ICICI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आज के समय प्रत्येक व्यक्ति सभी कार्यो को घर बैठे ही करना चाहते है, ताकि उन्हें किसी कार्यो को करने में अलग से समय न निकालना पड़े और सभी कार्यो को घर बैठे ही निपटाया जा सके, इसी तरह से कई कंपनिया भी यही चाहती है, कि उनके ग्राहकों को ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़े और वह ऑनलाइन घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से सारे काम कर सके | ऐसे में अगर बैंक अकॉउंट खुलवाने की बात आती है, तो लोग यह चाहते है, उन्हें अकॉउंट खुलवाने के लिए बैंक न जाना पड़े, और ऑनलाइन घर बैठे ही अपने अकॉउंट को ओपन कर सके, तो आप आईसीआईसीआई बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है | आईसीआईसीआई बैंक काफी अच्छी बैंक है, जिसमे आपको कुछ ऐसे फीचर मिलेंगे, जो आपको दूसरी बैंक में शायद ही मिल पाए जैसे :- आप अपनी FD पर बिना आय का प्रमाण दिखाए ही क्रेडिट कार्ड का लाभ ले सकते है |

आईसीआईसीआई बैंक की इन सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपका आईसीआईसीआई बैंक में खाता होना जरूरी है | इस बैंक की खास बात यह है, कि यदि आप इस बैंक में खाता खुलवाते है, तो आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि आप आईसीआईसीआई बैंक के इस खाते को घर से ही ऑनलाइन खोल सकते है, किन्तु इसके लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए, इस लेख में आपको ICICI बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बता रहे है |

HDFC Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ी जानकारी (ICICI Bank Related Information )

आईसीआईसीआई बैंक भारत की प्रमुख वित्तीय संस्थाओ में से एक है, जिसका पूरा नाम भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम है | यह भारत का तीसरा बड़ा बैंक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1994 में ICICI लिमिटेड द्वारा की गई थी | जबकि इस बैंक का गठन 5 जनवरी वर्ष 1955 में भारत, अमेरिका और इंग्लैंड के नियोक्ताओं द्वारा हुई थी | आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय बांद्रा कुर्ला भवन, मुंबई महाराष्ट्र में है | आईसीआईसीआई एक ऐसी बैंक है, जो अपने ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन अकॉउंट खोलने के साथ जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने की सुविधा देता है, ऐसे में अगर कोई व्यक्ति जीरो बैलेंस वाला खाता खुलवाना चाहता है, तो वह आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है |

आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट फैसिलिटी (ICICI Bank Zero Balance Account Facility)

  • शून्य राशि बचत खाते की सुविधा |
  • पासबुक |
  • नि:शुल्क डेबिट कार्ड |
  • मुफ्त मोबाइल बैंकिंग फैसिलिटी |
  • मुफ्त इंटरनेट बैंकिंग फैसिलिटी |
  • कई तरह के लोन ऑफर की सुविधा |

आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन अकॉउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स (ICICI Bank Online Account Opening Documents)

  • ओरिजिनल आधार कार्ड |
  • ओरिजिनल पैन कार्ड |
  • मोबाइल नंबर |
  • ई-मेल आईडी |
  • पासपोर्ट साइज फोटो |

आईसीआईसीआई बैंक ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकॉउंट खोलने की पात्रता (ICICI Bank Online Zero Balance Account Open Eligibility)

  • भारत का निवासी ही आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाने के लिए आवेदन कर सकता है |
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष |
  • मोबाइल नंबर |
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर अवश्य हो |
  • ओरिजिनल पैन कार्ड और आधार कार्ड होना जरूरी है |
  • तेज इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |

आईसीआईसीआई बैंक बचत खाते के प्रकार (ICICI Bank Savings Account Types)

  • नियमित बचत खाता (Regular Savings Account)
  • सिल्वर बचत खाता (Silver Savings Account)
  • महिला लाभ बचत खाता (Woman Advantage Savings Account)
  • वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (Senior Citizens Savings Account)
  • गोल्ड प्रिविलेज सेविंग अकाउंट (Gold Privilege Account)
  • टाइटेनियम विशेषाधिकार बचत खाता (Titanium Privilege Account)

आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट के लाभ (ICICI Bank Zero Balance Account Benefits)

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवाते है, तो आपको इस अकॉउंट पर कई लाभ दिए जाएंगे जो इस प्रकार है :-

  • सरकार द्वारा चलाई गई सभी सेवाओं का लाभ आप अपने इस जीरो बैलेंस अकॉउंट में ले सकते है |
  • आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट में विद्यार्थी अपनी स्कॉलरशिप भी मंगवा सकते है |
  • आपके जीरो बैलेंस अकॉउंट में DBT का पैसा भी आ जाएगा |
  • पीएम किसान योजना का पैसा भी आप आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट में प्राप्त कर सकते है |
  • घर बैठे ऑनलाइन ही अपने आईसीआईसीआई बैंक जीरो बैलेंस अकॉउंट की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • इस जीरो बैलेंस अकॉउंट का इस्तेमाल फ़ोन पे और गूगल पे चलाने के लिए भी कर सकते है |

फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आईसीआईसीआई बैंक बचत खाते की न्यूनतम राशि (ICICI Bank Savings Account Minimum Balance)

आईसीआईसीआई बैंक में यदि आप जीरो बैलेंस अकाउंट के अलावा और कोई बचत खाता खुलवाते है, तो आपको उस बचत खाते के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस चार्ज भी देना पड़ता है, यह चार्ज स्थान के हिसाब से कम ज्यादा होता है, मेंटेनेंस चार्ज की जानकारी इस प्रकार है :-

बैंक स्थानन्यूनतम औसत राशि
रूरल लोकेशन के लिए2 हज़ार रूपए
ग्रामीण लोकेशन के लिए1 हज़ार रूपए
मेट्रो और अर्बन लोकेशन के लिए10 हज़ार रूपए
सेमि-अर्बन लोकेशन के लिए5 हज़ार रूपए

आईसीआईसीआई बैंक बचत खाते पर ब्याज दर (ICICI Bank Savings Account Interest Rate)

  • बचत खाते में 50 लाख रूपए से कम राशि होने पर सालाना 3% ब्याज |
  • 50 लाख रूपए से अधिक राशि होने पर सालाना 3.50% ब्याज |

आईसीआईसीआई बैंक बचत खाते पर लगने वाले चार्ज (ICICI Bank Savings Account Charges)

  • गैर रख-रखाव चार्ज :- 100 रूपए तथा औसत राशि में आई कमी पर 5% + 18% (GST)
  • एटीएम शुल्क :- प्रति माह 5 ट्रांजेक्शन निशुल्क, उसके बाद प्रत्येक वित्तीय ट्रांजेक्शन पर 20 रूपए और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन पर 8.50 रूपए + 18% जीएसटी |
  • नकद जमा शुल्क :- प्रत्येक माह 4 मुफ्त जमा और निकासी, उसके बाद हर एक जमा व् निकासी पर आईसीआईसीआई बैंक 150 रूपए वसूलता है |
  • डेबिट कार्ड शुल्क :- 150 रूपए प्रतिवर्ष |

धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आईसीआईसीआई बैंक में बचत खाते के लिए ऑनलाइन आवेदन (ICICI Bank Savings Account Apply Online)

  • आईसीआईसी बैंक में बचत खाते को ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है, बस इसके लिए पहले आपको ICICI Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.icicibank.com/ पर जाना होगा |
  • आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के होम पेज पर आपको Account वाले टैब में जाना होगा, और इंस्टा सेविंग अकॉउंट पर क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप Open an Account Instantly के लिंक पर जाए |
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो उसे डालें, साथ ही ईमेल आईडी, और पैन कार्ड नंबर भी भरे और आगे बढ़े |
  • अब आपके सामने पर्सनल डिटेल वाला पेज आ जाएगा, जिसमे आपको अपना नाम, पता, व्यवसाय, सालाना इनकम और माता-पिता का नाम दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपको आईसीआईसीआई बैंक में बचत खाते पर निर्धारित राशि को जमा करना होगा, जिसे  आप UPI ID से रिक्वेस्ट करके भी जमा कर सकते है |
  • पैसे जमा होने के पश्चात् ICICI Bank में आपके बचत खाते को खोल दिया जाता है |
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन वीडियो केवाईसी भी करनी होती है, अन्यथा KYC के लिए आपको बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा |
  • इसके लिए आप Video KYC पर क्लिक करे, और अपना ओरिजिनल आधार और पैन कार्ड दिखाए साथ ही एक सादे कागज में ब्लू पैन से हस्ताक्षर करे |
  • इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वेलकम किट को आपके स्थाई पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाता है |

एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

आईसीआईसीआई बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन (ICICI Bank Opening Savings Account Offline Application)

  • अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में बचत खाता खुलवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आपको आईसीआईसीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर बैंक कर्मचारी से बचत खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा |
  • इस बचत खाता आवेदन पत्र को आप आईसीआईसीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते है, और उसका प्रिंट निकालकर बचत खाते के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन पत्र को प्राप्त करने के पश्चात् उसमे अपनी व्यक्तिगत जानकारी, स्थाई पता और नॉमिनी डिटेल भरनी होगी |
  • इसके बाद आवेदन पत्र में पासपोर्ट साइज अपना फोटो लगाए और हस्ताक्षर करे |
  • इस आवेदन पत्र के साथ अपने डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि को संलग्न कर दे |
  • अब इस आवेदन पत्र को आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी के पास जमा कर दे |
  • इस तरह से आप आईसीआईसीआई बैंक में ऑफलाइन बचत खाते के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदन पत्र प्राप्त होने और बचत खाता खुल जाने के बाद बैंक ग्राहक को वेलकम किट देता है, जिसमे ग्राहक को उसके बचत खाते से जुड़ी चेकबुक, डेबिट कार्ड और पासबुक दी जाती है |

FAQ :

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने पर चेकबुक, पासबुक और डेबिट कार्ड कैसे मिलेगा ?

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खुल जाने पर बैंक ग्राहक के स्थाई पते पर वेलकम किट भेजता है, जिसमे ग्राहक की पासबुक, चेकबुक और डेबिट कार्ड होता है, इस वेलकम किट को आने में 7-10 दिन का समय लग सकता है |

क्या आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खुलवाने पर आवेदक को KYC के लिए बैंक जाना पड़ता है ?

यदि आपके आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन बचत खाता खुलवाया है, तो आप ऑनलाइन Video KYC कर अपनी KYC पूरी कर सकते है, इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होती है |

आईसीआईसीआई बैंक में ऑनलाइन खुलवाए गए बचत खाते का अकॉउंट नंबर कब मिलता है ?

आईसीआईसीआई बैंक में जब आप बचत खाते के लिए आवेदन कर चुके होते है, और आपका अकॉउंट ओपन हो चुका होता है, तो ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर आपका अकाउंट नंबर भेज भेज दिया जाता है |

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले