भारत एक विशाल देश है, जहा पर कई विविधताएँ भी पाई जाती है | यहाँ पर हर रोज हर पल कोई न कोई नया आईडिया या बिज़नेस शुरू हो रहा है, लोग इन स्टार्टअप और आईडियाज़ पर काम भी करते है | आज के दौर में नई सोच रखना बहुत जरूरी है, जिससे आप आगे की सोच रखकर भविष्य में कोनसा व्यवसाय सबसे सफल रहेगा | इस चीज की प्लानिंग अभी के करना होगा | ताकि फ्यूचर में आपको अपना बिज़नेस चलाने में दिक्कत न हो | ऐसे में फ्यूचर बिज़नेस की प्लानिंग करना बहुत जरूरी है, फ्यूचर बिज़नेस का अर्थ है, कि आने वाले समय में किस चीज की डिमांड ज्यादा बढ़ने वाली है |

आज कल हर रोज कोई न कोई नया बिज़नेस शुरू कर देता है, किन्तु बहुत ही कम लोग है, जो सफल हो पाते है | क्योकि समय के साथ-साथ लोगो की पसंद भी बदलती रहती है | ऐसे में आप इस तरह के व्यवसाय को आरम्भ करे ताकि उसकी डिमांड फ्यूचर में बनी रहे | इस लेख में आपको फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज तथा Upcoming [Future] Business Ideas in Hindi के बारे में बता रहे है, ताकि आप भी भविष्य के हिसाब से अपने व्यवसाय को शुरू कर सके |
फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज (Upcoming [Future] Business Ideas)
इलेक्ट्रिकल री-चार्जिंग स्टेशन (Electrical Re-Charging Station)
इलेक्ट्रिकल री-चार्जिंग स्टेशन का बिज़नेस भी आने वाले समय में काफी सफल होने वाला है | क्योकि आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कार और बाइक का चलन काफी बढ़ने वाला है, और डीज़ल पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की संख्या घटने वाली है | ऐसे में इलेक्ट्रिकल री-चार्जिंग स्टेशन खोलना आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है |
ड्रोन डिलीवरी का व्यवसाय (Drone Delivery Business)
आपने अभी तक उड़ते हुए ड्रोन को देखा होगा | इन ड्रोनों द्वारा लोगो की तस्वीरें लेने का काम किया जा रहा है | AI (Artificial Intelligence) हमारे जीवन में पहले से ही प्रवेश कर चुका है | आने वाले समय में हम इस तकनीक से बहुत अधिक जुड़ने वाले है | फ्यूचर बिज़नेस में ड्रोन को कई अन्य कामो के लिए विकसित किया जाने वाला है | इसमें से कुछ का उपयोग सेना में ग्रेनेड ड्रॉपर और जासूसी के टूल के लिए किया जाता है, तथा अन्य का उपयोग अंडरग्राउंड फैक्ट्री और सुरंगो में आगे की और देखने के लिए किया जा रहा है | इस हिसाब से फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में ड्रोन के व्यवसाय को सफल व्यवसाय के रूप में देखा जा रहा है |
अमेज़ॉन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी आने वाले समय में डिलीवरी का कार्य करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली पहली कंपनी होगी | अमेज़ॉन जिस एयर ड्रोन को इस्तेमाल करने वाला है, वह महज 30 मिनट में 3 KG के पैकेज को 15 मील की दूरी तक ले जाने में सक्षम होगा |
घर शेयर करना (Home Sharing)
जो गेबिया, ब्रायन चेसकी और नाथन ब्लेचार्ज़िक ने मिलकर वर्ष 2008 के अंत तक Airbnb ने फ्रांसिस्को की गलियों में पहली बार होम-शेयरिंग ब्रांड बनाया था| आज के समय में Airbnb ने सिर्फ अपने पास 31 बिलियन डॉलर की संपत्ति होने का दावा किया है | अब एक्सपेडिया के VRBO और बुक होल्डिंग्स की तरह ही इस नए बिलियन डॉलर आईडिया की शुरुआत कर दी है |
इसका अर्थ यह है, कि लोगो की दिलचस्पी होटलो की और न होकर घर शेयरिंग की और अधिक देखने को मिलेगा | वर्ष 2015 में फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज ने Airbnb होम-शेयरिंग साइट ने अकेले ही 94.9 मिलियन डॉलर की मासिक यात्रा दर्ज की |
होम शेयरिंग के ऑफर ने होटलो को धूल चटा दी है | एक बड़ा किफायती घर, सुविधाओं की विस्तृत श्रृंखला, लंबे समय तक रहने की सुविधा | इस तरह से होम शेयरिंग बेस्ट फ्यूचर बिज़नेस आईडियाज़ के रूप में बेहतर विकल्प है |
सौर ऊर्जा का बिजनेस (Solar Power Business)
समाजिक विकास में जगह की वृद्धि करने के लिए खंभो को हटाया जा रहा हैं | इसके लिए बांध को फोटोवोल्टिक पावर स्टेशनों में बदला जा रहा है | यहाँ पर अलेक्जेंड्रे एडमंड की भविष्यवाणी काम आती है | क्या आप सोलर पैनलो के नए कैप के बारे में जानते है | इन कैप को फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के रूप में भी देखा जा रहा है | यह नए कैप आपको अपने फोन, टूल्स को विशेष रूप से चलाए रखने की अनुमति देता हैं | यदि आपने टोयोटा, हौंडा या वॉल्वो की गाड़ियों को एक या दो सौर ऊर्जा से चलते हुए देखा है, तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है |
दुनिया को बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए अब लोग ईंधन जलाने से बच रहे है, तथा बिजली की लागत सौर मंडल की तुलना में काफी कम है | इस तरह हम केवल न बिजली की पूर्ती करने वाली कंपनियों का अंत देख रहे है, बल्कि सौर ऊर्जा के व्यवसाय में एक नई सुबह भी देखने को मिल रही है | इसलिए अगर आप भविष्य में कोनसा बिज़नेस बढ़ने वाला है, के बारे में पूछ रहे है, तो सौर ऊर्जा का व्यवसाय एक अच्छा फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज में है |
कंसल्टेंसी (Consultancy)
इस नए युग में टेक्नोलॉजी का आगमन तेजी से बढ़ रहा है | व्यवसाय का हर क्षेत्र स्पष्ट रूप से स्कोर के तरीके को प्रभावित कर रहा है | हाल ही में ऑनलाइन मार्केटिंग पर काफी अधिक ध्यान दिया जा रहा है | यह भी एक अधिक मुनाफा देने वाला सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया है | आज के समय में लगभग सभी तरह के बिज़नेस की एक ऑनलाइन उपस्थिति मौजूद है, जो आने वाले समय में अनिवार्य भी हो जाएगी | ऐसे में अपने बिज़नेस की कठोर कामकाजी परंपराओं को नैतिकता में लचीलेपन से जोड़ना ही कंसल्टेंसी का एक उदाहरण है | पेशेवर सलाहकार बिज़नेस धारकों को फाइनेंस, सलाहकार कानून क्षेत्र, स्वास्थ्य देखभाल और मानव संसाधन जैसी सलाह देते है |
तकनीकी की बढ़ती निरंतर प्रगति के कारण भविष्य में सलाहकारों की काफी मांग बढ़ने वाली है| इस तरह से कंसल्टेंसी का व्यवसाय भी फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज की सूची में शामिल है |
थ्रीडी प्रिंटिंग और डाटा क्रंचिंग का व्यवसाय (3D Printing and Data Crunching)
3डी प्रिंटिंग का चलन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है| धूप के चश्मों से लेकर निजी स्नीकर्स तक को आप प्रिंट कर सकते है | इसका नकारात्मक पहलु यह है, कि 3D प्रिंटर अभी भी काफी महंगे है | किन्तु आने वाले समय में काफी अधिक 3D प्रिंटर विकसित किए जाएंगे, जिससे लागत का कम होना भी संभव हैं |
अपने व्यवसाय को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए डिजिटल बनाना बहुत आवश्यक है | ग्राहक का डाटा उसका एक आवश्यक रिसोर्स होता है | इसका मतलब यह है, कि विशेषज्ञों के लिए डाटा क्रंचिंग काफी महत्वपूर्ण है, और यह एक बेहतर फ्यूचर बिज़नेस आईडिया भी है |
वर्टीकल फार्मिंग का व्यवसाय (Vertical Farming)
वर्टीकल फार्मिंग का व्यवसाय भी आने वाले समय में काफी लोकप्रिय होने वाला है | इसमें फसल के उत्पादन के लिए हाई-टेक ग्रीनहाउस और सिंगल-स्टोरी अधिक मात्रा में पानी की बचत करते है, और उत्पादन भी अधिक लेते है | इस तरह से शहरो को भी आत्मनिर्भर बनाए जाने का कार्य किया जा सकता है | वर्टीकल खेती का ज्ञान डिक्सन डेस्पोमियर और एक संक्रामक रोग पारिस्थितिकीविद् के उत्पन्न हुआ है, इन्होने ही अपने ज्ञान का इस्तेमाल कर शहरो को देखने का नजरिया बदल दिया है |
वर्टीकल फार्मिंग आने वाले समय में सबसे अधिक प्रचलित होने वाला व्यवसाए बनने वाला है, साथ ही यह एक फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज भी है |
फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग का व्यवसाय (Freelance Content Writing)
यह एक प्रोफेशन हैं, जिन लोगो को लिखना पसंद हैं, वह कंटेंट राइटिंग कर सकते है | ऐसे लोग जो नौकरी करने के बजाए खुद के बल पर कुछ करने की इच्छा रखते है | उनके लिए फ्रीलान्स कंटेंट राइटिंग का व्यवसाय आने वाले समय में बेहतर फ्यूचर बिज़नेस आइडिया भी है | आज के समय में कई तरह के कंटेंट राइटर्स की मांग है | इसमें आर्टिकल राइटर, वेब कंटेंट राइटर, ऐकडेमिक राइटर, टेक्निकल राइटर और एडवरटाइजिंग कंटेंट राइटर जैसे प्रोफेशन शामिल है | आप अपनी पसंद की राइटिंग फील्ड चुनकर आगे बढ़ सकते है | आपको बस नए दौर के हिसाब से सर्च इंजन, इंटरनेट, यूट्यूब और सोशल मीडिया की अच्छी समझ होनी चाहिए | इस तरह से आप घर बैठे भी अच्छी कमाई कर सकते है |
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स का व्यवसाय (IOT Industry)
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स (आईओटी) का अर्थ है, कि आज के समय में हम जिस भी चीज का इस्तेमाल करते है, उसे इंटरनेट से जोड़ देना | उदाहरण के लिए आजकल होम ऑटोमेशन का चलन है, जिसमे हम अपने मोबाइल फ़ोन को इंटरनेट टीवी से जोड़ देते है, और एसी को भी चालू या बंद कर सकते है | इसके अलावा फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के जरिये लोग आजकल घर, कार के दरवाजो और शीशो को भी अपने मोबाइल की सहायता से इंटरनेट से खोलते बंद कर देते है |
IOT फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज के लिए काफी बेहतर है | आज के समय में जिस भी चीज को इंटरनेट से जोड़ सकते है, उसका भविष्य में भी IOT डिवाइस बनाया जाएगा | उन सभी चीजों को इंटरनेट से जोड़कर उपयोग करना काफी लाभदायक भी है, यह लाभ उस समय की क्षमता, गुणवत्ता और काम पर निर्भर करते है | आसान भाषा में IOT ऐसे उपकरणों को जोड़ता है, जो बिना डिजिटल क्षमता के बिल्कुल बेकार है, जैसे :- स्मार्ट बल्ब, टेलीविज़न, स्मार्टवॉच और लाइट्स आदि |
भविष्य में यह तकनीक मानव जीवन का हिस्सा बन जाएगी | इसमें सभी गैजेट्स को एक दूसरे से जोड़कर रियल टाइम में डाटा भेजा जा सकेगा | तो अगर आप फ्यूचर बिज़नेस आईडिया की तलाश में है, तो यह एक फ्यूचर बिज़नेस आईडिया है |