एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कैसे ले

एचडीएफ़सी भारत की एक प्रमुख निजी बैंक है | HDFC Bank एक लिमिटेड बैंकिंग और फाइनेंसियल सेवाए देने वाली कंपनी है, जो भारत के प्रमुख कमर्शियल बैंको में गिनी जाती है | रेवेन्यू के हिसाब से यह भारत की एक निजी बैंक है, जो ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाए प्रदान कर रही है | यह बैंक आपको बचत खाता, लोन इंश्योरेंस के साथ और भी सुविधाए दे रहा है | लोन सुविधाओं में ग्राहक बिज़नेस लोन, होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसी सेवाओ का लाभ ले सकते है | अगर आप अपना नया बिज़नेस शुरू करना चाहते है, या करने की सोच रहे है, किन्तु पैसो की कमी की वजह से नया स्टार्टअप नहीं कर पा रहे है, तो आप HDFC बैंक से बिज़नेस लोन ले सकते है |

यह बैंक अन्य बैंको की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन प्रोवाइड करता है | यहाँ पर आवेदकों को HDFC बैंक 13% के साथ बिज़नेस लोन दे रहा है | अगर आप भी HDFC बैंक से बिज़नेस लोन लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको HDFC Business Loan Kaise Le तथा एचडीएफसी बैंक बिजनेस लोन – ब्याज दर, डॉक्यूमेंट व योग्यता की जानकारी दे रहे है |

HDFC बैंक से लोन कैसे लें ?

एचडीएफ़सी बैंक बिज़नेस लोन क्या है (HDFC Bank Business Loan)

एचडीएफ़सी बैंक निजी सेक्टर का एक विशाल बैंक है, जिसे व्यावसायिक ऋण देने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है | व्यवसायिक ऋण को अप्रूव होने में काफी कम समय लगता है, क्योकि यह एक सुरक्षित ऋण होता है, तथा लोन स्वीकृत होने पर लोन राशि तुरंत ही आवेदक के बैंक खाते में आ जाती है | इस तरह के लोन को सेल्फ एम्प्लॉयड, दुकानदार या छोटा व्यवसाय करने वाले व्यक्ति जो अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है, वह HDFC Bank से बिज़नेस लोन ले सकते है| इसके अलावा अगर आप एक छोटे दुकानदार है, तो भी आप एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन ले सकते है | वर्तमान समय में HDFC Bank में आप बिज़नेस लोन लेने के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | इसके लिए आपको अपनी कुछ बुनियादी जानकारियों को भरना होता है, और डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाने होते है | जिसके बाद तुरंत ही बिज़नेस लोन दे दिया जाएगा |

एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की योग्यता (HDFC Bank Personal Loan Eligibility)

  • बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के मध्य हो |
  • भारतीय नागरिक ही बिज़नेस लोन के लिए HDFC Bank में आवेदन कर सकता है |
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • सिबिल स्कोर 750+
  • बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदक का HDFC Bank में बचत खाता या चालू खाता होना आवश्यक है|
  • बिज़नेस डाक्यूमेंट्स होने चाहिए |
  • बिज़नेस लोन लेने के लिए प्रोपराइटर, स्व-नियोजित व्यक्ति, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी या पार्टनरशिप फर्म बिज़नेस लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है |
  • ऐसा व्यक्ति जिसका मौजूदा व्यवसाय में 3 वर्ष से 5 वर्ष का कार्य अनुभव हो तथा व्यवसाय का न्यूनतम कारोबार 40 लाख रूपए से अधिक हो |
  • ITR होना चाहिए |
  • बिज़नेस रिपोर्ट में व्यवसायी पिछले 2 वर्ष से आय अर्जित कर रहा हो |

South Indian Bank (SIB) से पर्सनल लोन कैसे ले

एचडीएफ़सी बैंक से बिज़नेस लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स (HDFC Bank Business Loan Documents)

  • केवाईसी के लिए :- पता प्रमाण, जन्म प्रमाण, पहचान प्रमाण|
  • बैंक स्टेटमेंट्स 6 माह |
  • कार्यालय के पते का प्रमाण |
  • व्यवसाय के निरंतरता का प्रमाण|
  • नवीनतम आयकर रिटर्न आय की गणना के साथ |
  • सीए द्वारा प्रमाणित लाभ हानि खाता बैलेंस शीट |

एचडीएफ़सी बैंक बिज़नेस लोन से संबंधित जानकारी (HDFC Bank Business Loan Information)

बिज़नेस लोन की ब्याज दर13% से आरंभ
प्रक्रिया शुल्कऋण राशि का 2.50% (यह राशि न्यूनतम 2,359 रूपए और अधिकतम 88,500 रूपए तक हो सकती है| )
ऋण राशिअधिकतम 75 लाख रूपए
लोन अवधि से पूर्व ऋण का भुगतान करने पर शुल्क7-24 माह के मध्य पूर्ण भुगतान करने पर बकाया राशि पर 4% तथा 25-36 महीने पश्चात् बकाया राशि का 3% और 36 माह पश्चात् पूर्ण भुगतान पर बकाया राशि का 2%
ऋण अवधि12-48 माह|

एचडीएफ़सी बैंक बिज़नेस लोन फीस और चार्ज (HDFC Bank Business Loan Fees & Charges)

चेक स्वैपिंग शुल्क500 रूपए
परिशोधन प्रभार200 रूपए
चेक बाउंस चार्जप्रति बाउंस चैक पर 550 रूपए शुल्क
लोन कैंसिलेशन चार्जशून्य
कानूनी चार्जवास्तविक आधार पर
लोन क्लोजर लेटरशून्य
डुप्लीकेट लोन क्लोजर लेटर चार्जशून्य
सॉल्वेंसी सर्टिफिकेटलागू नहीं

RBL Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

एचडीएफ़सी बैंक में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (HDFC Bank Business Loan Apply)

  • अगर आप HDFC Bank में बिज़नेस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने जा रहे है, तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfc.com/ पर जाना होगा |
  • HDFC BanK की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पर आपको Loan Products वाला सेक्शन मिलेगा|
  • इस सेक्शन में आपको कई तरह के लोन दिखाई देंगे, जिसमे से आप Business Loan वाले लिंक पर क्लिक करे |
  • लिंक पर जाने के पश्चात् आपको बिज़नेस लोन से जुड़ी जानकारी दिखाई देगी, इन जानकारियों को पढ़ने के पश्चात् बिज़नेस लोन आवेदन के लिए Apply Now पर क्लिक करे|
  • आपके सामने बिज़नेस लोन आवेदन का पत्र खुलकर आ जाएगा, इसे आप ठीक तरह से भरे और डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके वेरीफाई करवा ले|
  • इस तरह से आप एचडीएफ़सी बैंक में बिज़नेस लोन के लिए आवेदन कर सकते है |

एचडीएफ़सी बैंक बिज़नेस लोन ग्राहक सेवा नंबर (HDFC Bank Business Loan Customer Care Number)

  • 1800 258 3838
  • 1800 22 4060
  • 1800 425 4332

FAQ

HDFC Bank में बिज़नेस लोन पर प्रति लाख रूपए की राशि पर न्यूनतम EMI क्या है ?

HDFC Bank से बिज़नेस लोन लेने पर आपको प्रति लाख रूपए की राशि पर न्यूनतम 1,305 रूपए की EMI देनी होती है |

एचडीएफ़सी बैंक से लिए गए बिज़नेस लोन को चुकाने के लिए न्यूनतम और अधिकतम कितना समय मिलता है ?

एचडीएफ़सी बैंक से लिए गए बिज़नेस ऋण को चुकाने के लिए न्यूनतम 12 महीने और अधिकतम 48 महीने का समय मिलता है|

एचडीएफ़सी बैंक में बिज़नेस लोन की प्रक्रिया शुल्क क्या है?

एचडीएफ़सी बैंक में बिज़नेस लोन पर लागू टैक्स 0.99% और अधिकतम 2.50% से आंरभ होती है|

Nainital Bank से पर्सनल लोन कैसे ले