HDFC बैंक से लोन कैसे लें ?

आज के समय में लगभग सभी बैंक पर्सनल लोन की सुविधा दे रही है, ऐसे में एचडीएफसी बैंक कैसे पीछे रह सकता है | एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है, जो अपने ग्राहकों को मात्र 5 से 10 मिनट में पर्सनल लोन प्रदान कर रहा है | यह एक मात्र ऐसा बैंक है, जो इतने कम समय में पर्सनल लोन दे देता है | HDFC बैंक में आपको पर्सनल लोन आवेदन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधाए मिल जाती है | ऐसे में अगर आपको लैपटॉप खरीदना है, कही घूमने जाना है, मेडिकल इमरजेंसी या शादी में खर्च करने के लिए पैसो की जरूरत है, तो आप HDFC बैंक में इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है | एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन पर ग्राहकों को अधिकतम 10 लाख रूपए की राशि प्रदान करता है |

इस बैंक से लोन लेने में आपको ज्यादा झंझट करने की जरूरत नहीं होती है, क्योकि यह बैंक बहुत ही सरलता और कम समय में लोन दे देता है | प्राइवेट बैंकिंग कार्पोरेट के जगत में एचडीएफ़सी बैंक सबसे बड़ा बैंक है | यह बैंक विशेष रूप से गृह ऋण (Home Loan) देता है, किन्तु इस बैंक से आप पर्सनल लोन, गोल्ड लोन व कार लोन के अलावा और भी कई तरह के लोन ले सकते है | इस लेख में आपको HDFC बैंक से लोन कैसे लें तथा एचडीएफसी लोन के लिए योग्यता, ब्याज दर व डॉक्यूमेंट के बारे जानकारी दे रहे है |

PNB से पर्सनल लोन कैसे ले

एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन कैसे ले (HDFC Bank Personal Loan)

व्यक्तिगत ऋण (Parsonal Loan) एक असुरक्षित ऋण (Unsecured Loan) होता है | इस अनसेक्योर्ड लोन को आप HDFC बैंक से बहुत ही कम समय में प्राप्त कर सकते है | आपको यह सुनकर अजीब लगेगा, लेकिन यदि आपके डॉक्यूमेंट पक्के है, और आपका सिबिल स्कोर भी काफी अच्छा है, तो मात्र 10 मिनट में यह बैंक आपको पर्सनल लोन दे देता है | इसके अलावा अगर आपका खाता HDFC बैंक में है, और बैंक आपको कोई लोन ऑफर कर रही है, तो वह लोन मात्र 10 सेकेंड में स्वीकृत कर दिया जाएगा | पर्सनल लोन पूरी तरह से सिबिल स्कोर पर निर्भर होता है, इसलिए आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, आप उतना अधिक और उतने ही कम समय में लोन ले सकेंगे |

इसके अतिरिक्त यदि आप एचडीएफ़सी बैंक के मौजूद ग्राहक नहीं है, तो इंस्टेंट लोन आपको 4 घंटे से भी कम समय में मिल जाएगा | एचडीएफ़सी बैंक से लोन लेते समय आपको अपनी किसी चीज को सिक्योरिटी के तौर पर नहीं जमा करना होता है, किन्तु लोन आवेदन करने से पहले आप लोन की EMI को जरूर कैलकुलेट कर ले |

एचडीएफ़सी पर्सनल लोन मात्र 10 सेकेंड में (HDFC Personal Loan in Just 10 Seconds)

पर्सनल लोन व्यक्ति की अनेको निजी जरूरतों को पूरा करता है | इसलिए लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देते है | किन्तु जहा सभी बैंक पर्सनल लोन को देने में काफी समय लेते है, वही एचडीएफ़सी बैंक अपने मौजूदा ग्राहकों को मात्र 10 मिनट में बैंक से लोन दे देता है, तथा बाहरी लोगो को पर्सनल लोन देने में 4 घंटे से भी कम समय लेता है | एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन लेते समय आपको बहुत कम दस्तावेज देने होते है |

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की सीमा (HDFC Bank Personal Loan Limit)

कोई भी व्यक्ति शादी ब्याह, मेडिकल के खर्चो को पूरा करने या ट्रिप पर जाने के लिए पर्सनल लोन ले सकता है | लेकिन एक सवाल रहता है, कि HDFC बैंक पर्सनल लोन पर कितनी ऋण राशि देता है | यहाँ पर हम आपको बताते है, कि HDFC बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन पर न्यूनतम 50 हज़ार रूपए से लेकर 40 लाख रूपए की राशि दे देता है |

एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर (HDFC Bank Personal Loan Interest Rate)

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर बदलती रहती है, वर्तमान समय में इस बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर 11% से शुरू होकर 21% तक सालाना है | इसके अलावा Overdue EMI Interest पर 2% प्रति माह देना पड़ सकता है |

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की अवधि (HDFC Bank Personal Loan Tenure)

आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से लोन लेने जा रहे हो, तो आप लोन लेने से पहले एक बात जरूर कंफर्म कर ले कि वह बैंक आपको लोन चुकाने के लिए कितना समय दे रहा है | अगर बात करे HDFC लोन अवधि की तो यहाँ पर आपको लिया गया ऋण चुकाने के लिए 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष का समय मिल जाता है | आप लोन अमाउंट के आधार पर लोन अवधि को चुन सकते है | एचडीएफ़सी बैंक आपको लोन चुकाने के लिए जितना समय देता है, उतने समय में आप लोन अमाउंट को आसानी से चुका सकते है | इस बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया काफी सरल है, तथा भुगतान अवधि और EMI को आप अपनी इच्छानुसार सेलेक्ट कर सकते है | प्रति लाख के लोन को आप मात्र 2149 रूपए की EMI के साथ चुका सकते है |

एचडीएफ़सी पर्सनल लोन इंश्योरेंस के लाभ (HDFC Personal Loan Insurance Benefits)

अगर आपने एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन लिया है, तो आपको कई तरह के लाभ भी मिलेंगे | यह बैंक पर्सनल लोन पर इंश्योरेंस का भी लाभ देता है | पर्सनल लोन पर मिलने वाले इंश्योरेंस लाभ इस प्रकार है:-

  • पर्सनल एक्सीडेंट कवर :- इसमें आपको बहुत ही कम प्रीमियम के साथ 8 लाख रूपए का पर्सनल एक्सीडेंट कवर और 1 लाख रूपए का गंभीर बीमारी (Critical Illness) कवर दिया जाता है | इस पॉलिसी प्रीमियम की खास बात यह है, कि इसमें प्रीमियम को लोन की राशि से ही काट लिया जाता है | इस पॉलिसी पर उपकार / अधिभार देय होंगे |
  • पर्सनल लोन सुरक्षा :- आप अपने पर्सनल लोन को सर्व सुरक्षा प्रो के जरिये सुरक्षित रख सकते है | इस पॉलिसी में आपको तक़रीबन 8 लाख रूपए का एक्सिडेंटल हॉस्पिटलाईजेशन कवर लाभ मिलेगा, और स्थाई विकलांगता/ एक्सिडेंटल मृत्यु पर 1 लाख का कवर मिलेगा |
  • यह पॉलिसी HDFC Ergo GIC LTD. द्वारा लाई गई है |

एचडीएफसी पर्सनल लोन की विशेषताएं (HDFC Personal Loan Features)

  • एचडीएफसी बैंक से कोई भी व्यक्ति अपने निजी खर्चो के लिए व्यक्तिगत ऋण (Personal Loan) ले सकता है |
  • HDFC बैंक से व्यक्तिगत ऋण लेने पर आपको कोई चीज गिरवी नहीं रखनी पड़ती है, और न ही किसी सिक्योरिटी की जरूरत होती है |
  • एचडीएफ़सी बैंक से आप न्यूनतम 50 हज़ार रूपए और अधिकतम 40 लाख रूपए का व्यक्तिगत ऋण ले सकते है |
  • यदि आप HDFC बैंक के ग्राहक है, तो आपको मात्र 10 मिनट में पर्सनल लोन दे दिया जाता है, तथा बाहरी ग्राहकों को 4 घंटे के अंदर लोन मिल जाता है |
  • आप HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते है, तथा नजदीकी शाखा में जाकर भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है |
  • HDFC बैंक व्यक्तिगत ऋण को चुकाने के लिए आपको 1 साल से 5 साल का समय दे देता है |
  • लोन अवधि में आप अपनी इच्छानुसार लोन EMI को चुन सकते है |
  • एचडीएफ़सी बैंक आपको पर्सनल लोन पर कई तरह के इंश्योरेंस लाभ भी देता है |
  • एचडीएफ़सी बैंक में 21 से 60 वर्ष की आयु वाला कोई भी व्यक्ति पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस ऋण राशि की 2.50% होती है |
  • केवल वेतनभोगी लोगो को ही HDFC बैंक पर्सनल लोन देता है |

एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की पात्रता (HDFC Bank Personal Loan Eligibility)

  • किसी प्राइवेट या सरकारी कंपनी का कर्मचारी, डॉक्टर या सीए HDFC बैंक में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकता है |
  • आयु 21 से 60 वर्ष तक |
  • आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 25 हज़ार रूपए हो |
  • आवेदक अपनी संस्था में कम से कम 2 वर्ष से कार्यरत हो |
  • आवेदक का सिबिल स्कोर काफी अच्छा होना चाहिए |

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन के लिए डाक्यूमेंट्स (HDFC Bank Personal Loan Documents)

  • पहचान के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/वोटर आईडी कार्ड/ आधार कार्ड की प्रतिलिपि |
  • पते के लिए :- ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड/ पासपोर्ट/ आधार की प्रतिलिप |
  • 3 माह का बैंक स्टेटमेंट (पिछले 6 माह की पासबुक)
  • फार्म 16
  • वेतन पर्ची/ वर्तमान तारीख अंकित वेतन प्रमाण पत्र |

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन (HDFC Bank Personal Loan Apply Online)

  • एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है, इसके लिए केवल आपको HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ को विजिट करना होता है |
  • वेबसाइट के Home Page पर पहुंचने के बाद आप Borrow वाले सेक्शन में जाकर Personal Loan वाले विकल्प में जाए |
  • आपके सामने HDFC पर्सनल लोन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी आ जाएगी |
  • इस पेज में आप लोन अमाउंट डालकर EMI भी कैलकुलेट कर सकते है, और लोन के Apply Now का विकल्प भी मिल जाएगा |
  • Apply Now पर क्लिक करने के पश्चात् आप एक पेज में आएँगे इस पेज में आपको स्वा-नियोजित या वेतनभोगी में से किसी एक को सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद जरूरी जानकारियों को दर्ज कर फार्म Submit करे |
  • इस तरह से आप HDFC Bank में पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है, जिसके बाद बैंक कर्मचारी आपके किए गए आवेदन के आधार पर आपसे संपर्क करेगा |

Indian Bank से पर्सनल लोन कैसे ले

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन (HDFC Bank Personal Loan Offline Application)

  • अगर आप एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है, तो उसके लिए आप HDFC बैंक की नजदीकी शाखा में जाए |
  • HDFC बैंक की नजदीकी शाखा में जाने के बाद बैंक के कर्मचारी से पर्सनल लोन की जानकारी प्राप्त करे |
  • इसके बाद अपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करवाए |
  • अब आपको एक आवेदन फार्म भरना होगा, यह फार्म भरने में बैंक का कर्मचारी सहायता करता है |
  • इस आवेदन फार्म के साथ डाक्यूमेंट्स को अटैच कर वही बैंक में जमा कर दे |
  • यदि एचडीएफ़सी बैंक द्वारा आपका लोन स्वीकृत हो जाता है, तो लोन राशि बैंक खाते में भेज दी जाएगी |

एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन संपर्क सूत्र (HDFC Bank Personal Loan Customer Care Number)

स्थान का नामकस्टमर केयर नंबर
Ahmedabad079 61606161
Andaman and Nicobar1860 267 6161
Andhra Pradesh1860 267 6161
Arunachal Pradesh1860 267 6161
Assam1860 267 6161
Bangalore080 61606161
Bihar1860 267 6161
Chandigarh0172 6160616
Chennai044 61606161
Cochin0484 6160616
Chhattisgarh1860 267 6161
Delhi and NCR011 61606161
Dadra and Nagar Haveli1860 267 6161
Daman and Diu1860 267 6161
Goa1860 267 6161
Gujarat1860 267 6161 / 079 61606161  
Hyderabad040 61606161
Haryana1860 267 6161 / 011 61606161
Himachal Pradesh1860 267 6161
Hyderabad040 61606161
Indore0731 6160616
Jaipur0141 6160616
Jammu and Kashmir1860 267 6161
Jharkhand1860 267 6161
Kolkata033 61606161
Karnataka1860 267 6161
Kerala1860 267 6161 / 0484 6160616  
Lucknow0522 6160616
Mumbai022 61606161
Madhya Pradesh1860 267 6161 / 0731 6160616
Maharashtra1860 267 6161 / 020 61606161 / 022 61606161
Manipur1860 267 6161
Meghalaya1860 267 6161
Mizoram1860 267 6161
Nagaland1860 267 6161
Pune020 61606161
Odisha1860 267 6161
Puducherry1860 267 6161
Punjab1860 267 6161
Rajasthan1860 267 6161 / 0141 6160616  
Sikkim1860 267 6161
Tamil Nadu1860 267 6161 / 044 61606161
Telangana1860 267 6161 / 040 61606161
Tripura1860 267 6161
Uttar Pradesh011 61606161 / 1860 267 6161 / 0522 6160616
Uttarakhand1860 267 6161
West Bengal1860 267 6161 / 033 61606161

एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन की तुलना अन्य बैंक से (HDFC Bank Personal Loan Comparison with Other Banks)

बैंक का नामब्याज दरलोन अवधिलोन राशिसंसाधन शुल्क
एचडीएफसी बैंक10.49%12 – 60 माह40 लाख1-2%
बजाज फिनसर्व12.99%12 – 60 माह25 लाख3.99%
ऐक्सिस बैंक24%12 – 60 माह50 हजार – 15 लाख2%
सिटी बैंक10.99%12 – 60 माह30 लाख3%
आईसीआईसीआई बैंक11.50 – 19.25%12 – 60 माह20 लाख2.25%

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है ?

एचडीएफ़सी बैंक में व्यक्तिगत ऋण की ब्याज दर 9.99% प्रति वर्ष है |

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन लेने की न्यूनतम आयु क्या है ?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूतनम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए |

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने की अधिकतम आयु क्या है ?

एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक अधिकतम 60 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकता है|

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन की न्यूनतम राशि क्या है ?

एचडीएफ़सी बैंक से न्यूनतम 50 हज़ार रूपए तक पर्सनल लोन लिया जा सकता है |

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन के EMI की गणना कैसे करे?

एचडीएफ़सी बैंक में अगर आप व्यक्तिगत ऋण EMI की गणना करना चाहते है, तो उसके लिए आप EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर गणना कर सकते है |

एचडीएफ़सी बैंक में व्यक्तिगत ऋण के EMI का भुगतान कैसे करे ?

अगर आप एचडीएफ़सी बैंक से लिए गए व्यक्तिगत ऋण के EMI का भुगतान करना चाहते है, तो उसके लिए आप मासिक आधार पर सीधा खाते से कटौती कर सकते है | इसके अलावा नेट बैंकिंग या ऑनलाइन भुगतान सेवाओं का भी इस्तेमाल किया जा सकता है |

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की स्थिति कैसे चेक करें ?

अगर आप एचडीएफ़सी बैंक में अपने पर्सनल लोन की स्थिति चेक करना चाहते है, तो उसके लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के ऋण स्थिति वाले पेज में जाकर, ग्राहक सेवा नंबर या बैंक से संपर्क कर स्थिति को जांच सकते है |

एचडीएफ़सी बैंक में पर्सनल लोन का स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे ?

एचडीएफ़सी बैंक से व्यक्तिगत ऋण के विवरण को डाउनलोड करने के लिए आप HDFC मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है |

एचडीएफसी बैंक में पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस क्या है ?

HDFC बैंक पर्सनल लोन के उत्पादों पर लोन अमाउंट GST का 1% प्रोसेसिंग शुल्क लेता है।

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक का CIVIL Score क्या होना चाहिए ?

अगर आप एचडीएफ़सी बैंक से पर्सनल लोन का लाभ लेना चाहते है, तो उसके लिए आपका सिबिल स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए |

एचडीएफ़सी बैंक पर्सनल लोन की EMI का भुगतान समय से न करने पर क्या होगा ?

अगर आप एचडीएफ़सी बैंक से लिए गए पर्सनल लोन की EMI का भुगतान समय से नहीं करते है, तो आपको ऋण राशि पर प्रति माह 2% जुर्माना दंडनीय ब्याज के साथ देना होता है |

एचडीएफसी बैंक में अपने पर्सनल लोन को ऑनलाइन कैसे बंद करें?

अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से एचडीएफ़सी पर्सनल लोन को बंद करना चाहते है, तो उसके लिए आप बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे :-

  • सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए, और ऑनलाइन भुगतान पृष्ठ को Open करे |
  • इसमें पहले आपको लॉगिन करना होगा, जिसके लिए ऋण खाता क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करे |
  • पर्सनल लोन बंद करने के लिए सम्पूर्ण देय राशि का भुगतान करे और लेन-देन की रसीद को संभाल कर रखे |
  • इन भुगतान की रसीद को लेकर HDFC बैंक की शाखा में जाए तथा किसी तरह का बकाया प्रमाण पत्र न लें |

भारत में विदेशी बैंकों के नाम 2022