्ष है |
  • आवेदक भारतीय निवासी हो तथा सह-आवेदक NRI का करीबी रिश्तेदार हो |
  • एनआरआई पर्सनल लोन लाभार्थी को लोन चुकाने के लिए 36 महीने का समय दिया जाता है |

टॉप अप ऋण (Top Up Loan)

आईसीआईसीआई बैंक मौजूदा व्यक्तिगत ऋण पर टॉप अप लोन की भी सुविधा प्रदान करता है | इसमें आप अपनी नई आर्थिक जरूरतों की पूर्ती के लिए मौजूद पर्सनल लोन पर एक नया लोन भी ले सकते है | लेकिन अगर आप दो अलग-अलग लोन लेते है, तो आपको अलग-अलग EMI का भी भुगतान करना पड़ता है| इस तरह से अगर आपने मौजूदा लोन पर टॉप अप को चुन है, यहाँ आपको संपूर्ण ऋण राशि पर कंसोलिडेटेट EMI भरना पड़ता है |

टॉप अप लोन की विशेषताएं –

  • टॉप अप लोन में आप 50 हज़ार से 25 लाख रूपए तक लोन प्राप्त कर सकते है |
  • सिक्योरिटी / गारंटी की जरूरत नहीं होती है |
  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम डाक्यूमेंट्स की जरूरत |

होम रेनोवेशन ऋण (Home Renovation Loan)

अगर आप अपने घर का नवीनीकरण करवाना चाहते है, या घर में नया फर्नीचर लगवाना चाहते है, तो उसके लिए आप आईसीआईसीआई बैंक से होम रेनोवेशन पर्सनल लोन ले सकते है| यहाँ पर आपको होम रेनोवेशन लोन की विशेषताए बता रहे है-

  • इसमें 50 हज़ार से 25 लाख रूपए तक लोन लिया जा सकता है |
  • लोन लेने के लिए सिक्योरिटी / गारंटी की जरूरत नहीं होती है |

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन लेने की पात्रता (ICICI Bank Personal Loan Eligibility)

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए पात्रता

  • 23 से 58 वर्ष आयु सीमा |
  • न्यूनतम 30 हज़ार रूपए मासिक आय होनी चाहिए |
  • आप अपनी संस्था में कम से कम 2 वर्ष से कार्य कर रहे हो |
  • आपने जो पता दिया है, उसमे आप कम से कम 1 वर्ष से रह रहे हो |
  • सिबिल स्कोर अच्छा हो |

सेल्फ एम्प्लॉयड के लिए पात्रता

  • 25 से 65 वर्ष आयु सीमा |
  • न्यूनतम कारोबार 15 लाख रूपए से 40 लाख रूपए हो |
  • न्यूनतम लाभ पेशेवर के लिए 2 लाख रूपए और गैर पेशेवर के लिए 1 लाख रूपए हो |
  • सेल्फ एम्प्लॉयड का न्यूनतम 5 वर्ष और डॉक्टर का न्यूनतम 3 वर्ष से आईसीआईसीआई बैंक में सेविंग अकॉउंट हो या 1 वर्ष पुराना करेंट अकॉउंट हो |

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (ICICI Bank Personal Loan Documents)

वेतनभोगी व्यक्ति के लिए

  • पहचान प्रमाण के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / पैन कार्ड / वोटर आईडी |
  • निवास प्रमाण के लिए :- यूटिलिटी बिल पिछले 3 माह का मान्य / लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट / पासपोर्ट |
  • वेतन खाते के 3 माह का स्टेटमेंट |
  • 3 माह सैलरी स्लिप | 
  • 2 फोटो |

स्वनियोजित व्यक्ति के लिए

  • केवाईसी डाक्यूमेंट्स :- पते का सबूत, जन्मतिथि प्रमाण, पहचान का प्रमाण |
  • पिछले 2 वर्ष का आय प्रमाण |
  • निवास प्रमाण के लिए :- यूटिलिटी बिल 3 माह का मान्य, लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट, पासपोर्ट |
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
  • कार्यालय या निवास का प्रमाण|
  • कार्यालय के पते का प्रमाण |
  • व्यवसाय के पते का प्रमाण |

PNB से पर्सनल लोन कैसे ले

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (ICICI Bank Personal Loan Apply Online)

  • आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने हेतु, आप ICICI Bank की आधकारिक वेबसाइट https://www.icicibank.com/ पर आए |
  • वेबसाइट के Home Page पर आने के बाद Loan वाले सेक्शन में जाए और PERSONAL LOANS पर क्लिक करे |
  • पर्सनल लोन के पेज में आपको पर्सनल लोन की जानकारी मिल जाएगी |
  • व्यक्तिगत ऋण आवेदन के लिए आप APPLY FOR PERSONAL LOAN NOW के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद आवेदन फार्म के लिए एक पेज ओपन होगा |
  • इस पेज में आवेदन के लिए सभी जरूरी जानकारियों को भरने के बाद Submit पर क्लिक करे |
  • आवेदन पूर्ण होने के पश्चात् आईसीआईसीआई बैंक का कर्मचारी आपसे संपर्क करेगा |

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल बैंक के लिए ऑफलाइन आवेदन (ICICI Bank Personal Bank Offline Application)

  • आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाए |
  • शाखा में जाने के पश्चात् पर्सनल लोन हेतु आवेदन पात्र प्राप्त करे |
  • इस आवेदन फार्म को ICICI Bank के कर्मचारी की सहायता से भर ले, और साथ में जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर दे |
  • अब इस फार्म को ICICI Bank में पर्सनल लोन से संबंधित अधिकारी द्वारा वेरीफाई किया जाएगा |
  • यदि आप पर्सनल लोन लेने के योग्य पाय जाते है, तो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पर्सनल लोन की राशि को आपके खाते में भेज दिया जाता है |

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के चार्ज और शुल्क (ICICI Bank Personal Bank Offline Application)

समय से पहले लोन की राशि का पूर्ण भुगतान करने परबकाया राशि पर प्रतिवर्ष 5% शुल्क + GST
लोन प्रोसेसिंग फीसकुल लोन राशि का 2.25% + GST
लोन कैंसल शुल्क3,000 रूपए + GST
EMI बाउंस शुल्क400 रूपए प्रति बाउंस + GST
रि-पेमेंट मोड स्वैप शुल्क500 रूपए प्रति ट्रांन्जेक्शन +GST
EMI का भुगतान समय से न करने पर2% प्रति माह
शाखाओं में EMI राशि के पुनर्भुगतान के लिए शुल्क100 रूपए

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (ICICI Bank Personal Loan Comparison with Other Banks)

बैंकब्याज दरअवधिलोन राशि अधितकम प्रक्रिया शुल्क
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) 9.99% से आरंभ12 – 60 माह20 लाख तक रूपएलोन राशि का 1-2%
एचडीएफसी बैंक (HDFC) 11.25% – 21.50% तक12 – 60 माह40 लाख रूपएलोन राशि का 2.50%
बजाज फिनसर्व (BAJAJ FINSERV)12.99%  से आरंभ12 – 60 माह25 लाख रूपएलोन राशि का 3.99%
एक्सिस बैंक (AXIS)15.75% – 24%  तक12 – 60 माह50,000 – 15 लाख रूपएलोन राशि का 2%
सिटी बैंक (CITI)10.99% से आरंभ12 – 60 माह30 लाख रूपएलोन राशि का 3%

आईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन ग्राहक नंबर (ICICI Bank Personal Loan Customer Number)

  • पर्सनल बैंकिंग :- 1860 120 7777
  • वेल्थ / प्राइवेट बैंकिंग :- 1800 103 8181
  • कॉर्पोरेट / बिज़नेस / रिटेल इंस्टीटूशनल बैंकिंग :- 1860 120 6699

FAQ

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन चुकाने की अधिकतम अवधि क्या है?

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन चुकाने के लिए अधिकतम 60 महीने का समय मिलता है|

आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर क्या होना चाहिए?

आईसीआईसीआई में पर्सनल लोन हेतु आवेदन के लिए आवेदक का सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक हो|

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन के मासिक क़िस्त का भुगतान ऑनलाइन कैसे करे?

ICICI बैंक में पर्सनल लोन के EMI का भुगतान करने के लिए आप कई ऑनलाइन तरीके अपना सकते है|

  • आप ECS के जरिए भी अपने खाते से क़िस्त का भुगतान कर सकते है|
  • ICICI बैंक की नेट बैंकिंग या ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से EMI का भुगतान कर सकते है|

आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन की स्थिति कैसे जांचे?

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में पर्सनल लोन की स्थिति को जांचना चाहते है, तो उसके लिए आप ग्राहक सेवा नंबर से संपर्क कर या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन का स्टेटस चेक कर सकते है|

Indian Bank से पर्सनल लोन कैसे ले