भारत में विदेशी बैंकों के नाम 2022

भारत में विदेशी बैंकों के नाम (Foreign Bank in India List): सर्वप्रथम भारत में जिस विदेशी बैंक की स्थापना हुई, उसका नाम जनरल बैंक ऑफ़ इंडिया था| इसकी स्थापना वर्ष 1786 में हुई थी| यह भारत की पहली बैंक भी थी| इस बैंक के साथ ही भारत में बैंको का चलन शुरू हुआ, तथा वर्ष 1806 में बैंक ऑफ़ बंगाल की स्थापना हुई| जिसे आज के समय में हम सभी भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के नाम से जानते है| यदि हम भारत में बैंक की बात करे तो, इस समय भारत में सरकारी व् निजी बैंको के अलावा पेमेंट और विदेशी बैंक संचालित है|

इस तरह की सभी बैंको को भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) द्वारा नियंत्रित किया जाता है| अगर आप भी भारत में मौजूद सभी विदेशी बैंको के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख में आपको भारत में विदेशी बैंकों के नाम 2022 – 23 तथा Foreign Bank in India (List) की सूची को दर्शाने जा रहे है|

भारत में विदेशी बैंक (Indian Foreign Banks)

भारत में सरकारी और निजी बैंको के अतिरिक्त कई विदेशी बैंक भी संचालित है| यह विदेशी बैंक  अंतर्राष्ट्रीय बैंक (International Bank) कहलाती है| इन्हे अंतर्राष्ट्रीय बैंक इसलिए कहते है, क्योकि यह बैंक संचालित तो भारत में होती है, लेकिन इनका मुख्यालय विदेशो में होता है| भारत में संचालित सभी बैंको को RBI (Reserve Bank of India) के दिशानिर्देशों का पालन करना होता है| यदि हम भारत में मौजूद विदेशी बैंको की बात करे तो, आरबीआई के मुताबिक वर्ष 2020 तक इन बैंको की संख्या 46 थी, जो कि अभी भी इतनी ही है|

भारत में विदेशी बैंकों के नाम 2022 – 23 (Foreign Bank in India – List)

क्रं. सं.विदेशी बैंको के नामशाखाओ की संख्याविदेशी बैंक का मुख्यालय
1.एबी बैंक लिमिटेड1ढ़ाका, बग्लादेश
2.अबू धाबी वाणिज्यिक बैंक लिमिटेड1अबू धाबी, UAE
3.अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन1न्यूयॉर्क, USA
4.ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेड3मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया
5.बार्कलेज बैंक पीएलसी6लंदन, यूनाइटेड किंगडम
6.बैंक ऑफ अमेरिका4शार्लोट, उत्तरी कैरोलिना, USA
7.बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत4मनामा, बहरीन
8.बैंक ऑफ सीलोन1कोलम्बो, श्रीलंका
9.चीन का बैंक1बीजिंग, चीन
10.बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया2टोरंटो कनाडा
11.बीएनपी पारिबास8पेरिस, फ्रांस
12.सिटी बैंक35न्यूयॉर्क, USA
13.सहकारी राबोबैंक1यूट्रेक्ट, नीदरलैंड्स
14.क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट बैंक5पेरिस, फ्रांस
15.क्रेडिट सुइस एजी1ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
16.सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड2ताइपेई, ताइवान
17.डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड—-सिंगापुर
18.देउत्शे बैंक17फ्रैंकफर्ट, जर्मनी
19.दोहा बैंक क्यूपीएससी3दोहा, कतार
20.अमीरात बैंक एनबीडी1दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
21.अबू धाबी बैंक PJSC1अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात
22.फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड1जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका
23.एचएसबीसी लिमिटेड26लंदन, इंग्लैंड, यूके
24.इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना1ज़िचेंग जिला, बीजिंग, चीन
25.कोरिया के औद्योगिक बैंक1जंग-गु, सियोल, दक्षिण कोरिया
26.जेपी मॉर्गन चेस बैंक NA4न्यूयॉर्क, यूएसए
27.जेएससी वीटीबी बैंक1मास्को, रूस
28.केईबी हाना बैंक2सियोल, दक्षिण कोरिया
29.कूकमिन बैंक1सियोल, दक्षिण कोरिया
30.क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड1बैंकॉक, थाईलैंड
31.मशरेक बैंक पीएससी1दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
32.मिजुहो बैंक लिमिटेड5टोक्यो, जापान
33.एमयूएफजी बैंक लिमिटेड5चियोदा सिटी, टोक्यो, जापान
34.नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी1लंदन, यूनाइटेड किंगडम
35.पीटी बैंक मेबैंक इंडोनेशिया टीबीके1जकार्ता, इंडोनेशिया
36.कतर नेशनल बैंक (QPSC)1दोहा, कतार
37.सर्बैंक1मास्को, रूस
38.एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड—-पोर्ट लुइस, मॉरीशस
39.शिनहान बैंक6सियोल, दक्षिण कोरिया
40.सोसाइटी जनरल2पेरिस, फ्रांस
41.सोनाली बैंक लिमिटेड2ढ़ाका, बग्लादेश
42.स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक100लंदन, इंग्लैंड, यूके‎
43.सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन2चियोदा सिटी, टोक्यो, जापान
44.यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड1सिंगापुर
45.वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्पोरेशन1सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
46.वूरी बैंक3सियोल, दक्षिण कोरिया

भारत की टॉप टेन विदेशी बैंक (India’s Top Ten Foreign Banks)

  • डीबीएस बैंक (DBS Bank)
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)
  • बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America)
  • देउत्शे बैंक (Deutsche Bank)
  • सिटी बैंक (City Bank)
  • दोहा बैंक (Doha Bank)
  • बार्कलेस बैंक (Barclays Bank)
  • नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी (Natwest Markets PLC)
  • बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत (Bank of Bahrain & Kuwait)
  • एचएसबीसी इंडिया (HSBC India)

भारत की दस प्रमुख बैंको का विवरण (Indian Ten Major Banks Details)

  • सिटी बैंक (Citi Bank) :- सिटी बैंक एक विदेशी है, जो कि न्यूयार्क स्थित इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज कारपोरेशन सिटीग्रुप की एक सहायक कंपनी है| इस बैंक के अधिकतर कर्मचारी मुंबई, चेन्नई और गुरुग्राम में कार्यरत है, तथा इसका भारतीय मुख्यालय मुंबई में स्थित है|
  • स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक :- इस बैंक की पहली शाखा की स्थापना वर्ष 1858 में हुई थी| जिसे शंघाई, कोलकाता और खोलीथी में स्थापित किया गया था| इसके बाद वर्ष 1859 में सिंगापुर और हांगकांग में इस बैंक की शाखाए खोली गयी थी| यह एक ब्रिटिश विदेशी फर्म है, जो फाइनेंसियल सर्विसेज और मल्टीनेशनल बैंकिंग जैसी सेवाए प्रदान कर रही है| इसका मुख्यालय लंदन और इंग्लैंड में स्थित है| इस बैंक के पास तक़रीबन 87 हज़ार कर्मचारियों वाला स्टाफ है, तथा 70 से अधिक देश और विदेशो में शाखाए व् आउटलेट मौजूद है|
  • एचएसबीसी बैंक :- यह बैंक यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है, जिसकी कुल संपत्ति दिसंबर 2020 तक  2.984 ट्रिलियन डॉलर थी| इस कंपनी को न्यू ग्रुप होल्डिंग कंपनी के रूप में हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन द्वारा वर्ष 1991 में लंदन में स्थापित किया गया था| भारत में इस बैंक की 50 से अधिक शाखाएँ मौजूद है|
  • देउत्शे बैंक :- भारत के अलावा विश्व के तक़रीबन 58 देशो में इस बैंक का नेटवर्क फैला हुआ है| इस बैंक के पास यूरोप, एशिया और अमेरिका में तक़रीबन 5 लाख कमर्चारी कार्यरत है| इस बैंक की सबसे खास बात यह है, कि इसने मात्र 18 शाखाओ में 11 हज़ार लोगो को रोजगार दिया हुआ है|
  • रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड :- इस बैंक की 10 शाखाएँ कॉर्पोरेट बैंकिंग, फॉरेक्स, और इंश्योरेंस की सेवाए प्रदान कर रही है| यह दुनिया की प्रतिष्ठित बैंको में से एक है, जिसकी 700 से अधिक शाखाएँ मौजूद है|
  • डीबीएस बैंक :- डीबीएस सिंगापुर की एक लिमिटेड बैंक है| यह लोगो को मल्टीनेशनल और फाइनेंसियल बैंकिंग सेवाए प्रदान करती है| इसका हेड ऑफिस मरीना बे में स्थित है| यह बैंक एशिया की सबसे सुरक्षित बैंको में गिनी जाती है|
  • बार्कलेस बैंक :- इस बैंक का हेड ऑफिस लंदन, इंग्लैंड में स्थित है| इसे दो डिवीज़नों बार्कलेज इंटरनेशनल और बार्कलेज यूके में विभाजित किया गया है|
  • बैंक ऑफ अमेरिका :- इस बैंक को शार्ट में BOA या BOFA के नाम से जानते है| इस बैंक की भारत में 5 शाखाएँ संचालित है, तथा विश्व में इस बैंक के पास 4.9 मिलियन ग्राहक मौजूद है|
  • बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत :- इस बैंक को BBK (Bank of Bahrain and Kuwait) के नाम से पुकारा जाता है| इस बैंक के शेयर होल्डर में बहरीन सरकार, कुवेती सरकार और बहरीन के नागरिक के साथ ही कई फाइनेंसियल आर्गेनाइजेशन भी शामिल है| भारत में बैंक ऑफ़ बेहरीन एंड कुवैत की शाखाएँ मुंबई, हैदराबाद और नई दिल्ली में संचालित है|
  • दोहा बैंक :- दोहा बैंक की पहली शाखा को 10 जून 2014 में स्थापित किया गया था, वर्तमान समय में दोहा बैंक की शाखाएँ भारत में निरंतर सेवाए प्रदान कर रही है| यह एक विशाल नेटवर्क वाला बैंक है, जो अपने उपभोक्ताओं को बैंक क्रेडिट के साथ कई सेवाए प्रदान कर रहा है|

भारत में विदेशी बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया (Open Account with Foreign Bank in India Procedure)

जिस तरह से आप भारत की एसबीआई, पीएनबी और बैंक और बड़ौदा बैंक में खाता खुलवाते है, उसी तरह से विदेशी बैंको में भी खाता खुलवाने की प्रक्रिया एक सामान होती है, किन्तु आवश्यकतानुसार कुछ अन्य दस्तावेजों की मांग की जा सकती है, यहाँ पर आपको भारत में विदेशी बैंक में खाता खुलवाने की जानकारी दे रहे है|

  • भारत में विदेशी बैंक में खाता खुलवाने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए| बैंक खाता खुलवाने के लिए आप सीधा बैंक की शाखा या बैंक की आधिकारिक पर जाकर खाता आवेदन फर्म प्राप्त कर ले, और अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे :- अपना नाम, जन्मतिथि, पता, माता-पिता का नाम भरकर अपने हस्ताक्षर करे|
  • अन्य बैंको की तरह ही विदेशी बैंक में भी खाता खुलवाने हेतु मान्य दस्तावेजों की जाँच की जाती है, और दस्तावेजों का सत्यापन करने के पश्चात् नए बैंक खाते की स्वीकृत के लिए एक से दो दिन का समय लग जाता है|
  • बैंक द्वारा आपके दस्तावेजों को स्वीकृत करने के पश्चात् आपका खाता खुल जाता है, और आपको खाता संख्या व् बैंक किट प्रदान की जाती है| जिसमे आपको इंटरनेट बैंकिंग, विशिष्ट ग्राहक आईडी, नकद निकासी के लिए डेबिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक दी जाती है|