HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है, जो कि पूरी तरह से प्राइवेट है | चूंकि एचडीएफ़सी बैंक भारत कि एक विशाल प्राइवेट बैंक है, जिस वजह से किसी साधारण व्यक्ति का इस बैंक में खाता खुलवापाना काफी मुश्किल हुआ करता था, तथा बड़े-बड़े अमीर लोग ही इस बैंक में खाता खुलवाते थे | ऐसा इसलिए है, क्योकि इस बैंक में खाता खुलवाने के लिए ग्राहक के पास न्यूनतम 10 हज़ार रूपए जरूर होने चाहिए | किन्तु अब ऐसा नहीं है, वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति HDFC बैंक में जीरो बैलेंस के साथ भी अपना खाता खुलवा सकता है, लेकिन खाता खुल जाने के बाद उसे अपने खाते से लेन-देन करना आवश्यक होता है |

एचडीएफ़सी बैंक की एक खास बात यह है, इसमें आप बिना बैंक जाए ऑनलाइन ही खाता खुलवा सकते है | तेज इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन या कम्प्यूटर की सहायता से आप ऑनलाइन ही घर बैठे ही एचडीएफ़सी बैंक में खाता खुलवा सकते है | इसके साथ ही video KYC भी की जा सकती है | अगर आप भी HDFC Bank की सेवाओं का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख में आपको HDFC Bank में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले तथा जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी जा रही है |
फेडरल बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
एचडीएफ़सी बैंक ऑनलाइन अकॉउंट क्या है (HDFC Bank Online Account)
एचडीएफ़सी बैंक भारत की एक प्रमुख बैंक है, जिस पर काफी मात्रा में लोग विश्वास करते है, और इसकी बैंकिंग सेवाओं को भी काफी अच्छा बताते है | यह एक प्राइवेट सेक्टर का विशाल बैंक है, जो ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करती है | अगर आप भी एक ऐसा खाता खुलवाना चाहते है, जिसमे आपको सभी बेहतरीन सेवाएं मिल सके, तो HDFC Bank में खाता खुलवाना आपके लिए बेहतर विकल्प है | यहाँ पर आप ऑनलाइन HDFC Bank अकॉउंट खुलवा सकते है, लेकिन आपको बता दे कि HDFC Bank में जीरो बैलेंस अकॉउंट नहीं खोल सकते है | ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर भी आपको अपने खाते में मंथली बैलेंस रखना होता है, जो रूरल क्षेत्र के लिए 5 हज़ार रूपए और शहरी या मेट्रो शहर के लिए 10 हज़ार रूपए है | यदि आप बताई गई राशि से कम पैसे अपने खाते में रखते है, तो HDFC Bank आपसे कुछ पेनल्टी लेता है |
एचडीएफ़सी बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स (HDFC Bank Open Online Account Documents)
- ओरिजिनल पैन कार्ड |
- ओरिजिनल आधार कार्ड |
- फोटो |
- ईमेल आईडी |
- मोबाइल नंबर |
- आयु न्यूनतम 18 वर्ष |
- ब्लैक या ब्लू पैन वीडियो केवाईसी के लिए |
- ब्लैंक पेज वीडियो केवाईसी के लिए |
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन |
एचडीएफ़सी बैंक में बचत खाते के प्रकार (HDFC Bank Savings Account Types)
- नियमित बचत खाता (Regular Savings Account)
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (Senior Citizen’s Saving Account)
- बचत मिनी (Saving Mini)
- महिला बचत खाता (Women’s Savings Account)
- डिजी सेव यूथ अकाउंट (Digi Save Youth Account)
- बचत अधिकतम खाता (Savings Max Account)
धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
एचडीएफसी बैंक मासिक रख-रखाव शुल्क (HDFC Bank Monthly Maintenance Charge)
मेट्रो व् शहरी शाखाओं में औसत मासिक राशि :- | |
औसत मासिक शेष | शुल्क |
7,500 से 10,000 रूपए तक | 150 रूपए |
5,000 से 7,500 रूपए तक | 300 रूपए |
2,500 से 5,000 रूपए तक | 450 रूपए |
0 से 2,500 रूपए तक | 600 रूपए |
अर्ध-शहरी शाखाओ में औसत मासिक राशि :- | |
2,500 से 5,000 रूपए तक | 150 रूपए |
0 से 2,500 रूपए तक | 300 रूपए |
ग्रामीण शाखाओ में मासिक राशि :- | |
1000 से 2,500 रूपए तक | 270 रूपए |
0 से 1000 रूपए तक | 450 रूपए |
सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
एचडीएफ़सी बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट कैसे खोले (HDFC Bank Account Open Online)
- एचडीएफ़सी बैंक में ऑनलाइन खाता खुलवाने के लिए पहले आप HDFC Bank की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hdfcbank.com/ पर जाए |
- HDFC Bank की वेबसाइट के Home Page पर पहुंचने के पश्चात् आपको अकॉउंट के कई प्रकार जैसे :- InstaAccount, Gold & Platinum Account, Savings Max Account, Regular Savings Account और Women’s Savings Account का लिंक मिलेगा, इसमें से आप InstaAccount पर क्लिक करे |
- अब आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर आप अपने उस मोबाइल नंबर को डालें जिसे आप अपने खाते से लिंक करना चाहते है, और Proceed पर क्लिक करे |

- इसके बाद KYC डाक्यूमेंट्स को चुने जिसमे आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस को चुन सकते है |

- इसमें से अगर आप आधार कार्ड को चुनते है, तो आपको बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं होती है, आप बिना ब्रांच जाए अकॉउंट ओपन कर सकते है, और वेलकम किट भी घर पर ही प्राप्त कर सकते है |
- इसलिए आधार नंबर डाले और आगे बढ़े |
- आधार नंबर डालने के बाद OTP ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करे, यहाँ आपके सामने आपका आधार नंबर आ जाएगा, जिसके बाद आप रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन पर क्लिक करे | ऐसा करते ही आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इस ओटीपी को डालें और वेरीफाई करे |

- इसके बाद आपको अकॉउंट टाइप सेलेक्ट करना होता है, इसमें आपको सैलरी अकॉउंट, करंट अकॉउंट और सेविंग अकॉउंट में फार्मर सेविंग अकॉउंट, रेगुलर सेविंग अकॉउंट और सीनियर सिटीजन सेविंग अकॉउंट का ऑप्शन मिलेगा, यहाँ पर आप रेगुलर सेविंग अकॉउंट पर क्लिक करे |

- अब आपको अपनी ब्रांच चुनना होता है, कि आप HDFC Bank कि किस ब्रांच में अपना खाता खुलवाना चाहते है | ब्रांच चुनने से पहले आपको अपना राज्य और शहर सेलेक्ट करना होता है, और फिर ब्रांच का नाम चुने |

- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा, कि आप अपने खाते में कितना बैलेंस मैंटेन रखना चाहते है, जैसे :- रेगुलर सेविंग अकॉउंट में ग्राहक को 5 हज़ार रूपए मैंटेन करने होते है |
- अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी है, और अपना फोटो अपलोड करना है, जिसके लिए फोटो के ICON पर क्लिक करे, अपने फोटो को चुने और अपलोड पर क्लिक करे |
- अब अपना नाम, जन्मतिथि, मैरिटल स्टेटस, माता – पिता का नाम और ईमेल आईडी भरे |

- इसके बाद आप अपने खाते के साथ जिस वजह कि सुविधाओं का लाभ लेना चाहते है, उसे इनेबल करे जैसे :- ईमेल स्टेटमेंट, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा चाहते है, तो उसे इनेबल करे |
- इसके बाद अपना पैन नंबर डालें और पैन कार्ड के आइकन पर क्लिक कर पैन कार्ड को अपलोड कर सकते है |
- अब आपको अपने पते की डिटेल भरनी होती है, जिसमे आपके आधार कार्ड में मौजूद पते को अपने आप ही ले लिया जाता है, यहाँ पर आप परमानेंट एड्रेस या मेलिंग एड्रेस को चुने, आप अपने पते को ध्यान से भरे क्योकि इसी पते पर आपकी वेलकम किट भेजी जाएगी |

- इसके बाद व्यवसायिक डिटेल में आप सेल्फ एम्प्लॉयड को चुने और अपना सोर्स और इनकम बताए, साथ ही सालाना आय की डिटेल भी भरे और आगे बढ़े |

- इसके बाद आपको आवेदन फार्म को नॉमिनी डिटेल भरना होता है, यह बहुत जरूरी होता है | नॉमिनी डिटेल में आपको नॉमिनी का नाम डेट ऑफ़ बर्थ और उसका पूरा एड्रेस डालना होगा |

- इस तरह से HDFC Bank में आपका Insta Account खुल जाएगा, जिसमे आपको 1 लाख रूपए की लिमिट दी जाती है, जिसमे आप 1 लाख रूपए तक रख सकेंगे | लेकिन इसके लिए आपको वीडियो KYC करनी होती है, जिसके लिए आप ऑनलाइन ही Video KYC कर सकते है, या बैंक जाकर KYC डाक्यूमेंट्स जमा का सकते है |

- वीडियो केवाईसी करने के लिए एचडीएफ़सी बैंक में सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे का समय दिया जाता है, इसके लिए आपके पास अच्छी रौशनी वाली जगह पर और फ़ास्ट इंटरनेट सुविधा होनी चाहिए| वीडियो केवाईसी में आपको अपने हाथ से पैन कार्ड दिखाना होता है, और साथ ही एक ब्लैंक पेज पर ब्लू पैन से सिग्नेचर करने होते है |
एक्सिस बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले
एचडीएफ़सी बैंक ग्राहक सेवा नंबर (HDFC Bank Customer Care Number)
- Contact Number :- 1800 202 6161 / 1860 267 6161
FAQ :
क्या एचडीएफ़सी बैंक में खाता खुलवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?
हां एचडीएफ़सी बैंक में ऑनलाइन भी बचत खाता खुलवाने के लिए आवेदन किया जा सकता है |
क्या एचडीएफ़सी बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाने पर इंस्टेंट अकॉउंट नंबर मिल जाता है ?
हां, अगर आप HDFC Bank में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवाते है, तो आप तुरंत ही अपना अकॉउंट नंबर प्राप्त कर सकते है |
एचडीएफसी बैंक में खाता खुलवाने पर ग्राहक को अपने खाते में कितना मासिक बैलेंस बनाए रखना होता है |
एचडीएफसी बैंक में खुलवाए गए खाते में कुछ मासिक राशि रखना जरूरी होता है, जो ग्रामीण क्षेत्रों के लिए न्यूनतम 5 हज़ार रूपए है, और शहरीय या मेट्रो सिटी में रहने वाले लोगो के लिए न्यूनतम 10 हज़ार रूपए है, यदि ग्राहक इस राशि को अपने खाते में एक माह से अधिक समय तक नहीं रखता है, तो उसे कुछ पेनाल्टी चुकानी होती है |
क्या बिना केवाईसी के एचडीएफ़सी बैंक में ऑनलाइन अकॉउंट खुलवा सकते है ?
जी हां, आप बिना KYC के भी एचडीएफसी बैंक में अपना अकॉउंट खुलवा सकते है, किन्तु आपको बाद में KYC करानी होगी, अन्यथा 1 वर्ष में आपका खाता बंद हो जाएगा |
क्या एचडीएफ़सी बैंक में जीरो बैलेंस अकॉउंट खुलवा सकते है ?
नहीं, एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस खाता नहीं खुलवाया जा सकता है |